Mohangarh Gwalior

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Note - Please click → Mohangarh for details of similarly named villages at other places.
Mohangarh Fort, Bhitarwar (Dabra, Madhya Pradesh)
Location of Bhitarwar in Gwalior District

Mohangarh (मोहनगढ) is a village and site of Jat Fort in Bhitarwar tahil of Gwalior District in Madhya Pradesh.

Location

Jat Gotra

History

Mohangarh Fort Bhitarwar Dabra, Madhya Pradesh): This fort was built by the Kshatriya ruler of Jandu gotra Rao Bohran Singh 300 years ago. He was the ruler of 96 villages. This fort is also known as Rao Bohran Singh Fort. He defeated different rulers in many wars and strengthened his kingdom. At present this fort is residence of his current descendants.

मोहनगढ़ किला, भितरवार (डबरा, मध्य प्रदेश): इस किले का निर्माण जंडू गोत्र के क्षत्रिय शासक राव बोहरान सिंह जी ने 300 साल पहले करवाया था. वह 96 गांव के शासक थे. इस किले को राव बोहरान सिंह किला भी कहा जाता है. इन्होंने कई युद्धों में अलग-अलग शासकों हराया था व अपने राज्य को मजबूत किया था. इस किले में आज भी राव बोहरान सिंह जी के वंशज रहते है.[1]

इतिहास

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... ग्वालियर में एक अच्छी जागीर मोहनगढ़ के नाम से थी। जिसमें 5 ग्राम जागीर में थे और उनकी माली हालत भी बहुत अच्छी थी। राव गोपालसिंह के पुत्र घनश्याम सिंह जी के निसंतान मरने के कारण यह जागीर जप्त हो गई। राव साहब की दो बेवाएँ हैं जो बहैसियत जमीदारी ग्रामों पर काबिज है।

Notable persons

  • ठाकुर लालाराम जी – [पृ.575]: मोहनगढ़ ठिकाने में घूघानिवासी ठाकुर लालाराम जी जांडू एक मशहूर जाट सरदार है। आप भी कौम के काम में रुचि लेते हैं। उम्र आपकी अंदाजन 46 साल होगी। [3]
  • Virendra Singh Khenwar - श्री वीरेन्द्र सिंह खैनवार (सेवानिवृत्ति सहायक जिला खाद्य आपूर्ति नियत्रक अधिकारी ) निवासी मोहनगढ़ जिला ग्वालियर का दिनांक 7 मई 2021 को इलाज के दौरान 82 वर्ष की उम्र में देहान्त हो गया । आपके पुत्र श्री महेन्द्र सिंह खैनवार , श्री देवेन्द्र सिंह खैनवार एवं श्री राघवेन्द्र सिंह खैनवार हैं।
  • राजा नरेन्द्र सिंह मोहनगढ़ जिला ग्वालियर म. प्र. (देहान्त 12 अप्रैल 2022). स्व. राजा नरेन्द्र सिंह राजा मोहनगढ़ के पिता श्री लाल सिंह जी घोंघा निवासी थे । राजा रामगोपाल सिंह मोहनगढ़ ने श्री नरेन्द्र सिंह जी को गोद लिया और बाद में आप श्री रामगोपाल सिंह राजा मोहनगढ़ के पुत्र कहलाए। और उनकी मृत्यु उपरान्त मोहनगढ़ के राजा हुए। भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट श्री नरेन्द्र सिंह राजा मोहनगढ़ के पुत्र हैं, जो वर्तमान में डबरा निवासरत हैं ।

Gallery

External links

References



Back to Jat Villages