Results 1 to 14 of 14

Thread: AAK – The Magical Medicine

Threaded View

Previous Post Previous Post   Next Post Next Post
  1. #1

    AAK – The Magical Medicine

    .
    AAK – The Magical Medicine

    I have earlier presented 3 threads in this forum on three wonder trees (Neem, Peepal and Badd) which have high medicinal value in Ayurvedic system of medicine – a place where all these three huge trees exist together, is called ‘Triveni’. God has blessed India with rare trees, plants and herbs which could give new life to any ailing human being. Unfortunately, our present-day school education does not teach us even a tiny particle of our traditional knowledge of medicine which has been continuing since Vedic times.

    One wild plant which is so commonly found all over India and has exceptional medicinal value, is ‘Aak’ which is a small to medium-sized shrub. The generic name of this plant is Calotropis and its two common varieties are Calotropis gigantean and Calotpropis Procera. There is not major difference between the two siblings – the first one has white flowers and the second one, pinkish white. Except for the common notion that this is a poisonous plant which could lead to blindness if its juice (milk) is put in the eyes of a human being, surprisingly, the same plant is used for preparing ayurvedic medicines for treatment of eyes! In our villages, the white liquid (which is called “milk”) of this plant is applied on the strings around a traditional spinning wheel (‘Charkha’) to maintain their flexibility.

    Again, the following excerpts have been picked up from the book “Aak” written by late Swami Omanand in his series of books titled “Bharatiya Jaddi-Booti” (published by Haryana Sahitya Sansthan, Gurukul Jhajjar). There is a special page under “WIKI” section of this site for late Swami Omanand, the great Jat leader and a famous Ayurvedic doctor of yesteryears.

    On my part, I feel that it is only a small tribute to that great soul – to present a tiny part of his great works to our Jatlanders. Hope all of you would like this thread and make use of its contents for the benefit of the health of your near and dear ones.

    (If you do not see Devanagari script below this line, you need to install ‘Mangal’ font on your computer. See my thread Tips for use of Hindi on your computer in Tech Talk forum or download it from this link.)


    अर्क (आक/ आख/ आखटा)

    अर्क भारत का एक प्रसिद्ध पौधा है जो आयुर्वेद के शास्त्रों में जानी मानी हुई औषध है, जिसे छोटे-छोटे वैद्य तथा ग्रामीण अनपढ लोग भी जानते हैं और औषधरूप में प्रयोग भी करते हैं । भारत में आक के पौधे (झाड़) सब स्थानों पर मिलते हैं, पर ऊंचे पर्वतों पर ये नहीं मिलते । आक का पौधा दो हाथ से लेकर दस हाथ तक की ऊंचाई में देखने को मिलता है । यह ऊंची शुष्क मरुभूमि व बागड़ में अधिक होता है । ऊसर भूमि में उत्पन्न होने के कारण अरबी में इसको ऊसर कहते हैं । आक चार प्रकार के होते हैं (१) श्वेतार्क अर्थात सफेद आक (२) रक्तार्क व लाल आक (३) लाल आक का ही दूसरा प्रकार है जो ऊंचाई में सबसे छोटा और सबसे विषैला होता है (४) पर्वतीय आक - यह पहाड़ी आक पौधे के रूप में नहीं, लता(बेल) के रूप में होता है जो उत्तर भारत में बहुत कम किन्तु महाराष्ट्र में पर्याप्त मात्रा में होता है ।

    लाल जाति का आक सर्वत्र सुलभता से प्राप्य है । गुणों की दृष्टि से औषध के रूप में दोनों प्रकार के आकों का प्रयोग होता है । दोनों में कुछ समान गुण भी मिलते हैं किन्तु श्वेत अर्क में अधिक उत्तम गुण होने से आयुर्वेद में यह वनस्पति दिव्य औषध मानी जाती है । लाल आक इसके समान तो नहीं किन्तु यह भी गुणों का भंडार है । जितना लाभ इस पौधे से वैद्यों और भारतीय चिकित्सकों ने तथा रसायनशास्त्रियों ने पहले उठाया था उतना किसी द्वितीय औषध से नहीं उठाया । वैसे आक का पौधा अपने आप में वात कफ आदि के सभी रोगों को नष्ट करने के लिए पूर्ण औषधालय है । अंग्रेजी शिक्षा के प्रचार तथा एलोपैथी के प्रसार से इस दिव्य औषध की कुछ उपेक्षा करने लगे हैं फिर भी आज तक ग्रामीण लोगों में तो इसका प्रचुर मात्रा में औषध के रूप में प्रचलन और उपयोग होता है । शहरी लोग इसके लाभ से वंचित हो रहे हैं ।

