PDA

View Full Version : veeru ki dadagiri



SALURAM
August 5th, 2010, 09:35 PM
virendra sehwag ne srilanka ke khilap tisre aur aakhiri test me hundred lagakar ekbaar fir yeh tay kar liya hain ki sachin ka agla utaradhikari yo hi honde.
sehwag ke sri lanka ke khilap 2 nd test me 99 par out hone ke karan unme aayi hundred ki bhookh aur jagi aur is match me unhone dikha diya ki ek jat apne maam me than le to kuchh bhi kar sakta hain. 105 gend par 109 run banana unki takat ko darshata hain.


lage raho veeru hamari subhkamnayen aapke sath hain.

vijay
August 5th, 2010, 11:32 PM
Sehwag is roaring like anything. Its unfortunate that he missed the ton in second test. Two crucial wickets at the end of the day. It seems that he is having a ball. I always believe that he is good bowler apart from his extraordinary batting style.

malikdeepak1
August 6th, 2010, 07:31 AM
Sehwag is roaring like anything. Its unfortunate that he missed the ton in second test. Two crucial wickets at the end of the day. It seems that he is having a ball. I always believe that he is good bowler apart from his extraordinary batting style.




He initially was a bowler only! He used to bat down the order and was used as a hitter during his initial days of cricket.
It was Ganguly who utilized his capability to hit as an opener.

vicky84
August 6th, 2010, 07:57 AM
He initially was a bowler only! He used to bat down the order and was used as a hitter during his initial days of cricket.
It was Ganguly who utilized his capability to hit as an opener.

Same as Sanath Jayasuriya.

narwaldeepak
August 6th, 2010, 09:33 AM
sehwag is a true sportsman.
personal records for him are not more important thn win for nation
he makes the community feel proud ( i was never a cricket buff but started following whn segwag got into it)

VPannu
August 6th, 2010, 10:50 AM
main dekhunga dadagiri. jis din yo 2-3 matchaa me 0 pe out hoya na, tamm saare isne sabte pahlaa gaal bakte paaoge. khel len dyo laagdaar ne. :rock

hemanthooda
August 6th, 2010, 10:50 AM
Sehwag is roaring like anything. Its unfortunate that he missed the ton in second test. Two crucial wickets at the end of the day. It seems that he is having a ball. I always believe that he is good bowler apart from his extraordinary batting style.




Hope he takes few more wickets today!!!

ravinderjeet
August 6th, 2010, 04:01 PM
teri sehat kaa ke haal s sallu

VirJ
August 6th, 2010, 04:27 PM
Veeru ki dadagiri khatam karva di Sallu ji aapne. 0 pe out hoga.

vicky84
August 6th, 2010, 04:31 PM
main dekhunga dadagiri. jis din yo 2-3 matchaa me 0 pe out hoya na, tamm saare isne sabte pahlaa gaal bakte paaoge. khel len dyo laagdaar ne. :rock

hahahahahahahahha..ek bai to ho gaya 0 pai out..aage ka bera nahi :D

SALURAM
August 7th, 2010, 01:28 PM
oye sehwag guru yeh kya karga re kaal 0 pe out hoke laaj gavandee re
oye guru teri bhens aise pani me baithegi socha bhi na tha. guru hamne to apki badai ki aur
aapne bhens ko pani me bhaitha ke batak bana dala

hemanthooda
August 7th, 2010, 07:56 PM
Sab kuch Sehwag hee karega ke????Baaki 10 bhi toh sai!!!!

Rest Laxman played superb innings to seal the victory over SL & thus level the series 1-1!!!!

prashantacmet
August 19th, 2010, 01:12 PM
what do you guys say about this "no -ball" controversy. Veeru "was" known for not considering personal records over team win. But this time is he over-reacting? Randiv came to him and apologized SLC board also affirmed about strict action, still veeru kept writing on twitter and bashing SL payers in front of media. This is not fair Veeru. On one side you are prophesying about game spirit and in contrast you yourself are going against game spirit.

hemanthooda
August 19th, 2010, 02:39 PM
Mind/psychological games going on!!!!!!!

