Shadipur Khair

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Shadipur (शादीपुर) is a village in Khair tahsil in Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Shadipur (शादीपुर), Tahsil - Khair , District - Aligarh U.P. Village is situated on the Jattari - Pisawa Road and Bank of Canal . The village Shadipur ia a Panchayat village. आसपास के गांव - कारह शादीपुर , भोजाका , मीरपुर दहोड़ा ,पिसावा भूरागढ़ी , पीपली नगला कादिरपुर , भड़ियार ,पलसेड़ा , नगला कृपा ,बिजना की नगरिया , दमुआंका , पेमपुर , बालमपुर , हीरापुरा , बुलाकीपुर , जलालपुर , उसरह रसूलपूर , जट्टारी

Jat Gotras

History

A cavalry man of 14 Murray’s Jat Lancers

Village Shadipur in Khair Tehsil of Aligarh District is located at the bank of Upper Ganga Canal where it is crossed by the road leading from Jattari to Khurja. Village is medium in size in terms of population and the main cast of Tomar Jats are the native inhabitants . As per the history of village the words of mouth from generations that Tomars in the village had migrated from the region of Bayana, a place between Bharatpur and the Hindaun City in Rajasthan perhaps in the thirteenth century when Delhi Sultanate ruler Iltutmish recovered Bayana. Tomars in Shadipur are known as Meethe Tomars unlike in Pisawa and adjacent village Tomars are Chebuk Tomars. The village is proud of its martial traditions and prowess where they take pride in serving in the army from generations. The village has a remarkable place of pride in the Indian freedom struggle where one of the greatest revolutionary Shaheed Bhagat Singh was brought to stay in the village by Thakur Todar Singh in 1927. The youths have been serving in the armed forces from British era till present day. The history of village valour will remain incomplete without the mention of raising of a regiment 14 Murray’s Jat Lancers.

14 Murray`s Jat Lancers

A British officer Captain John Irvine Murray was serving with Gwalior Contingent during the rebellion of 1857 who was well aware of the valour and soldierly spirit of Jats. He decided to recruit good horse riders as a cavalry fighting unit . A cavalry regiment was raised for East India Company with 250 Sepoys and 150 Sowars (cavalry men) in 1857 at Aligarh.The Regiment was thereby christened as 14 Murray`s Jat Lancers. These Jat warriors were recruited from the areas of Hathras,

Mathura, Bulandshahr, Aligarh and Khurja in Uttar Pradesh ; and from Palwal and Hodal in Haryana. It then became the first regiment to be completely manned with Jat troops in the British Indian Army. The Regiment participated in number of actions in 1857-58 especially at Meerut, Delhi and Lucknow. Muray’s Jat Lancers subsequently served in the Bhutan Field Force and formed part of the cavalry brigade of the Kabul Field Force during 1878-80 Anglo Afghan war.

Thakur Mahabir Singh-1948

Thakur Mahabir Singh of Shadipur village was of athletic build and daring horse rider who was recruited in the elite Murray’s Jat Lancers along with his personal horse. It was indeed the best horses and strong riders who had intrinsic flair for combat skills could aspire to be picked up after tough selection. The Squadron of 14 Murray’s Jat Lancers, in which Mahabir Singh was serving, was attached to 29 Lancers at the start of World War I. The Regiment was the part of Lukhnow Cavalry Brigade of Indian Cavalry Division which was part of Indian Army Corps. Indian Army Corps was despatched to the European western front in Flanders in the region of France and Belgium to fight against the Germans.

14 Murray’s Jat Lancers was trained to fight mounted on horse back with lancers and also in dismounted role like infantry by using new short magazines Lee Enfield rifles. Cavalry units were also armed with Hotchkiss and Maxim machine guns which provided additional mobile firepower. It was increasingly becoming difficult to make a mounted dash charge against well entrenched Germans who were fighting with new rapid firing machine guns .Though mounted charge was extremely suicidal yet British favoured mounted charge against slow moving tanks which were finding it difficult to traverse slush and mud of Flanders.

There were huge casualties of horses and the cavalry men. Mahabir Singh used to recall a daring charge with sabre and lancers against the Germans who had prepared impregnable defences fighting from the trenches in the battle of Cambrai where Germans had to retreat to the Hindenburg line. Huge fatal casualties were suffered by the Indian Army Corps and most of Indian soldiers who could survive were mostly injured.

The Indian Army Corps at the end of 1915 was moved to Middle East theatre in Palestine and Mesopotamia (present day Iraq) to fight against the Ottoman Empire forces. There also in a tough fighting battle, a daring mounted uphill cavalry charge was made against the defences at small hillock at Khas Samariveh in west bank of Jordon river in Palestine on 23 September 1918 resulting in the defeat of the Ottoman forces. In this action Risaldar Badlu Singh was awarded the highest gallantry award of Victoria Cross (posthumously). Perhaps the first Jat to have been conferred the Victoria Cross.

cavalrymen are carrying out reconnaissance before the charge

Mahabir Singh after completing the army service was made officer in charge of Bonded Pharmacy , Lukhnow and later, he also served as Excise Inspector in Meerut range. Mahabir Singh expired in July 1960. His son Laxman Dev Tomar had studied in boarding school in Gurukul Kangdi Haridwar and his daughter Vidhyawati studied in Kanya Gurukul Indraprastha. Laxman Dev Tomar was selected for Officers Training School as commissioned officer but due to some reasons could not join the army and then after completion of MA LLB from Kanpur university joined the Lok Sabha Secretariat ; and he retired as Senior Editor of Debates in 1981.Wife of Laxman Dev Tomar retired as principal of a school in Delhi. Vidhyawati daughter of Mahabir Singh was married to an Army Officer Major D.R. Singh. Major D.R. Singh was instrumental in establishing Maharaja Surajmal Institute in Delhi and he was the first principal of the institute. Son of Major D.R. Singh named Major R.P. Singh also served in the army.

Colonel Ranvir Singh Tomar is the eldest son of Laxman Dev Tomar who had served in the Army from 1983 to 2018 in the infantry. He actively served in Kashmir for more than 12 years against militancy. He also rendered active service in Punjab and Assam militancy besides two years extremely demanding and challenging tenure in extreme cold climate at high altitude in Siachen glaciers in Ladakh. After retirement he is engaged in philanthropy and is providing free guidance to youth to prepare for competitions. Other son Captain Vikram Singh Tomar had also served in the Army and saw war action in Sri Lanka in 1987 to 1989. Presently he is residing in USA. His third son Dipendra Singh Tomar is engaged in business and he has also widely toured abroad.

Interesting facts

Charan Singh Attending marriage of Col. Ranvir Singh Tomar 's parents 1954

Ch. Charan Singh Ji is attended the marriage of Ranvir Singh Tomar's parents at Baraut in 1954. Ranvir Singh Tomar's mother was the daughter of Harbans Singh ji who had established The Jat Heroes Inter College at Baraut and he was also the principal. Coincidentally Sh. Atal Bihari Vajpayee ji was the room mate of Ranvir Singh Tomar's father at Kanpur University and had met him at many occasions when he was the Member of Parliament and once he contested from New Delhi constituency where they used to reside and had participated in his election campaigns.

Three other daughters of SH. Harbans Singh ji were married as – one to Col Hooda whose son Lt Gen D. S. Hooda was the Northern Army Commander when surgical strike was carried out after Uri in 2016. Other daughter was married to Brig R.S. Sirohi of Saidpur village whose son Lt Gen Rajiv Sirohi is presently serving in the Army. Fourth daughter married to Sh. Gajraj Singh Sherawat of Meerut. He retired as principal of govt degree college whose one son retired as Govt Law Officer (akin to a judge) and other son retired as Real Admiral from Indian Navy. Sister of Sh Gajraj Singh is married in Pisawa Tomar family.

Author - Colonel Ranvir Singh Tomar

Jat Monuments

Road between Jattari to Pisawa is named as Todar Singh Marg (टोडर सिंह मार्ग) due to his enormous social works for freedom. Shaheed Bhagat Singh lived in this Shadipur village also.

