PDA

View Full Version : Sachin Tendulkar



ram
December 24th, 2010, 08:49 AM
I am so sick of Indian media kissing sachin's butt. He is NOT A WINNWER but a Record maker. Look at his record in WORLD CUP and Against Pakistan in crucial games!! I am Sure Lots of other Great Batsman would have same record if they were allowed to play for 21 years!!

Saharan1628
December 24th, 2010, 09:39 AM
hey bro..u are sick with Indian media or with sachin..
and one Answer is in your question..What sort of GREAT BATSMAN has played for 21 years..
You may not like cricket as a game but if u like it, i wonder what kinda batsman u like if not sachin..
He's not a mere cricket icon,he is a sports icon

well praising him cud take a whole day long...

Ram Ram- Ram Hooda sir

sunillathwal
December 24th, 2010, 05:40 PM
1. He is NOT A WINNWER but a Record maker.

Sachin's run are not mutually exclusive with the team-runs, it is not like: if Sachin makes a century it is not added to the team score!! His strike rate is better than most batsmen; And given that teams are scoring at higher run-rates today than say 15-20 years back, his accumulative (21 yrs) strike-rate becomes even more commendable. If a team looses despite one player's excellent contribution, it is not the fault of "that" player... these are other who have not complemented him.... may be bowling is not good, may be fielders are lazy... probably other batsmen are incompetent.



2. Look at his record in WORLD CUP and Against Pakistan in crucial games!! I am Sure Lots of other Great Batsman would have same record if they were allowed to play for 21 years!!

Lets look: (at Sachin's performances in world cups)

1. most centuries,

2. most fifties

3. most runs.

4 most Man of the Match awards.

5. most run in a single tournament: 673

6. most consecutive fifties (4) and that also twice (in world cup of 1996 and 2003).

Against Pakistan also Sachin has played several fine innings. BTW India has never lost a match against Pakistan in 50 overs world-cups (or t-20 world cups).

If India did not win world cup-2003 despite Sachin's 673 runs (scored at brisk rate) in 11 innings. it is not his fault. You can not blame him for not scoring in final match. Statistic catches everybody at some time. He played his part exceedingly well. It was "others" who failed.
In other words: Has Sachin failed at earlier stages (say in SF or QF/super-6s), India would have crashed out of the tournament at that level only. Don't curse him for failing in Final, thank him for taking India to Final!!!

rajpaldular
May 4th, 2011, 06:17 PM
Sachin Tendulkar : A small player of Great Games !!!!!!!!!!!!!!!!!!

rajpaldular
May 4th, 2011, 06:18 PM
शनिवार रात भारतने 28 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचा। क्रिकेट का वर्ल्ड कप हमारा हो गया। इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। लोगों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। मैं भी खुश हुआ, पर उदास भी। आप पूछेंगे, आखिर क्यों? मेरी उदासी और इस निराशा के कारण हैं सचिन! क्यों, आश्चर्य हो रहा है आपको? वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिस पर सारे देश को नाज है। उम्मीदें भी ज्यादा होती हैं, लेकिन कभी भी बड़े मैचों में यह महान खिलाड़ी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। हम यह भी कह सकते हैं क्रिकेट का भगवान बड़े मैचों का छोटा खिलाड़ी है।

नाराज मत होइए। कोई भी फैसला करने से पहले इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए। मैं सिर्फ भारत की ऐतिहासिक जीत के जश्न के बीच इस कटु सचाई से आपको रू-ब-रू करा रहा हूं।

क्रिकेट भारत का धर्म है। इस धर्म के भगवान हैं सचिन। जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, तो भगवान संकटमोचक बनकर सामने आते हैं। पर, यह भगवान तो गजब का है। जब देश और टीम को उसकी जरूरत होती है, तभी 'धोखा' दे देता है। यानी लोगों की उम्मीदों को तोड़ देता है।

21 साल का क्रिकेट करियर है इस भगवान का, लेकिन हम सिर्फ इनके वर्ल्ड कप के मैचों की बात करते हैं। वे मैच जो निर्णायक थे। चलिए एक-एक कर उन मैचों पर नजर डालते हैं, जिनको जीतकर भारत चैंपियन बनने की तरफ अग्रसर हो सकता था।

सचिन ने भारत के लिए 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। उन सभी वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच पर हम नजर डालते हैं, जो टीम के लिए निर्णायक थे।