SALURAM
August 25th, 2010, 07:34 PM
९३ गेंद १६ चौके १ छक्का ११८.२८ की स्ट्राइक रेट के साथ ११० रन यह हैं वीरू की दादागरी का नया लेखा झोखा हैं.

sanjeev_balyan
August 25th, 2010, 09:36 PM
teen jato ne khair ijjat bacha li, Viru, parveen and nehra were awasome today

kapdal
August 25th, 2010, 10:04 PM
teen jato ne khair ijjat bacha li, Viru, parveen and nehra were awasome today

praveen????

sanjeev_balyan
August 25th, 2010, 11:40 PM
yes kapil, he is here at jatland wiki also
http://www.jatland.com/home/Praveen_Kumar

praveen????

kapdal
August 26th, 2010, 06:27 PM
yes kapil, he is here at jatland wiki also
http://www.jatland.com/home/Praveen_Kumar

hmmm...thanks...

SALURAM
August 26th, 2010, 07:40 PM
yes kapil, he is here at jatland wiki also
http://www.jatland.com/home/Praveen_Kumar

संजीवजी बहोत बहोत धन्यवाद् इस जानकारी के लिए हमे तो मालूम ही नहीं था की प्रवीण कुमार भी जाट हैं.

hemanthooda
August 27th, 2010, 12:10 PM
९३ गेंद १६ चौके १ छक्का ११८.२८ की स्ट्राइक रेट के साथ ११० रन यह हैं वीरू की दादागरी का नया लेखा झोखा हैं.

Superb matchwinning innings....one man show..Viru Rocks!!!

cooljat
August 27th, 2010, 04:25 PM
Saluram ji .. aapki thread ka title ek dum fit bethta hai Veeru pe. I don't watch much cricket but its always a pleasure to watch Sehwag's game. No matter how adverse the situations are or may be he going to achieve 300 .. you can't predict the future but Sehwag will always play the same. Nothing can change him!

So the title ' Veeru ki Dadagiri ' fits very much!


Cheers
Jit

SALURAM
August 28th, 2010, 10:46 AM
Saluram ji .. aapki thread ka title ek dum fit bethta hai Veeru pe. I don't watch much cricket but its always a pleasure to watch Sehwag's game. No matter how adverse the situations are or may be he going to achieve 300 .. you can't predict the future but Sehwag will always play the same. Nothing can change him!

So the title ' Veeru ki Dadagiri ' fits very much!



Cheers
Jit




जीत जी ताखर साहब सब बड़ों की दुआ हैं , सहवाग को सचिन की, हमको आपकी ,

SALURAM
August 28th, 2010, 10:48 AM
sehwag par hamara bharosa kayam hain aur aaj hum dua karte hain ki vo aapna karnama aaj fir karen aur bharat ki jholi ek aur sone ka tamga yani tri series ka khitab mile.

SALURAM
August 28th, 2010, 06:52 PM
http://1.bp.blogspot.com/_-qFjMg8fcbs/SuwvIkJ0YKI/AAAAAAAAAPM/mqcxImum-So/s1600/Virender%2BSehwag%2BWallpapers2.jpg



aaj bachhale ijjat bharat ki.

