Mangana Ram Sanee

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

मंगनाराम सांई (Mangana Ram Saai) (1930 - 1966) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतू तहसील के पनावडा गाँव में 1930 में चतराराम और आखी देवी के घर हुआ.

पुलिस सेवा

मंगनाराम सांई का चयन राजस्थान पुलिस में 1950 में बतौर सिपाही सं. 420 हुआ. इनकी शादी 1958 में माडू देवी के साथ हुयी.

डकैत किसनसिंह को मारा

बाड़मेर पुलिस में कार्य करते जैसलमेर के भाटीपा झिंझनियाली में जूना भाखर में कुख्यात डकैत किसनसिंह ने डाका डाला. इस डकैती को विफल करने के लिए बाड़मेर और जैसलमेर की पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी की. दोनों पक्षों की और से गोलीबारी हुयी. डकैत किसनसिंह पुलिस के हाथों मारा गया. साथ ही इस संघर्ष में वीर सिपाही मंगनाराम सांई भी 8 जून 1966 को वीर गति को प्राप्त हुए.

मरणोपरांत पुरष्कार

शहीद मंगनाराम सांई के जनमानस की सेवा करते शहीद होने से राजस्थान पुलिस ने मरणोपरांत पुरष्कार देकर सम्मानित किया. शहीद की स्मृति में बाड़मेर पुलिस लाइन में इनका नाम अंकित है जो हर पुलिस कर्मी को कर्तव्यपालन और समाज सेवा की हरदम सीख देता है, प्रेरित करता है.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 94-95

Back to The Brave People