वर्ल्ड कप 1992
यह सचिन का पहला वर्ल्ड कप था। इसे पाकिस्तान ने जीता था, जबकि भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था। भारत का आखिरी मैच 15 मार्च 1992 को साउथ अफ्रीका के साथ था। बारिश से प्रभावित यह मैच 30-30 ओवर का हुआ। क्रिकेट खेलते हुए सचिन को सिर्फ ढाई साल हुए थे। फिर भी उनसे लोगों को उम्मीद थी, पर सचिन ने निराश किया। इस निर्णायक मैच में वह 14 गेंद खेलकर सिर्फ 14 रन बना पाएं।

वर्ल्ड कप 1996
यह वर्ल्ड कप भारतीय उपमाद्वीप में आयोजित हुआ। टीम इंडिया मजबूत थी। वर्ल्ड कप जीतने की पूरी उम्मीद भी थी। सचिन भी फॉर्म थे। उनसे उम्मीदें भी काफी थीं, पर वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 88 गेंदों पर 65 रन बनाए, पर भारत को जीत नहीं दिला पाए। सेमीफाइनल का यह मुकाबला श्रीलंका जीत गया। भारत का सपना टूट गया।

वर्ल्ड कप 1999
इस वर्ल्ड कप में भारत सुपर 6 मुकाबले तक ही पहुंच पाया। सुपर 6 में भारत का मुकाबला न्यू जीलैंड से था। इस मैच में भी सचिन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिर उन्होंने निराश किया। इस मैच में सचिन ओपनिंग करने आए और 22 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर ही पविलियन की राह पकड़ लिए। भारत यह मैच न्यू जीलैंड से 5 विकेट से हार गया और वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें एक बार फिर खत्म हो गईं।

वर्ल्ड कप 2003
इस बार टीम इंडिया काफी संतुलित और मजबूत थी। वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें ज्यादा थीं। भारत फाइनल तक पहुंचा भी। फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था। हाई स्कोरिंग मैच में सचिन ने टीम को ही नहीं पूरे देश को निराश किया। सचिन पहले ही ओवर में 5 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पविलियन की राह पकड़ लिए। इस मैच में भारत को 125 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।

वर्ल्ड कप 2007
यह वर्ल्ड कप भारत के लिए बहुत ही बुरा रहा था। भारत सुपर 8 मुकाबले में भी नहीं पहुंच पाया था। लीग राउंड में भारत का आखरी मैच श्रीलंका के साथ था, जिसे जीतकर वह अगले राउंड में पहुंच सकता था। सचिन से पूरे देश को एक बार फिर उम्मीदें थीं। पर, सचिन इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाएं।

वर्ल्ड कप 2011
इस बार भारत वर्ल्ड चैंपियन बना, लेकिन गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के बूते। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सचिन जबर्दस्त फॉर्म में दिखे। फाइनल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें थीं और सचिन ने क्या किया आपने देखा ही होगा। कई खिलाड़ी सिर्फ उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे, पर उनके खेल देख कर लगा कि वह कप जीतना ही नहीं चाहते थे। इस फाइनल में वह सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए। सहवाग पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अब सारी उम्मीदों का बोझ उन पर था। हो भी क्यों नहीं, महान खिलाड़ी जो ठहरे। लेकिन, इस भगवान ने पूरे देश को निराश किया। एक गैर-जिम्मेदराना शॉट खेलते हुए सिर्फ 18 रन बनाकर पविलियन लौट गए। खैर, इस बार सचिन नहीं पूरी टीम खेल रही थी और भारत वर्ल्ड कप जीत गया।

मैं सचिन के महान होने पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा। सिर्फ यह बताना चहता हूं कि सचिन बड़े मैचों के कितने छोटे खिलाड़ी हैं। अब आप बताइए सचिन बड़े मैचों के छोटे खिलाड़ी हैं कि नहीं?

prashantacmet
May 4th, 2011, 06:25 PM
शनिवार रात भारतने 28 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचा। क्रिकेट का वर्ल्ड कप हमारा हो गया। इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया। लोगों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। मैं भी खुश हुआ, पर उदास भी। आप पूछेंगे, आखिर क्यों? मेरी उदासी और इस निराशा के कारण हैं सचिन! क्यों, आश्चर्य हो रहा है आपको? वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिस पर सारे देश को नाज है। उम्मीदें भी ज्यादा होती हैं, लेकिन कभी भी बड़े मैचों में यह महान खिलाड़ी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। हम यह भी कह सकते हैं क्रिकेट का भगवान बड़े मैचों का छोटा खिलाड़ी है।

