PDA

View Full Version : Remembering Netaji Subhash Chandra Bose on his 114th B'day Anniversary!



cooljat
January 23rd, 2011, 10:26 AM
Hi,

Let's us all pay tribute to arguably the greatest revolutionary n' visionary freedom fighter of Indian Freedom Movement, Subash Chandra Bose 'Netaji' on his 114th B'day anniversary. Long Live Revolution !!

And at the same time it's matter of shame n' grief that how quickly n' easily we forget our 'real' Heroes. Didn't even see any remembrance line on Netaji's Bday in any of newspapers! Shame on govt n' shame on ppl.

Gud initiative by Bengal CM at last, he declared Netaji' bday as 'Desh Prem Divas' in WB! Read- http://www.ganpatinews.com/2011/01/23/netaji-subhash-chandra-bose-birthday-desh-prem-divas-wb-78193



Before concluding want to share a wonderful n' pragmatic quote by great leader himself -

" No real change in history has ever been achieved by discussions. " - Netaji Subhash Chandra Bose


Netaji Amar Rehen !!


Cheers
Jit

cooljat
January 24th, 2011, 09:32 AM
Due respect not shown to Netaji: Narayana Murthy

Delivering the Netaji oration on the occasion of his birth anniversary at the Netaji Research Bureau, Mr. Murthy said, “I was shocked to learn that there is not single a major avenue named after Netaji in Delhi. Correct me, if I am wrong. I hope our wonderful Prime Minister will correct this lacunae.”

Describing Netaji as the most courageous leader of his time, the iconic corporate leader said that his presence would have spearheaded India to become the second most powerful economy of the world ahead of China.



http://www.thehindu.com/news/states/other-states/article1118765.ece
(http://www.thehindu.com/news/states/other-states/article1118765.ece)

And I'm quite disappointed to see that there's not a single reply here either on JL, looks like JL ppl are also more interested n' involved in time pass/humor section now-a-days! ... :rolleyes:

dndeswal
January 24th, 2011, 10:35 AM
.

Watch the video at YouTube on the following link - a tribute to Netaji !


http://www.youtube.com/watch?v=uSyGjun_tgc


.

rajpaldular
January 23rd, 2013, 03:19 PM
यह फोटो यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि किसकी क्या औकात थी?
लोग किसे चाहते थे?
कौन लोकप्रिय था?
क्यों गांधी ने नेताजी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने को विवश किया?
क्यों गांधी ने 'नेताजी को अंग्रेजों को सौंपने" के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये?
क्यों नेताजी की मृत्यु रहस्य बनी हुई है?
क्यों कांग्रेस ने 'मुखर्जी आयोग' की रिपोर्ट का बहिष्कार किया, जिसमें नेताजी की विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु को गलत ठहराया गया, यहां तक बताया कि उस दिन जापान तो क्या पूरे विश्व में कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई।

क्यों सरकार ने उनसे 'भारत रत्न' वापस ले लिया?

काश आज नेताजी आज हमारे मध्य होते..... खैर हमारे हृदयों में सदैव रहेंगे। वहां से कोई मिटा नहीं सकता।

कृतज्ञ राष्ट्र का नेताजी सुभाष के जन्मदिवस पर कोटि कोट नमन!!



http://sphotos-a.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/s480x480/395535_471356176259598_425752697_n.jpgलोग किसे चाहते थे... >कौन लोकप्रिय था, >क्यों गांधी ने नेताजी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से स्तीफा देने को मजबूर किया.. >क्यों गांधी ने 'नेताजी को अंग्रेजों को सौंपने" के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये, >क्यों नेताजी की मौत रहस्य बनी हुई है... >क्यों कांग्रेस ने 'मुखर्जी आयोग' की रिपोर्ट का बहिष्कार किया.. जिसमें नेताजी की विमान दुर्घटना में हुई मौत को गलत ठहराया गया... यहां तक बताया कि उस दिन जापान तो क्या पूरे विश्व में कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई... >क्यों सरकार ने उनसे 'भारत रत्न' वापस ले लिया... काश आज नेताजी आज होते..... खैर हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे... वहां से कोई मिटा नहीं सकता...... कृतज्ञ राष्ट्र का नेताजी सुभाष के जन्मदिवस पर कोटि कोट नमन...!!" height="302" width="320">

(http://www.facebook.com/photo.php?fbid=471356176259598&set=a.104918516236701.7421.100001556598332&type=1&relevant_count=1&ref=nf)

rajpaldular
January 23rd, 2013, 03:30 PM
http://sphotos-e.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-prn1/s480x480/14898_484668098237421_1761986897_n.jpg (http://www.facebook.com/photo.php?fbid=484668098237421&set=at.484667761570788.98741.199296340107933.10000 0237265912.100001314605773&type=1&relevant_count=1&ref=nf)
United India’s (Including Inda ,Pakistan, Bangladesh, Myanmar, Srilanka) Only Currency : The currency note issued by Subhash Chandra Bose's Bank of Independence : //// In this album you can see Photo of Currency notes and Coins and Postal Stems publish by Netaji Subhash Chandra Bose and ‘Bank of Independence’ and ‘Azad Hind Bank’ and one Coin Publish By RBI – impendent India too.//// A currency issued by Netaji Subhash Chandra Bose’s Bank of Independence has been made public here on the eve of his 113th birth anniversary, leading to excitement among his supporters.//// In the 1980s, Ram Kishore Dubey, a retired contractor with the State Irrigation Department, discovered the note in his grandfather’s Ramayana book, but did not realise its historical significance till recently.////“My grandfather, Praagilal, worked for Netaji in the Azaad Hind Fauj and passed away in 1958,” says the 63-year-old Dubey.////“He used to stay away from the family for months on end working covertly for the INA [Indian National Army] in the Bundelkhand region on a recruitment drive for its Jhansi ki Rani Regiment, led by Lakshmi Swaminathan. He gave up his land for the cause of the army and so Netaji rewarded him with this note promising him the amount in independent India.”//// http://www.thehindu.com/news/states/other-states/netaji-currency-made-public/article91486.ece

rajpaldular
January 23rd, 2013, 03:43 PM
http://sphotos-c.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/s480x480/395422_394459733970767_181314348_n.jpg

सुभाष चन्द्र बोस को ब्रिटेन को सौपने के लिए हस्ताक्षर करने वालो में नेहरू के साथ गाँधी क्यों शामिल हुए, जरुर पढ़िए...
==========================================

१-नेहरू, जिन्ना, मौलाना आजाद और महात्मा गाँधी ने अंग्रेजी जजों से समझौता किया यदि सुभाष चन्द्र बोस मिलते है तो उनको दोषी बनाकर कोर्ट यानि अंग्रेजों को सौंप दिया जायेगा.

२- नेहरू को गाँधी किसी भी हालत में प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे और नेहरू अन्दर ही अन्दर मुस्लिम पक्ष को मजबूत करते रहते थे और भारत में हिन्दुओ का वर्चस्व मिटाना चाहते थे. सुभाष चन्द्र बोस काफी हद तक हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व भी थे और वह किसी भी हालत में भारत का विभाजन नहीं चाहते थे.

३-इसीलिये नेहरू ने माउंट बैटन को नेहरू पत्र लिखा था की -" सुभाष को भारत तब तक न आने दिया जाये जब तक की भारत का बँटवारा नहीं हो जाता है," यानी नेहरू पी एम् नहीं बन जाते , इससे यह सिद्ध हो गया था की नेताजी पक्के तौर पर रूस में ही कैद थे, जिसके लिए केजीबी ने भारत के नेहरू वंश को कितना ब्लैक मेल किया होगा हम अंदाजा लगा सकते है.

४- इसी एक मुद्दे की वजह से भारत ने कभी भी अमेरिका से अच्छे सम्बन्ध नहीं बनाये जिसके लिए रूस जिम्मेदार है और भारत के नेता रूस के सामने दबते रहे क्योकि सुभाष जी इनके लिए कमजोरी बन चुके थे, कारण था सुभाष जी का असर भारत की जनता में बहुत गहरा था और उनके आने से न भारत बँटता और ना ही जिन्ना और नेहरू की कोई ख्वाइश पूरी होती |

५-नेहरू के लिए गाँधी राष्ट्रपिता कतई नहीं थे, वे एक मोहरा थे जिनको नेहरू इस्तेमाल करते थे, गाँधी अफ्रीका क्यों गए जब उन्हें पहले से मालूम था की भारत भी अंग्रेजो का गुलाम है. भारत की असली आज़ादी सुभाष और गरम दल की दें है , नेहरू को तो सिर्फ सत्ता का लालच था और उन्होंने सत्ता और अपने बीच आने वाले हर शख्स को दूर कर दिया. सुभाष जी सबसे बड़ा काँटा थे. नेहरू ने गाँधी को हर गलत काम में अगुआ बनाया जिससे की नेहरू के हर कदम को और लोगो भी समर्थन मिल जाय करे.

cooljat
January 23rd, 2013, 08:52 PM
Almost the whole of humanity is a victim: victims of pretensions, victims of having masks, victims of not being natural, because being unnatural pays -- society gives respect to the false. Society is not respectful to the authentic and to the real, because the false can be controlled, and society is deeply interested in controlling everybody. But the authentic cannot be controlled, and society is very much afraid of those people who are authentic and real and themselves, because they cannot be enforced into any slavery, into any obedience, into being oppressed or exploited.

The desire for reward keeps society respecting the false. And because the false is respected, each small child slowly starts following the false. Parents teaching, teachers teaching ... the whole effort is to give you a certain mold that is acceptable to everybody. The end result is a phony world, where nobody is real, where smiles are false, where love is only a word.
Just today I received news from England. A survey has been made of people aged between five and twenty-five. A single question was asked: "What are the two values which you think the most significant and important in life?"
And it is shocking to see the answer, from the five-year-olds up to the twenty-five-year-olds.

The answers are: money and success. These two things are the most important in life: not love, not laughter, not meditation, not blissfulness, not even God. Money and success. But in a world where money and success are everything, you cannot be authentic -- it is dangerous. You will have to repress your individuality and compromise at every step for success, compromise at every step for money.

I am reminded of a young man. His name was Subhash Chandra. He became a great revolutionary and I have tremendous respect for him, because he was the only man in India who opposed Mahatma Gandhi; he could see that all this Mahatmahood is simply politics and nothing else. Indians believe themselves to be very religious. It is just a belief -- nobody is religious. And Mahatma Gandhi was playing the role of a saint simply to be the leader of the majority of the country. All those who thought they were religious were bound to be in favor of Mahatma Gandhi.

Just one single man, Subhash, opposed and immediately the phoniness was apparent. What happened was this: Mahatma Gandhi used to say, "I am beyond love and hate. I am beyond anger, violence," because that was his whole philosophy to go beyond violence and become nonviolent, become so loving that you love even your enemy.

Subhash was well known for not being in agreement with Mahatma Gandhi, although he was in the same party. There was only one party which was fighting for the freedom of the country, so all freedom lovers were in the party. And Subhash stood as a candidate to be the president of Congress, and immediately Mahatma Gandhi's phoniness was revealed.
On the one hand he was teaching that you have to love your enemy, and then seeing that Subhash, if he became the president of Congress, would be dangerous to his philosophy and to his leadership, he became a totally different kind of man. Subhash did not believe in hypocrisy, and there was a possibility of his winning. The only man who could defeat him was Mahatma Gandhi himself, but that would bring him down, very much down, from his great saintliness.

So what he did was this: he supported a certain man, Doctor Pattabhi Sitaramayya, as his candidate. And he thought that because he was declaring him as his candidate, the doctor would certainly win. But Subhash was very much loved by young people, by the young blood, and this fellow, Doctor Pattabhi, was absolutely unknown. He was an obedient follower of Mahatma Gandhi, so he would serve him, but he was not known to the country.
And Subhash was almost a lion: he fought and, unbelievably he won. Gandhi did not participate in the gathering where he was going to be declared the president. He forgot all his philosophy.

In fact, Subhash proved to be a far greater man. Seeing that Gandhi was trying to create a split in the Congress -- which would be a split in the movement for the liberation of the country -- he resigned from the presidency, just so that the movement would remain one. He sacrificed himself completely; so as not to get into a fight, he moved out of the country.
He showed this sincerity from the very beginning. He was educated in England, belonged to a very rich family of Bengal, was going to be one of the top bureaucrats. He was trained for the Indian civil service in Britain, as were all top bureaucrats, most of whom were English. Very rarely was an Indian chosen -- not more than one percent. Otherwise on some small excuse, Indians were rejected.

Shree Aurobindo was rejected and you will not believe on what grounds. He had come first in every subject, he was one of the geniuses of this century. Only in horse riding could he not succeed. But what has horse riding to do with being a top officer? This was a strategy: he was a scholar and he became world famous, but he was rejected.
Every method was tried to reject Indians. Subhash they could not manage to reject. All their strategies he managed to overcome, so very reluctantly Britain accepted Subhash for their ICS. One thing more remained, which was a formality: every ICS officer had to appear for a personal interview before the governor-general. It was just a formality once you had passed the examination. Subhash entered into the office of the governor-general.

Bengalis always carry an umbrella -- one never knows why. Whether it is raining or not, whether it is hot or not; it may be winter and there is no need; they may have to carry it by their side, but they will carry it. An umbrella is absolutely necessary for a Bengali. If you see anybody carrying an umbrella, you understand: he is a Bengali. Now, there is no need to carry an umbrella into the office of the viceroy; at least you should leave it outside. But Bengalis will not leave their umbrellas.
Subhash kept his hat on, and carried his umbrella into the office. And he took a chair. The governor-general was very angry. He said, "Young man, you don't understand manners. Who passed you in the examinations of the ICS?"
Subhash said, "What manners?"
The governor-general said, "You have not taken off your hat and you have not asked my permission to sit down." The governor-general was not aware what kind of man this was. Subhash immediately picked his umbrella up and hooked the governor-general's neck into it. They were alone in the office, so ....
And Subhash told the governor-general, "If you want manners, then you should learn manners also. You remained sitting. You should have stood first. I was a guest. You did not remove your hat. Why should I remove mine? You did not ask my permission to go on sitting, why should I ask your permission? Who are you, do you think? At the most you can reject me for the ICS, but I will not leave it in your hands. I don't want to join the service." And he went out of the office, leaving the governor-general almost in shock. He never dreamt anybody could do such a thing.

Any person who has any dignity, any self-respect, society is afraid of. Society wants you to be obedient, to be servile, to be compromising, to be always ready in every situation to surrender. It does not want you to be rebellious. But individuality is intrinsically rebellious; you cannot do anything about it; the only way is to put it under a blanket of personality, to cover it from every nook and corner, and not allow it even a window to breathe.
So everybody is suffering inside. A closed, invisible wall of personality is surrounding you that does not allow you.

Source - Osho Book "Sat Chit Anand"

DrRajpalSingh
January 23rd, 2013, 10:09 PM
We respectfully salute to the doyen of patriots, unparalleled nationalist and supreme sacrificer for the freedom of our motherland on this occasion of his birth anniversary,

J A I H I N D.

deependra
January 23rd, 2013, 10:30 PM
We salute to one of the bravest sons on mother India and the true leader.The great freedom fighter, who sacrificed everything in order to attain his goal- freedom for India.

spdeshwal
January 24th, 2013, 07:00 AM
It is was a great tribute from Osho to one of the greatest son of Mother India! Netaji would remain a guiding light to the the every coming generation of this country!
Neta ji Amar Rahe!

Cheers!

Note: It was funny to note that the 'like' button is missing from Post of Jit Thakar's post no. 7

rajpaldular
January 25th, 2013, 12:52 PM
1931 में कांग्रेस अध्यक्ष बने नेताजी, गाँधी का नेहरु प्रेम आड़े न आता;
तो देश का बंटवारा न होता, कश्मीर समस्या न होती, भ्रष्टाचार न होता,
देश समस्याओं का भंडार नहीं, विपुल सम्पदा का भंडार होता (स्विस में नहीं)!

-- तिलक संपादक युग दर्पण

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (बांग्ला: সুভাষ চন্দ্র বসু शुभाष चॉन्द्रो बोशु) (23 जनवरी 1897 - 18 अगस्त, 1945 विवादित) जो नेताजी नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय, अंग्रेज़ों के विरुद्ध लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा, भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया हैं।
1944 में अमेरिकी पत्रकार लुई फिशर से बात करते हुए, महात्मा गाँधी ने नेताजी को देशभक्तों का देशभक्त कहा था। नेताजी का योगदान और प्रभाव इतना बडा था कि कहा जाता हैं कि यदि उस समय नेताजी भारत में उपस्थित रहते, तो शायद भारत एक संघ राष्ट्र बना रहता और भारत का विभाजन न होता। स्वयं गाँधीजी ने इस बात को स्वीकार किया था।
[अनुक्रम 1 जन्म और कौटुंबिक जीवन, 2 स्वतंत्रता संग्राम में प्रवेश और कार्य, 3 कारावास, 4 यूरोप प्रवास, 5 हरीपुरा कांग्रेस का अध्यक्षप, 6 कांग्रेस के अध्यक्षपद से इस्तीफा, 7 फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना, 8 नजरकैद से पलायन, 9 नाजी जर्मनी में प्रवास एवं हिटलर से मुलाकात, 10 पूर्व एशिया में अभियान, 11 लापता होना और मृत्यु की खबर 11.1 टिप्पणी, 12 सन्दर्भ, 13 बाहरी कड़ियाँ,]
जन्म और कौटुंबिक जीवन
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। कटक शहरके प्रसिद्द वकील जानकीनाथ बोस व कोलकाता के एक कुलीन दत्त परिवार से आइ प्रभावती की 6 बेटियाँ और 8 बेटे कुल मिलाकर 14 संतानें थी। जानकीनाथ बोस पहले सरकारी वकील बाद में निजी तथा कटक की महापालिका में लंबे समय तक काम किया व बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे थे। सुभाषचंद्र उनकी नौवीं संतान और पाँचवें बेटे थे।।
स्वतंत्रता संग्राम में प्रवेश और कार्य
कोलकाता के स्वतंत्रता सेनानी, देशबंधु चित्तरंजन दास के कार्य से प्रेरित होकर, सुभाष दासबाबू के साथ काम करना चाहते थे। इंग्लैंड से भारत वापस आने पर वे सर्वप्रथम मुम्बई गये और मणिभवन में 20 जुलाई, 1921 को महात्मा गाँधी से मिले। कोलकाता जाकर दासबाबू से मिले उनके साथ काम करने की इच्छा प्रकट की। दासबाबू उन दिनों अंग्रेज़ सरकार के विरुद्ध गाँधीजी के असहयोग आंदोलन का बंगाल में नेतृत्व कर रहे थे। उनके साथ सुभाषबाबू इस आंदोलन में सहभागी हो गए। 1922 में दासबाबू ने कांग्रेस के अंतर्गत स्वराज पार्टी की स्थापना की। विधानसभा के अंदर से अंग्रेज़ सरकार का विरोध करने के लिए, कोलकाता महापालिका का चुनाव स्वराज पार्टी ने लड़कर जीता। स्वयं दासबाबू कोलकाता के महापौर बन गए। उन्होंने सुभाषबाबू को महापालिका का प्रमुख कार्यकारी अधिकारी बनाया। सुभाषबाबू ने अपने कार्यकाल में कोलकाता महापालिका का पूरा ढाँचा और काम करने का ढंग ही बदल डाला। कोलकाता के रास्तों के अंग्रेज़ी नाम बदलकर, उन्हें भारतीय नाम दिए गए। स्वतंत्रता संग्राम में प्राण न्यौछावर करने वालों के परिवार के सदस्यों को महापालिका में नौकरी मिलने लगी।
बहुत जल्द ही, सुभाषबाबू देश के एक महत्वपूर्ण युवा नेता बन गए। पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ सुभाषबाबू ने कांग्रेस के अंतर्गत युवकों की इंडिपेंडन्स लीग शुरू की। 1928 में जब साइमन कमीशन भारत आया, तब कांग्रेस ने उसे काले झंडे दिखाए। कोलकाता में सुभाषबाबू ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया। साइमन कमीशन को उत्तर देने के लिए, कांग्रेस ने भारत का भावी संविधान बनाने का काम 8 सदस्यीय आयोग को सौंपा। पंडित मोतीलाल नेहरू इस आयोग के अध्यक्ष और सुभाषबाबू उसके एक सदस्य थे। इस आयोग ने नेहरू रिपोर्ट प्रस्तुत की। 1928 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन पंडित मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में कोलकाता में हुआ। इस अधिवेशन में सुभाषबाबू ने खाकी गणवेश धारण करके पंडित मोतीलाल नेहरू को सैन्य ढंग से सलामी दी। गाँधीजी उन दिनों पूर्ण स्वराज्य की मांग से सहमत नहीं थे। इस अधिवेशन में उन्होंने अंग्रेज़ सरकार से डोमिनियन स्टेटस माँगने की ठान ली थी। किन्तु सुभाषबाबू और पंडित जवाहरलाल नेहरू को पूर्ण स्वराजकी मांग से पीछे हटना स्वीकार नहीं था। अंत में यह तय किया गया कि अंग्रेज़ सरकार को डोमिनियन स्टेटस देने के लिए, 1 वर्ष का समय दिया जाए। यदि 1 वर्ष में अंग्रेज़ सरकार ने यह मॉंग पूरी नहीं की, तो कांग्रेस पूर्ण स्वराज की मांग करेगी। अंग्रेज़ सरकार ने यह मांग पूरी नहीं की। इसलिए 1930 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन जब लाहौर में हुआ, तब निश्चित किया गया कि 26 जनवरी का दिन स्वतंत्रता दिन के रूप में मनाया जाएगा।
26 जनवरी, 1931 के दिन कोलकाता में राष्ट्रध्वज फैलाकर सुभाषबाबू एक विशाल मोर्चा का नेतृत्व कर रहे थे। तब पुलिस ने उन पर लाठी चलायी और उन्हे घायल कर दिया। जब सुभाषबाबू जेल में थे, तब गाँधीजी ने अंग्रेज सरकार से समझोता किया और सब कैदियों को रिहा किया गया। किन्तु अंग्रेज सरकार ने सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारकों को रिहा करने से मना कर दिया। सुभाषबाबू चाहते थे कि इस विषय पर गाँधीजी अंग्रेज सरकार के साथ किया गया समझोता तोड दे। किन्तु गाँधीजी अपनी ओर से दिया गया वचन तोडने को राजी नहीं थे। भगत सिंह की फॉंसी माफ कराने के लिए, गाँधीजी ने सरकार से बात की। अंग्रेज सरकार अपने स्थान पर अडी रही और भगत सिंह और उनके साथियों को फॉंसी दी गयी। भगत सिंह को न बचा पाने पर, सुभाषबाबू गाँधीजी और कांग्रेस के नीतिओं से बहुत रुष्ट हो गए।

Contd.