सरदार भगत सिंह स्मारक

Shahid Bhagat Singh Park Shadipur.jpeg

शादीपुर खैर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है। जहाँ पर नहर के किनारे पर ही शहीद सरदार भगत सिंह जी के नाम का एक स्मारक भी बना हुआ है । जो कि इस गॉव की सौन्दर्य को बड़ा देता है । इस गॉव में बहुत से अच्छे लोगो ने अपने दिनों को व्यतीत किया है। जिसमें सरदार भगत सिंह और माननीय टोडर सिंह जी एक थे । ये गॉव पहलवानों के लिए भी जाना जाता रहा है। यहाँ के लोग बहुत ही मेहनती है।

शादीपुर में वेश बदलकर रहे थे भगत सिंह

अलीगढ़ जनपद में जट्टारी क्षेत्र के गांव शादीपुर में शहीद भगत सिंह ने शिक्षा रूपी पौधा रोपित कर बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया था। वह अपनी पहचान बदलकर बलवंत सिंह के नाम से शादीपुर गांव में 18 माह तक रुके थे। यहां पर उन्होंने अंग्रेज सैनिकों से मोर्चा लेने के लिए लोगों को बम बनाना भी सिखाया करते थे। हालांकि भगत सिंह की ओर से रोपा गया शिक्षा का पौधा उदासीनता के चलते सूख चुका है।

गांव के निवासी सेवानिवृत्त प्रवक्ता चौधरी लक्ष्मण सिंह और अध्यापक योगेश कुमार के अनुसार सरदार भगत सिंह सन् 1928 में गणेश शंकर विद्यार्थी के पास कानपुर पहुंचे थे। कानपुर क्रांतिकारियों का गढ़ था। शादीपुर गांव के निवासी स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर टोडर सिंह भी कानपुर गए थे जहां उनकी उनकी मुलाकात भगत सिंह से हुई थी। कानपुर में पुलिस का खतरा बढ़ता देख स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर टोडर सिंह अनुरोध कर भगत सिंह को अपने साथ अलीगढ़ और फिर तकीपुर रजवाहा होते हुए अपने गांव शादीपुर ले आए थे। यहां भगत सिंह ने दाढ़ी, बाल कटवा लिया था और टोडर सिंह ने बलवंत सिंह के रूप में ग्रामीणों का उनका परिचय दिया था।

ठा. टोडर सिंह के यहां रहते हुए गांव से करीब 800 मीटर बाहर एक बगीचे में भगत सिंह बच्चों को पढ़ाते थे। रामशरण उसरह, नत्थन सिंह जलालपुर, रघुवीर सिंह मढ़ा हबीपुर, हरिशंकर आजाद, खैर और गांव के नारायण सिंह आदि ने भगत सिंह से शिक्षा के साथ देशभक्ति का भी पाठ पढ़ा था। वह शाम के समय कुश्ती भी सिखाते थे। 23 मार्च 1931 को फांसी दिए जाने के बाद से शादीपुर गांव के लोग शहीद दिवस मनाते आ रहे हैं। संदर्भ:- 'शादीपुर में वेश बदलकर रहे थे भगत सिंह'-अमर उजाला, 23.3.2019

कैसे भगत सिंह शादीपुर पहुंचे

अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए बहुत कम उम्र में ही महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने अपना जीवन लुटा दिया। 28 सितंबर 1907 को जन्में इस क्रांतिकारी की जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है। क्रांति के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए भगत सिंह उप्र में अलीगढ़ के गांव शादीपुर में 18 महीने तक रुके थे।

"खैर तहसील के गांव शादीपुर की माटी में आज भी भगत सिंह की बिखेरी गई खुशबू को महसूस किया जाता है। कोई भी इस गांव में आता है तो माटी को माथे से लगाए बिना नहीं रहता।

कैसे भगत सिंह शादीपुर पहुंचे: बात 1929 की है। शादीपुर के ठाकुर टोडर सिंह भी उन दिनों भारत मां को अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त कराना चाह रहे थे। वह क्रांतिकारियों की बैठक में कानपुर गए थे। वहां संपादक व क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी से मुलाकात हुई। सरदार भगत सिंह भी वहीं पर थे। उनके पीछे अंग्रेज पड़े हुए थे। गणेश शंकर विद्यार्थी ने भगत सिंह को कुछ दिनों के लिए टोडर सिंह के साथ अलीगढ़ भेज दिया।

