Page 1 of 2 1 2 LastLast
Results 1 to 20 of 22

Thread: Dr Chandrabhan appointed president of Rajasthan PCC

  1. #1

    Dr Chandrabhan appointed president of Rajasthan PCC

    Wednesday, 08 Jun 2011 8:33:41 hrs IST, Rajasthan Patrika

    नई दिल्ली। कांग्रेस आला कमान ने डॉ. चंद्रभान को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।
    पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी की घोषणा के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ. चंद्रभान को तत्काल प्रभाव से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। डॉ. चंद्रभान की नियुक्ति को राज्य में जाट मतदाताओं को आकर्षित करने के कदम के रूप में देखा जा रहा था। सुश्री गिरिजा व्यास और डॉ. चंद्रभान इस पद की होड़ में अग्रणी माने जा रहे थे।
    Source : Rajasthan Patrika, Jaipur
    ************************************************** ****************

    डॉ. चन्द्र भान, दूलर गोत्र के जाट हैं और मेरे कजिन हैं, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के जाट अब कांग्रेस के झांसे में दुबारा आएंगे. क्योंकि पिछली बार राजस्थान विधान सभा के चुनावों के दौरान कांग्रेस आला कमान ने ये घोषणा की थी कि इस बार मुख्य मंत्री श्री शीश राम ओला को बनायेंगे जो कि ओला गोत्र के जाट हैं और राजस्थान के सबसे वरिष्टतम कांग्रेसी जाट नेता हैं , और 11th hour में अशोक गहलोत को मुख्य मंत्री बना दिया गया था कांग्रेस आला कमान के द्वारा.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following 4 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    MSJAAT (June 9th, 2011), ravinderjeet (June 10th, 2011), ssgoyat (June 11th, 2011), VirJ (June 11th, 2011)

  3. #2
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    Wednesday, 08 Jun 2011 8:33:41 hrs IST, Rajasthan Patrika

    नई दिल्ली। कांग्रेस आला कमान ने डॉ. चंद्रभान को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।
    पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी की घोषणा के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ. चंद्रभान को तत्काल प्रभाव से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। डॉ. चंद्रभान की नियुक्ति को राज्य में जाट मतदाताओं को आकर्षित करने के कदम के रूप में देखा जा रहा था। सुश्री गिरिजा व्यास और डॉ. चंद्रभान इस पद की होड़ में अग्रणी माने जा रहे थे।


    Source : Rajasthan Patrika, Jaipur
    ************************************************** ****************

    डॉ. चन्द्र भान, दूलर गोत्र के जाट हैं और मेरे कजिन हैं, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के जाट अब कांग्रेस के झांसे में दुबारा आएंगे. क्योंकि पिछली बार राजस्थान विधान सभा के चुनावों के दौरान कांग्रेस आला कमान ने ये घोषणा की थी कि इस बार मुख्य मंत्री श्री शीश राम ओला को बनायेंगे जो कि ओला गोत्र के जाट हैं और राजस्थान के सबसे वरिष्टतम कांग्रेसी जाट नेता हैं , और 11th hour में अशोक गहलोत को मुख्य मंत्री बना दिया गया था कांग्रेस आला कमान के द्वारा.
    राजपाल जी आप को तो खुश होना चाहिए था आपके चचेरे भाई को कांग्रेस ने इतना ऊंचा स्थान दे दिया पार्टी में I प्रश्न उठना निश्चित है कि आप अपने भाई और परिवार को ही कांग्रेस के खिलाफ नहीं भड़का पाए तो जाटलैंड पर अपनी मुहीम में कितना कामयाब होंगे??? मोहल्ले की सफाई का जिम्मा लेने से पहले घर की सफाई जरूरी होती है. अपने भाई को तुरंत इस्तीफ़ा देने के लिए कहिये, क्योंकि आपके अनुसार कांग्रेस के दामन पर दाग है.




