Samaspur Jhunjhunu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click → Samaspur for details of similarly named villages at other places.


Samaspur (समसपुर) is a village in Jhunjhunu tahsil & district in Rajasthan. Mohammed Khan was first Nawab of Jhunjhunu. Then his son Samas Khan ascended the throne in the year 1459. Samas Khan founded the village Samaspur and got Samas Talab constructed. [1] Other sources tell us that the village was founded earlier by Chahar Jats who came from Charawas.[2]

Location

The Founders

Jat Gotras

Population

As per Census-2011 statistics, Samaspur village has the total population of 1834 (of which 908 are males while 926 are females).[3]

History

कायमखानी फ़तेहखां के साथ-साथ ही मुहम्मदखां का पुत्र शम्सखां आया जिसने शेखावाटी के उत्तरी भूभाग पर अपना अधिकार स्थापित किया. शम्सखां के झुंझुनूं में अपना शासन स्थापित करने संबंधी एक उल्लेख त्रैलोक्य दीपक की प्रशस्ति में भी मिला है. इसके अनुसार सं. 1516 में झुंझुनूं में शम्सखां का शासन था.[4]

"स्वस्ति संवत 1516 आषाढ़ सुदी पांच भोमवासरे झुंझुनूं शुभ स्थाने शाकी भूपति प्रजापालक समस्खान विजय राज्ये |"

वाकयात कौम कायमखानी के अनुसार शम्सखां ने एक तालाब बनवाया जो आज भी शम्स तालाब के नाम से प्रसिद्ध है. इसके पक्के घाट और सीढियां हैं. इसने 20 वर्ग मील क्षेत्र में एक बीड़ छोड़ा जिसमें जानवर चरते हैं. इसने कुछ पुख्ता कूवे भी बनवाए. इसी नवाब ने शम्सपुर नामक गाँव आबाद किया जो झुंझुनूं से 4 मील पूर्व में बसा हुआ है. शम्सखां कि मृत्यु झुंझुनूं में हुई जहाँ इसका एक पुख्ता गुम्बद मौजूद है. [5]

Notable persons

  • Begraj Chahar - Mob- 9351972265
  • हरिशचंद्र चाहर - समसपुर, मानव कल्याण संस्था के अध्यक्ष
  • रोहित चौधरी (चाहर), सी.ए. - समसपुर

External links

References

  1. History of Jhunjhunu.
  2. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  3. http://www.census2011.co.in/data/village/71071-samaspur-rajasthan.html
  4. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, मंडावा, 1998, पृ.90
  5. रतन लाल मिश्र:शेखावाटी का नवीन इतिहास, मंडावा, 1998, पृ.90

Back to Jat Villages