Jat Dharmshala Haridwar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Jat Dharmshala Haridwar (जाट धर्मशाला हरिद्वार) is under construction in Haridwar, Uttarakhand, India.

जाट धर्मशाला हरिद्वार

जाट धर्मशाला हरिद्वार का निर्माण जाट समाज द्वारा किया जा रहा है। अखिल भारतीय जाट समाज धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार के सचिव भागीरथ नैन हैं। धर्मशाला के लिए हरिद्वार में उपयुक्त जमीन खरीद ली गई है। शीघ्र ही संत समाज की उपस्थिती में धर्मशाला का शिलान्यास किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से से जाट शोध संस्थान , जाट बिजनेस फ़ैडरेशन व कम्यूनिकेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।

जाट समाज धर्मशाला ट्रस्ट हरिद्वार की कार्यकारिणी निम्नानुसार है:

List of Donors

Following is the list of donors for construction work of Jat Dharmshala Haridwar:

New Donors

More New Donors

श्री राजूराम, श्री ओमप्रकाश नरवाल, श्री लूणाराम सुपुत्र श्री नत्थूराम नरवाल गांव मथानिया, तहसील तिंवरी, जोधपुर ने जाट धर्मशाला हरिद्वार के लिए एक कमरे की सहयोग राशि 1,11,000 रु भेंट की। समस्त जाट समाज व अखिल भारतीय जाट धर्मशाला ट्रस्ट, हरिद्वार नरवाल परिवार का आभार व्यक्त करता हैं। श्री ओमप्रकाश नरवाल मथानिया जाट समाज के अध्यक्ष व भाजपा तिंवरी मंडल के महामन्त्री हैं। प्रगतिशील किसान होने के साथ ही आप क्षेत्र के अग्रणी व्यवसायी भी हैं। समाज सुधार व नाश मुक्ति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। 11,000 रु आपके पूर्व में दिए हुए हैं। इस तरह 1,22,000 की सहयोग राशि के साथ ट्रस्ट के सर्वाधिक व्यक्तिगत भामाशाह हैं।

  • 1,22,000 रु श्री राजूराम, श्री ओमप्रकाश, श्री लूणाराम नरवाल सुपुत्र श्री नत्थूराम नरवाल गांव मथानिया, तहसील तिंवरी, जोधपुर।
  • 1,11,000 रु श्री ओमप्रकाश सारण सुपुत्र श्री भंवराराम सारण गांव कांटीया, तहसील खिंवसर, नागौर।
  • 1,11,000 रु श्री भगाराम गोदारा सुपुत्र श्री रेवतराम गोदारा गांव नेवरा रोड़, तहसील ओसियां, जोधपुर।
  • 51,000 रु श्री मांगीलाल तरड़ सुपुत्र श्री श्रीराम तरड़ गांव कड़वड़, जोधपुर।
  • 25,000 रु श्री भँवरलाल सारण सुपुत्र श्री गेनाराम सारण गांव आंगणवा, जोधपुर।
  • 25,000 रु श्री पुखाराम नरवाल सुपुत्र श्री भगाराम नरवाल गांव डीगाडी, जोधपुर।
  • 21,000 रु श्री मोहनराम जाखड़ सुपुत्र श्री सांवलराम जाखड़ गांव जाखड़ों की ढाणी नारवा, जोधपुर।
  • 21,000 रु श्री खेमाराम राड़ सुपुत्र श्री उदाराम राड़ गांव बासनी तम्बोलिया, जोधपुर।
  • 21,000 रु श्री गंगाराम धतरवाल सुपुत्र श्री चिमनीराम धतरवाल गांव धोलिया नगर खेतासर, तहसील तिंवरी, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री हुकमाराम डऊकिया सुपुत्र श्री बस्ताराम डऊकिया गांव ढाढणीया, तहसील बालेसर, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री दयालराम ओसु आदर्श ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरिया, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री घनश्याम चौधरी सुपुत्र श्री देवाराम चौधरी गांव ढाढरिया कला, कुचेरा, नागौर।
  • 11,000 श्री मूलाराम गोदारा सुपुत्र श्री सिधाराम गोदारा गांव बिंजारिया बावड़ी, तहसील तिंवरी, जोधपुर।
  • 11,000 श्री सोनाराम सियोल सुपुत्र श्री जोराराम सियोल हनुमानसागर सियोल कृषि फार्म तिंवरी, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री हमीराराम जाखड़ सुपुत्र श्री हरजीराम जाखड़ गांव कड़वड़, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री पीराराम जाखड़ सुपुत्र श्री हरजीराम जाखड़ गांव कड़वड़, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री छोटाराम गवाला सुपुत्र श्री मांगीलाल गवाला गांव घड़ाव, जोधपुर।
  • 11,000 रु श्री भंवरा राम जाखड़ सुपुत्र श्री हरजीराम जाखड़ गांव कड़वड़, जोधपुर।

सभी दानदाता भामाशाहों का बहुत बहुत आभार।

Old Jat Dharmshala

Old Jat Dharmshala

This is a photograph of the main gate of old Jat Dharmshala in the midst of a congested bazaar in Hardwar. This Dharmshala is located on a walking distance from Har-ki-Paudi, Hardwar. Because of limited space here, the construction of a new Jat Dharmshala is a need of the hour.

External links

References


Back to Jat Monuments