rajpaldular
January 25th, 2013, 12:53 PM
कारावास
1939 में बोस का आल इण्डिया कॉन्ग्रेस सभा में आगमन छाया सौजन्य:टोनी मित्रा
अपने सार्वजनिक जीवन में सुभाषबाबू को कुल 11 बार कारावास हुआ। सबसे पहले उन्हें 1921में 6 माह का कारावास हुआ।
1925 में गोपिनाथ साहा नामक एक क्रांतिकारी कोलकाता के पुलिस अधिक्षक चार्लस टेगार्ट को मारना चाहता था। उसने भूल से अर्नेस्ट डे नामक एक व्यापारी को मार डाला। इसके लिए उसे फॉंसी की सजा दी गयी। गोपिनाथ को फॉंसी होने के बाद सुभाषबाबू जोर से रोये। उन्होने गोपिनाथ का शव मॉंगकर उसका अंतिम संस्कार किया। इससे अंग्रेज़ सरकार ने यह निष्कर्ष किया कि सुभाषबाबू ज्वलंत क्रांतिकारकों से न केवल ही संबंध रखते हैं, बल्कि वे ही उन क्रांतिकारकों का स्फूर्तीस्थान हैं। इसी बहाने अंग्रेज़ सरकार ने सुभाषबाबू को गिरफतार किया और बिना कोई मुकदमा चलाए, उन्हें अनिश्चित कालखंड के लिए म्यानमार के मंडाले कारागृह में बंदी बनाया।
5 नवंबर, 1925 के दिन, देशबंधू चित्तरंजन दास कोलकाता में चल बसें। सुभाषबाबू ने उनकी मृत्यू की सूचना मंडाले कारागृह में रेडियो पर सुनी। मंडाले कारागृह में रहते समय सुभाषबाबू का स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया। उन्हें तपेदिक हो गया। परंतू अंग्रेज़ सरकार ने फिर भी उन्हें रिहा करने से मना कर दिया। सरकार ने उन्हें रिहा करने के लिए यह शर्त रखी की वे चिकित्सा के लिए यूरोप चले जाए। किन्तु सरकार ने यह तो स्पष्ट नहीं किया था कि चिकित्सा के बाद वे भारत कब लौट सकते हैं। इसलिए सुभाषबाबू ने यह शर्त स्वीकार नहीं की। अन्त में परिस्थिती इतनी कठिन हो गयी कि शायद वे कारावास में ही मर जायेंगे। अंग्रेज़ सरकार यह खतरा भी नहीं उठाना चाहती थी, कि सुभाषबाबू की कारागृह में मृत्यू हो जाए। इसलिए सरकार ने उन्हे रिहा कर दिया। फिर सुभाषबाबू चिकित्सा के लिए डलहौजी चले गए।
1930 में सुभाषबाबू कारावास में थे। तब उन्हे कोलकाता के महापौर चुना गया। इसलिए सरकार उन्हे रिहा करने पर बाध्य हो गयी।
1932 में सुभाषबाबू को फिर से कारावास हुआ। इस बार उन्हे अलमोडा जेल में रखा गया। अलमोडा जेल में उनका स्वास्थ्य फिर से बिगड़ गया। वैद्यकीय सलाह पर सुभाषबाबू इस बार चिकित्सा हेतु यूरोप जाने को सहमत हो गए।
यूरोप प्रवास
1933 से 1936 तक सुभाषबाबू यूरोप में रहे। यूरोप में सुभाषबाबू ने अपने स्वस्थ का ध्यान रखते समय, अपना कार्य जारी रखा। वहाँ वे इटली के नेता मुसोलिनी से मिले, जिन्होंने उन्हें, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सहायता करने का वचन दिया। आयरलैंड के नेता डी वॅलेरा सुभाषबाबू के अच्छे दोस्त बन गए।
जब सुभाषबाबू यूरोप में थे, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू का ऑस्ट्रिया में निधन हो गया। सुभाषबाबू ने वहाँ जाकर पंडित जवाहरलाल नेहरू को सांत्वना दिया। बाद में सुभाषबाबू यूरोप में विठ्ठल भाई पटेल से मिले। विठ्ठल भाई पटेल के साथ सुभाषबाबू ने पटेल-बोस विश्लेषण प्रसिद्ध किया, जिस में उन दोनों ने गाँधीजी के नेतृत्व की बहुत गहरी निंदा की। बाद में विठ्ठल भाई पटेल बीमार पड गए, तब सुभाषबाबू ने उनकी बहुत सेवा की। किन्तु विठ्ठल भाई पटेल का निधन हो गया।
विठ्ठल भाई पटेल ने अपनी वसीयत में अपनी करोडों की संपत्ती सुभाषबाबू के नाम कर दी। किन्तु उनके निधन के पश्चात, उनके भाई सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस वसीयत को स्वीकार नहीं किया और उसपर अदालत में मुकदमा चलाया। यह मुकदमा जीतकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वह संपत्ती, गाँधीजी के हरिजन सेवा कार्य को भेट दे दी।
1934 में सुभाषबाबू को उनके पिता मृत्त्यूशय्या पर होने की सूचना मिली। इसलिए वे हवाई जहाज से कराची होकर कोलकाता लौटे। कराची में उन्हे पता चला कि उनके पिता की मृत्त्यू हो चुकी थी। कोलकाता पहुँचते ही, अंग्रेज सरकार ने उन्हे बंदी बना दिया और कई दिन जेल में रखकर, वापस यूरोप भेज दिया।
हरीपुरा कांग्रेस का अध्यक्षपद
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गाँधी के साथ हरिपुरा मे सन 1938
1938 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हरिपुरा में होने का तय हुआ था। इस अधिवेशन से पहले गाँधीजी ने कांग्रेस अध्यक्षपद के लिए सुभाषबाबू को चुना। यह कांग्रेस का 51वा अधिवेशन था। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सुभाषबाबू का स्वागत 51 बैलों ने खींचे हुए रथ में किया गया। इस अधिवेशन में सुभाषबाबू का अध्यक्षीय भाषण बहुत ही प्रभावी हुआ। किसी भी भारतीय राजकीय व्यक्ती ने शायद ही इतना प्रभावी भाषण कभी दिया हो।
अपने अध्यक्षपद के कार्यकाल में सुभाषबाबू ने योजना आयोग की स्थापना की। पंडित जवाहरलाल नेहरू इस के अध्यक्ष थे। सुभाषबाबू ने बेंगलोर में विख्यात वैज्ञानिक सर विश्वेश्वरैय्या की अध्यक्षता में एक विज्ञान परिषद भी ली।
1937 में जापान ने चीन पर आक्रमण किया। सुभाषबाबू की अध्यक्षता में कांग्रेस ने चीनी जनता की सहायता के लिए, डॉ द्वारकानाथ कोटणीस के नेतृत्व में वैद्यकीय पथक भेजने का निर्णय लिया। आगे चलकर जब सुभाषबाबू ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जापान से सहयोग किया, तब कई लोग उन्हे जापान के हस्तक और फासिस्ट कहने लगे। किन्तु इस घटना से यह सिद्ध होता हैं कि सुभाषबाबू न तो जापान के हस्तक थे, न ही वे फासिस्ट विचारधारा से सहमत थे।
कांग्रेस के अध्यक्षपद से त्यागपत्र
1938 में गाँधीजी ने कांग्रेस अध्यक्षपद के लिए सुभाषबाबू को चुना तो था, किन्तु गाँधीजी को सुभाषबाबू की कार्यपद्धती पसंद नहीं आयी। इसी बीच युरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध के बादल छा गए थे। सुभाषबाबू चाहते थे कि इंग्लैंड की इस कठिनाई का लाभ उठाकर, भारत का स्वतंत्रता संग्राम अधिक तीव्र किया जाए। उन्होने अपने अध्यक्षपद की कार्यकाल में इस तरफ कदम उठाना भी शुरू कर दिया था। गाँधीजी इस विचारधारा से सहमत नहीं थे।
1939 में जब नया कांग्रेस अध्यक्ष चुनने का वक्त आया, तब सुभाषबाबू चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ती अध्यक्ष बन जाए, जो इस मामले में किसी दबाव के सामने न झुके। ऐसा कोई दुसरी व्यक्ती सामने न आने पर, सुभाषबाबू ने स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहा। किन्तु गाँधीजी अब उन्हे अध्यक्षपद से हटाना चाहते थे। गाँधीजी ने अध्यक्षपद के लिए पट्टाभी सितारमैय्या को चुना। कविवर्य रविंद्रनाथ ठाकूर ने गाँधीजी को पत्र लिखकर सुभाषबाबू को ही अध्यक्ष बनाने की विनंती की। प्रफुल्लचंद्र राय और मेघनाद सहा जैसे वैज्ञानिक भी सुभाषबाबू को फिर से अध्यक्ष के रूप में देखना चाहतें थे। किन्तु गाँधीजी ने इस मामले में किसी की बात नहीं मानी। कोई समझोता न हो पाने पर, बहुत वर्षों के बाद, कांग्रेस अध्यक्षपद के लिए चुनाव लडा गया।
सब समझते थे कि जब महात्मा गाँधी ने पट्टाभी सितारमैय्या का साथ दिया हैं, तब वे चुनाव आसानी से जीत जाएंगे। किन्तु वास्तव में, सुभाषबाबू को चुनाव में 1580 मत मिल गए और पट्टाभी सितारमैय्या को 1377 मत मिलें। गाँधीजी के विरोध के बाद भी सुभाषबाबू 203 मतों से यह चुनाव जीत गए।
किन्तु चुनाव के निकाल के साथ बात समाप्त नहीं हुई। गाँधीजी ने पट्टाभी सितारमैय्या की हार को अपनी हार बताकर, अपने साथीयों से कह दिया कि यदि वें सुभाषबाबू के नीतिओं से सहमत नहीं हैं, तो वें कांग्रेस से हट सकतें हैं। इसके बाद कांग्रेस कार्यकारिणी के 14 में से 12 सदस्यों ने त्यागपत्र दे दिया। पंडित जवाहरलाल नेहरू तटस्थ रहें और अकेले शरदबाबू सुभाषबाबू के साथ बनें रहें।
1939 का वार्षिक कांग्रेस अधिवेशन त्रिपुरी में हुआ। इस अधिवेशन के समय सुभाषबाबू तेज ज्वर से इतने रुग्न पड गए थे, कि उन्हे स्ट्रेचर पर लेटकर अधिवेशन में आना पडा। गाँधीजी इस अधिवेशन में उपस्थित नहीं रहे। गाँधीजी के साथीयों ने सुभाषबाबू से बिल्कुल सहकार्य नहीं दिया। अधिवेशन के बाद सुभाषबाबू ने समझोते के लिए बहुत कोशिश की। किन्तु गाँधीजी और उनके साथीयों ने उनकी एक न मानी। परिस्थिती ऐसी बन गयी कि सुभाषबाबू कुछ काम ही न कर पाए। अन्त में तंग आकर, 29 अप्रैल, 1939 को सुभाषबाबू ने कांग्रेस अध्यक्षपद से त्यागपत्र दे दिया।

Contd.

