PDA

View Full Version : bekaar na jaane dein... ek bhi boond



jakharanil
May 1st, 2010, 09:45 PM
पानी की एक-एक बूंद का कई मर्तबा इस्तेमाल। यही तो है रीसाइक्लिंग। आज जब दुनिया में तेजी से भूजल भंडार खत्म हो रहे हैं, बेशकीमती पानी को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए सब लोगों को इसे अपनाना पड़ेगा। सरकार का मुंह न देखें। वह अनिवार्य चाहे इसे आज बनाए या कल, हमें तो आज से ही इस पर अमल करना होगा। ..एक संकल्प लेना होगा।:mad:
वाटर रीसाइक्लिंग का अर्थ है पानी की हर बूंद को साफ कर बार-बार उसका इस्तेमाल करना। चूंकि पानी का कोई विकल्प नहीं है इसलिए जरूरी है कि जितना पानी मिल रहा है, हम उसका अधिकतम उपयोग करें और यह केवल रीसाइक्लिंग व ट्रीटमेंट से संभव है।