Bhuranpura

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Bhuranpura (भुरानपुरा) is a village in Jamwa Ramgarh tahsil of Jaipur district in Rajasthan.

Veer Tejaji Temple

भूरानपुरा जाटान में स्थित वीर तेजाजी महाराज का मंदिर जयपुर ग्रामीण का सबसे बड़ा तेजाजी का मंदिर माना जाता है । इस मंदिर की स्थापना बाबा रामनाथ जीतरवाल द्वारा की गई थी । यह मंदिर न केवल आकर्षण का केंद्र बल्कि गांव की शान, हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक है । यहीं पर गांव का मुख्य बस स्टैंड बना हुआ है ।

Jat Gotras

History

ऐसा माना जाता है कि गांव से पहले से गांव के बाहर एक पीपल का वृक्ष है और वहां बाबा बुरहान चिश्ती (ताला) बैठा करते थे । इसी कारण इस गांव का नाम बुरहानपुरा पड़ा । जाटों का बाहुल्य होने के कारण इस गांव को भुरानपुरा जाटान कहा जाता है ।

Population

वर्तमान में यह गांव एक ग्राम पंचायत है और इसकी जनसंख्या लगभग 5500 है ।

Notable persons

  • Hem Chand Jat (Jitarwal) - Forest Ranger, Village- Bhuranpura, Po- Tala, Jamua Ramgarh, Jaipur, Present Address : Sariska, Alwar, Rajasthan, Phone Number : 01422-222228, Mob: 9414312611
  • बाबूलाल चौधरी - सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, सक्रिय राजनीतिज्ञ भाजपा कार्यकर्ता-9928288460
  • एडवोकेट रिछपाल चौधरी - 9414339554
  • कामरेड जोहरी लाल - 9929198133
  • महेंद्र मीणा - (सरपंच-2022) 8696009294

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages