Behrampur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Behrampur (बहरामपुर) is a village in Gurdaspur district of Punjab.

Gotras

History

Thakur Deshraj writes -

भागा खानदान पहले बहुत धनी और शक्तिशाली था। इसका संस्थापक अमरसिंह जाट था, जो कि अमृतसर जिले के भाग गांव के मान जाट जमींदार का बेटा था। यह सिख धर्म में दीक्षित हो गये और कन्हैया मिसल में शामिल होकर लूटमार करने लगे। इस नये काम में उन्हें इतनी सफलता मिली कि इनके बहुत से नये साथी हो


जाट इतिहास:ठाकुर देशराज, पृष्ठान्त-534


गये जिनका सरदार कर्मसिंह नाम का एक आदमी था। इन्होंने गुरुदासपुर के एक बड़े भाग को अपने अधिकार में कर लिया जिसमें सुजानपुर, सुकलगढ़, धर्मकोट और बहरामपुर शामिल थे। इन्होंने सुकलगढ़ में एक किला बनवाया जहां पर यह अधिकतर रहा करते थे और यहीं पर सन् 1805 ई० में युद्ध में अपना जीवन व्यतीत करने के बाद मृत्यु को प्राप्त हो गये और उसका अधिकारी अपने बड़े पुत्र भागसिंह को बना गये।

Behrampur village in Palwal, Haryana

Behrampur is also the name of a village in Palwal district of Haryana.



Back to Jat Villages