PDA

View Full Version : Stock Exchange ka Miyadi Bukhar



dndeswal
October 20th, 2007, 03:49 PM
.
(This post is in Devanagari script. If there is difficulty in reading the text, there is need to install ‘Mangal’ font (http://vedantijeevan.com:9700/font.htm).)

स्टाक एक्सचेंज का मियादी बुखार

आजकल अगर भारतीय अखबार इंटरनेट पर पढ़ो या प्रिंट में, एक चर्चा आम हो रही है - BSE sensex यानी बंबई स्टाक एक्सचेंज के इंडेक्स की बुलंदी । कुछ दिन पहले जब यह 19000 का आंकड़ा छू गया तो चर्चा हुई कि लो जी, अब तो देश की अर्थव्यवस्था बुलंदी पर चढ़ गई । रिजर्व बैंक को तो उल्टी चिन्ता होने लगी कि रुपये की मजबूती से और डालर की कमजोरी से देश के निर्यात को नुकसान हो रहा है । फिर सुना कि एक-दो दिन बाद इंडेक्स 1500 प्वाइंट लुढ़क गया । इससे लोगों को हैरानी हुई । मैं तो अर्थशास्त्र का ज्यादा ज्ञान नहीं रखता, पर देसी समझ से देखा जाये तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं । अंग्रेजी कहावत "Easy come, easy go" के आईने में तो जिस नगरी में टके सेर भाजी, टके सेर खाजा बिकता हो, वहां कुछ भी हो सकता है ।

आधुनिक अर्थशास्त्र के 'एक्सपर्ट' तो कहते हैं कि इस तेजी के पीछे देश की मजबूत अर्थव्यवस्था है, पर जानने वाले शुरू से ही जानते हैं कि इस बाजार के सोडावाटर के शबाब में देसी से ज्यादा विदेशी फैक्टरियों का योगदान है । रिजर्व बैंक तो पहले ही 'ओवरहीटिंग' की बात कर रहा है । अकेले भारत ही नहीं, समूचे एशिया में पूंजी के उबाल के पीछे अमरीकी फैडरल बैंक की भूमिका रही है जिसने ब्याज दर घटाकर पूंजी के समुद्र की धारा इस तरफ मोड़ दी है । इस मौजूदा भेड़चाल में लाखों छोटे निवेशक भी जुड़ गए हैं जो बिना खास मेहनत किये पूंजी को दोगुना-चौगुना करने के सपने संजोये बैठे हैं । पल में तोला, पल मे माशा - ऐसे उतार-चढ़ाव से समूचे मुद्रा-तंत्र का बैलेंस बिगड़ सकता है, एक बालू की भीत की तरह ।

देश के शेयर बाजार में आतंकवादियों का पैसा लगने के भी संकेत मिल रहे हैं जबकि दुनियाभर में निवेशकों की स्कैनिंग की जा रही है, उनकी पहचान कर के एहतियात बरती जा रही है । आये दिन विस्फोटों से जूझता हुआ हमारा देश कब तक यह सब भुगतता रहेगा ? इसी के मद्देनजर SEBI ने कुछ कदमों की घोषणा की है । देखिये SEBI का वेबसाइटhttp://investor.sebi.gov.in/ (http://investor.sebi.gov.in/)

कई साल पहले इंडोनेशिया, मलेशिया और कुछ और पूर्वी देशों का भी यही हाल था, पूंजी उछल रही थी, इन देशों को 'एशियन टाइगर' कहा करते थे । पर न्यू-यार्क की Wall Street में बैठे हुए दलालों ने रातों-रात अपनी आंकड़ेबाजी से उन सबका भट्ठा बैठा दिया था । आज अपने देश के पास बेशक एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री है, बाजार उछाल पर है, फिर भी सावधान रहने की जरूरत है, कहीं ऐसा न हो कि हमारा हाल भी वैसा ही हो जाये । आखिर आंकड़े चाहे कुछ भी कहते हों, जब तक देश की आधी आबादी भूखी-नंगी हो तब तक हमें अपने आप को तरक्कीशुदा देश नहीं कह सकते । कहीं sensex का यह उछाल एक पानी का बुलबुला तो नहीं ?
.

dndeswal
October 22nd, 2007, 06:54 AM
.
शेयर कारोबार का गोरखधंधा छोटे-छोटे शहरों में भी फैल गया है - यहां तक सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग) जैसे दूर-दराज के इलाके में भी यह चल रहा है । पिछले दिनों इस बारे में एक रोचक लेख पढ़ा था जिसे इस लिंक के द्वारा पढ़ा जा सकता है:

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/westbengal/4_13_3805983.html (http://in.jagran.yahoo.com/news/local/westbengal/4_13_3805983.html)

.

devdahiya
October 22nd, 2007, 07:57 AM
Har insaan bina mehnat kare sahukaar hona chahta hei................Aur jo tariqa apnata hei wo sirf barbaadi ki taraff dhhkeltta rehta hei...laggatar,har pal,har din.Ye naye jammane ki soch aur aadarsh hein.What a shame?

ravileo
November 9th, 2007, 07:54 PM
even stuends in our college wants to purchase shares and want to do the business too.

dndeswal
January 22nd, 2008, 06:41 PM
.
http://timesofindia.indiatimes.com/Sensex_closes_875_pts_down_at_16729/articleshow/2721124.cms (http://timesofindia.indiatimes.com/Sensex_closes_875_pts_down_at_16729/articleshow/2721124.cms)

बड़ा अजीब चक्कर है भाई - आज पढ़ा कि सेंसेक्स फिर लुढ़क गया । जिन्होंने पैसा लगाया है, उनके पसीने छूटने लगे इस ठंड में भी । आजकल छोटे-छोटे धंधे वाले भी शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं । वैसे विदेशी निवेश पर विदेशियों का ही कब्जा है । वे कब पल्टा खा जायें, पता नहीं । जब बंबई की "दलाल स्ट्रीट" में रात होती है तो न्यूयार्क की "वाल स्ट्रीट" में दिन होता है - उन लोगों का कोई भरोसा नहीं कि कब किस को राजा बना दें और किसको रंक - और जब सुबह आंख खुले तो कुछ और ही आलम दिखाई दे । किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को विदेशी पूंजी का मोहताज होना अच्छा नहीं । अगर हमारी अर्थव्यवस्था अन्दरूनी तौर पर मजबूत है तो कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा । वर्ना मेरे लिहाज से इन जादुई आंकड़ों के चक्कर में पड़ कर अपनी पूंजी का सट्टा खेलना "हार्ट अटैक" को जल्दी बुलाने वाली बात है ।
.

VirenderNarwal
January 22nd, 2008, 07:06 PM
शेयर बाजार
तकरीबन १३ साल पुरानी बात है....मेरा एक दोस्त बम्बई मे नेवी आफ़िसर था.....उसने शेयर का भी बिजनस शुरू कर लिया......मुहर्त पर कहन लगा.....कुछ रूपए लगा दो......मैने साफ़ मना कर दिया.....लेकिन किस्मत से उसके पास मेरे कुछ पैसे थे.....उन्होने जबर्दस्ती इनमे से एक लाख शेयर मे लगा दिये हैं......आज बैरा ना के हाल सै......क्यूकें ना ते कागजां का मालूम और ना कम्पनी का.....मैनै न्यू सोच कै सब्र कर लिया........के दोस्त की बात भी रह गई.......ओर एक लाख में ओर घणी ज्यादा रयाड़ तै भी बच गये।
.
.

dndeswal
April 14th, 2008, 08:54 PM
शेयर बाजार
तकरीबन १३ साल पुरानी बात है....मेरा एक दोस्त बम्बई मे नेवी आफ़िसर था.....उसने शेयर का भी बिजनस शुरू कर लिया......मुहर्त पर कहन लगा.....कुछ रूपए लगा दो......मैने साफ़ मना कर दिया.....लेकिन किस्मत से उसके पास मेरे कुछ पैसे थे.....उन्होने जबर्दस्ती इनमे से एक लाख शेयर मे लगा दिये हैं......आज बैरा ना के हाल सै......क्यूकें ना ते कागजां का मालूम और ना कम्पनी का.....मैनै न्यू सोच कै सब्र कर लिया........के दोस्त की बात भी रह गई.......ओर एक लाख में ओर घणी ज्यादा रयाड़ तै भी बच गये।
.
.

तेरह साल तो बहुत होते हैं नरवाल जी । आज तो आपके पास बहुत पैसे हैं (सुना है कि आप तो जाटलैंड के भामाशाह हो) । खेल लो एक छोटा सा दांव ! hehehe !

:):)

.

dkumars
April 14th, 2008, 11:38 PM
तेरह साल तो बहुत होते हैं नरवाल जी । आज तो आपके पास बहुत पैसे हैं (सुना है कि आप तो जाटलैंड के भामाशाह हो) । खेल लो एक छोटा सा दांव ! hehehe !

:):)

.


Laga do Narwaal bhai Sahab 15-20 crore mein ke jaa hai .... chaal ja tai aacha hai na nyu laa liyo daan de diye ... kuch bacha khucha madda motta haath mein laa dunga ... hahahaha

sanjeetsparp
April 15th, 2008, 10:41 AM
Stocks gives opportunities to invest and its a fare game if you invest knowing your money. You have to plan for the future and exclude all your necessary money which you require time to time and the saving part which you require after a long time you can play a game. Long time investors are not affected by the Stocks downfall its day to day investors whose income for running house is dependent on it, which are called small investors are most affected by this up and down.

Its lust of people which drown them after making a good amount of profit a day they do trading with all the money and loose it. To make money from stock you should have money to sustain if your stocks get down in daily trading.

It is well known fact that FII rules the market and whenever there is shoot-up they sell stocks heavily to grasp the profit. That has happened to Asia in the past and now again the similar situation happened in India. You can not blame anyone.

With new IPOs are coming in the market of some bigger firms, people used to take loan to buy stocks and the subscription goes up to 200 times high but they used to forget that the stocks are limited. Instead the small investor should look for the opportunities.

Its not the stock its the lust of the people to earn more on a single day which affect them the most but if they have the purchasing power to that stock they should retain that keep looking for the right time.

SEBI is doing the right thing to protect the investors, also Mutual Funds are good options for people who wants easy play and unaware of the game of stocks. But you have to be patient and think of realistic margin. On some of the people luck showers.

One of my friend in the trading firm told me that trading companies never be in loss as they have their brocking margin of 4 paisa per 100 Rs and they earn huge amount weather the market is up or down. Its the people who wanna rich in a single day and unaware loose the money.

At the moment the stock market is down and all the stock of good and bigger firms are down so its good time for long term investment. But when the NAV of stocks suddenly shoots-up its mean there is a problem somewhere.

Its good to invest money in stocks but be aware and be positive with realistic margin in mind and be patient you will get money certainly but Greed for more and more can drown you.

Even if you have 100 Rs. you can buy shares of some small firms and you can invest big amount also but you have to wait for the right time to invest and right time to withdraw.