Lalitapura

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Lalitapura (ललितपुर) may be:

ललितपुर

1. ललितपुर (AS, p.813) = ललितपाटन. [1]

2. ललितपुर (AS, p.813) = लाटपौर (कश्मीर). इस प्राचीन नगर की संस्था कश्मीर के प्रतापी नरेश ललितादित्य मुक्तापीड़ ने सातवीं सदी में की थी. ललितादित्य की विजय यात्राओं तथा उसके शासनकाल का वर्णन कल्हण ने राजतरंगिणी में किया है.[2][3]


3. ललितपुर (AS, p.813) = ललितपुर (उत्तर प्रदेश). यहां प्राचीन हिंदू मंदिरों के ध्वंसावशेषों पर एक मस्जिद है जो बाँसा मस्जिद कहलाती है. इस पर फिरोजशाह के समय का एक देवनागरी अभिलेख है. यह स्थान झांसी के निकट है.[4]

External links

References