नाराज मत होइए। कोई भी फैसला करने से पहले इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए। मैं सिर्फ भारत की ऐतिहासिक जीत के जश्न के बीच इस कटु सचाई से आपको रू-ब-रू करा रहा हूं।

क्रिकेट भारत का धर्म है। इस धर्म के भगवान हैं सचिन। जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, तो भगवान संकटमोचक बनकर सामने आते हैं। पर, यह भगवान तो गजब का है। जब देश और टीम को उसकी जरूरत होती है, तभी 'धोखा' दे देता है। यानी लोगों की उम्मीदों को तोड़ देता है।

21 साल का क्रिकेट करियर है इस भगवान का, लेकिन हम सिर्फ इनके वर्ल्ड कप के मैचों की बात करते हैं। वे मैच जो निर्णायक थे। चलिए एक-एक कर उन मैचों पर नजर डालते हैं, जिनको जीतकर भारत चैंपियन बनने की तरफ अग्रसर हो सकता था।

सचिन ने भारत के लिए 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। उन सभी वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच पर हम नजर डालते हैं, जो टीम के लिए निर्णायक थे।

वर्ल्ड कप 1992
यह सचिन का पहला वर्ल्ड कप था। इसे पाकिस्तान ने जीता था, जबकि भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था। भारत का आखिरी मैच 15 मार्च 1992 को साउथ अफ्रीका के साथ था। बारिश से प्रभावित यह मैच 30-30 ओवर का हुआ। क्रिकेट खेलते हुए सचिन को सिर्फ ढाई साल हुए थे। फिर भी उनसे लोगों को उम्मीद थी, पर सचिन ने निराश किया। इस निर्णायक मैच में वह 14 गेंद खेलकर सिर्फ 14 रन बना पाएं।

वर्ल्ड कप 1996
यह वर्ल्ड कप भारतीय उपमाद्वीप में आयोजित हुआ। टीम इंडिया मजबूत थी। वर्ल्ड कप जीतने की पूरी उम्मीद भी थी। सचिन भी फॉर्म थे। उनसे उम्मीदें भी काफी थीं, पर वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 88 गेंदों पर 65 रन बनाए, पर भारत को जीत नहीं दिला पाए। सेमीफाइनल का यह मुकाबला श्रीलंका जीत गया। भारत का सपना टूट गया।

वर्ल्ड कप 1999
इस वर्ल्ड कप में भारत सुपर 6 मुकाबले तक ही पहुंच पाया। सुपर 6 में भारत का मुकाबला न्यू जीलैंड से था। इस मैच में भी सचिन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिर उन्होंने निराश किया। इस मैच में सचिन ओपनिंग करने आए और 22 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर ही पविलियन की राह पकड़ लिए। भारत यह मैच न्यू जीलैंड से 5 विकेट से हार गया और वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें एक बार फिर खत्म हो गईं।

वर्ल्ड कप 2003
इस बार टीम इंडिया काफी संतुलित और मजबूत थी। वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें ज्यादा थीं। भारत फाइनल तक पहुंचा भी। फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था। हाई स्कोरिंग मैच में सचिन ने टीम को ही नहीं पूरे देश को निराश किया। सचिन पहले ही ओवर में 5 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पविलियन की राह पकड़ लिए। इस मैच में भारत को 125 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।

वर्ल्ड कप 2007
यह वर्ल्ड कप भारत के लिए बहुत ही बुरा रहा था। भारत सुपर 8 मुकाबले में भी नहीं पहुंच पाया था। लीग राउंड में भारत का आखरी मैच श्रीलंका के साथ था, जिसे जीतकर वह अगले राउंड में पहुंच सकता था। सचिन से पूरे देश को एक बार फिर उम्मीदें थीं। पर, सचिन इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाएं।

वर्ल्ड कप 2011
इस बार भारत वर्ल्ड चैंपियन बना, लेकिन गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के बूते। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सचिन जबर्दस्त फॉर्म में दिखे। फाइनल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें थीं और सचिन ने क्या किया आपने देखा ही होगा। कई खिलाड़ी सिर्फ उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे, पर उनके खेल देख कर लगा कि वह कप जीतना ही नहीं चाहते थे। इस फाइनल में वह सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए। सहवाग पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अब सारी उम्मीदों का बोझ उन पर था। हो भी क्यों नहीं, महान खिलाड़ी जो ठहरे। लेकिन, इस भगवान ने पूरे देश को निराश किया। एक गैर-जिम्मेदराना शॉट खेलते हुए सिर्फ 18 रन बनाकर पविलियन लौट गए। खैर, इस बार सचिन नहीं पूरी टीम खेल रही थी और भारत वर्ल्ड कप जीत गया।

मैं सचिन के महान होने पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा। सिर्फ यह बताना चहता हूं कि सचिन बड़े मैचों के कितने छोटे खिलाड़ी हैं। अब आप बताइए सचिन बड़े मैचों के छोटे खिलाड़ी हैं कि नहीं?
sachin bade khialdi hai ya chotte iss apr koi coment nahi karoonga par aap copy paste ke bade khiladi hai

VPannu
May 7th, 2011, 08:20 AM
I am so sick of Indian media kissing sachin's butt. He is NOT A WINNWER but a Record maker. Look at his record in WORLD CUP and Against Pakistan in crucial games!! I am Sure Lots of other Great Batsman would have same record if they were allowed to play for 21 years!!
tanne k thothi paad di bhai? koye likh de teri bhi achievement ho to, tere butt bhi kiss karva le media pe. :tamatar

PARVYUG
May 7th, 2011, 10:04 AM
Sachin, main sochta haun ki is desh ke log uske pichhe itne deewane kyon hain? aisa aadami jo pepsi,tel,biscuit,andon ka parchaar karta hai. uske pichhe itni deewangi? kya hua hai??

malikdeepak1
May 7th, 2011, 10:27 AM
Sachin, main sochta haun ki is desh ke log uske pichhe itne deewane kyon hain? aisa aadami jo pepsi,tel,biscuit,andon ka parchaar karta hai. uske pichhe itni deewangi? kya hua hai??

Perhaps he has given us moments of madness/happiness, more than anyone else in India!
I may be wrong in your perspective, but majority in India has same view point.. so you have to bear with it until he Retires himself!:rolleyes:

Fateh
May 7th, 2011, 10:49 AM
tanne k thothi paad di bhai? koye likh de teri bhi achievement ho to, tere butt bhi kiss karva le media pe. :tamatar

kEEP ASIDE THE CRICKET AS SPORT, AS FOR AS SACHIN IS CONCERN, please see the following points:-a) He has achieved a good standred in his game(b) He has created many world records thereby not only for himself but earn good name for the nation(c) We may call him selfish but in his selfishness nation & we as Indians are big gainers also brothers, it is not so easy to stay on wicket, why cannot our all players become selfish and achieve such high standred in cricket, make world recoreds, ceate history, automatically our team achievement will improve.(d) He is comperatively more self disciplined, more sincere to game as well as to his family.(e) He is maintening his health/ body/ physic well.(f) His concentration on game, his dedication, hardwork and intelligentaly utelisation of all opportunities is batter than many.(g) Ofcourse, he is maharastrian and bit lucky also, but has to be deserving before demmanding favours, so he deserves. little favour.

malikdeepak1
May 7th, 2011, 12:08 PM
Got this as SMS, but still..



THE MOST NEGLECTED FACT OF THE ENTIRE TWO DECADES!!!!



Sachin Tendulkar’s mothers name is RAJNI Tendulkar…



And his coach’s name is ramaKANT Achrekar


Is there a need to say anything beyond this???

riyaa
May 7th, 2011, 02:09 PM
If you spit in the sky it fall in your eye..

Saharan1628
May 7th, 2011, 05:12 PM
Sachin, main sochta haun ki is desh ke log uske pichhe itne deewane kyon hain? aisa aadami jo pepsi,tel,biscuit,andon ka parchaar karta hai. uske pichhe itni deewangi? kya hua hai??
manas ki eeb jaan loge...hai to manas hi...
You know bro every field (be it Sports,Politics,Literature..blah blah) has its Icon...a legendary person whose contributions are unmatched..
And Sachin is that person when it comes to cricket or sports and India being a Cricket crazy nation and not a Politics or Cinema or Literature etc one.So OBVIOUSLY log uske dewaane hain
Boys Mallika,Bipasha,Katrina ke dewaane hain..coz you know we are boys...iske alaawa there is no tangible and sensible reason
Being at such a stature,height and still be able to carry on with same politeness,humbleness,dedication,determination,kin dness,enthusiasm is NOT an easy job..and for this reason(apart from his brilliant cricketing skills)...log uske dewaane hain

Take a look at our boxers...if some of you know the ground reality,many boxers after attaining fame have changed their personalities in a bad way

It's hard to attain fame and even harder to remain the same once you have achieved it........

RaM RAm