  4. #3
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    राजपाल जी आप को तो खुश होना चाहिए था आपके चचेरे भाई को कांग्रेस ने इतना ऊंचा स्थान दे दिया पार्टी में I प्रश्न उठना निश्चित है कि आप अपने भाई और परिवार को ही कांग्रेस के खिलाफ नहीं भड़का पाए तो जाटलैंड पर अपनी मुहीम में कितना कामयाब होंगे??? मोहल्ले की सफाई का जिम्मा लेने से पहले घर की सफाई जरूरी होती है. अपने भाई को तुरंत इस्तीफ़ा देने के लिए कहिये, क्योंकि आपके अनुसार कांग्रेस के दामन पर दाग है.



    वि.पि. जी , कांग्रेस दामन पहरे ना रही तो दाग किथों लागे था | कती नंगी चाल री स | दाग तो उन् के लाग्या करे जो लत्ते पहरना जाणदे हों /पहरदे हों.|
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  5. The Following 4 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    cooljat (June 11th, 2011), kuldeeppunia25 (June 11th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011), VirJ (June 11th, 2011)

  6. #4
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    वि.पि. जी , कांग्रेस दामन पहरे ना रही तो दाग किथों लागे था | कती नंगी चाल री स | दाग तो उन् के लाग्या करे जो लत्ते पहरना जाणदे हों /पहरदे हों.|
    फेर तो चंद्रभान दूलर/दुलार नै तावला ऐ इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उम्मीद है राजपाल जी चन्दर भान जी को एसा करने के लिए जल्द ही मना लेंगे.

  7. #5
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    फेर तो चंद्रभान दूलर/दुलार नै तावला ऐ इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उम्मीद है राजपाल जी चन्दर भान जी को एसा करने के लिए जल्द ही मना लेंगे.
    कती कहणा चाहिए | जा वे मान्ज्याँ तो ठीक स ना तो किस्से पे हांगा तो चाले कोणी | पर पा के पद ,बन्दा होज्या स मदमस्त | इब्ब राजपाल जी ने के बेरा बुझे भी गा अक नि |
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  8. The Following 2 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    kuldeeppunia25 (June 11th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011)

  9. #6
    वीपी जी,
    हो सकता है उन्होंने कोशिश कर ली हो और चंद्रभान जी न माने हों, मगर राजपाल जी उनसे मिले नहीं और न ही उनके ऊँचे पद से प्रभावित नहीं हुए वरना आजकल कौन छोड़ता है ऐसा मौका, राजपाल जी भी मांग लेते कोई छोटा मोटा पद कांग्रेस में मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. कम से कम खुद तो दाग से दूर हैं, इस बात के लिए तो वो प्रशंसा के पात्र हैं ही मगर हम हमेशा ही नकारात्मक बात को पहले देखते हैं.

    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    फेर तो चंद्रभान दूलर/दुलार नै तावला ऐ इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उम्मीद है राजपाल जी चन्दर भान जी को एसा करने के लिए जल्द ही मना लेंगे.
    जाट महान
    ----------
    बेगानों में वफ़ा की तलाश ना कर ‘साहिल’,
    तेरे तो अपने भी अक्सर बेवफा निकलते हैं l

  10. The Following 7 Users Say Thank You to sjakhars For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), bishanleo2001 (June 11th, 2011), cooljat (June 11th, 2011), kuldeeppunia25 (June 11th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011), ravinderjeet (June 10th, 2011), VirJ (June 11th, 2011)

  11. #7
    Jakhar Ji, bilkool sahi kaha aapne. Agar Chander Bhan ji, istifa naa de, balki apne jaton ki bhalai ke acche kaam kare to sabse badiya rahega. Umeed hai ki rajpal ji unn tak jaton ki bhalai karne wala message jarur pahuchayenge!