rajpaldular
January 25th, 2013, 12:54 PM
फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना
3 मई, 1939 के दिन, सुभाषबाबू नें कांग्रेस के अंतर्गत फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की। कुछ दिन बाद, सुभाषबाबू को कांग्रेस से निकाला गया। बाद में फॉरवर्ड ब्लॉक अपने आप एक स्वतंत्र पार्टी बन गयी।
द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू होने से पहले से ही, फॉरवर्ड ब्लॉक ने स्वतंत्रता संग्राम अधिक तीव्र करने के लिए, जनजागृती शुरू की। इसलिए अंग्रेज सरकार ने सुभाषबाबू सहित फॉरवर्ड ब्लॉक के सभी मुख्य नेताओ को कैद कर दिया। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय सुभाषबाबू जेल में निष्क्रिय रहना नहीं चाहते थे। सरकार को उन्हे रिहा करने पर बाध्य करने के लिए सुभाषबाबू ने जेल में आमरण उपोषण शुरू कर दिया। तब सरकार ने उन्हे रिहा कर दिया। किन्तु अंग्रेज सरकार यह नहीं चाहती थी, कि सुभाषबाबू युद्ध काल में मुक्त रहें। इसलिए सरकार ने उन्हे उनके ही घर में नजरकैद कर के रखा।
नजरकैद से पलायन
नजरकैद से निकलने के लिए सुभाषबाबू ने एक योजना बनायी। 16 जनवरी, 1941 को वे पुलिस को चकमा देने के लिये एक पठान मोहम्मद जियाउद्दीन का भेष धरकर, अपने घर से भाग निकले। शरदबाबू के बडेबेटे शिशिर ने उन्हे अपनी गाडी से कोलकाता से दूर, गोमोह तक पहुँचाया। गोमोह रेल्वे स्टेशन से फ्रंटियर मेल पकडकर वे पेशावर पहुँचे। पेशावर में उन्हे फॉरवर्ड ब्लॉक के एक सहकारी, मियां अकबर शाह मिले। मियां अकबर शाह ने उनकी भेंट, कीर्ती किसान पार्टी के भगतराम तलवार से कर दी। भगतराम तलवार के साथ में, सुभाषबाबू पेशावर से अफ़्ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल की ओर निकल पडे। इस यात्रा में भगतराम तलवार, रहमतखान नाम के पठान बने थे और सुभाषबाबू उनके गूंगे-बहरे चाचा बने थे। पहाडियों में पैदल चलते हुए उन्होने यह यात्रा कार्य पूरा किया।
काबुल में सुभाषबाबू 2 माह तक उत्तमचंद मल्होत्रा नामक एक भारतीय व्यापारी के घर में रहे। वहाँ उन्होने पहले रूसी दूतावास में प्रवेश पाना चाहा। इस में असफल रहने पर, उन्होने जर्मन और इटालियन दूतावासों में प्रवेश पाने का प्रयास किया। इटालियन दूतावास में उनका प्रयास सफल रहा। जर्मन और इटालियन दूतावासों ने उनकी सहायता की। अन्त में ओर्लांदो मात्सुता नामक इटालियन व्यक्ति बनकर, सुभाषबाबू काबुलसे रेल्वे से निकलकर रूसकी राजधानी मॉस्को होकर जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुँचे।
नाजी जर्मनी में प्रवास एवं हिटलर से मुलाकात
बर्लिन में सुभाषबाबू सर्वप्रथम रिबेनट्रोप जैसे जर्मनी के अन्य नेताओ से मिले। उन्होने जर्मनी में भारतीय स्वतंत्रता संगठन और आजाद हिंद रेडिओ की स्थापना की। इसी बीच सुभाषबाबू, नेताजी नाम से जाने जाने लगे। जर्मन सरकार के एक मंत्री एडॅम फॉन ट्रॉट सुभाषबाबू के अच्छे दोस्त बन गए।
अंतत: 29 मई, 1942 के दिन, सुभाषबाबू जर्मनी के सर्वोच्च नेता एडॉल्फ हिटलर से मिले। किन्तु हिटलर को भारत के विषय में विशेष रूची नहीं थी। उन्होने सुभाषबाबू को सहायता का कोई स्पष्ट वचन नहीं दिया। कई वर्ष पूर्व हिटलर ने माईन काम्फ नामक अपना आत्मचरित्र लिखा था। इस पुस्तक में उन्होने भारत और भारतीय लोगों की बुराई की थी। इस विषय पर सुभाषबाबू ने हिटलर से अपनी नाराजी व्यक्त की। हिटलर ने अपने किये पर क्षमा माँगी और माईन काम्फ की अगली आवृत्ती से वह परिच्छेद निकालने का वचन दिया।
अंत में, सुभाषबाबू को पता चला कि हिटलर और जर्मनी से उन्हे कुछ और नहीं मिलने वाला हैं। इसलिए 8 मार्च, 1943 के दिन, जर्मनी के कील बंदर में, वे अपने साथी अबिद हसन सफरानी के साथ, एक जर्मन पनदुब्बी में बैठकर, पूर्व एशिया की तरफ निकल गए। यह जर्मन पनदुब्बी उन्हे हिंद महासागर में मादागास्कर के किनारे तक लेकर आई। वहाँ वे दोनो खूँखार समुद्र में से तैरकर जापानी पनदुब्बी तक पहुँच गए। द्वितीय विश्वयुद्ध के काल में, किसी भी दो देशों की नौसेनाओ की पनदुब्बीयों के बीच, नागरिको की यह एकमात्र बदली हुई थी। यह जापानी पनदुब्बी उन्हे इंडोनेशिया के पादांग बंदर तक लेकर आई।
पूर्व एशिया में अभियान
स्वाधीन भारत की अंतरिम सरकार
पूर्व एशिया पहुँचकर सुभाषबाबू ने सर्वप्रथम, वयोवृद्ध क्रांतिकारी रासबिहारी बोस से भारतीय स्वतंत्रता परिषद का नेतृत्व सँभाला। सिंगापुर के फरेर पार्क में रासबिहारी बोस ने भारतीय स्वतंत्रता परिषद का नेतृत्व सुभाषबाबू को सौंप दिया।
जापान के प्रधानमंत्री जनरल हिदेकी तोजो ने, नेताजी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर, उन्हे सहकार्य करने का आश्वासन दिया। कई दिन पश्चात, नेताजी ने जापान की संसद डायट के सामने भाषण किया।
21 अक्तूबर, 1943 के दिन, नेताजी ने सिंगापुर में अर्जी-हुकुमत-ए-आजाद-हिंद (स्वाधीन भारत की अंतरिम सरकार) की स्थापना की। वे स्वयं इस सरकार के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और युद्धमंत्री बने। इस सरकार को कुल 9 देशों ने मान्यता दी। नेताजी आज़ाद हिन्द फौज के प्रधान सेनापति भी बन गए।
आज़ाद हिन्द फौज में जापानी सेना ने अंग्रेजों की फौज से पकडे हुए भारतीय युद्धबंदियों को भर्ती किया गया। आज़ाद हिन्द फ़ौज में औरतो के लिए झाँसी की रानी रेजिमेंट भी बनायी गयी।
पूर्व एशिया में नेताजी ने अनेक भाषण करके वहाँ स्थायिक भारतीय लोगों से आज़ाद हिन्द फौज में भरती होने का और उसे आर्थिक सहायता करने का आवाहन किया। उन्होने अपने आवाहन में संदेश दिया तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूँगा ।
द्वितीय विश्वयुद्ध के बीच आज़ाद हिन्द फौज ने जापानी सेना के सहयोग से भारत पर आक्रमण किया। अपनी फौज को प्रेरित करने के लिए नेताजी ने चलो दिल्ली का नारा दिया। दोनो फौजो ने अंग्रेजों से अंदमान और निकोबार द्वीप जीत लिए। यह द्वीप अर्जी-हुकुमत-ए-आजाद-हिंद के अनुशासन में रहें। नेताजी ने इन द्वीपों का शहीद और स्वराज द्वीप ऐसा नामकरण किया। दोनो फौजो ने मिलकर इंफाल और कोहिमा पर आक्रमण किया। किन्तु बाद में अंग्रेजों का पलडा भारी पडा और दोनो फौजो को पिछे हटना पडा।
जब आज़ाद हिन्द फौज पिछे हट रही थी, तब जापानी सेना ने नेताजी के भाग जाने की व्यवस्था की। परंतु नेताजी ने झाँसी की रानी रेजिमेंट की लडकियों के साथ सैकडो मील चलते जाना पसंद किया। इस प्रकार नेताजी ने सच्चे नेतृत्व का एक आदर्श ही बनाकर रखा।
6 जुलाई, 1944 को आजाद हिंद रेडिओ पर अपने भाषण के माध्यम से गाँधीजी से बात करते हुए, नेताजी ने जापान से सहायता लेने का अपना कारण और अर्जी-हुकुमत-ए-आजाद-हिंद तथा आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना के उद्येश्य के बारे में बताया। अपनी जंग के लिए उनका आशिर्वाद माँगा । ।
लापता होना और मृत्यु की खबर
द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान की हार के बाद, नेताजी को नया रास्ता ढूँढना आवश्यक था। उन्होने रूस से सहायता माँगने का निश्चय किया था।
18 अगस्त, 1945 को नेताजी हवाई जहाज से मांचुरिया की तरफ जा रहे थे। इस यात्रा के बीच वे लापता हो गए। इस दिन के बाद वे कभी किसी को दिखाई नहीं दिये।
23 अगस्त, 1945 को जापान की दोमेई खबर संस्था ने विश्व को सूचना दी, कि 18 अगस्त के दिन, नेताजी का हवाई जहाज ताइवान की भूमि पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होकर नेताजी ने अस्पताल में अंतिम साँस ले ली थी।
दुर्घटनाग्रस्त हवाई जहाज में नेताजी के साथ उनके सहकारी कर्नल हबिबूर रहमान थे। उन्होने नेताजी को बचाने का निश्च्हय किया, किन्तु वे सफल नहीं रहे। फिर नेताजी की अस्थियाँ जापान की राजधानी तोकियो में रेनकोजी नामक बौद्ध मंदिर में रखी गयी।
स्वतंत्रता के पश्चात, भारत सरकार ने इस घटना की जाँच करने के लिए, 1956 और 1977 में 2 बार एक आयोग को नियुक्त किया। दोनो बार यह परिणाम निकला कि नेताजी उस विमान दुर्घटना में ही मारे गये थे। किन्तु जिस ताइवान की भूमि पर यह दुर्घटना होने की सूचना थी, उस ताइवान देश की सरकार से तो, इन दोनो आयोगो ने बात ही नहीं की।
1999 में मनोज कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में तीसरा आयोग बनाया गया। 2005 में ताइवान सरकार ने मुखर्जी आयोग को बता दिया कि 1945 में ताइवान की भूमि पर कोई हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ ही नहीं था। 2005 में मुखर्जी आयोग ने भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस में उन्होने कहा, कि नेताजी की मृत्यु उस विमान दुर्घटना में होने का कोई प्रमाण नहीं हैं। किन्तु भारत सरकार ने मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया।
18 अगस्त, 1945 के दिन नेताजी कहाँ लापता हो गए और उनका आगे क्या हुआ, यह भारत के इतिहास का सबसे बडा अनुत्तरित रहस्य बन गया हैं।
देश के अलग-अलग भागों में आज भी नेताजी को देखने और मिलने का दावा करने वाले लोगों की कमी नहीं है। फैजाबाद के गुमनामी बाबा से लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ तक में नेताजी के होने को लेकर कई दावे हुये हैं किन्तु इनमें से सभी की प्रामाणिकता संदिग्ध है। छत्तीसगढ़ में तो सुभाष चंद्र बोस के होने को लेकर मामला राज्य सरकार तक गया। हालांकि राज्य सरकार ने इसे हस्तक्षेप योग्य नहीं मानते हुये मामले की फाइल बंद कर दी।
टिप्पणी
कोई भी व्यक्ति कष्ट और बलिदान के माध्यम असफल नहीं हो सकता, यदि वह पृथ्वी पर कोई चीज गंवाता भी है तो अमरत्व का वारिस बन कर काफी कुछ प्राप्त कर लेगा।...सुभाष चंद्र बोस
एक मामले में अंग्रेज बहुत भयभीत थे। सुभाषचंद्र बोस, जो उनके सबसे अधिक दृढ़ संकल्प और संसाधन वाले भारतीय शत्रु थे, ने कूच कर दिया था।...क्रिस्टॉफर बेली और टिम हार्पर का हिंदी अनुवाद
सन्दर्भ
अब छत्तीसगढ़ में सुभाष चंद्र बोस
आज़ाद भारत में आज़ाद हिंद
''नेताजी की हत्या का आदेश दिया था
बाहरी कड़ियाँ
नेताजी से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करे सरकार
नेताजी सुभाष: सत्य की अनवरत तलाश
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के कर्ण
सुभाषचंद्र बोस : संक्षिप्*त परिचय
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस - स्वतंत्रता के महानायक
राष्ट्र गौरव सुभाष: नेताजी से जुड़े वे तथ्य और प्रसंग, जिन्हें हर भारतीय को- विशेषकर, युवा पीढ़ी को- जानना चाहिए, मगर दुर्भाग्यवश जान नहीं पाते हैं
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया |
इंडिया से भारत बनकर ही, विश्व गुरु बन सकता है; - तिलक
नेता जी के अन्य चित्र यहाँ देखें, तथा हमारे समूह देखें
http://raashtradarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_1297.html
http://samaajdarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_2223.html
http://yuvaadarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_3356.html
http://jeevanshailydarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_8579.html

http://static.ak.fbcdn.net/rsrc.php/v2/y4/r/-PAXP-deijE.gif (http://raashtradarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_1297.html)


(http://raashtradarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_1297.html)

(http://raashtradarpan.blogspot.in/2013/01/blog-post_1297.html)

nrao
January 28th, 2013, 01:58 AM
There is a newer documentary on Shubash Bose with lot of original videos and photographs. It is really a good documentary including interviews with his daughter. In the end it concurs with the Mukherjee commission that he did not die in plane crash in Taiwan:

http://www.youtube.com/watch?v=tQXNNdeL4q0

rajpaldular
January 29th, 2013, 01:53 PM
क्या आप जानते हैं जब पहली बार नेताजी हिटलर से...


क्या आप जानते हैं जब पहली बार नेताजी हिटलर से मिले थे तब क्या क्या हुआ था
..?
जब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पहली बार हिटलर से मिले थे तब की बड़ी ही रोचक
कहानी है
कहा जाता है कि हिटलर ने सुभाष चन्द्र बोस जी को पहले कमरे में बैठाया
हिटलर ने अपने कुछ नकली हिटलर अंगरक्षक रखे हुए थे और वे ठीक हिटलरकी तरह के
ही थे
उनको पहचानना बहुत कठिन था
थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति हिटलर की तरह वेश भूषा में उनके सामने आया
उसने हाथ बढाया और कहा मैं हिटलर ... सुभाष जी ने भी हाथ बढाया और कहा मैं
सुभाष भारत से .. मगर आप हिटलर नहीं हैं
उन्होंने बिलकुल सही पहचाना था
अब दूसरा व्यक्ति आया..बहुत ही रोबीला ... आकर खड़ा हुआ ... उसने भी हाथ आगे
बढाया और कहा मैं हिटलर ..
सुभाष जी ने फिर हाथ आगे बढाया और कहा मैं सुभाष ..भारत से ...मगर आप हिटलर
नहीं हो सकते
मैं यहाँ केवल हिटलर से मिलने आया हूँ
तीसरी बार पुनः एक व्यक्ति ठीक उसी तरह की वेश भूषा में आया और आकर खड़ा हुआ
इस बार सुभाष जी ने कहा...
मैं सुभाष हूँ ... भारत से आया हूँ .. पर हाथ मिलाने से पहले कृपया दस्ताने
उतार दें चूँकि मैं मित्रता के बीच में दीवार नहीं चाहता
हिटलर बहुत कठोर व्यक्तित्व के माने जाते थे
उसके सामने इतनी हिम्मत से बोलने वाले बहुत कम लोग होते थे
सुभाष की हिम्मत भरी बात सुनकर और तेज भरा चेहरा देखकर उन्होंने पहली बार
दस्ताने उतार दिए .. हाथ मिलाया और दोनों हमेशा के लिए मित्र बन गए
अब आप सोच रहे होंगे .. मैंने यह तो बताया ही नहीं कि हिटलर के दोनों
डुप्लीकेट को सुभाष जी ने कैसे पहचाना था
बात यह थी कि वे दोनों आकर खड़े होते थे .. हाथ बढ़ाते थे और कहते थे .. मैं
हिटलर हूँ
कोई भी अगर किसी दूसरे के घर मिलने जाता है तोजाने वाला पहले हाथ बढाता है
...अपना परिचय देता है न कि घर के मालिक को पहले हाथ बढ़ाना चाहिए
यही औपचारिकता होती है
तीसरी बार जब सचमुच हिटलर आये थे तब वे केवल चुपचाप खड़े हुए ..सुभाष जी ने
अपना परिचय दिया .. पहले अपना हाथ बढाया और कहा मैं सुभाष हूँ
ऐसे थे हमारे नेता जी...!!








http://sphotos-e.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-snc6/s480x480/735154_574608242566665_170304166_n.jpg View Post on Facebook· Edit Email Settings· Reply to this email to add a comment." height="284" width="398">


source : vuneet kumar from facebook
(http://www.facebook.com/photo.php?fbid=574608242566665&set=o.217685478251954&type=1&relevant_count=1&ref=nf)

dndeswal
February 1st, 2013, 09:12 PM
BBC Hindi has published the following news in today's (1 Feb. 2013) page regarding a mysterious 'baba' of Ayodhya who expired in 1985. Some people believe that he was none but Netaji Subhash Bose. High Court has directed UP Government to make an enquiry committee on this mysterious saint.

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130201_gumnami_baba_netaji_vr.shtml

.

cooljat
February 14th, 2013, 08:33 PM
.

गुमनामी बाबा, भगवनजी या फिर सुभाष चंद्र बोस?

http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130213_netaji_gumnami_faizabad_partone_ns.shtml

cooljat
February 15th, 2013, 03:40 PM
Goosebumps! ..

'अच्छे से देखो, मैं सुभाष चंद्र बोस तो नहीं हूँ'
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130215_netaji_gumnami_faizabad_final_ns.shtml

rajpaldular
February 19th, 2013, 02:25 PM
कल और आज तथा सुभाषचन्द्र बोष का आकलन !!!
सुभाष चन्द्र बोष ने 1941 में काबुल जाते समय अपने मित्र उत्तम चन्द्र मल्होत्रा से कहा था कि भारत की एक दो बीमारी नहीं हजारों बीमारियाँ हैं, इस देश की तान ही नहीं तानी भी टूटी हुई है। यदि भारत में प्रजातंत्र /डेमोक्रेसी स्थापित हुई तो दो-दो रुपये का एक वोट बिकेगा व्हिस्की के एक एक पैग पर अधिकारी बिकेगा। देश का राष्ट्रीय चरित्र इतना गिर जाएगा कि एक कार्यालय में काम करने बाला बाबू भी एक दूसरे से रिश्वत लिये बिना एक दूसरे का काम नहीं करेगा। इसी के साथ सुभाष ने बड़े गंभीर हो कर कहा था कि भारत को अतार्तुक कमल पाशा जैसे डिक्टेटर की बीस वर्ष के लिये आवश्यकता है। आज सन 2013 चल रहा है आज से 71 वर्ष पहले किये सुभाष चन्द्र बोष के उस आकलन के बारे में आप क्या राय रखते हैं?साभार :पवन अवस्थी

sivach
February 20th, 2013, 02:28 PM
नेत्रपाल शर्मा: दिल्ली, 22 जनवरी :भाषा: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में छाया रहस्य 68 साल बाद भी नहीं सुलझ पाया है । इतना ही नहीं आजादी की लड़ाई के लिए विदेशों में बसे भारतीयों से उन्हें दान में मिली करोड़ों रुपये की धन संपत्ति का भी कोई अता पता नहीं है। 23 जनवरी 1897 को जन्मे सुभाष चंद्र बोस के बारे में कहा जाता है कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान की वायुसीमा में कथित विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी, लेकिन इस दावे में भी कई विरोधाभास सामने आए हैं।सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर पुस्तक लिखने वाले अनुज धर का कहना है कि सिर्फ नेताजी के बारे में ही नहीं, बल्कि आजादी की लड़ाई के लिए उन्हें विदेशों में रहने वाले भारतीयों से दान में मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी कोई पता नहीं है। धर ने अपनी पुस्तक ‘इंडियाज बिगेस्ट कवर अप’ में आरोप लगाया है कि नेताजी की इस धन संपत्ति को देश के कुछ बड़े लोगों ने ‘‘लूट’’ लिया और भारत सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने लिखा है कि तोक्यो में भारतीय मिशन के तत्कालीन प्रमुख और बाद में लंबे समय तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे सर बेनेगल रामा राव ने इस बारे में चार दिसंबर 1947 को भारत सरकार को सूचित किया था, लेकिन उन्हें कोई उत्साहजनक उत्तर नहीं मिला।किताब में विदेश मंत्रालय के अति गोपनीय दस्तावेजों का हवाला देकर दावा किया गया है कि संपत्ति मामले को प्रकाश में लाने में एक और मिशन प्रमुख केके चेत्तूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी ।नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर आजादी की लड़ाई के लिए विदेशों में बसे भारतीयों ने उन्हें करोड़ों रुपये की संपत्ति दान में दी थी।इसमें हीरे जवाहरात, सोना चांदी और नकदी शामिल थी।धर ने कई गोपनीय दस्तावेजों और तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि नेताजी 1985 तक जीवित थे।नेताजी के बारे में बहुत से किस्से कहानियां प्रचलित हैं।कई साधु संतों ने खुद के नेताजी होने का दावा किया, लेकिन सचाई कभी साबित नहीं हो पाई।ताइवान सरकार अपना रिकॉर्ड देखकर यह खुलासा कर चुकी है कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान के उपर कोई विमान हादसा नहीं हुआ था। नेताजी के बारे में हुई जांचों से भी कोई सचाई सामने नहीं आई।ताइवान में कथित विमान हादसे के समय नेताजी के साथ जा रहे कर्नल हबीबुर रहमान ने आजाद हिन्द सरकार के सूचना मंत्री एस ए नैयर, रूसी तथा अमेरिकी जासूसों के समक्ष अलग अलग बयान दिए।रहमान ने कभी कहा कि उन्होंने नेताजी के जलते हुए कपड़े उनके बदन से उतारे थे तो कभी अपने बारे में कहा कि वह तो खुद इस हवाई दुर्घटना में बेहोश हो गए थे और उन्हें ताइपै के एक अस्पताल में होश आया।कभी उन्होंने नेताजी के अंतिम संस्कार की तारीख 20 अगस्त तो कभी 22 अगस्त 1945 बताई ।रहस्य से पर्दा उठाने के उद्देश्य से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा शाहनवाज खान के नेतृत्व में अप्रैल 1956 में बनाई गई जांच समिति ने विमान हादसे की बात को सच बताया था, लेकिन समिति में शामिल रहे नेताजी के बड़े भाई सुरेश चंद्र बोस ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया और आरोप लगाया कि सचाई जानबूझकर छिपाई जा रही है।जुलाई 1970 में गठित न्यायमूर्ति जीडी खोसला आयोग ने भी शाहनवाज समिति जैसी ही रिपोर्ट दी।इसके बाद नेताजी के रहस्य के बारे में जांच के लिए तीसरा आयोग 1999 में गठित किया गया।इस मुखर्जी आयोग ने अपनी रिपोर्ट में नेताजी की विमान हादसे में मौत को पूरी तरह खारिज कर दिया तथा मामले में और जांच की जरूरत बताई।आठ नवम्बर 2005 को भारत सरकार को सौंपी गई मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट 17 मई 2006 को संसद में पेश की गई, लेकिन सरकार ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया।संपादकीय सहयोग- अतनु दास

http://bhasha.ptinews.com/Features/_66

rajpaldular
February 26th, 2013, 02:19 PM
नेताजी की रहस्यमय मौत पर एक और सनसनी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की रहस्यमयी मृत्यु पर एक और सनसनीखेज रहस्योदघाटन करते हुए रूस में रामकृष्ण मिशन के प्रमुख मंहत ने कहा है कि नेताजी की मौत विमान दुर्घटना में नहीं बल्कि रूस की एक जेल में हुई थी।

रूस में पिछले दो दशक से रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष रहे ज्योतिरानन्द ने अपनी हाल की असम यात्रा के दौरान एक टेलीविजन साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह दावा गलत है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को ताईवान में ताईहोकू हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में मारे गए थे।
उन्होंने कहा- सच्चाई यह है कि उन्हें रूसियों ने पकड़ लिया था और ओमस्क की जेल मे कैद कर दिया था। जहाँ काफी अर्से के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
ओमस्क रूस के साइबेरिया क्षेत्र का एक छोटा शहर है।
उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि नेताजी ने इसी जेल मे अपनी अंतिम सांस ली होगी।
मास्को में रामकृष्ण मिशन की सचिव लिलियाना मालकोवा ने ज्योतिरानंद के इस सनसनीखेज खुलासे को सही बताया है।
मंहत ने कुछ दस्तावेजों और रूस में भारत की तत्कालीन राजदूत विजय लक्ष्मी पंडित के बयान का हवाला देते हुए बताया कि जब पंडित को नेताजी के ओमस्क जेल में होने की खबर लगी तो वह उनसे मिलने वहाँ गई थीं लेकिन रूसी अधिकारियों ने उन्हें नेताजी से नहीं मिलने दिया।
ज्योतिरानंद ने कहा कि पंडित जब जेल से बाहर निकल ही रहीं थीं कि उन्होंने हूबहू नेताजी से मिलते जुलते शक्ल वाले एक कैदी को वहाँ देखा। वह कैदी काफी थकाहारा दिखाई पड़ रहा था। ऐसा लगता था कि उसे जेल में काफी यातना दी गई है जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
मंहत ज्योतिरानंद के मुताबिक पण्डित यह सबदेख कर बहुत व्यथित हुई थीं और फौरन नई दिल्ली पहुँच कर उन्होंने इस बात की जानकारी कांग्रेस के तत्कालीन बड़े नेताओं को दी थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाही नहीं की गई।
इस बीच नेताजी पर शोध कर रहे एक शेाधर्कता अनुज धर ने सोमवार को कोलकाता में विदेश मंत्रालय के 12 जनवरी 1996 के एक ऐसे गोपनीय दस्तावेज का हवाला दिया जिसमें मंत्रालय की ओर से रूस की मीडिया में लगातार आ रही उन खबरों पर गहरी चिंता जताई गई थी जिनमें कहा गया था कि नेताजी की मौत 1945 के बाद रूस की एक जेल में हुई थी।
इस दस्तावेज पर मंत्रालय के तत्कालीन संयुक्त सचिव आर एल नारायणन के हस्ताक्षर है और साथ ही इसमें एक पूर्व विदेश सचिव की टिप्पणी भी संलग्न है।

rajpaldular
June 18th, 2013, 02:05 PM
यह फोटो यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि किसकी क्या औकात थी?

>लोग किसे चाहते थे?

>कौन लोकप्रिय था?

>क्यों गांधी ने नेताजी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने को विवश किया था?

>क्यों गांधी ने 'नेताजी को अंग्रेजों को सौंपने" के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये थे?

>क्यों नेताजी की मृत्यु रहस्य बनी हुई है?

>क्यों कांग्रेस ने 'मुखर्जी आयोग' की रिपोर्ट का बहिष्कार किया था, जिसमें नेताजी की विमान दुर्घटना में

हुई मृत्यु को गलत ठहराया गया था। यहां तक बताया था कि उस दिन जापान तो क्या पूरे विश्व में कोई विमान
दुर्घटना नहीं हुई।

>क्यों सरकार ने उनसे 'भारत रत्न' वापस ले लिया था।

http://sphotos-c.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash3/1016050_257662841041765_877767063_n.jpg

ravinderjeet
June 18th, 2013, 04:41 PM
कांग्रेस की सथापना स्वतंत्रता आन्दोलन को कमजोर करने के लिए अंग्रेजों ने की थी । जो भी लोग कांग्रेस से जुड़े ये सोच कर की कांग्रेस देशभक्त पार्टी हे , परन्तु जब उन्हें पता चला की ये तो देश्द्रोहिओं और अंग्रेजों के चापलूसों का झुण्ड हे , तो वो इससे छोड़ कर चले गए । हर एक नालायक चापलूस होता हे ,हर चापलूस कान्ग्रेस्सी होता हे ,हर एक कान्ग्रेस्सी किसी ना किसी रूप में देशद्रोही होता हे ।

ravinderjeet
June 18th, 2013, 04:45 PM
उपरोक्त पोस्ट से ये मत समझना की में भाजपा का बड़ा समर्थक हूँ । पर कम से कम भाजपा वाले देशद्रोही नहीं हैं पर जट्टों के परिपेक्ष में वे भी कोई अछे नहीं हैं ,भाजपा में जाट द्रोही भरे पड़े हैं ।

rajpaldular
June 18th, 2013, 05:06 PM
भाजपा समर्थक तो मैं भी नहीं हूँ रविन्द्रजीत सिंह जी ! हाँ मैं मोदी समर्थक अवश्य हूँ। :cool:

desijat
June 18th, 2013, 08:01 PM
हर एक नालायक चापलूस होता हे ,हर चापलूस कान्ग्रेस्सी होता हे ,हर एक कान्ग्रेस्सी किसी ना किसी रूप में देशद्रोही होता हे ।

तो भाईसाब आप लगे हाथ देशभक्ति का ठप्पा लगवाने के लिए पूरी की जाने वाली अन्य शर्तो का भी उल्लेख कर दीजिये

GauravGauf
June 19th, 2013, 11:25 AM
Mangal Pandey ... Laxmi Bai ... etc etc so called freedom fighters they were not actually fighting for India 1857 uprising was not for a Free India :)

rajpaldular
September 19th, 2013, 02:00 PM
सुभाष चन्द्र बोस का अपने भाई और भाभी के साथ एक अत्यंत दुर्लभ चित्र।


जय हिन्द !!



https://fbcdn-sphotos-e-a.akamaihd.net/hphotos-ak-prn2/p480x480/1209361_542639355809459_1233813655_n.jpg

rajpaldular
January 23rd, 2014, 10:50 AM
माँ भारती के लाल, भारतीय क्रान्ति के स्तम्भ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामानाएँ।


माँ भारती से प्रार्थना है कि ऐसे वीर पुनः अपने गर्भ से उत्पन्न करें।





https://fbcdn-sphotos-d-a.akamaihd.net/hphotos-ak-prn1/t1/p480x480/1601316_273567616133762_1912701945_n.jpg

rajpaldular
January 23rd, 2014, 02:42 PM
लंदन के फुटपाथ पर दो भारतीय रुके और जूते पॉलिश करने वाले से एक व्यक्ति ने जूते पॉलिश करने को कहा. जूते पॉलिश हो गये. पैसे चुका दिये और
वो अगले जूते पॉलिश करने वाले के पास पहुँचे। वहाँ पहुँच कर भी उन्होने यही किया। जो व्यक्ति अभी जूते पॉलिश करवा कर आया था.


उसने फिर जूते पॉलिश करवाये और पैसे चुकाकर अगले जूते पॉलिश करने वाले के पास पहुँच गया. जब उस व्यक्ति ने 7-8 बार पॉलिश हुये जूते को पॉलिश करवाया तो उसके साथ के व्यक्ति का धैर्य का बाँध टूट गया. उसने पूछ ही लिया:-" भाई जब तुम्हारे जूते एक बार में ही पॉलिश हो गये तो बार-
बार पॉलिश क्यो करवा रहे हो?"


प्रथम व्यक्ति ने कहा:-"ये अंग्रेज मेरे देश में राज कर रहे हैं, मुझे इन घमण्डी अंग्रेजों से जूते साफ करवाने में बडा आनंद आता है."




वह व्यक्ति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस थे. उनके जन्मदिवस पर उनको कोटि कोटि नमन.

rajpaldular
January 24th, 2014, 01:00 PM
आइये एक सच्ची घटना जो गांधी और सुभाष बाबू दोनों के साथ घटी , उसके द्वारा दोनों की तुलना की जाए....
आज़ादी के पहले ट्रेन के फर्स्ट क्लास में अगर कोई अंग्रेज़ सफर कर रहा हो तो कोई भारतीय उस डिब्बे में नहीं बैठ सकता था ... गांधी की घटना काफी प्रचारित हुई और सब जानते हैं कि गांधी को सामान सहित डिब्बे से बाहर फ़ेंक दिया गया था और वो प्लेटफार्म पर ही धरने पर बैठ गए थे....


अब नेता जी का प्रकरण..........
सुभाष फर्स्ट क्लास डिब्बे में बैठे ..अकेले थे.....बाद में एक अंग्रेज़ महिला चढ़ी . वो भारतीय देखकर आग बबूला हो गयी. उसने कहा कि तुम काला आदमी इसमें कैसे आया . अगले स्टेशन पर उतर जाना .सुभाष बाबू चुपचाप बैठे रहे . वो फिर चिल्लाई कि अगर तुम डिब्बे से नहीं उतरोगे तो मैं चिल्लाऊंगी कि तुमने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की ..सुभाष बाबू ने उसको इशारों में बताया कि वह सुन नहीं पाते हैं , बोल नहीं पाते हैं , गूंगे और बहरे हैं . इसलिए जो कह रही हो वो लिखकर दो ..उसने लिखकर दिया .नेताजी ने उसे पढ़ा भी नहीं और जेब में रख लिया..वोह चिल्लाई -अरे इसे पढो तो...


अब बोले नेताजी ..मैडम अब आप बताइये कि अगले स्टेशन पर कौन उतरेगा ? वो महिला हैरत में थी..कहने की बात नहीं कि अगले स्टेशन पर अंग्रेज़ महिला चुपचाप उतर गयी ..
(मासिक पत्रिका कादम्बिनी से साभार)

krishdel
January 25th, 2014, 12:27 PM
Really it is sad that we are forgetting our Nation Hero, In times of india it was just a small 3 4 line 13 or 14th page, It is really shame that Delhi CM was busy in Dharna & Political game instead of paying tribute to Neta Ji, It was Dr.Sahib Singh Verma who used to visit Tikri Kalan - Netaji Subash Gram on his Birthday


Due respect not shown to Netaji: Narayana Murthy

Delivering the Netaji oration on the occasion of his birth anniversary at the Netaji Research Bureau, Mr. Murthy said, “I was shocked to learn that there is not single a major avenue named after Netaji in Delhi. Correct me, if I am wrong. I hope our wonderful Prime Minister will correct this lacunae.”

Describing Netaji as the most courageous leader of his time, the iconic corporate leader said that his presence would have spearheaded India to become the second most powerful economy of the world ahead of China.



http://www.thehindu.com/news/states/other-states/article1118765.ece
(http://www.thehindu.com/news/states/other-states/article1118765.ece)

And I'm quite disappointed to see that there's not a single reply here either on JL, looks like JL ppl are also more interested n' involved in time pass/humor section now-a-days! ... :rolleyes:

agodara
February 26th, 2014, 11:18 PM
There were many jats in azaad hind fauj any thread or wiki pages on them?.I know about two of them from my village.mods kindly let me know about such wiki page i wish to share info to fello members thanks