    संस्कृत में अर्क, राजार्क, विभावसु, क्षीरदल, पुष्पी, प्रताप, क्षीरकाण्डक, विक्षीर, भास्कर, क्षीरी, खर्जूघ्न, शिवपुष्पक, भञ्जक, क्षीरपर्णी, स्यात्सविता, विकीरण, सूर्याश्व, सदापुष्पी, तूलफल, शुकफल, सविता आदि नाम हैं । शुक (तोते) की आकृति के समान आक का फल होता है, इससे शुकफल इसका नाम रख दिया गया, तथा तूल रूई वाला फल होता है, इसलिये तूलफल अर्क का नाम है । खरजू खाज को नष्ट करने वाला होने से इसका नाम गुणवाची खर्जूध्न है । इसके पुष्प कल्याणकारी हैं अत: शिवपुष्पक इसका नाम है । भञ्जक और विकीरण दोनों नाम गुणवाची हैं ।

    आक के अन्य भाषाओं में नाम :हिन्दी - आक, आख, आखटा, मन्दार । बंगाली पाकन्द । मराठी - रूई, रूचकी, पाठरी । तेलगू - नलि, जिल्ले, डेघोली, तेल जिल्लोडे । फारसी - खरक, दूध । अरबी - ऊसर ।

    इसके मुख्य कांड तथा मोटी-मोटी शाखाओं की त्वचा (छाल) अत्यन्त कोमल व नर्म होती है । इसकी कोमल शाखायें चपटी होतीं हैं । धुनी (पीनी) हुई रूई की भांति घने श्वेत लोमों से ढ़कीं रहतीं हैं ।

    आयुर्वेद भी वेद का एक उपवेद ही है । ऋग्वेद के कुछ मंत्रों में "अर्क" की दिव्यता की चर्चा है । अर्क शब्द के अनेक अर्थ हैं - सूर्य, अग्नि, रश्मि, किरण आदि ।


    यदा वलस्य पीयतो जसुं भेद् बृहस्पतिरग्दिस्तपोभिरर्कै:
    (ऋग्वेद १०/५/६८)

    बृहस्पति जो सब से बड़ा विद्बान है, वेद, उपवेद (आयुर्वेद) आदि का महान् आचार्य है, वह अग्नितत्वप्रधान दिव्य औषध अर्क के द्वारा अपने शिष्यों रोगियों का वल आवरण चक्षु रोग, फोला, जाला, मोतियाबिन्द आदि को नष्ट करता है और अर्क के दिव्य गुणों के द्वारा ज्योति (प्रकाश) अर्थात् नेत्र दृष्टि प्रदान करता है । यह वह सत्य है जिसके कारण जितने संस्कृत भाषा में सूर्य से नाम हैं, वे सभी नाम इस आक के पौधे के हैं, जो सूर्य में प्रकाश ज्योति आदि गुण हैं, वे भी इसमें हैं ।

    Continued...
    .
    Attached Thumbnails Attached Thumbnails Click image for larger version. 

Name:	Aak-shrub.jpg 
Views:	558 
Size:	41.3 KB 
ID:	1455   Click image for larger version. 

Name:	Baby-Aak.jpg 
Views:	497 
Size:	31.0 KB 
ID:	1456   Click image for larger version. 

Name:	Aak Flowers White.jpg 
Views:	612 
Size:	23.1 KB 
ID:	1457   Click image for larger version. 

Name:	Aak-flowers.jpg 
Views:	583 
Size:	31.1 KB 
ID:	1458   Click image for larger version. 

Name:	Aak-Fruit.jpg 
Views:	498 
Size:	55.3 KB 
ID:	1459  

    Last edited by dndeswal; August 2nd, 2006 at 01:32 AM.
    तमसो मा ज्योतिर्गमय

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •