PDA

View Full Version : Rajasthani language on Wikipedia



lrburdak
April 10th, 2009, 10:21 AM
Rajasthani language is being developed on Wikipedia . It is good news for Jatland that it has only two external Internet links and both are from Jatland. See:

http://72.14.235.132/search?q=cache:Xskl8ZqjF0MJ:hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A 4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%B0%E0%A4%BE %E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A 4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A4%BE&cd=17&hl=en&ct=clnk&gl=in

sredam
April 10th, 2009, 10:21 PM
Laxaman sahab..gr8 job..

lrburdak
April 11th, 2009, 07:59 AM
जाट लैंड पर अब आप हिन्दी या राजस्थानी और हरयाणवी में आसानी से लिख सकते है. इसके लिए गूगल का यह यू आर एल खोलें

http://www.google.com/transliterate/indic/

यह ओन लाइन काम करता है. आपको जो जाट लैंड पर लिखना है वह हिन्दी को गूगल के इस विंडो में रोमन में टाईप करें. प्रत्येक शब्द के बाद जब स्पेस देंगे तो गूगल इसको ट्रांस्लिटरेट करके हिन्दी में बदल देता है. कुछ शब्द अगर सही नहीं बने हैं तो आप उस शब्द पर कर्सर रखें तो आपको कई वैकल्पिक शब्द दिखेंगे. सही शब्द का चुनाव करें. फ़िर भी सही नहीं हुआ है तो चिंता न करें. जाट लैंड विकी का विंडो खोलें. उसके नीचे हिन्दी की अक्षरावाली दे रखी है. उससे शब्द को इन्सर्ट कर सही कर सकते हैं. यह काफी तेज गति से काम करता है. अब अंगरेजी से डरने की आवश्यकता नहीं है.

इस तरह से आप हरयाणवी और राजस्थानी भाषा में भी लिख सकते हैं.

सुविधा का विस्तार

अब आप मोजिल्ला फायर फॉक्स के निम्न यू .आर.एल. से add on टूल डाउनलोड कर सकते हैं जो सीधे आपके एडिट विंडो से जुड़ा रहता है और आप हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओँ में टाईप कर सकते हैं. https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/8731

Allows user to type in Indian Languages. Currently supports Tamil, Hindi, Kannada, Telugu, Malayalam, Arabic(as Google Language API supports only these currently) on any textarea and input box inside the page.

Pointers: 1. Currently works only on text area and input box(will be extended to rich text fields like iframe)

After down loading this add on in Firefox you will find a tab on your edit window on right corner. If you tick hindi in it you will directly able to type in devanagari as required for Haryanvi, Rajasthani or Hindi languages.

Regards,

stokas
April 27th, 2009, 11:21 PM
हिंदी में लेखन एक बहुत ही सुखद अनुभव है!

बहुत बहुत धन्यवाद लक्ष्मण जी!

सादर प्रणाम!

spdeshwal
April 29th, 2009, 08:08 AM
सही फ़रमाया शैलेंदर भाई !
विचारों और भावनाओं की मूल रूप में अभिवयक्ति केवल मातृ भाषा में ही संभव है !
एक बार लिखना शुरू कीजिये, आप सवयं प्रेरित होते जायेंगे !

सुभेछु