Page 18 of 50 FirstFirst ... 8 14 15 16 17 18 19 20 21 22 28 ... LastLast
Results 341 to 360 of 995

Thread: Hindi Kavita

  1. #341
    One truly a masterpiece by Bhagvati Charan Verma, describes nomadic nature of young & freewheeling Souls! Indeed a beautiful n inspiring poem!


    हम दीवानों की क्या हस्ती - भगवतीचरण वर्मा


    हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले
    मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले

    आए बनकर उल्लास अभी, आँसू बनकर बह चले अभी
    सब कहते ही रह गए, अरे तुम कैसे आए, कहाँ चले

    किस ओर चले? मत ये पूछो, बस चलना है इसलिए चले
    जग से उसका कुछ लिए चले, जग को अपना कुछ दिए चले

    दो बात कहीं, दो बात सुनी, कुछ हँसे और फिर कुछ रोए
    छक कर सुख दुःख के घूँटों को, हम एक भाव से पिए चले

    हम भिखमंगों की दुनिया में, स्वछन्द लुटाकर प्यार चले
    हम एक निशानी सी उर पर, ले असफलता का भार चले

    हम मान रहित, अपमान रहित, जी भर कर खुलकर खेल चुके
    हम हँसते हँसते आज यहाँ, प्राणों की बाजी हार चले

    अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
    हम स्वयं बँधे थे, और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले!..


    Rock on
    Jit
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  2. The Following User Says Thank You to cooljat For This Useful Post:

    kamnanadar (March 1st, 2012)

  3. #342
    Dusk is the very time when you often feel solitude, lonliness & retlessness 'More' ... yeah! if you're feeling gloomy it certainly hurts more in the Evening and make u feel more upset!! his beautiful classy poem depicts it really well.

    आज शाम है बहुत उदास - भगवती चरण वर्मा

    आज शाम है बहुत उदास
    केवल मैं हूँ अपने पास।

    दूर कहीं पर हास-विलास
    दूर कहीं उत्सव-उल्लास
    दूर छिटक कर कहीं खो गया
    मेरा चिर-संचित विश्वास।

    कुछ भूला-सा और भ्रमा-सा
    केवल मैं हूँ अपने पास
    एक धुंध में कुछ सहमी-सी
    आज शाम है बहुत उदास।

    एकाकीपन का एकांत
    कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।

    थकी-थकी सी मेरी साँसें
    पवन घुटन से भरा अशान्त,
    ऐसा लगता अवरोधों से
    यह अस्तित्व स्वयं आक्रान्त।

    अंधकार में खोया-खोया
    एकाकीपन का एकांत
    मेरे आगे जो कुछ भी वह
    कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।

    उतर रहा तम का अम्बार
    मेरे मन में व्यथा अपार।

    आदि-अन्त की सीमाओं में
    काल अवधि का यह विस्तार
    क्या कारण? क्या कार्य यहाँ पर?
    एक प्रश्न मैं हूँ साकार।

    क्यों बनना? क्यों बनकर मिटना?
    मेरे मन में व्यथा अपार
    औ समेटता निज में सब कुछ
    उतर रहा तम का अम्बार।

    सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
    आज शाम है बहुत उदास।

    जोकि आज था तोड़ रहा वह
    बुझी-बुझी-सी अन्तिम साँस
    और अनिश्चित कल में ही है
    मेरी आस्था, मेरी आस।

    जीवन रेंग रहा है लेकर
    सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
    और डूबती हुई अमा में
    आज शाम है बहुत उदास।...


    Rock on
    Jit
    Last edited by cooljat; July 9th, 2008 at 03:35 PM.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  4. The Following User Says Thank You to cooljat For This Useful Post:

    kamnanadar (March 1st, 2012)

  5. #343
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    Dusk is the very time when you often feel solitude, lonliness & retlessness 'More' ... yeah! if you're feeling gloomy it certainly hurts more in the Evening and make u feel more upset!! his beautiful classy poem depicts it really well.

