आज कल चुनाव के बारे में बहुत कुछ पड़ने को मिला !
कोई किसकी की तरफ है to कोई किसकी
कोई बोल रहा है ! की रोहतक की चोधर नही कतम होगी !
कांग्रेस,इन्नालो,बीजेपी
मुझे आप सब से ye जाना है
हूडा साब ने कितने भी काम किये हो
किस गरीब आदमी को रोटी निसीब नही हुई
जाटलैंड पे जायदातर नोकरी वाले या फिर स्टुडेंट है
किस गरीब आदमी के घर जाओ और पता लाग्यो
इन सब को वोट देनी है या नही
गवर्मेंट टैक्स क्यूँ लगती है इसलिए न की उस पासी से कमुनिटी वेलफेयर वर्क हो !
टैक्स सारा लगते किधर है ये
आज इस कांग्रेस ने कितनी मंगाई कर दी है
१०० रुपया दिन में कामने वाला कसे जियेगा

वोट दो तुमसे जायदा जरूरत बदलाव की उन लोगो को है जिनके घर के चूले ठंडे पडे रहते है
कांग्रेस आ बार फिर आ जायगी
क्या आपकी वोट उन गरीब इंसानों को रोटी दिला देगी
मुझे शर्म अति है जाट भी ऐसा सोचने लगे
आपने घमंड के लिए तुम कितने लोगो से खिलवाड़ कर रहे हो !
अच्छा कोई नही है
इंडिया का सिस्टम ही बकर है !
हर लीडर मनी मनी
अगर वो टैक्स आपनी जेब में न डाले तो मंगाई नामे की चीज़ न
हो !
क्यूँ
बनते है ये लीडर तुम क्या सोचते हो तुम्हारी सवा करने के लिए
अपनी जेब भरने के लिए !
सोच कर वोट करना
पार्टी का नामे पे वोट मत करना