SALURAM
August 28th, 2010, 07:28 PM
ab gaya macth hath se
veeru tu ranout kyu ho gaya re

hemanthooda
August 29th, 2010, 10:59 PM
ab gaya macth hath se
veeru tu ranout kyu ho gaya re

Akela Veeru ke karega bhai...baaki 10 ke ghumne gaye hain waha!!!!Poorest batting performance by India this triseries in recent times!!!They should call back Dravid to ODI team!!!

bishanleo2001
September 20th, 2010, 09:28 PM
नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जाट होने पर गर्व है। भारत की ओर से जाट खिलाड़ियों ने हमेशा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
हाल ही में अपना 1000वां चौका जड़ने वाले सहवाग ने कहा कि भारत की आबादी में मात्र दो प्रतिशत हिस्सा रखने वाले जाट समुदाय के 22 खिलाड़ियों को खेलों में दिए जाने वाले देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार 'अर्जुन अवार्ड' से नवाजा गया है। तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, 'आज तक भारत में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता हुए हैं, जिनमें से 22 अर्जुन पुरस्कार विजेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि देश में जाटों की संख्या मात्र दो प्रतिशत है। मुझे जाट होने पर गर्व है।

upendersingh
September 20th, 2010, 11:34 PM
नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जाट होने पर गर्व है। भारत की ओर से जाट खिलाड़ियों ने हमेशा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
हाल ही में अपना 1000वां चौका जड़ने वाले सहवाग ने कहा कि भारत की आबादी में मात्र दो प्रतिशत हिस्सा रखने वाले जाट समुदाय के 22 खिलाड़ियों को खेलों में दिए जाने वाले देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार 'अर्जुन अवार्ड' से नवाजा गया है। तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, 'आज तक भारत में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता हुए हैं, जिनमें से 22 अर्जुन पुरस्कार विजेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि देश में जाटों की संख्या मात्र दो प्रतिशत है। मुझे जाट होने पर गर्व है।

Yes, this is that message :
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Aajtak india m 39 Arjun Award achiever h jin me se 22 jaat hai or india m jaat 2% hai,Proud to be a jaat. about 10 hours ago via Twitter for BlackBerry®
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इस वीरेन्द्र सहवाग को यहां जाटलैंड पर आने में शर्म आती है क्या???
ऐसा लगता है वीरेन्द्र सहवाग ने यह बात लिखने से पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं की. दरअसल अर्जुन पुरस्कारों की शुरुआत 1961 से हुई और तबसे लेकर अब तक 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मुझे लगता है कि यह आंकड़े कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पहलवानों के हैं.
No Year Recipient Name
1 1961 Hav. Udey Chanf
2 1962 Malwa
3 1963 G. Andalkar
4 1964 Bishamber Singh
5 1966 Bhim Singh
6 1967 Mukhtiar Singh
7 1969 Master Chandgi Ram (Indian style wrestling)
8 1970 Sudesh Kumar
9 1972 Prem Nath
10 1973 Jagroop Singh
11 1974 Satpal
12 1978-79 Rajinder Singh
13 1980-81 Jagminder Singh
14 1982 Kartar Singh
15 1985 Mahabir Singh
16 1987 Subhash
17 1988 Rajesh Kumar
18 1989 Satywan
19 1990 Ombir Singh
20 1992 Pappu Yadav
21 1993 Ashok Kumar
22 1997 Jagdish Singh
23 1997 Sanjay Kumar
24 1998 Kaka Pawar
25 1998 Rohtas Singh Dahiya
26 1999 Ashok Kumar
27 2000 Randhir Singh
28 2000 Kripa Shakar Patel
29 2000 K.D. Jadhav (Posthumously)
30 2000 Naresh Kumar
31 2002 Palwinder Singh Cheema
32 2002 Sujeet Mann
33 2003 Shokhinder Tomar
34 2004 Anuj Kumar
35 2005 Sushil Kumar
36 2006 Geetika Jakhar
37 2008 Alka Tomar
38 2009 Yogeshwar Dutt
39 2010 Rajiv Tomar

vijay
September 21st, 2010, 12:58 AM
Yes, this is that message :
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Aajtak india m 39 Arjun Award achiever h jin me se 22 jaat hai or india m jaat 2% hai,Proud to be a jaat. about 10 hours ago via Twitter for BlackBerry®
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इस वीरेन्द्र सहवाग को यहां जाटलैंड पर आने में शर्म आती है क्या???
ऐसा लगता है वीरेन्द्र सहवाग ने यह बात लिखने से पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं की. दरअसल अर्जुन पुरस्कारों की शुरुआत 1961 से हुई और तबसे लेकर अब तक 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मुझे लगता है कि यह आंकड़े कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पहलवानों के हैं.


अगर कोई जाट अपने को सर-ए-आम जाट नहीं कहता तो लोगों को बुरा लगता है
अगर कोई ' proud to be a jaat' कहता है तो भी उनको बुरा लगता है |

मुझे नहीं लगता कि सिर्फ जाटलैंड पर आने से ही कोई असली जाट कहलाता है |

कहीं कोई दीपक जला कर तो दिखाओ
फिर किसी चमकते सूरज की बात करना


मुझे सहवाग के विचार जानकार बहुत ख़ुशी हुई ..... आंकड़े गए भाड़ में ! :)

upendersingh
September 21st, 2010, 02:06 AM
अगर कोई जाट अपने को सर-ए-आम जाट नहीं कहता तो लोगों को बुरा लगता है
अगर कोई ' proud to be a jaat' कहता है तो भी उनको बुरा लगता है |


बात सरे-आम जाट कहने या नहीं कहने की नहीं हो रही थी. बात ये हो रही थी कि कोई जाट ये कहे कि मुझे जाट होने का गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है. यह एक पब्लिक पोर्टल है. यहां इस तरह की कोई जानकारी देने से पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए तो बढ़िया रहेगा और नहीं तो दुनिया की नज़रों में मूर्ख साबित होकर ही गर्व की अनुभूति होती हो तो करते रहो बेसिर-पैर की बातें.



मुझे नहीं लगता कि सिर्फ जाटलैंड पर आने से ही कोई असली जाट कहलाता है |


अगर वीरेन्द्र सहवाग ट्विटर पर जा सकता है तो यहां जाटलैंड पर भी अगर अपना एक अकाउंट खोल ले तो क्या घट जाएगा उसका? यहां तो सभी जाट भाई हैं. हमें भी कुछ सीखने का मौका मिलेगा इतने सफल व्यक्ति से.



कहीं कोई दीपक जला कर तो दिखाओ
फिर किसी चमकते सूरज की बात करना


माना कि हम दीपक भी नहीं जला सकते, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम किसी चमकते सूरज द्वारा ग़लतफ़हमी में कही गई किसी बात को आंख मूंदकर मान लें. कोई मानना चाहे तो मान ले, मैं तो जांच-परख करूंगा.


मुझे सहवाग के विचार जानकार बहुत ख़ुशी हुई ..... आंकड़े गए भाड़ में ! :)


आप ख़ुशी मनाइए, लेकिन इन गलत आंकड़ों पर दूसरों को भी ख़ुशी मनाने पर मजबूर करना, ये तो कोई इंसानियत नहीं हुई. :rolleyes:
वैसे नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है कि आज तक कितने खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार जीत चुके हैं.

Total Arjuna Awardees (http://en.wikipedia.org/wiki/Arjuna_Award)

vijay
September 21st, 2010, 02:24 AM
बात सरे-आम जाट कहने या नहीं कहने की नहीं हो रही थी. बात ये हो रही थी कि कोई जाट ये कहे कि मुझे जाट होने का गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है. यह एक पब्लिक पोर्टल है. यहां इस तरह की कोई जानकारी देने से पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए तो बढ़िया रहेगा और नहीं तो दुनिया की नज़रों में मूर्ख साबित होकर ही गर्व की अनुभूति होती हो तो करते रहो बेसिर-पैर की बातें.

वीरेन्द्र सहवाग जाट है या नहीं ..... क्या इसके लिए भी आपसे certificate लेना पड़ेगा ?
ठीक है आप जांच पड़ताल करके बताइये कि वो कौन है ?




