PDA

View Full Version : Haryana Police again in news



ysjabp
June 19th, 2008, 05:19 PM
चंडीगढ़ : हरियाणा में करनाल की पुलिस कुरुक्षेत्र के एक गरीब युवक को तीन महीने तक पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री देती रही। आखिरकार युवक का धैर्य जवाब दे गया और मंगलवार को उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। कुरुक्षेत्र पुलिस ने करनाल जिले के बुटाना थाने के एएसआई बृज मोहन शर्मा और दूसरे पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुरुक्षेत्र जिले के बापोली गांव के पंच रविंद्र ने 17 जून को अपने घर पर दोपहर 2 बजे जहर खाकर जान दे दी। करनाल के एसएसपी के नाम लिखे 12 पेज के स्यूसाइड नोट में रविंद्र ने लिखा,'उचानी गांव से गायब हुई एक लड़की का सुराग पूछने के लिए मुझे पिछले तीन महीने से करनाल पुलिस यातना दे रही थी, जबकि उस लड़की से मेरा कोई लेना-देना नहीं। रविंद्र ने सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा से गुहार लगाई कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।' बुधवार को रविंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


courtesy : Navbharat Times

skadian123
June 20th, 2008, 09:05 PM
So many unfortunate incidents happening all across especially with specific reference to the ways and means adopted by Haryana Police, yet no improvement in sight.

The politicians who are hands in glove with the so called saviours (Police)of society/common man have turned a blind eye to the atrocities committed by the police force.

I am sure a day will come sooner than later when the public without any fear will wipe out the political class alongwith their police machinery and the rest of the civil administration just the way it happened during French Revolution.

Till then the least said the better. Let the feeling of public angst and helplessness ferment further which would ultimately lead to the cleansing of the society of these monsters

kannumix
July 4th, 2008, 12:49 PM
kutai ki puch or kuch chijai kadai nahi badlyai karti yogi bhai police kittai ki ho sarai esai tariya hai :boxing