Mahakoshal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Mahakoshal (महाकौशल) is a region of central India.

Variants

Location

Mahakoshal lies in the upper or eastern reaches of the Narmada River valley in the Indian state of Madhya Pradesh. Jabalpur is the largest city in the region. Nimar region lies to the west, in the lower reaches of the Narmada valley. The Vindhya Range forms the northern boundary of the region; north of the Vindhya Range lie the regions of Malwa to the northwest, Bundelkhand to the north, and Bagelkhand to the northeast. Chhatisgarh state lies to the east, and the Vidarbha region of Maharashtra state lies to the south across the Satpura Range.

History

Dynasties that have held the territory include the Gonds, Kalchuris, Satavahanas, and Marathas.

Cities and districts of the region include Jabalpur, Katni, Narsinghpur, Sagar, Mandla, Satna, and Damoh.

दक्षिण कोसल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...दक्षिण कोसल (AS, p.422) विंध्याचल पर्वत की उपत्याकाओं का वह भाग जिसमें वर्तमान रायपुर और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के जिले तथा उनका परिवर्ती क्षेत्र सम्मिलित है. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में कौशलकमहेंद्र का उल्लेख है. यह महेंद्र दक्षिण कोशल के किसी भाग का शासक था. महाभारत में इस भूभाग को प्राक्ककौशल भी कहा गया है. आजकल इसे महाकोशल कहते हैं. यह तथ्य है कि दक्षिण कौशल और उत्तर कौशल परस्पर भाषा और संस्कृति की दृष्टि से संबंधित रहे हैं. [p.423]: दक्षिण कोशल की बोली आज भी अवधि (उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र की बोली) से बहुत मिलती जुलती है. संभवत है रामचंद्र जी के पश्चात अयोध्या के शोभाहीन हो जाने पर जब कुश ने दक्षिण कोशल में कुशावती नगरी बसाई तब अयोध्या के अनेक निवासी दक्षिण कौशल में जाकर बस गए थे.

External links

See also

References