अगर वीरेन्द्र सहवाग ट्विटर पर जा सकता है तो यहां जाटलैंड पर भी अगर अपना एक अकाउंट खोल ले तो क्या घट जाएगा उसका? यहां तो सभी जाट भाई हैं. हमें भी कुछ सीखने का मौका मिलेगा इतने सफल व्यक्ति से.



माना कि हम दीपक भी नहीं जला सकते, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम किसी चमकते सूरज द्वारा ग़लतफ़हमी में कही गई किसी बात को आंख मूंदकर मान लें. कोई मानना चाहे तो मान ले, मैं तो जांच-परख करूंगा.

अगर सहवाग चाँद पर जा सकता है तो आपके घर क्यों नहीं आ सकता ?
बहुत बढ़िया सवाल है उसे अवश्य ही आपके घर आना चाहिए और आपके अनमोल विचारो से अपने जीवन को साकार करना चाहिए !





आप ख़ुशी मनाइए, लेकिन इन गलत आंकड़ों पर दूसरों को भी ख़ुशी मनाने पर मजबूर करना, ये तो कोई इंसानियत नहीं हुई. :rolleyes:

आप चाहे तो इस खबर पर मातम मना सकते हैं .... मुझे इसमें कोई हैवानियत नज़र नहीं आती !

upendersingh
September 21st, 2010, 03:02 AM
वीरेन्द्र सहवाग जाट है या नहीं ..... क्या इसके लिए भी आपसे certificate लेना पड़ेगा ?
ठीक है आप जांच पड़ताल करके बताइये कि वो कौन है ?

ऐसा लगता है कि आपने मन-ही-मन मुझे सबक सिखाने की सोची है. हुम्म...मैंने ये नहीं कहा कि वीरेन्द्र सहवाग जाट नहीं है. वो एकदम जाट है. लेकिन वो किसी पब्लिक फोरम पर ये कहे कि उसे जाट होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी जाट कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार जाट नहीं थे. 39 और 22 वाले आंकड़े गलत हैं. बिना जांचे-परखे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए और अगर कर ही दी है तो कोई क़यामत नहीं आ गई. गलती किसी से भी हो सकती है. अगर संभव हुआ तो मेरे जैसे भाई आंकड़े दुरुस्त कर देंगे. इस पर तो सहवाग को भी खुश होना चाहिए. कभी मैं कोई गलत जानकारी दूं तो दूसरों का फ़र्ज़ बनता है कि वे सही जानकारी दें और ऐसा यहां कई बार हुआ भी है.




अगर सहवाग चाँद पर जा सकता है तो आपके घर क्यों नहीं आ सकता ?
बहुत बढ़िया सवाल है उसे अवश्य ही आपके घर आना चाहिए और आपके अनमोल विचारो से अपने जीवन को साकार करना चाहिए !

ट्विटर चांद नहीं है और जाटलैंड मेरा घर नहीं है. अगर सहवाग शैंपेन (ट्विटर) पी सकता है तो अपने घर की लस्सी (जाटलैंड) क्यों नहीं पी सकता? क्या उसे अपने जाट भाईयों में आकर बेइज्जती का अहसास होता है, क्योंकि यहां उसके जितने मशहूर लोग नहीं हैं. अगर वो नहीं आना चाहता तो न आए. वो तो मैंने एक मामूली-सा ख्याल व्यक्त किया था.
मुझे यहां बहुत ही अच्छा सबक सिखाया जा सकता है, अगर मेरे तथाकथित अनमोल विचारों को इस दुनिया की किसी भी किताब में लिखा हुआ सिद्ध कर दिया जाए. गूगल से, इंटरनेट से कुछ नहीं छिपा. भले ही आपके विचारानुसार मेरे ये अनमोल विचार एकदम बकवास ही सही, लेकिन कोशिश कीजिए, हालांकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे किसी का जीवन साकार करने की जरूरत नहीं है. मैं तो केवल बातचीत करता हूं, विचार बांटता हूं. अब यहां मुझे बातचीत भी नहीं करने दोगे तो ये तो कोई बात नहीं.

