PDA

View Full Version : Without mobile.....?



anuaniljakhar
March 1st, 2008, 06:44 PM
मोबाइल के बिना भी जिंदगी हसीन हो सकती है???

http://www.bhaskar.com/images/dot_h.gif


अगर हम अपने बच्चों और पार्टनर के साथ शानदार पारिवारिक और प्रेमपूर्ण संबंधों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जरा इस आधुनिक मोबाइल जैसे यंत्र से बचकर रहें और इसके बिना भी जिंदगी जीने की आदत डालें।
एक अनाम सी अमेरिकन प्राइवेट कंपनी आकू इंटरनेशनल डिजिटल-स्क्रीन का नया नेटवर्क स्थापित करने जा रही है, जो मोबाइल फोंस को संदेश भेज और प्राप्त कर सकेगी। दरअसल यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट्स को एक सार्वभौमिक रिमोट-कंट्रोल में तब्दील कर उसे ऑन-डिमांड सामग्री के चयन की क्षमता से लैस करना चाहती है।
इसी तरह जापान में एक कंपनी एयर-कंडीशनर, टीवी, फ्रिज आदि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए रिमोट-कंट्रोल यंत्रों के निर्माण की कोशिश कर रही है। इस यंत्र का कनेक्शन आपके पर्सनल कंप्यूटर से किया जाएगा। ऑफिस से निकलने से पहले आप अपने पीसी पर चेक कर सकेंगे कि आपके फ्रिज में कितना फूड रह गया है।
दुनिया भर के विज्ञापनकर्ता ऐसी पद्धति का विकास करने में लगे हैं, जिससे वे मोबाइल फोन के माध्यम से आप तक सीधी पहुंच कायम कर सकें। दरअसल वे आपका पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की जुगत में लगे हुए हैं।
हम जिस तरह से अपने मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं और हमारा अपने जीवनसाथी और बच्चों के आपसी संबंधों में जो गैप बनता जा रहा है, उससे लगता है कि वह दिन जल्दी आने वाला है, जब हमारे मधुर संबंधों के बीच यह मोबाइल सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है।
फंडा यह है कि अगर हम अपने प्रियजनों के साथ मधुर संबंध बरकरार रखना चाहते हैं, अपने बच्चों और पार्टनर के साथ शानदार पारिवारिक और प्रेमपूर्ण संबंधों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जरा इस आधुनिक मोबाइल जैसे यंत्र से बचकर रहें और इसके बिना भी जिंदगी जीने की आदत डालें। मोबाइल के बिना भी इस दुनिया में बहुत कुछ हसीन है। मोबाइल के चक्कर में कहीं हम उससे वंचित तो नहीं हो रहे हैं।

What u say???????

Anil jakhar
0 99286 00069
jaipur

gaganjat
March 1st, 2008, 08:44 PM
lala ji pahle apne mobile no. ko to hata yaha se