Veer Teja Jat Hostel Chittorgarh Rajasthan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author of this article is Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क

Veer Teja Jat hostel is located in Senthi Chittorgarh. There is a temple of Veer Tejaji Maharaj. There is big campus for hostel, play ground, conference hall. There are 36 room for 70 students.

जय जवान, जय किसान: वीर तेजा जाट छात्रावास

चित्तौड़गढ शहर में वीर तेजाजी छात्रावास परिसर सैंती में स्थित है. यहं प्राचीन ऐरिहासिक तेजाजी का मन्दिर स्थित है. यहां पर प्रतिवर्ष तेजाजी का मेला भरता है. यह मेला पिछले दस वर्ष से भर रहा है. अब इस तेजाजी छात्रावास की दूसरी मंजिल भी पूरी हो गयी है. वर्तमान में तेजाजी छात्रावास में ७० छात्र अध्ययनरत हैं. तेजाजी छात्रावास के वार्डन का काम श्री रामेश्वर बलौदा जी देखते हैं. तेजाजी छात्रावास के निर्माण में मुख्य भुमिका जाट दानदातओं की है. पूर्व मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे जी ने तेजाजी छात्रावास के लिये एक लाख दस हजार का दान दिया. डाक्टर घासीराम वर्मा इसमें चार लाख रूपये दान कर चुके हैं. हरयाणा के पूर्व मुख्य मंत्री ओम प्रकाश जी चौटाला भी यहां पधार चुके हैं. ७ सितंबर २०११ के समारोह में राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी पधारे थे. आप ने इसके विकास के लिये १,५०,००० रू. की समारोह में घोषणा की है. समारोह में राजस्थान के वन मंत्री रामलाल जी जाट अध्यक्ष थे. इस समारोह में चित्तोड़गढ, भीलवाडा तथा आस-पास के जिलों तथा राज्यों से भारी संख्या में लोग आते हैं. (संदर्भ जाट परिवेश (मासिक पत्र) सितम्बर २०११, पृ.२५)

Author

  • MOTILAL JAT - Mob:09314110081

External links


Back to Jat Organizations