पिया, भरती मैं हो लै ने

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

पिया, भरती मैं हो लै ने,

पट जा छत्तरीपन का तोल !

जरमन मैं जाकर लड़िए,

अपने माँ-बाप का नाँ करिए ।

ओ तोपों के आगे उड़िए,

अपनी छाती मैं दे खोल ।

पिया, भरती मैं हो लै ने,

पट जा छत्तरीपन का तोल !

भावार्थ


--'प्रियतम ! जाओ, फ़ौज में भरती हो जाओ । मुझे भी तो पता लगे कि तुम कितने बड़े क्षत्रिय हो । जाओ

और जाकर जर्मनों से लोहा लो । अपने मात-पिता का नाम उज्ज्वल करो । जाओ, तोपों के सामने जाकर अड़

जाओ । उनके सामने अपनी छाती खोल दो । फ़ौज में भरती हो जाओ, प्रियतम! ताकि यह मालूम हो जाए कि

तुम वास्तव में सच्चे क्षत्रिय हो ।'


Back to Haryanavi Folk Lore