Siyolon Ka Der (Peeprali)

From Jatland Wiki
(Redirected from Siyalon Ka Der)
Jump to navigation Jump to search

Siyolon Ka Der (Peeprali) (सियोलों का डेर) is a village in Gudha Malani tehsil of Barmer district in Rajasthan.

Location

सियोलों का डेर गाँव राजस्थान राज्य की बाड़मेर जिले की गुढ़ा मालानी तहसील में हैं। सियोलों का डेर गाँव जिला मुख्यालय बाड़मेर से १०० किमी और उप जिला गुढ़ा मालाणी से १२ किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं।

सियोलों का डेर गाँव का कुल क्षेत्रफल २००.६३ हेक्टेयर हैं। इस गाँव की कुल जनसँख्या २०११ की जनगणना के अनुसार ३५९ हैं।

Origin

आज से २५०-३०० साल पहले सूखे और अकाल से पीड़ित जोधपुर के पड़ासला गाँव से अपने पशुधन के साथ यहाँ आये स्व. श्री नगराम जी सियोल के द्वारा इस गाँव की स्थापना की गई।

The Founders

History

लगभग 18 वीं शताब्दी में जोधपुर जिले में सूखा और अकाल पड़ा था तब जिले के पड़ासला (ओसियॉं) गाँव से सियोल गौत्र के कुछ परिवारों ने अपने पशुधन को लेकर बाड़मेर जिले की ओर प्रस्थान किया था. जिनमे से कुछ परिवार बाड़मेर तहसील के शिवकर , कुछ चौहटन तहसील की ओर गए लेकिन नगाराम ने अपने ऊंट गाड़े को मालाणी की मोड़ दिया था. उन्होंने पीपराली गाँव (हाल-सियोलों का डेर) में धोरे पर पर अपने रहवास किया, आज उनकी सातवीं से आठवीं पीढ़ी पीपराली, बांटा, सियोलों का डेर, आलपुरा में रह रही हैं।

Jat Gotras

Jat Monuments

Population

Notable Persons

  • Late Sri NAgaram Siyol- Founder Of This Village.
  • Late Sri Malaram Siyol- Samajsevak.
  • Dudaram Siyol Panch and Social Worker.
  • Khetaram - Steel Businessman.

External Links

References


Back to Jat Villages