आप चाहे तो इस खबर पर मातम मना सकते हैं .... मुझे इसमें कोई हैवानियत नज़र नहीं आती !
मैं क्यों मातम मनाऊं भला? मातम मनाएं वे जो ग़लतफ़हमी में थे या हैं. मैंने तो सही जानकारी ढूंढ़ी.

sjakhars
October 1st, 2010, 03:13 AM
Happen to watch these videos on youtube.

http://www.youtube.com/virendersehwag#p/a/u/0/2aKGSmnW8Ko

http://www.youtube.com/virendersehwag#p/a/u/1/_AQr_Vinisk

malikdeepak1
October 5th, 2010, 01:45 PM
What a nail-biting finish to today's match!!
India won by 1 wicket against Australia (Despite all the efforts from UMPIRES to make India loose right from Day 1). Superb innings from Laxman and terrific support by Ishant Sharma!

Test match at its BEST!

SALURAM
October 9th, 2010, 06:15 PM
ऐसा लगता है कि आपने मन-ही-मन मुझे सबक सिखाने की सोची है. हुम्म...मैंने ये नहीं कहा कि वीरेन्द्र सहवाग जाट नहीं है. वो एकदम जाट है. लेकिन वो किसी पब्लिक फोरम पर ये कहे कि उसे जाट होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी जाट कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार जाट नहीं थे. 39 और 22 वाले आंकड़े गलत हैं. बिना जांचे-परखे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए और अगर कर ही दी है तो कोई क़यामत नहीं आ गई. गलती किसी से भी हो सकती है. अगर संभव हुआ तो मेरे जैसे भाई आंकड़े दुरुस्त कर देंगे. इस पर तो सहवाग को भी खुश होना चाहिए. कभी मैं कोई गलत जानकारी दूं तो दूसरों का फ़र्ज़ बनता है कि वे सही जानकारी दें और ऐसा यहां कई बार हुआ भी है.



ट्विटर चांद नहीं है और जाटलैंड मेरा घर नहीं है. अगर सहवाग शैंपेन (ट्विटर) पी सकता है तो अपने घर की लस्सी (जाटलैंड) क्यों नहीं पी सकता? क्या उसे अपने जाट भाईयों में आकर बेइज्जती का अहसास होता है, क्योंकि यहां उसके जितने मशहूर लोग नहीं हैं. अगर वो नहीं आना चाहता तो न आए. वो तो मैंने एक मामूली-सा ख्याल व्यक्त किया था.
मुझे यहां बहुत ही अच्छा सबक सिखाया जा सकता है, अगर मेरे तथाकथित अनमोल विचारों को इस दुनिया की किसी भी किताब में लिखा हुआ सिद्ध कर दिया जाए. गूगल से, इंटरनेट से कुछ नहीं छिपा. भले ही आपके विचारानुसार मेरे ये अनमोल विचार एकदम बकवास ही सही, लेकिन कोशिश कीजिए, हालांकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे किसी का जीवन साकार करने की जरूरत नहीं है. मैं तो केवल बातचीत करता हूं, विचार बांटता हूं. अब यहां मुझे बातचीत भी नहीं करने दोगे तो ये तो कोई बात नहीं.

मैं क्यों मातम मनाऊं भला? मातम मनाएं वे जो ग़लतफ़हमी में थे या हैं. मैंने तो सही जानकारी ढूंढ़ी.

sayad sehwag ko jatland ke bare me na maloom ho?

vicky84
December 8th, 2011, 05:43 PM
ल्यो भाई जाट राम सहवाग नै तोड़ दिया One DAY ka highest record!!कसूती batting . जम्मा जिस्सा आ गया !!

rakeshsehrawat
December 8th, 2011, 05:44 PM
Le bhai Westindies aale tod bagaye:angel:

sjakhars
December 8th, 2011, 06:04 PM
Incredible hitting by Veeru.

thukrela
December 8th, 2011, 06:29 PM
13351

''If a jat runs wild it takes god to hold him back!'' - Sir Herbert Hope Risley


proven yet again by the maestro!
congo!!!

kuldeeppunia25
December 8th, 2011, 06:46 PM
13351

''If a jat runs wild it takes god to hold him back!'' - Sir Herbert Hope Risley


proven yet again by the maestro!
congo!!!

