Search results

  1. S

    Shayari (Part 2)

    अभी मशरूफ हूँ काफी, कभी फुरसत से सोचूंगा | कि तुझको याद रखने में, मैं क्या क्या भूल जाता हूँ ||
  2. S

    Shayari (Part 2)

    होंटों पे मोहब्बत के फ़साने नहीं आते | साहिल पे समुंदर के ख़ज़ाने नहीं आते || पलकें भी चमक उठती हैं सोने में हमारी | आँखों को अभी ख़्वाब छुपाने नहीं आते || दिल उजड़ी हुई एक सराए की तरह है | अब लोग यहाँ रात जगाने नहीं आते || यारो नए मौसम ने ये एहसान किए हैं | अब याद मुझे दर्द पुराने नहीं...
  3. S

    Shayari (Part 2)

    तेरे बिना भी जिंदगी गुज़र ही जाएगी | खुद को मिटा के तेरी आरजू कौन करे ||
  4. S

    Shayari (Part 2)

    माँ को गले लगाते हो, कुछ पल मेरे भी पास रहो ’पापा याद बहुत आते हो’ कुछ ऐसा भी मुझे कहो | मैनेँ भी मन मे जज़्बातोँ के तूफान समेटे हैँ, ज़ाहिर नही किया, न सोचो पापा के दिल मेँ प्यार न हो | थी मेरी ये ज़िम्मेदारी घर मे कोई मायूस न हो मैँ सारी तकलीफेँ झेलूँ और तुम सब महफूज़ रहो | सारी खुशियाँ...
  5. S

    Shayari (Part 2)

    मुझ को ये फ़िक्र कब है के साया कहाँ गया | सूरज को रो रहा हूँ ख़ुदाया कहाँ गया || फिर आइने में ख़ून दिखाई दिया मुझे | आँखों में आ गया तो छुपाया कहाँ गया || आवाज़ दे रहा था कोई मुझ को ख़्वाब में | लेकिन ख़बर नहीं के बुलाया कहाँ गया || कितने चराग़ घर में जलाए गए न पूछ | घर आप जल गया है जलाया...
  6. S

    Aftermath of reservation agitation in Haryana

    यहाँ मेरठ में भी कल का दिन काफी हलचल भरा रहा | कल चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ओर मेरठ कॉलेज के जाट छात्रों ने कई मुख्य मार्गो को जाम कर दिया | कई जगहों पर भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी छात्रों के साथ शामिल थे | हालाँकि रालोद का कोई बड़ा नेता या पदाधिकारी तो नहीं दिखा पर रालोद के...
  7. S

    Experiences with Alcohol

    मेरा फेवरेट : मयखाने से शराब से साकी से जाम से, अपनी तो जिन्दगी शुरू होती है शाम से ..... आ मेरा हाथ थाम बहुत हो गया नशा, यारो ने मय पिला दी बहुत तेरे नाम से ...... रखते है पाक दिल को नियत को निगाह को, पीते है हम शराब बहुत एहतराम से ....... मयकश की हर ख़ुशी तो होती है शराब से , मिलती है...
  8. S

    Shayari (Part 2)

    जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है | सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है ||
  9. S

    जल्द ही हम पठानकोट हमले का बदला लेंगे |

    जल्द ही हम पठानकोट हमले का बदला लेंगे | उन्होंने कंधार में प्लेन हाईजैक किया, हमने 'ज़मीन' मूवी में उसे छुड़ा लिया.... उन्होंने '26/11' किया, हमने 'बेबी' और 'फैन्टम' में डेविड कोलमन हेडली, ज़कीउर रहमान लखवी और हाफिज़ सईद को मार गिराया..... जल्द ही हम पठानकोट का बदला लेंगे, बस निर्माता...
  10. S

    Shayari (Part 2)

    चन्दा मामा हमें बताओ, किस नम्बर की कार तुम्हारी। पन्द्रह-पन्द्रह दिन ना आते, कैसी है सरकार तुम्हारी। पन्द्रह दिन तक इवन नम्बर, पन्द्रह दिन तक नम्बर ऑड, इवन-ऑड वहाँ भी चलता, या तुम करते रहते फ्रॉड। डीज़ल से क्या चलते तारे, सीएनजी किट नहीं वहाँ पर। दूषित है वातास वहाँ क्या, धूल-धुआँ कैसा है ऊपर।...
  11. S

    Shayari (Part 2)

    देखकर उसको तेरा यू पलट जाना नफरत बता रही है, तूने मुहब्बत गजब की थी |
  12. S

    Shayari (Part 2)

    तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी | अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं ||
  13. S

    Shayari (Part 2)

    अजीब शख्स था कैसा मिजाज रखता था | साथ रह कर भी इख्तिलाफ रखता था || मैं क्यों न दाद दूं उसके फन का | मेरे हर सवाल का पहले से जवाब रखता था ||
  14. S

    Shayari (Part 2)

    कागज़ के नोटों से आखिर किस-किस को खरीदोगे | किस्मत परखने के लिए आज भी सिक्का हीं उछाला जाता है ||
  15. S

    Shayari (Part 2)

    सिमटते जा रहें हैं दिल और जज्बात के रिश्ते | सौदा करने में जो माहिर है बस वही धनवान है ||
  16. S

    Bhai sahab, janmdin ki badhiyan!!:very_drunk:

    Bhai sahab, janmdin ki badhiyan!!:very_drunk:
  17. S

    Dhanyawad Sir.

    Dhanyawad Sir.
  18. S

    Dhanyawad Bhai.

    Dhanyawad Bhai.
  19. S

    Dhanyawad Nagesh Ji.

    Dhanyawad Nagesh Ji.
Top