Jatwara Jhajjar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Note - Please click → Jatwara for details of similarly named villages at other places.

Jatwara (जटवाड़ा) is a village in Jhajjar tahsil of Jhajjar district in Haryana.

Location

Jatwada village falls under Salhawas block ,Rohtak Lok Sabha constituency. It falls under Badli constituency of Haryana Vidhan Sabha.

Jat gotras

History

जटवाड़ा गांव 1620 ईस्वी के आस पास बसा था। यहां पर मित्ताथल से तीन भाई आये थे, जिनमे से एक बाबेपुर चला गया और दो भाई रामकरण सिवाच और गोविंदा सिवाच यहां बस गए।

गांव मे 4000 बीघा जमीन है। इसमें से 500 बीघा जमीन गऊ चरा गहा के लिए छोड़ दी गई, और 80 बीघा के करीब दादा भईया और दादा भानी और खेतला ली जोहरी के लिए छोड़ दी गई। 250 बीघा जमीन मे दादा घनेसबली का आश्रम है। जिसकी मान्यता है की दादा घनेसबली खेड़ा बसने से पहले यहां हुए है। दादा घनेसबली की मान्यता पुरे गांव मे है। 250 बीघा जमीन गांव के पास सामलात है। बाकि 1760 बीघा जमीन गोविंदा सिवाच के हिस्से मे और 840 बीघा जमीन रामकरण सिवाच और 840 बीघा जमीन रामकरण नांदल के हिस्से मे बट गई।

रामकरण सिवाच ने अपने बेटी ( करिया ) की शादी अस्थल भोर मे रामकरण नांदल से की थी। 1600 ईस्वी के आस पास रामकरण नांदल को रामकरण सिवाच ने जटवारा बुला कर अपने हिस्से मे यही बसा दिया।

गांव के रिसालदार अमर सिंह नांदल पहली वर्ल्ड वार के बाद 1921 मे पेंशन आये।

1947-48 दीदार नांदल s/o रिछपाल नांदल दूसरी वर्ल्डवार मे सहीद हुए।

INA मे भी गांव के दो जवान हरिराम नांदल s/o अंतिराम, भोगराम सिवाच s/o रामसरुप सिवाच हुए।

गांव के प्रोफेसर जागेराम सिवाच अमेरिका मे बस गए l

Notable Persons

External links

References


Back to Jat Villages