Classic, superb, fantastic,,,,,,!!!!!!!!!!!!!!!!!!:applause: ,,,,,,,,jai ho veeru ki :triumphant:,,,,,,,,burrrrraaaaaaaaa,,,,,,,,:very_ drunk:

drkarminder
December 8th, 2011, 06:56 PM
.. missed my 3 patients appointment to see veeru playing...evening will be celebrated wd "ON THE ROCKS'..CHEERZ TO VEERU'S 219..

vijaykajla1
December 8th, 2011, 07:05 PM
13351

''If a jat runs wild it takes god to hold him back!'' - Sir Herbert Hope Risley



१६ आने साची बात !!!!!

vijaykajla1
December 8th, 2011, 08:13 PM
Saw on Fb: If Sachin is God, then Sehwag is Rajnikant! :D :D #200

Sehwag 219 in 149 balls. Gavaskar 36 playing the entire 60 overs; It is like comparing Modi's rate of growth with Nehru's rate of growth :)

rajpaldular
December 9th, 2011, 11:34 AM
Indore, Dec 8, 2011: The dashing Virender Sehwag today scripted the remarkable feat of scoring the highest-ever ODI score of 219, thus achieving the unique distinction of being India’s highest individual scorer in both Tests and one-day internationals.

The flamboyant Indian opener become only the second cricketer in the world to score a double century in one-day internationals after Sachin Tendulkar who had scored an unbeaten 200 against South Africa in Gwalior in 2010.

The 33-year-old Sehwag’s pyrotechnics was on full display at the jam-packed Holkar cricket Stadium here as the opener racked up the score with the help of 25 fours and seven sixes in 149 balls to help India pile up a record 418 for five against West Indies in the fourth cricket ODI here.

Tendulkar had achieved the feat in Gwalior against South Africa on February 24 last year and within two years, Sehwag eclipsed the Mumbai maestro in achieveing the highest score in one-day international when he cut Andre Russell across the point boundary in the 43rd over.

His 219 also took him past the 8000-run mark in one-day international before being dismissed by Kieron Pollard in the 46.3 over at a team score of 376-4. Looking for a six, Sehwag mis-hit shot landed at the hands of A Martin at long-off.

En route to his double ton, Sehwag forged a massive 176-run stand with Gautam Gambhir in 22.5 overs, before stitching 140 runs with Suresh Raina in 105 balls to set India on course for a mammoth total.

Sehwag, who made his ODI debut against Pakistan in 1999 at Mohali, was at his dominating best right from the start of his innings as he cut, drove, pulled with utmost ease and murdered the bowlers at will and in no time brought up his 15th one-day hundred. In Tests, he has scored 22 centuries.

Sehwag’s repertoire of strokes were on full display as he went about his business on a placid wicket, using minimal footwork with maximum intent.

Sehwag, who has been battling injuries for quite sometime, has not been at his best of late and was visibly off-colour during the last three ODIs in the series but the India opener made the most of the opportunity today.

Prior to this match, he had played 239 ODIs so far in his career, scoring 7,806 runs at an average of 34.84 with 14 centuries and 37 fifties. His previous highest score was 175 against Bangladesh in the first match of 2011 World up held at Mirpur in Bangladesh.

Sehwag has an enviable record in Tests with 7,980 runs under his belt in 92 matches at an average 52.15. He also has the distinction of scoring two triple tons since joining the Indian Test cricket team in 2001 against South Africa.