शादीपुर में खोला नेशनल स्कूल: शादीपुर में ही भगत सिंह ने नेशनल स्कूल के नाम से विद्यालय खोला। इसमें 18 महीने तक पढ़ाया। खैर क्षेत्र के अधिकांश लोग यहां पढ़ने आते थे। इनमें से कई बाद में क्रांतिकारी भी निकले। एक दिन भगत सिंह ने गांव वालों से कहा कि वह अब अपने घर जाएंगे। ऐसा बताया जाता है कि पूरा गांव उन्हें रोकने लगा।

भगत सिंह ने टोडर सिंह से कहा कि मेरी मां बीमार हैं, मुझे जाना पड़ेगा। टोडर सिंह ने भगत सिंह के शिष्य व जलालपुर निवासी ठाकुर नत्थन सिंह को बुलाया। उनसे भगत सिंह को खुर्जा जंक्शन तक छोड़ने को कहा। बताया कि पूरब से जो ट्रेन पश्चिम की ओर जाए, उसी में बैठाना। भगत सिंह पश्चिम से आ रही ट्रेन में झट से बैठ गए और नत्थन सिंह से बोले, "अब मैं रुक नहीं सकता, भारत मां मुझे बुला रही हैं।

हालांकि, शादीपुर गांव में भगतसिंह के नाम से कोई स्मारक नहीं बना है। जिस स्थान पर पढ़ाते थे, वह खंडहर में तब्दील हो गया। कुआं जमींदोज हो गया और उसके पास कुंडी अभी है, जिसमें वह नहाया करते थे। टोडर सिंह के पुत्र रामप्रताप सिंह ने कई बार इसका जिक्र किया। वह कहा करते थे कि पिताजी ने भगत सिंह को अपनी कोठी में रखा था। मुझे फख्र है कि मैं ऐसे गांव से हूं, जिसकी धरती पर भगत सिंह का पांव पड़ चुका है।

संदर्भ:-'तब भगत सिंह ने कहा था- "मेरी भारत मां बीमार है, उनके लिए जा रहा हूं"', नई दुनिया, 27.9.2017

शादीपुर गांव की माटी बताती है भगत सिंह की वीरता की कहती

राजनारायण सिंह, अलीगढ़ : महान क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह से अलीगढ़ की माटी भी धन्य हुई थी। भगत सिंह करीब 18 महीने अलीगढ़ के पिसावा क्षेत्र के शादीपुर गांव में रहे थे। उन्होंने गांव में एक स्कूल की स्थापना की थी। शादीपुर गांव के साथ ही खैर आदि क्षेत्र के गांवों के बच्चे पढ़ने आते थे। भगत सिंह बच्चों को देशभक्ति की बातें बताया करते थे। 23 मार्च 1931 को जब उन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी तो शादीपुर गांव शोक में डूब गया था। आज भी भगत सिंह की तमाम निशानी शादीपुर गांव में है। 23 मार्च को शादीपुर गांव में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी जाती है। कई प्रदेशों से लोग एकत्र होते हैं।

काफी रोचक है कहानी: अलीगढ़ से भगत सिंह के जुड़ाव की कहानी काफी रोचक है। शादीपुर गांव के ठाकुर टोडर सिंह महान क्रांतिकारी थे। वह कानपुर में महान क्रांतिकारी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी से मिलने जाया करते थे। वहां देश को आजाद कराने के लिए रणनीति बनती थी। बात 1929 के करीब की है। ठाकुर टोडर सिंह कानपुर में बैठक में थे। उसी बैठक में सरदार भगत सिंह भी थे। बताते हैं कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने सरदार भगत सिंह को कुछ दिनों के लिए अलीगढ़ में रहने को कहा। इस पर ठाकुर टोडर सिंह भगत सिंह को अपने साथ लेकर गांव शादीपुर आ गए। अंग्रेजों तक इसकी सूचना न पहुंचे इसलिए उन्होंने गांव से काफी दूर भगत सिंह को रहने की व्यवस्था की। भगत सिंह ने ठाकुर टोडर सिंह से कहकर स्कूल खुलवाया, जिसका नाम नेशनल स्कूल रखा। भगत सिंह ने अपना नाम बदलकर बलंवत सिंह रख लिया था, जिससे उन्हें कोई पहचान न सके। स्कूल में भगत सिंह बच्चों को पढ़ाने लगे। उनके व्यवहार को देखकर काफी दूर-दूर से बच्चे आने लगे। गांव के योगेश कुमार शर्मा बताते हैं कि भगत सिंह पढ़ाई के साथ बच्चों को देशभक्ति की बातें बताया करते थे। वह बच्चों से कहते थे कि भारत माता अंग्रेजों के जंजीर में जकड़ी हुई हैं, हमें उन्हें आजाद कराना है।

गांव के लोगों को नहीं लगी भनक: भगत सिंह गांव के लोगों से अधिक बातचीत नहीं किया करते थे, जिससे कोई उनपर शक न कर सके। हालांकि, उनके व्यवहार से गांव के लोग काफी प्रसन्न रहते थे। कुछ लोग आकर उनके पास बैठ जाया करते थे, मगर उन्हें कोई पहचान नहीं सका। स्कूल के पास ही कुआं था, वहीं स्नानादि करते थे। भोजन आदि की भी व्यवस्था वही की गई थीं। ठाकुर टोडर सिंह भगत सिंह की काफी चिंता किया करते थे। गांव का कौन-कौन उनसे मिल रहा है, इस बस के बारे जानकारी रखते थे, जिससे अंग्रेजों को भगत सिंह के बारे में पता न चल सके।

मां की बीमारी का बहाना बनाया था: भगत सिंह शादीपुर गांव के लोगों में इतना रच-बस गए थे कि उन्हें पता था कि वह गांव से ऐसे नहीं जा सकेंगे। इसलिए उन्होंने ठाकुर टोडर सिंह से झूठ बोला-कहा उनकी माताजी की तबीयत खराब है और वह उन्हें देखकर लौट आएंगे। ठाकुर टोडर सिंह ने भगत सिंह को खुर्जा स्टेशन छुड़वाने की व्यवस्था की। उनके साथ गांव के एक विश्वास पात्र को भेजा। मगर, भगत सिंह कानपुर की आेर जाने वाली ट्रेन पर बैठकर निकल गए। उस व्यक्ति से कहा कि उनकी मां नहीं बीमार हैं, बल्कि भारत माता को आजाद कराने जा रहे हैं, ठाकुर टोडर सिंह को बता देना कि वह अब भारत माता को आजाद कराकर ही लौटेंगे। 23 मार्च 1931 को जब भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को फांसी दी गई तो शादीपुर गांव स्तब्ध रह गया। योगेश शर्मा बताते हैं कि जब गांव के लोगों को पता चला कि बच्चों को पढ़ाने वाला कोई और व्यक्ति नहीं बल्कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह हैं तो उनकी आंखे भर आईं। गांव के लोगाें ने उस दिन भोजन नहीं बनाया। आज भी भगत सिंह से जुड़ी तमाम चीजें गांव में हैं।

स्रोत : By Anil Kushwaha, 23 Mar 2021, www.jagran.com

Population

The Shadipur village has a population of 1895, of which 1026 are males while 869 are females (as per Population Census 2011).[1]

Notable persons

  • Captain Vikram Singh Tomar (now in USA)- son of Shri Laxman Deo Tomar
  • Dipendra Singh, Business - son of Shri Laxman Deo Tomar
  • Mahender Singh Tomar was officer in the Education department initially in Delhi and then in Haryana. His wife was principal in school in Rohtak. His son Sudhir Tomar is a music director of repute. His daughter Sudha married to a Supreme Court Lawyer Yogendra Singh Tomar (officer I.B.) and their son and daughter in law both are the magistrates in Delhi.
  • Yogender Singh Tomar was an officer in the Intelligence Bureau.
  • Jagbir Singh Tomar has just retired as Deputy Superintendent of Police from U.P. police.

Gallery

External links

References


Back to Jat Villages