तेजा राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी

jitumund

New member
तेजा राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी

आदरणीय जाट बंधुओं प्रणाम मैं जितेंद्र कुमार वर्तमान में राजस्थान पुलिस में हूं और एक मित्र जोकि वर्तमान में अध्यापक पद पर कार्यरत है हम दोनों मिलकर जाट समाज के लिए एक अच्छा कार्य करना चाहते हैं जिसके तहत हमारी मंशा है कि "हर घर में एक सरकारी" इसके लिए हमें सारे जाट समाज के सहयोग की आवश्यकता है हम अपने समाज के विकास के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं और हम इस तरह का संगठन बना रहे हैं जिसमें प्रत्येक जिले का एक व्यक्ति संगठन का सदस्य होगा और हम प्रत्येक जिले से और हर राज्य से अपने समाज के बच्चों को लाकर अपने एकेडमी में पढ़ाएंगे और उनको खाने-पीने सब प्रकार की व्यवस्थाएं कराएंगे साथ ही उन्हें राजकीय सेवा में चयनित करवाएंगे इस संपूर्ण कार्य के लिए हमें जाट समाज के महानुभावों की आवश्यकता है जब हम अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपनी राजकीय सेवाओं से त्यागपत्र देने का जज्बा रखते हैं तो आप सब भी हमें आशीर्वाद देने का तो दायित्व अपना समझे हमें अपना आशीर्वाद दें और अपने समाज को राष्ट्रीय स्तर मजबूत करने में सहयोग दें जैसा कि आप हाल ही में देख रहे हैं कि राजस्थान और अन्य राज्य में भी हमारे समाज के युवाओं की स्थिति काफी पिछड़ी भी है और साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी हम लोग काफी पिछड़े हुए हैं हम अपने समाज की नींव को मजबूत करना चाहते हैं बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं और इस पूरी प्रक्रिया में हम समाज के मुख्य व्यक्तियों के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं
तेजा राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी जयपुर
संस्थापक :- श्री हरि राम चौधरी जयपुर
Mo 9887071726,
 
Really A Very Ambitious Project!

आदरणीय जाट बंधुओं प्रणाम मैं जितेंद्र कुमार वर्तमान में राजस्थान पुलिस में हूं और एक मित्र जोकि वर्तमान में अध्यापक पद पर कार्यरत है हम दोनों मिलकर जाट समाज के लिए एक अच्छा कार्य करना चाहते हैं जिसके तहत हमारी मंशा है कि "हर घर में एक सरकारी" इसके लिए हमें सारे जाट समाज के सहयोग की आवश्यकता है हम अपने समाज के विकास के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं और हम इस तरह का संगठन बना रहे हैं जिसमें प्रत्येक जिले का एक व्यक्ति संगठन का सदस्य होगा और हम प्रत्येक जिले से और हर राज्य से अपने समाज के बच्चों को लाकर अपने एकेडमी में पढ़ाएंगे और उनको खाने-पीने सब प्रकार की व्यवस्थाएं कराएंगे साथ ही उन्हें राजकीय सेवा में चयनित करवाएंगे इस संपूर्ण कार्य के लिए हमें जाट समाज के महानुभावों की आवश्यकता है जब हम अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपनी राजकीय सेवाओं से त्यागपत्र देने का जज्बा रखते हैं तो आप सब भी हमें आशीर्वाद देने का तो दायित्व अपना समझे हमें अपना आशीर्वाद दें और अपने समाज को राष्ट्रीय स्तर मजबूत करने में सहयोग दें जैसा कि आप हाल ही में देख रहे हैं कि राजस्थान और अन्य राज्य में भी हमारे समाज के युवाओं की स्थिति काफी पिछड़ी भी है और साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी हम लोग काफी पिछड़े हुए हैं हम अपने समाज की नींव को मजबूत करना चाहते हैं बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं और इस पूरी प्रक्रिया में हम समाज के मुख्य व्यक्तियों के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं
तेजा राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी जयपुर
संस्थापक :- श्री हरि राम चौधरी जयपुर
Mo 9887071726,

It is really a very ambitious project, and I offer my services in whatever way these can be put to use.

Thanks, regards and best wishes

Ram Deswal
 
Top