The Nawab of Najafgarh scored 309 against Pakistan in March, 2004 in Multan, before scoring 319 against South Africa at the MA Chidambaram Stadium in Chennai four years later.

In December 2009, Sehwag came tantalisingly close to scoring another triple ton, when he scored 293 against Sri Lanka at the Brabourne Stadium in Mumbai.

He has scored centuries against all the Test-cricket playing nations except Bangladesh and Zimbabwe, and is sixth on the list of leading Test century makers for India. He also holds the Indian record for highest number of Test double tons which stands at four till date.

Sehwag also has 39 Test wickets and 92 ODI scalps to his name. (indiatvnews.com)

sjakhars
December 10th, 2011, 01:23 PM
Veeru: Read and see his quotes: Amazing simplicity without any policing, a Jat he is.

http://sports.ndtv.com/cricket/features/specials/item/182153-virender-sehwag-hits-for-six-off-the-pitch-too?pfrom=home-otherstories

http://sports.ndtv.com/cricket/features/specials/item/182137-bowling-greats-admit-sehwag-fear-factor?pfrom=home-cricket

http://sports.ndtv.com/cricket/news/item/182129-virender-sehwag-leaves-the-sporting-world-in-awe

SALURAM
November 15th, 2012, 02:05 PM
aaj fir dikhi viru ki dadagiri

टेस्ट में 2 साल बाद चला वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला। इंग्लैंड
के खिलाफ सिर्फ 90 बॉल्स में 15 चौकों और 1 छक्के
की मदद से लगाई सेंचुरी। इससे पहले वीरू ने इसी मैदान पर
4 नवंबर, 2010 को न्यू जीलैंड के खिलाफ
लगाया था शतक।

DrRajpalSingh
November 15th, 2012, 04:30 PM
aaj fir dikhi viru ki dadagiri

टेस्ट में 2 साल बाद चला वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला। इंग्लैंड
के खिलाफ सिर्फ 90 बॉल्स में 15 चौकों और 1 छक्के
की मदद से लगाई सेंचुरी। इससे पहले वीरू ने इसी मैदान पर
4 नवंबर, 2010 को न्यू जीलैंड के खिलाफ
लगाया था शतक।

Congratulations to Sehwag and thanks to you for sharing the information.

SALURAM
November 28th, 2012, 05:53 PM
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में अपना सौवां टेस्ट खेलने वाले
वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट व क्रिकेट
एसोसिएशन (डीडीसीए) ने सम्मानित करने
का फैसला किया है।
डीडीसीए की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मंगलवार
को फैसला लिया कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक
गेट का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा जाएगा। साथ
ही उन्हें सौ सोने की गिन्नियां देने
का भी फैसला किया गया है।

DrRajpalSingh
November 28th, 2012, 07:08 PM
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में अपना सौवां टेस्ट खेलने वाले
वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट व क्रिकेट
एसोसिएशन (डीडीसीए) ने सम्मानित करने
का फैसला किया है।
डीडीसीए की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मंगलवार
को फैसला लिया कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक
गेट का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा जाएगा। साथ
ही उन्हें सौ सोने की गिन्नियां देने
का भी फैसला किया गया है।

Excellent sportsman spirit shown by DDCA. This would go on inspiring other players to give their hundred percent to the sports and games.

VPannu
March 7th, 2013, 01:58 PM
ख़तम कर दी भाई वीरू की दादागिरी . कूण में ला दिया आखिरी 2 टेस्ट मैच खातर .

DrRajpalSingh
March 7th, 2013, 02:07 PM
NIRASH HONE KEE ZAROORAT NAHIN

JEEWAN EK KHEL HAI Aur

KHEL MEIN UTAR CHADHAV AATE RAHATE HAIN !!

Humein kamana karani chahiye ki Virendra Sehwag ko bhi mauka milega

apni khel kala pradrisht karne ka aur woh bhi bahut zalad!!!!