Dabli Rathan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Dabli Rathan (डबली राठान) is a village in Hanumangarh district in the Indian state of Rajasthan.

Origin

Jat Gotras

History

स्वतन्त्रता सेनानी श्री आशाराम व वीरांगनाओं का आत्मिक अभिनंदन[1]

मातृभूमि के लिए शहीद होने वाले सैनिक की वीरांगनाओं तथा स्वतन्त्रता सेनानियों का जिला कलक्टर श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने आत्मिक सम्मान किया

हनुमानगढ , 28 सितम्बर। शहीदे-आजम-भगतसिंह की 100 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल के रुप में शुक्रवार को स्वतन्त्रता सेनानियों, शहीद सैनिकों व वीरांगनाओं की समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मातृभूमि के लिए शहीद हाने वाले सैनिक की वीरांगनाओं तथा स्वतन्त्रता सेनानियों का जिला कलक्टर श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने आत्मिक सम्मान करते हुए इस विशेष दिन पर जिले की जन भावनाओं का इजहार किया और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

  • इस दौरान 1991 में ऑपरेशन रायनों में शहीद हुए पक्का सहारणा के हवलदार जसवीर सिंह की वीरांगना श्रीमती नरेन्द्र कौर,
  • मणीपुर में इस वर्ष के आरम्भ में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए पक्कासारणा के हवलदार ओमप्रकाश ज्याणी की वीरांगना श्रीमती रामवती देवी,
  • 2002 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डबलीराठान के हवलदार चमकौरसिंह की वीरांगना श्रीमती मनदीप कौर,
  • 1998 में जम्मू कश्मीर मे ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए भादरा के नायक देशराज चाहर की वीरांगना श्रीमती शकुंतला,
  • कारगिल में शहीद हुए पंडितावाली के हवलदार भूपेन्द्र सिंह की वीरांगना श्रीमती सोमाबालान,
  • 1988 में श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में शहीद हुए हवलदार होशियार सिंह की वीरांगना श्रीमती भादो देवी,
  • 1994 में सियाचीन मे ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए नायक राम कुमार चाहर की वीरांगना श्रीमती कृष्णा,
  • 2001 में त्रिपुरा में आतंकवादी मुठभेड मे शहीद हुए सिकरोडी के सुभाष बुरडक की वीरांगना श्रीमती राजबाला तथा
  • फेफाना के स्वत्रन्ता सेनानी श्री आशाराम

का जिला कलक्टर श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया। जिला कलक्टर ने बारी -बारी से सभी वीरांगनाओं व स्वत्रंता सेनानियों के पास स्वयं पहुंचकर उनसे आत्मिक संवाद किया। उन्होंने परिवार की कुशलक्षेम पूछी व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान श्री गंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय सिह चौधरी ने वीरांगनाओं व शहीदों के बारे में जिला कलक्टर को जानकारी से अवगत कराया। स्वतत्रंता सेनानी श्री आशाराम के पेंशन सम्बन्धी प्रकरण पर जिला कलकटर ने नवीन नियमों को अध्ययन कर प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उनके बस पास को बनाने के लिए उन्हने रोडवेज के श्री दुष्यंत यादव को प्रारण को बीकानेर के मुख्य प्रबंधक को भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर बैठक में हनुमानगढ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को चौराहों पर मूर्ति, सडक के नामकरण व बस स्टैण्ड बनाने के लम्बित प्रकरणों की 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

Notable persons

  • Hawaldar Chamkaur Singh - 2002 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डबलीराठान के हवलदार चमकौरसिंह

References


Back to Jat Villages