    आज शाम है बहुत उदास - भगवती चरण वर्मा

    आज शाम है बहुत उदास
    केवल मैं हूँ अपने पास।

    दूर कहीं पर हास-विलास
    दूर कहीं उत्सव-उल्लास
    दूर छिटक कर कहीं खो गया
    मेरा चिर-संचित विश्वास।

    कुछ भूला-सा और भ्रमा-सा
    केवल मैं हूँ अपने पास
    एक धुंध में कुछ सहमी-सी
    आज शाम है बहुत उदास।

    एकाकीपन का एकांत
    कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।

    थकी-थकी सी मेरी साँसें
    पवन घुटन से भरा अशान्त,
    ऐसा लगता अवरोधों से
    यह अस्तित्व स्वयं आक्रान्त।

    अंधकार में खोया-खोया
    एकाकीपन का एकांत
    मेरे आगे जो कुछ भी वह
    कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।

    उतर रहा तम का अम्बार
    मेरे मन में व्यथा अपार।

    आदि-अन्त की सीमाओं में
    काल अवधि का यह विस्तार
    क्या कारण? क्या कार्य यहाँ पर?
    एक प्रश्न मैं हूँ साकार।

    क्यों बनना? क्यों बनकर मिटना?
    मेरे मन में व्यथा अपार
    औ समेटता निज में सब कुछ
    उतर रहा तम का अम्बार।

    सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
    आज शाम है बहुत उदास।

    जोकि आज था तोड़ रहा वह
    बुझी-बुझी-सी अन्तिम साँस
    और अनिश्चित कल में ही है
    मेरी आस्था, मेरी आस।

    जीवन रेंग रहा है लेकर
    सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
    और डूबती हुई अमा में
    आज शाम है बहुत उदास।...


    Rock on
    Jit
    hmm aaj shaam hai bhoot udas !!
    “Lead me, follow me or get out of my way”

  6. #344
    really good find...jit.
    दो बात कहीं, दो बात सुनी, कुछ हँसे और फिर कुछ रोए
    छक कर सुख दुःख के घूँटों को, हम एक भाव से पिए चले
    .
    .
    .
    अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
    हम स्वयं बँधे थे, और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले!..

    very B'ful lines..

    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    One truly a masterpiece by Bhagvati Charan Verma, describes nomadic nature of young & freewheeling Souls! Indeed a beautiful n inspiring poem!


    हम दीवानों की क्या हस्ती - भगवतीचरण वर्मा


    हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले
    मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले

    हम मान रहित, अपमान रहित, जी भर कर खुलकर खेल चुके
    हम हँसते हँसते आज यहाँ, प्राणों की बाजी हार चले

    अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
    हम स्वयं बँधे थे, और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले!..


    Rock on
    Jit

  7. #345
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    आज शाम है बहुत उदास - भगवती चरण वर्मा

    आज शाम है बहुत उदास
    केवल मैं हूँ अपने पास।

    दूर कहीं पर हास-विलास
    दूर कहीं उत्सव-उल्लास
    दूर छिटक कर कहीं खो गया
    मेरा चिर-संचित विश्वास।

    .
    .
    .
    जीवन रेंग रहा है लेकर
    सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
    और डूबती हुई अमा में
    आज शाम है बहुत उदास।...


    Rock on
    Jit
    Very B'ful ..... I remember this one used to be in our syllabus.
    Keep Believing in Yourself and Your Dreams

  8. #346

    तेरे छुने से

    तेरे छुने से बरसो बाद मेरा मौन टूटा है
    एक पर्दा सा था तन मन पर मेरे
    तेरे छुने से वो भ्रम जाल टूटा है
    आज बरसो बाद दिल में प्यार फूटा है !!


    हिमनदी सी जमी हुई थी मैं
    तेरे छुने से एक गर्माहट हुई
    सोई हुई तितलियों के पंख में
    फिर से कोई अकूलाहट हुई
    दिल में फिर से मस्त बयार का झरना फूटा है
    तेरे छुने से बरसो बाद मेरा मौन टूटा है


    मेरे ही स्वर कही गुम थे मेरे भीतर छिपे हुए
    तेरे आने से हर राग जैसे दिल को छूता है
    छा गया है एक खुमार सा चारो तरफ़
    हाँ बरसो बाद मेरा मौन से साथ छूटा है


    तेरे छुने से मेरा हर भर्म जाल टूटा है
    आज बरसो बाद दिल मे प्यार फूटा है !!
    If better is possible, then good is not enough

  9. #347

    Nari maun kuyn rahtee hai. by Anuradha srivastav

    तुम्हारी तनी उंगलियों
    चढी भ्रकुटियों
    और तानों को सहती
    मैं चुप रही
    मौन- मेरी विवशता तो नहीं था
    पर हां
    संस्कारों की बेडियों में
    जकडे हुए था
    मेरे शब्दों को
    मेरी वाणी को
    मेरे मौन को अपनी जीत मान
    जश्न मनाते रहे
    गाहे-ब-गाहे
    मौके-ब-मौके
    अपना रौद्र रुप दिखाते रहे
    मैं -फिर भी मौन थी।
    हां कभी-कभी
    मन ही मन गुस्से से सुलगती थी
    कसमसाती थी
    और चाहती थी ज्वालामुखी बन
    फट पडना
    किन्तु अगले ही पल
    अपने इर्द-गिर्द अपनों के ही
    मुस्कुराते चेहरों को देख
    अपने खुलते होठों को सख्ती से भींच
    चल पडती हूं जीवन पथ पर
    कई बार आत्माभिमान से समझौते किये हैं
    पर सुकूं है-
    मेरे अपनों के चेहरों पर अब भी मुस्कुराहट है
    जिसे देख मेरे ज़ख्म भर चले हैं
    मेरे मौन ने कुछ तो किया है
    मौन अब और गहरा हो चला हो चला है
    कवच बन मेरे साये से खडा है
    तुम निराश हारे से
    जब-तब अब भी गमकते हो
    भभकते हो
    और उकसाते हो
    पर
    मौन मेरी आदत बन चुका है
    पराजय नहीं ये ताकत बन चुका है
    तुम अब जीत से खुश नहीं होते
    ये जीत तुम्हें अब
    आहत करती है
    और
    मेरा मौन-अन्तर्मन में
    अट्टाहस करता है
    नयी शक्तियों का संचार करता है
    तुम खडे हो निराश -हताश
    मौन अब भी मेरे दामन में पसरा हुआ
    If better is possible, then good is not enough

  10. #348
    Thanx A lot, Neels & Sandy!

    Quote Originally Posted by sandeeprathee View Post
    really good find...Jit.
    दो बात कहीं, दो बात सुनी, कुछ हँसे और फिर कुछ रोए
    छक कर सुख दुःख के घूँटों को, हम एक भाव से पिए चले
    .
    .
    .
    अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
    हम स्वयं बँधे थे, और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले!..

    very B'ful lines..
    Quote Originally Posted by neels View Post
    Very B'ful ..... I remember this one used to be in our syllabus.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  11. #349
    Emptiness is filling me...to the point of agony!!, Well these lines from the Rock ballad 'Fade to Black' of Metallica very much resemble this poem! ..

    Beautiful creation by poet that describes emptiness, loneliness within! just feel it.


    एक खालीपन - अरुणा राय

    एक खालीपन है
    जो परेशान करता है
    रात दिन

    यह
    उसके होने की खुशी से रौशन
    खालीपन नहीं है
    जिसमें मैं हवा सी हल्की हो
    भागती-दौड़ती
    उसे भरती रह सकती हूँ

    यह
    उसके ना होने से पैदा
    एक ठोस और अंधेरा खालीपन है
    जो अपने भीतर
    धँसने नहीं देता मुझे

    इस खालीपन को
    अपनी हँसी से
    गुँजा नहीं सकती मैं

    इसमें तो
    मेरी रुलाई की भी
    रसाई नहीं

    यह
    ना हँसने देता है
    ना रोने
    बस
    एक अनंत उदासी में
    गर्क होने को
    छोड़ जाता है
    तन्*हा ...

    Rock on
    Jit
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  12. The Following User Says Thank You to cooljat For This Useful Post:

    kamnanadar (March 1st, 2012)

  13. #350
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Didnt see the thread first. Cant go through all the posts , but i am very sure this one , no one would have produced.



    It's a long one and i only remember a part of it , still remember, i sang it on stage in honour of a friend's b'day in class 5.

    Yeh kadam ka ped agr maa hota yamuna teere
    main bhi ispar baith kanhaiya banta dheere dheere
    le deti agar mujhe baansui tum do paise wali
    kisi tarah neeche ho jaati yeh kadam ki daali
    tumhe kuch nahi kehta par main chupke chupke aata
    us neechi daali se par maa unche par chadh jaata
    vahin baith fir bade maje se main bansuri bajata
    amma amma keh bansi ke swar mein tumhe bulata
    sun meri bansi ko maa tum itni khush ho jaati
    .........

    and that's only what i can reporduce after 15 years.

  14. The Following 2 Users Say Thank You to anilsinghd For This Useful Post:

    kamnanadar (March 1st, 2012), navdeepkhatkar (October 24th, 2012)

  15. #351
    Quote Originally Posted by neels View Post
    ईंधन - गुलज़ार

    छोटे थे, माँ उपले थापा करती थी
    हम उपलों पर शक्लें गूँधा करते थे
    आँख लगाकर - कान बनाकर
    नाक सजाकर -
    पगड़ी वाला, टोपी वाला
    मेरा उपला -
    तेरा उपला -
    अपने-अपने जाने-पहचाने नामों से
    उपले थापा करते थे

    हँसता-खेलता सूरज रोज़ सवेरे आकर
    गोबर के उपलों पे खेला करता था
    रात को आँगन में जब चूल्हा जलता था
    हम सारे चूल्हा घेर के बैठे रहते थे
    किस उपले की बारी आयी
    किसका उपला राख हुआ
    वो पंडित था -
    इक मुन्ना था -
    इक दशरथ था -

    बरसों बाद - मैं
    श्मशान में बैठा सोच रहा हूँ
    आज की रात इस वक्त के जलते चूल्हे में
    इक दोस्त का उपला और गया!

    - गुलज़ार
    Its really touching Neelam ji ... thanks for sharing.

    Ek ek shabd yatharth samete hai ...

  16. #352
    keep pouring man,,really good stuff


    एक खालीपन - अरुणा राय

    एक खालीपन है
    जो परेशान करता है
    रात दिन

    यह
    उसके होने की खुशी से रौशन
    खालीपन नहीं है
    जिसमें मैं हवा सी हल्की हो
    भागती-दौड़ती
    उसे भरती रह सकती हूँ

    यह
    उसके ना होने से पैदा
    एक ठोस और अंधेरा खालीपन है
    जो अपने भीतर
    धँसने नहीं देता मुझे

    इस खालीपन को
    अपनी हँसी से
    गुँजा नहीं सकती मैं

    इसमें तो
    मेरी रुलाई की भी
    रसाई नहीं

    यह
    ना हँसने देता है
    ना रोने
    बस
    एक अनंत उदासी में
    गर्क होने को
    छोड़ जाता है
    तन्*हा ...

    Rock on
    Jit
    [/quote]
    I dont have personality,i am mere statistics.I used to be "downtoearth". Now this is my present name. Do i possess a name, a face ,an individuality ?:rolleyes:


  17. #353
    अमर स्पर्श - सुमित्रानंदन पंत

    'युगपथ' से
    खिल उठा हृदय,
    पा स्पर्श तुम्हारा अमृत अभय!

    खुल गए साधना के बंधन,
    संगीत बना, उर का रोदन,
    अब प्रीति द्रवित प्राणों का पण,
    सीमाएँ अमिट हुईं सब लय।

    क्यों रहे न जीवन में सुख दुख
    क्यों जन्म मृत्यु से चित्त विमुख?
    तुम रहो दृगों के जो सम्मुख
    प्रिय हो मुझको भ्रम भय संशय!

    तन में आएँ शैशव यौवन
    मन में हों विरह मिलन के व्रण,
    युग स्थितियों से प्रेरित जीवन
    उर रहे प्रीति में चिर तन्मय!

    जो नित्य अनित्य जगत का क्रम
    वह रहे, न कुछ बदले, हो कम,
    हो प्रगति ह्रास का भी विभ्रम,
    जग से परिचय, तुमसे परिणय!

    तुम सुंदर से बन अति सुंदर
    आओ अंतर में अंतरतर,
    तुम विजयी जो, प्रिय हो मुझ पर
    वरदान, पराजय हो निश्चय!

    - सुमित्रानंदन पंत
    Keep Believing in Yourself and Your Dreams

  18. #354
    Quote Originally Posted by anilsinghd View Post
    Didnt see the thread first. Cant go through all the posts , but i am very sure this one , no one would have produced.



    It's a long one and i only remember a part of it , still remember, i sang it on stage in honour of a friend's b'day in class 5.

    Yeh kadam ka ped agr maa hota yamuna teere
    main bhi ispar baith kanhaiya banta dheere dheere
    le deti agar mujhe baansui tum do paise wali
    kisi tarah neeche ho jaati yeh kadam ki daali
    tumhe kuch nahi kehta par main chupke chupke aata
    us neechi daali se par maa unche par chadh jaata
    vahin baith fir bade maje se main bansuri bajata
    amma amma keh bansi ke swar mein tumhe bulata
    sun meri bansi ko maa tum itni khush ho jaati
    .........

    and that's only what i can reporduce after 15 years.
    Yea Anil... this one is a really good poem... I hum this one till date...n posted it long ago... yea true.. nt possible to chk all of 'em at one go.. so easily possible to b missed. You are welcome to come with more....
    Keep Believing in Yourself and Your Dreams

  19. #355
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    एक खालीपन - अरुणा राय

    एक खालीपन है
    जो परेशान करता है
    रात दिन
    Wow...this is so meaningful....!!!

    B'ful poems by Renu too.

    Good going Renu... keep posting more....
    Keep Believing in Yourself and Your Dreams

  20. #356
    Evening, Sunset, Dusk ... This is the very time when u feel Empty, Lonely & Gloomy often, dont know how but Evening is very much related to sadness & emptiness!

    This poem depicts that emptiness in a really deep touching manner, indeed a quality creation by Great Kavi Dr. Dharam Veer Bharti!


    शाम - डॉ. धर्मवीर भारती

    वक़्त अब बीत गया बादल भी
    क्या उदास रंग ले आए
    देखिए कुछ हुई है आहट-सी
    कौन है? तुम? चलो भले आए!

    अजनबी लौट चुके द्वारे से
    दर्द फिर लौटकर चले आए
    क्या अजब है पुकारिए जितना
    अजनबी कौन भला आता है
    एक है दर्द वही अपना है
    लौट हर बार चला आता है!

    अनखिले गीत सब उसी के हैं
    अनकही बात भी उसी की है
    अनउगे दिन सब उसी के हैं
    अनहुई रात भी उसी की है
    जीत पहले-पहल मिली थी जो
    आखिरी मात भी उसी की है!

    एक-सा स्वाद छोड़ जाती है
    ज़िन्दगी तृप्त भी व प्यासी भी
    लोग आए गए बराबर हैं
    शाम गहरा गई, उदासी भी!..


    Rock on
    Jit
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  21. #357

    Parinde ki faryaad

    While googling for a sher got some B'ful poems by Iqbal. Here's the first one..