    Quote Originally Posted by jakhar77 View Post
    वीपी जी,
    हो सकता है उन्होंने कोशिश कर ली हो और चंद्रभान जी न माने हों, मगर राजपाल जी उनसे मिले नहीं और न ही उनके ऊँचे पद से प्रभावित नहीं हुए वरना आजकल कौन छोड़ता है ऐसा मौका, राजपाल जी भी मांग लेते कोई छोटा मोटा पद कांग्रेस में मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. कम से कम खुद तो दाग से दूर हैं, इस बात के लिए तो वो प्रशंसा के पात्र हैं ही मगर हम हमेशा ही नकारात्मक बात को पहले देखते हैं.
    "Life is what we make it, not what we take it."

  12. The Following 3 Users Say Thank You to bhupindersingh For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011)

  13. #8
    [QUOTE=jakhar77;269417]
    वीपी जी,
    हो सकता है उन्होंने कोशिश कर ली हो और चंद्रभान जी न माने हों, मगर राजपाल जी उनसे मिले नहीं और न ही उनके ऊँचे पद से प्रभावित नहीं हुए वरना आजकल कौन छोड़ता है ऐसा मौका, राजपाल जी भी मांग लेते कोई छोटा मोटा पद कांग्रेस में मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. कम से कम खुद तो दाग से दूर हैं, इस बात के लिए तो वो प्रशंसा के पात्र हैं ही मगर हम हमेशा ही नकारात्मक बात को पहले देखते हैं.
    जाखड जी, इस त्याग के लिए तो राजपाल जी भूरी भूरी प्रशंशा के पात्र हैं I इसमें कुछ नकारात्मक नहीं था I ]

  14. #9
    I personally feel that congress is not for jats and kisans but what is alternative, BJP is equally dangerious for us and specially in rajesthan Bjp IS DOMINATED BY Rajputs, thus out of two congress may be batter option for jats, try try again one day we get the chair of CM, i AGAIN FEEL IT IS A GOOD BEGINNING FOR JATS.

  15. The Following 3 Users Say Thank You to Fateh For This Useful Post:

    bishanleo2001 (June 11th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011)

  16. #10
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    वि.पि. जी , कांग्रेस दामन पहरे ना रही तो दाग किथों लागे था | कती नंगी चाल री स | दाग तो उन् के लाग्या करे जो लत्ते पहरना जाणदे हों /पहरदे हों.|
    कांग्रेस में शायद सारे तो नंगे नहीं होंगे I चंदरभान तो जरूर कपडे पहनता होगा?? राजपाल जी confirm कर दियो एक बार I

  17. The Following User Says Thank You to singhvp For This Useful Post:

    rajpaldular (June 13th, 2011)

  18. #11
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    राजपाल जी आप को तो खुश होना चाहिए था आपके चचेरे भाई को कांग्रेस ने इतना ऊंचा स्थान दे दिया पार्टी में I प्रश्न उठना निश्चित है कि आप अपने भाई और परिवार को ही कांग्रेस के खिलाफ नहीं भड़का पाए तो जाटलैंड पर अपनी मुहीम में कितना कामयाब होंगे??? मोहल्ले की सफाई का जिम्मा लेने से पहले घर की सफाई जरूरी होती है. अपने भाई को तुरंत इस्तीफ़ा देने के लिए कहिये, क्योंकि आपके अनुसार कांग्रेस के दामन पर दाग है.



    वी पी जी ! धन्यवाद आपने मेरे धागे का अध्ययन किया, भारत एक प्रजातान्त्रिक देश है तथा हर व्यक्ति की अपनी एक विचारधारा होती है, कुछ सिद्धांत होते हैं, कोई भी बुद्धिजीवी प्राणी अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं करता. आयु और अनुभव में मेरे आदरणीय भ्राता चंद्रभान दूलर मुझसे बहुत बड़े हैं. रही मोहल्ले की सफाई की बात तो मोहल्ले की बात छोड़िये एक घर में भी एकता नहीं मिलेगी.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  19. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011), singhvp (June 11th, 2011)

  20. #12
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    कांग्रेस में शायद सारे तो नंगे नहीं होंगे I चंदरभान तो जरूर कपडे पहनता होगा?? राजपाल जी confirm कर दियो एक बार I
    वी पी जी ! यदि मैं अपने बड़े भ्राता चन्द्र भान जी की प्रंशसा में कुछ लिखता हूँ, तो वो संभवतया आपको और अन्य सदस्यों को बुरा लगे. वैसे मैं इतना बताना अवश्य आवश्यक समझता हूँ कि चंद्रभान जी पिछली राजस्थान कांग्रेस सरकार में 'स्वाथ्य मंत्री' रह चुके हैं.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  21. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011)

  22. #13
    & Energy Minister, too.
    चालबो गैला को चाहे फेर इ हो.
    छाया मौक़ा की चाहे कैर इ हो.
    धीनो भेंस को चाहे सेर इ हो.
    अ'र बेठ्बो भायाँ को चाहे बैर इ हो.

  23. The Following 2 Users Say Thank You to sitaram For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), rajpaldular (June 11th, 2011)

  24. #14
    Quote Originally Posted by sitaram View Post
    & Energy Minister, too.
    Right Sitaram Ji...uss time mai Muscat me tha.....
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  25. #15
    Aapne prashansa kahan ki VP Ji, aapne to unko nasihat de di ki apne cousin ko samjhaiye, please apni pahli post ko phir se padhen.

    Unki prashansa isliye bhi honi chahiye ki unhone apne cousin ki aalochna ki hai wo bhi open forum par. is baat ka Rajpal Ji ko nuksan bhi ho sakta hai, unke rishte bhi bigad sakte hain Chandrabhan Ji se magar Rajpal Ji ne iski bhi parwah nahi ki.

    Quote Originally Posted by vpsingh View Post

    जाखड जी, इस त्याग के लिए तो राजपाल जी भूरी भूरी प्रशंशा के पात्र हैं I इसमें कुछ नकारात्मक नहीं था
    जाट महान
    ----------
    बेगानों में वफ़ा की तलाश ना कर ‘साहिल’,
    तेरे तो अपने भी अक्सर बेवफा निकलते हैं l

  26. The Following 6 Users Say Thank You to sjakhars For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), bishanleo2001 (June 11th, 2011), cooljat (June 11th, 2011), rajpaldular (June 13th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011), VirJ (June 11th, 2011)

  27. #16
    Quote Originally Posted by jakhar77 View Post
    Aapne prashansa kahan ki VP Ji, aapne to unko nasihat de di ki apne cousin ko samjhaiye, please apni pahli post ko phir se padhen.

    Unki prashansa isliye bhi honi chahiye ki unhone apne cousin ki aalochna ki hai wo bhi open forum par. is baat ka Rajpal Ji ko nuksan bhi ho sakta hai, unke rishte bhi bigad sakte hain Chandrabhan Ji se magar Rajpal Ji ne iski bhi parwah nahi ki.
    सीताराम जी ! सब खुले विचारों के हैं, कोई मतभेद नहीं होता. हमारे यहाँ बुजुर्ग एक ही बात बोलते हैं कि स्वयं को ठीक रखो भले ही विचार ना मिलते हों. जब ये बात निकल ही पड़ी है तो मैं एक बात और बताना चाहता हूँ कि मेरी एक भतीजी है, जिनका नाम है श्रीमती प्रतिभा सिंह (पूर्व विधायक नवलगढ़) वो हमारे ताऊ जी स्वर्गीय श्री हरलाल सिंह जी ( १९४७ में राजस्थान के कांग्रेस के अध्यक्ष) की पोती है, वो भी कांग्रेस में हैं. मैं तो खुलकर कांग्रेस की निंदा करता हूँ फिर भी कोई मतभेद नहीं है.
    Last edited by rajpaldular; June 11th, 2011 at 04:06 PM.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  28. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    anilsangwan (November 14th, 2011), ravinderjeet (June 11th, 2011)

  29. #17
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    सीताराम जी ! सब खुले विचारों के हैं, कोई मतभेद नहीं होता. हमारे यहाँ बुजुर्ग एक ही बात बोलते हैं कि स्वयं को ठीक रखो भले ही विचार ना मिलते हों. जब ये बात निकल ही पड़ी है तो मैं एक बात और बताना चाहता हूँ कि मेरी एक भतीजी है, जिनका नाम है श्रीमती प्रतिभा सिंह (पूर्व विधायक नवलगढ़) वो हमारे ताऊ जी स्वर्गीय श्री हरलाल सिंह जी ( १९४७ में राजस्थान के कांग्रेस के अध्यक्ष) की भतीजी है, वो भी कांग्रेस में हैं. मैं तो खुलकर कांग्रेस की निंदा करता हूँ फिर भी कोई मतभेद नहीं है.
    भाई बाकी सब तो ठीक पर तेरी भतीजी तेरे ताऊ की भतीजी कुकर हुई ?
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  30. #18
    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    भाई बाकी सब तो ठीक पर तेरी भतीजी तेरे ताऊ की भतीजी कुकर हुई ?


    समर सिंह काडियन जी. क्षमा चाहता हूँ, (भतीजी नहीं पोती) भूल सुधार कर दिया है. धन्यवाद.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  31. #19
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    वी पी जी ! धन्यवाद आपने मेरे धागे का अध्ययन किया, भारत एक प्रजातान्त्रिक देश है तथा हर व्यक्ति की अपनी एक विचारधारा होती है, कुछ सिद्धांत होते हैं, कोई भी बुद्धिजीवी प्राणी अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं करता. आयु और अनुभव में मेरे आदरणीय भ्राता चंद्रभान दूलर मुझसे बहुत बड़े हैं. रही मोहल्ले की सफाई की बात तो मोहल्ले की बात छोड़िये एक घर में भी एकता नहीं मिलेगी.
    राजपाल जी मुझे तो श्री चंदर भान जी के कांग्रेस में होने से कोई एतराज़ नहीं, परन्तु आपकी ही विचारधारा के आपके कुछ कट्टर समर्थक मित्रों को कांग्रेस से बेहद नफरत है i इसलिए उनके हिसाब से जो भी व्यक्ति कांग्रेस में है या कांग्रेस को भद्दी भद्दी गलियाँ नहीं देता वो अच्छा आदमी नहीं होता i मेरे लिए तो आप और चंदर भान जी दोनों ही आदरणीय हैं क्योंकि जाट भाई हैं और आप चाहे किसी पार्टी से संबद्द हों मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता i मैं तो जो भाई बीजेपी में हैं उनका भी उतना ही सम्मान करता हूँ जितना कांग्रेसी भाइयों का i आपने बिलकुल सही कहा कि राजनैतिक विचार तो परिवार में सब के अलग अलग हो सकते हैं और इसी का नाम प्रजातंत्र है i परन्तु हम लोग विरोधी विचारधारा वालों को गाली देने के आदि हो गए हैं, शायद i और इसका जाटलैंड एक अच्छा उदहारण है i
    Last edited by singhvp; June 11th, 2011 at 05:27 PM.

  32. The Following 4 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    ajaysinghbamel (December 19th, 2011), annch (June 11th, 2011), kapdal (June 12th, 2011), rajpaldular (June 13th, 2011)

  33. #20
    sab Political Fashion h.......congress ko Jato se lagava tha to ola gi CM bana dete..........
    Thanks & Regards,

    Anil Jakhar
    jakhar.anilk@gmail.com
    +91 93143 91300
    Birodi badi \ Nawal garh, Fatehpur Shekhawati, Rajasthan, India


  34. The Following User Says Thank You to jakharanil For This Useful Post:

    rajpaldular (June 13th, 2011)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •