Aurangabad Hodal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click Aurangabad for similarly named villages at other places.


Gram Sachivalaya Aurangabad Hodal, Palwal

Aurangabad (औरंगाबाद) is a village in Hodal tahsil in Palwal district of Haryana.

Location

Village - Aurangabad - Hodal (औरंगाबाद - होडल), Tehsil - Horal , District - Palwal , Haryana. Pincode -121105, Post - Aurangabad. Village is situated on the Road Agra - Mathura - Palwal -Delhi Road . आसपास के गांव - दीघौट , पिंगोड , रैदासका ,रूंधी , बामनीखेड़ा , सिहा , गुंधारा , खेतला ,मानपुर , कोदल , गहलब ,हथीन , टीकली ब्राह्मण ,मीतरौल ।

The Founders

History

गांव औरंगाबाद का ग्राम सचिवालय बना आकर्षण का केंद्र

हसनपुर पलवल जिले की होडल विधानसभा के गांव औरंगाबाद में बनाया गया ग्राम सचिवालय पूरे हरियाणा में आकर्षण का केंद्र बन गया है। हरियाणा के एक भी गांव में इस प्रकार का ग्राम सचिवालय नहीं होगा जो कि ग्राम सचिवालय कम महल ज्यादा लगे। ग्राम पंचायत में इस सचिवालय को एक महल का आर्कषण दिया है जो भी इसे देखता है तो वह यही सोचने लगता है कि यह ग्राम सचिवालय है या फिर महल।

सचिवालय परिसर के प्रांगण में ही ग्रामीणों के घूमने के लिए पार्क व बच्चों के खेलने के लिए झूले की भी व्यवस्था की गई है। ग्राम सचिवालय में रात का नजारा और भी सुंदर है। रात के समय यह सचिवालय रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठता है। सचिवालय में निघरानी के लिए सीसीटीवी कैंमरे व इंटरनेट वाई-फाई की भी सुविधा है। होडल विधानसभा के गांव औरंगाबाद के सरपंच हरदीप चौहान व ग्राम पंचायत के अथक प्रयासों से लगभग एक करोड रुपये की लागत से गांव में ग्राम सचिवालय बनाया गया है। इस सचिवालय को बनवाने से लिए बाहर से कारिगरों को बुलाया गया और इस सचिवालय को एक महल नूमा बनाया गया। इस सचिवालय के पास से अगर कोई अंजान व्यक्ति निकलता है तो वह इसके आकर्षण को देखकर पूछने पर मजबूर हो जाता है कि यह महलनूमा बनी बिल्डिंग क्या है और जब उसे पता चलता है तो वह यही सोचने लगता है कि हर गांव में इस प्रकार का एक सचिवालय होना जरूरी है। रात के समय जब रंग बिरंगी लाइटें इस सचिवालय की बिल्डिंग पर पडती है तो सचिवालय और भी जगमगा उठाता है। ग्राम सचिवालय की छत पर हमेशा हमारा राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहता है।

गांव के सरपंच हरदीप चौहान ने बताया कि ग्राम सचिवालय परिसर के प्रांगण में ग्रामीण बुजुर्ग, महिला व पुरूषों के घूमने के लिए पार्क की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्रामीण बच्चों के खेलकूद के लिए झूले भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सचिवालय में नीचे पंच, सरपंच के लिए बैठक रूम, बिजली निगम के जेई के लिए कार्यालय, पटवारी रूम, उपर व नीचे शौचालय, अटल सेवा केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्राम सचिवालय में उपर का हॉल डिजिटल लाइब्रेरी के लिए बनवाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय में निघरानी के लिए कैमरे व इंटरनेट वाईफाई की भी व्यवस्था की हुई है। उन्होंने बताया कि सचिवालय के कार्यालय में हर समय गांव के पंच व सरपंच मौजूद रहते हैं जिससे की ग्रामीणों को किसी कार्य के लिए इधर, उधर भटकना ना पडे।

संदर्भ: मुकेश वशिष्ट-मेवात न्यूज

Jat Gotras

Population

As per census 2011, population of village is 11610 and house hold are 1965 numbers.

Notable Persons

  • Hardeep Chauhan - Sarpanch Aurangabad Hodal, district Palwal, Haryana

External Links

Gallery

References


Back to Jat Villages