    Parinde ki faryaad ---Allama Iqbal


    Aata hai yaad mujhko guzraa huwa zamaana
    Woh baag ki bahaare woh sab ka chechahana

    Azaadiyaa kaha woh ab apne ghosle ki
    Apni khushi se aana, apni khusi se jaana

    Lagti hao chot dil par, aata hai yaad jis dam
    Shabnam ke aasuoo par kaliyoo ka muskuraana

    Woh pyaari pyaari surat, woh kaamini si murat
    Aabad jis ke dam se tha mera aashiyaana

    Aati nahi sadaayee us ki mere kafas (cage) mein
    Hoti meri rihaahi ay kaash mere bas mein

    Kya bad-naseeb hoo mein ghar ko taras raha hoon
    Saathi to hai watan mein, mein kaid mein pada hoon

    Aayi bahaar, kaliya phoolo ki has rahi hai
    Mein is andhere ghar mein kismat ko ro raha hoon

    Is kaid ka ilaahi, dukhda kise sunaoo
    Dar hai yahee kafas mein, mein gham se mar na jaooo

    Jab se chaman choota hai yeh haal ho gaya hai
    Dil gham ko kha raha hai, gham dil ko kha raha hai

    Gaana ise samajh kar khush ho na sunnewale
    Dukhe huwee diloo ki faryaad, yeh sada hai

    Azaad mujh ko kar de oh qaid karne wale
    Mein bezoobaa hoon qaidi, mujhe chod kar dua le

  22. #358
    Lab pe aatii hai duaa banake tamannaa merii ---Iqbal

    lab pe aatii hai duaa banake tamannaa merii

    zindagii shammaa kii surat ho Khudaayaa merii
    duur duniyaa kaa mere dam se a.Ndheraa ho jaaye

    har jagah mere chamakane se ujaalaa ho jaaye
    ho mere dam se yuu.N hii mere vatan kii ziinat

    jis tarah phuul se hotii hai chaman kii ziinat
    zindagii ho merii paravaane kii surat yaa rab

    ilm kii shammaa se ho mujh ko muhabbat yaa rab
    ho meraa kaam Gariibo.n kii himaayat karanaa

    dard_mando.n se za_iifo.n se muhabbat karanaa
    mere allaah buraa_ii se bachaanaa mujh ko

    nek jo raah ho us raah pe chalaanaa mujh ko
    [ziinat = decoration/enhancing the beauty of; ilm = knowledge]
    [himaayat = sympathize; za_iif = old/infirm/weak]

    one s'her from Iqbal:

    Achha hai dil ke saath rahe pasbaan-e-aql
    Lekin kabhi kabhi ise tanha bhi chhod de

    (Good, if reasoning of the mind controls the heart
    But let it (heart) have it's own way, once in a while)

  23. The Following User Says Thank You to sandeeprathee For This Useful Post:

    kamnanadar (March 1st, 2012)

  24. #359
    Quote Originally Posted by sandeeprathee View Post
    Lab pe aatii hai duaa banake tamannaa merii ---Iqbal

    lab pe aatii hai duaa banake tamannaa merii

    zindagii shammaa kii surat ho Khudaayaa merii
    duur duniyaa kaa mere dam se a.Ndheraa ho jaaye

    har jagah mere chamakane se ujaalaa ho jaaye
    ho mere dam se yuu.N hii mere vatan kii ziinat

    jis tarah phuul se hotii hai chaman kii ziinat
    zindagii ho merii paravaane kii surat yaa rab

    ilm kii shammaa se ho mujh ko muhabbat yaa rab
    ho meraa kaam Gariibo.n kii himaayat karanaa

    dard_mando.n se za_iifo.n se muhabbat karanaa
    mere allaah buraa_ii se bachaanaa mujh ko


    [/SIZE]

    Gud one
    “Lead me, follow me or get out of my way”

  25. #360
    Gud finds Sandy bro ... Cheers!

    keep contributing..
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •