PDA

View Full Version : Why the indian media are anti hinduism?



rajpaldular
July 30th, 2011, 12:56 PM
पहले इन सम्बन्धियों पर एक दृष्टि डालिये, तब आप स्वयं ही समझ जायेंगे कि कैसे और क्यों “मीडिया का अधिकांश भाग" हिन्दुओं और हिन्दुत्व का विरोधी है, किस प्रकार इन लोगों ने एक “घिनौना गठजोड़” तैयार कर लिया है, किस प्रकार ये सब लोग मिलकर सत्ता संस्थान के शिखरों के निकट रहते हैं, किस तरह से इन प्रभावशाली(?) लोगों का सरकारी नीतियों में हस्तक्षेप होता है… आदि......

प्रस्तुत है रिश्ते ही रिश्ते (दिल्ली की दीवारों पर लिखा होता है वैसे वाले नहीं, ये हैं वास्तविक रिश्ते):-



-सुज़ाना अरुंधती रॉय, प्रणव रॉय (एनडीटीवी) की भांजी है (नेहरु डायनेस्टी टीवी- NDTV)

-प्रणव रॉय “काउंसिल ऑन फ़ॉरेन रिलेशन्स” के इंटरनेशनल सलाहकार बोर्ड का सदस्य है.

-इसी बोर्ड के एक अन्य सदस्य है मुकेश अम्बानी.

-प्रणव रॉय की पत्नी है राधिका रॉय.

-राधिका रॉय, बृन्दा करात की बहन है.

-बृन्दा करात, प्रकाश करात (CPI) की पत्नी है.



-प्रकाश करात चेन्नै के “डिबेटिंग क्लब” ग्रुप का सदस्य था.

-एन राम, पी चिदम्बरम एवं मैथिली शिवरामन भी इस ग्रुप के सदस्य था.

-इस ग्रुप ने एक पत्रिका आरंभ की थी “रैडिकल रीव्यू”.



-CPI(M) के एक वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की पत्नी है सीमा चिश्ती.

-सीमा चिश्ती इंडियन एक्सप्रेस की “रेजिडेण्ट एडीटर” है.

-बरखा दत्त NDTV में काम करती है.

-बरखा दत्त की माँ है श्रीमती प्रभा दत्त.

-प्रभा दत्त हिन्दुस्तान टाइम्स की मुख्य रिपोर्टर थी.

-राजदीप सरदेसाई पहले NDTV में था, अब CNN-IBN में है (दोनों ही मुस्लिम + ईसाई supporter चैनल हैं).

-राजदीप सरदेसाई की पत्नी है सागरिका घोष.

-सागरिका घोष के पिता हैं दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक भास्कर घोष.

-सागरिका घोष की आंटी रूमा पॉल है.

-रूमा पॉल उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं.

-सागरिका घोष की दूसरी आंटी अरुंधती घोष हैं.

-अरुंधती घोष संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि हैं.

-CNN-IBN का “ग्लोबल बिजनेस नेटवर्क” (GBN) से व्यावसायिक समझौता है.

-GBN टर्नर इंटरनेशनल और नेटवर्क-18 की एक कम्पनी है.

-NDTV भारत का एकमात्र चैनल है जो “अधिकृत रूप से” पाकिस्तान में दिखाया जाता है.

-दिलीप डिसूज़ा PIPFD (Pakistan-India Peoples’ Forum for Peace and Democracy) का सदस्य है.

-दिलीप डिसूज़ा के पिता हैं जोसेफ़ बेन डिसूज़ा.

-जोसेफ़ बेन डिसूज़ा महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सचिव रह चुके हैं.

-AICC के अध्यक्ष हैं डॉ जोसेफ़ डिसूज़ा.

-जोसेफ़ डिसूज़ा ने “दलित फ़्रीडम नेटवर्क” की स्थापना की है.

-दलित फ़्रीडम नेटवर्क की सहयोगी संस्था है “ऑपरेशन मोबिलाइज़ेशन इंडिया” (OM India).





-तीस्ता सीतलवाड भी PIPFD की सदस्य है.

-तीस्ता सीतलवाड का पति है जावेद आनन्द.

-जावेद आनन्द एक कम्पनी सबरंग कम्युनिकेशन और एक संस्था “मुस्लिम फ़ॉर सेकुलर डेमोक्रेसी” चलाता है.

-इस संस्था का प्रवक्ता है जावेद अख्तर.

-जावेद अख्तर की पत्नी है शबाना आज़मी.



-करण थापर ITV का मालिक है.

-ITV बीबीसी के लिये कार्यक्रमों का भी निर्माण करती है.

-करण थापर के पिता थे जनरल प्राणनाथ थापर (1962 का चीन युद्ध इन्हीं के नेतृत्व में हारा गया था).

-करण थापर स्वर्गीय? बेनज़ीर भुट्टो और ज़रदारी का बहुत अच्छा मित्र था/है.

-करण थापर के मामा का विवाह नयनतारा सहगल से हुआ है.

-नयनतारा सहगल, विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी है.

-विजयलक्ष्मी पंडित, जवाहरलाल नेहरू की बहन है.



-मेधा पाटकर नर्मदा बचाओ आन्दोलन की मुख्य प्रवक्ता और कार्यकर्ता है.

- नर्मदा बचाओ आन्दोलन को सहायता मिलती है पैट्रिक मेकुल्ली से जो कि “इंटरनेशनल रिवर्स नेटवर्क (IRN)” संगठन में है.

-अंगना चटर्जी IRN की बोर्ड सदस्या है.

-अंगना चटर्जी PROXSA (Progressive South Asian Exchange Network) की भी सदस्या है.

-PROXSA संस्था, FOIL (Friends of Indian Leftist) से पैसा पाती है.

-अंगना चटर्जी के पति हैं रिचर्ड शेपायरो.

-FOIL के सह-संस्थापक है अमेरिकी वामपंथी बिजू मैथ्यू.

-राहुल बोस (अभिनेता) खालिद अंसारी के रिश्ते में है.

-खालिद अंसारी “मिड-डे” पब्लिकेशन का अध्यक्ष है.

-खालिद अंसारी एमसी मीडिया लिमिटेड का भी अध्यक्ष है.

-खालिद अंसारी, अब्दुल हमीद अंसारी के पिता हैं.

-अब्दुल हमीद अंसारी कांग्रेसी हैं.

-एवेंजेलिस्ट ईसाई और हिन्दुओं के विशेष आलोचक जॉन दयाल मिड-डे के दिल्ली संस्करण के प्रभारी हैं.

Contd.

rajpaldular
July 30th, 2011, 01:00 PM
-नरसिम्हन राम (अर्थात एन राम) दक्षिण के प्रसिद्ध समाचार पत्र “द हिन्दू” के मुख्य सम्पादक हैं.
-एन राम की पहली पत्नी का नाम है सूसन.
-सूसन एक आयरिश हैं जो भारत में ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिकेशन की इंचार्ज हैं.
-विद्या राम, एन राम की पुत्री हैं, वे भी एक पत्रकार हैं.
-एन राम की हालिया पत्नी मरियम हैं.
-त्रिचूर में आयोजित कैथोलिक बिशपों की एक मीटिंग में एन राम, जेनिफ़र अरुल और केएम रॉय ने भाग लिया है.
-जेनिफ़र अरुल, NDTV की दक्षिण भारत की प्रभारी हैं.
-जबकि केएम रॉय “द हिन्दू” के संवाददाता हैं.
-केएम रॉय “मंगलम” पब्लिकेशन के सम्पादक मंडल सदस्य भी है.
-मंगलम ग्रुप पब्लिकेशन एमसी वर्गीज़ ने प्रारंभ किया है.
-केएम रॉय को “ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन लाइफ़टाइम अवार्ड” से सम्मानित किया गया है.
-“ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन” का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है जॉन दयाल.
-जॉन दयाल “ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल”(AICC) का सचिव भी है.
-AICC का अध्यक्ष है डॉ जोसेफ़ डिसूज़ा.
-जोसेफ़ डिसूज़ा ने “दलित फ़्रीडम नेटवर्क” की स्थापना की है.
-दलित फ़्रीडम नेटवर्क की सहयोगी संस्था है “ऑपरेशन मोबिलाइज़ेशन इंडिया” (OM India).
-OM India का दक्षिण भारत प्रभारी है कुमार स्वामी.
-कुमार स्वामी कर्नाटक राज्य का मानवाधिकार आयोग का सदस्य भी है.
-OM India का उत्तर भारत का प्रभारी है मोजेस परमार.
-OM India का लक्ष्य संसार के उन भागों में चर्च को शक्तिशाली करना है, जहाँ वे अब तक नहीं पहुँचे हैं.
-OMCC दलित फ़्रीडम नेटवर्क (DFN) के साथ काम करती है.
-DFN का सलाहकार मण्डल में विलियम आर्मस्ट्रांग शामिल है.
-विलियम आर्मस्ट्रांग, कोलोरेडो (अमेरिका) का पूर्व सीनेटर है एवं वर्तमान में कोलोरेडो क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी का प्रेसीडेण्ट है. यह यूनिवर्सिटी विश्व भर में ईसा के प्रचार हेतु मुख्य रणनीतिकारों में सम्मिलित की जाती है.
-DFN का सलाहकार मंडल में उदित राज भी शामिल है.
-उदित राज का जोसेफ़ पिट्स का अच्छा मित्र भी है.
-जोसेफ़ पिट्स ने ही नरेन्द्र मोदी को वीज़ा न देने के लिये कोंडोलीज़ा राइस से कहा था.
-जोसेफ़ पिट्स “कश्मीर फ़ोरम” का संस्थापक भी है.
-उदित राज भारत सरकार के नेशनल इंटीग्रेशन काउंसिल (राष्ट्रीय एकता परिषद) का सदस्य भी है.
-उदित राज कश्मीर पर बनी एक अन्तर्राष्ट्रीय समिति का सदस्य भी है.
-सुहासिनी हैदर, सुब्रह्मण्यम स्वामी की पुत्री है.
-सुहासिनी हैदर, सलमान हैदर की पुत्रवधू है.
-सलमान हैदर, भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं, चीन में राजदूत भी रह चुके हैं.

-रामोजी ग्रुप के मुखिया हैं रामोजी राव.
-रामोजी राव “ईनाडु” (सर्वाधिक खपत वाला तेलुगू समाचार पत्र) के संस्थापक हैं.
-रामोजी राव ईटीवी के भी मालिक हैं.
-रामोजी राव चन्द्रबाबू नायडू के परम मित्रों में से हैं.

-डेक्कन क्रॉनिकल के चेयरमैन हैं टी वेंकटरमन रेड्डी.
-रेड्डी महोदय कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं.
-एमजे अकबर डेक्कन क्रॉनिकल और एशियन एज का सम्पादक है.
-एमजे अकबर कांग्रेस विधायक भी रह चुका है.
-एमजे अकबर की पत्नी है मल्लिका जोसेफ़.
-एम जे अकबर अब प्रभु चावला के स्थान पर "सीधी बात" आज तक चैनल में आता है.
-मल्लिका जोसेफ़, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में कार्यरत है.

-वाय सेमुअल राजशेखर रेड्डी (एक ईसाई) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
-सेमुअल रेड्डी के पिता राजा रेड्डी ने पुलिवेन्दुला में एक डिग्री कालेज व एक पोलीटेक्नीक कालेज की स्थापना की.
-सेमुअल रेड्डी ने कहा था कि आंध्रा लोयोला कॉलेज में पठन-पाठन के समय वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उक्त दोनों कॉलेज लोयोला समूह को दान में दे दिये.
-सेमुअल रेड्डी की बेटी हैं शर्मिला.
-शर्मिला का विवाह हुआ है “अनिल कुमार” से. अनिल कुमार भी एक धर्म-परिवर्तित ईसाई है जिसने “अनिल वर्ल्ड एवेंजेलिज़्म” नामक संस्था आरंभ की एवं वह एक सक्रिय एवेंजेलिस्ट (कट्टर ईसाई धर्म प्रचारक) है.
-स्वर्गीय राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन रेड्डी हैं.
-जगन रेड्डी “जगति पब्लिकेशन प्रा. लि.” का चेयरमैन है.
-भूमना करुणाकरा रेड्डी, सेमुअल रेड्डी की करीबी है.
-करुणाकरा रेड्डी, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की चेयरमैन है.
-चन्द्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि “लैंको समूह” को जगति पब्लिकेशन्स में निवेश करने हेतु दबाव डाला गया था.
-लैंको कम्पनी समूह, एल श्रीधर का है.
-एल श्रीधर, एल राजगोपाल के भाई हैं.
-एल राजगोपाल, पी उपेन्द्र के दामाद हैं.
-पी उपेन्द्र केन्द्र में कांग्रेस के मंत्री रह चुके हैं.
-सन टीवी चैनल समूह के मालिक हैं कलानिधि मारन.
-कलानिधि मारन एक तमिल दैनिक “दिनाकरन” के भी मालिक हैं.
-कलानिधि के भाई हैं दयानिधि मारन.
-दयानिधि मारन केन्द्र में संचार मंत्री थे.
-कलानिधि मारन के पिता थे मुरासोली मारन.
-मुरासोली मारन के चाचा हैं एम करुणानिधि (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री).
-करुणानिधि ने ‘कैलाग्नार टीवी” का उदघाटन किया.
-कैलाग्नार टीवी के स्वामी हैं एम के अझागिरी.
-एम के अझागिरी, करुणानिधि का पुत्र है.
-करुणानिधि का एक और पुत्र है एम के स्टालिन.
-स्टालिन का नामकरण रूस के नेता के नाम पर किया गया.
-कनिमोझि अथवा कनिमोड़ी करुणानिधि की पुत्री है, और केन्द्र में राज्यमंत्री रह चुकी है.
-कनिमोझी, “द हिन्दू” समाचार पत्र में सह-सम्पादक भी रह चुकी है.
-कनिमोझी का दूसरा पति जी. अरविन्दन सिंगापुर के एक जाने-माने व्यक्ति हैं.
-स्टार विजय एक तमिल चैनल है.
-विजय टीवी को स्टार टीवी ने क्रय लिया है.
-स्टार टीवी के स्वामी है रूपर्ट मर्डोक.

-Act Now for Harmony and Democracy (अनहद) की संस्थापक और ट्रस्टी है शबनम हाशमी.
-शबनम हाशमी, गौहर रज़ा की पत्नी है.
-“अनहद” का एक और संस्थापक है के एम पणिक्कर.
-के एम पणिक्कर एक मार्क्सवादी इतिहासकार है, जो कई वर्षों तक ICHR क को सेवाएं दी.
-पणिक्कर को पद्मभूषण भी मिला.
-हर्ष मन्दर भी “अनहद” का संस्थापक है.
-हर्ष मन्दर एक मानवाधिकार कार्यकर्ता है.
-हर्ष मन्दर, अजीत जोगी का परम मित्र है.
-अजीत जोगी, सोनिया गाँधी का विशेष है, क्योंकि वह एक ईसाई है तथा इन्हीं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में जोरशोर से धर्म-परिवर्तन करवाया गया एवं इसके पश्चात दिलीपसिंह जूदेव ने परिवर्तित आदिवासियों की हिन्दू धर्म में वापसी करवाई.
-कमला भसीन भी “अनहद” की संस्थापक सदस्य है.
-फ़िल्मकार सईद अख्तर मिर्ज़ा “अनहद” का ट्रस्टी है.

-मलयालम दैनिक “मातृभूमि” का स्वामी है एमपी वीरेन्द्रकुमार.
-वीरेन्द्रकुमार जद (से) ka सांसद है (केरल से).
-केरल में देवेगौड़ा की पार्टी लेफ़्ट फ़्रण्ट की साझीदार है.
-शशि थरूर पूर्व में राजनैयिक/मंत्री रह चुका है.
-चन्द्रन थरूर, शशि थरूर के पिता हैं, जो कोलकाता की आनन्दबाज़ार पत्रिका में संवाददाता थे.
-चन्द्रन थरूर ने 1959 में द स्टेट्समैन” की अध्यक्षता की.
-शशि थरूर के दो जुड़वाँ लड़के ईशान और कनिष्क हैं, ईशान हांगकांग में “टाइम्स” पत्रिका के लिये काम करता है.
-कनिष्क लन्दन में “ओपन डेमोक्रेसी” नामक संस्था के लिये काम करता है.
-शशि थरूर की बहन शोभा थरूर की बेटी रागिनी (अमेरिकी पत्रिका) “इंडिया करंट्स” की सम्पादक है.
-परमेश्वर थरूर, शशि थरूर का चाचा है और वह “रीडर्स डाइजेस्ट” के भारत संस्करण ka संस्थापक सदस्य है.

-शोभना भरतिया हिन्दुस्तान टाइम्स समूह की अध्यक्षा है.
-शोभना भरतिया के.के. बिरला की पुत्री एवं जी.डी. बिरला की पोती है.
-शोभना राज्यसभा की सदस्या भी है जिन्हें सोनिया ने नामांकित किया था.
-शोभना को 2005 में पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है.
-शोभना भरतिया सिंधिया परिवार की भी निकटम मित्र है.
-करण थापर भी हिन्दुस्तान टाइम्स में कालम लिखते हैं.
-पत्रकार एन. राम की भतीजी का विवाह दयानिधि मारन से हुआ है.

यह बात सिद्ध चुकी है कि मीडिया का एक विशेष वर्ग हिन्दुत्व का विरोधी है, इस वर्ग के लिये भाजपा-संघ के बारे में नकारात्मक प्रचार करना, हिन्दू धर्म, हिन्दू देवताओं, हिन्दू रीति-रिवाजों, हिन्दू साधु-सन्तों सभी की आलोचना करना एक “धर्म” के समान है. इसका कारण है, कम्युनिस्ट-चर्चपरस्त-मुस्लिमपरस्त-तथाकथित सेकुलरिज़्म परस्त लोगों की आपसी रिश्तेदारी, सत्ता और मीडिया पर पकड़ और उनके द्वारा एक “गैंग” बना लिया जाना. यदि कोई समूह अथवा गैंग के सदस्य बन जायें, प्रिय पात्र बन जायें तब उनके और उनकी बिरादरी के विरुद्ध सरलता से नहीं छपती. जबकि हिन्दुत्व पर ये सब लोग मिलजुलकर आक्रमण बोलते हैं.

(नोट – ये सूचनाएं नेट पर उपलब्ध विभिन्न वेबसाईट्स, फ़ोरम, मेल आदि पर आधारित हैं, इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है. यदि इसमें कोई त्रुटी दिखाई दे अथवा किसी नाम अथवा सम्बन्ध में विसंगति अथवा त्रुटि मिले तो टिप्पणी करें, तत्काल उसमें सुधार किया जायेगा…अपनी ओर से कोई और सम्बन्ध उजागर करना चाहते हों तो वह भी इसमें जोड़ें…)

singhvp
July 30th, 2011, 01:19 PM
Initially written by rajpal dular
-सुहासिनी हैदर, सुब्रह्मण्यम स्वामी की पुत्री है.
-सुहासिनी हैदर, सलमान हैदर की पुत्रवधू है.
-सलमान हैदर, भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं, चीन में राजदूत भी रह चुके हैं.

Rajpal ji, do you seriously believe that Subramaniam Swamy is also anti-Hindu, or the marriage of his daughter to a Muslim makes him anti-Hindu....please clarify???
If the information is true then you should not have projected him as the next Prime Minister of India in some other thread. I have noted that some more colleagues also recommended him name and showered praise on him.

Fateh
July 30th, 2011, 02:33 PM
VPJI, i RECOMMENDED HIM IN COMPERISION TO MODI AND RELIGION SHOULDNOT BE BAR, SEE HOW OUR RESPECTED KALAM WORKED, Infact kalam be made PM, BUT NOT POSSIBLE IN OUR COUNTRY,

vicky84
July 30th, 2011, 04:30 PM
Rajpal ji, do you seriously believe that Subramaniam Swamy is also anti-Hindu, or the marriage of his daughter to a Muslim makes him anti-Hindu....please clarify???
If the information is true then you should not have projected him as the next Prime Minister of India in some other thread. I have noted that some more colleagues also recommended him name and showered praise on him.

Subramaniam Swamy is anti muslim :


MUMBAI: Maharashtra's minorities commission on Saturday called for the arrest of Janata Party leaderSubramanian Swamy (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Subramanian-Swamy) for his "extreme xenophobic right-wing thoughts" expressed in a newspaper article.

State Minorities Commission vice chairman Abraham Mathai wrote to Mumbai (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Mumbai) police chief Arup Patnaik, urging him to initiate criminal charges against Swamy under Section 153 (A) of the Indian Penal Code.

"I am writing to you following uproar and a feeling of insecurity among the minority community caused by an article written by Dr. Subramanian Swamy entitled 'How to wipe out Islamic terror' published in the DNA of 16th July 2011," the letter said.

Swamy, a doctorate from Harvard (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Harvard-University), penned an op-ed that advocated denial of voting rights to non-Hindus with the goal of stemming terrorist attacks in India.

"The extreme xenophobic right-wing thoughts expressed in it are quite disturbing and the article is socially irresponsible and completely anti-Islamic. It is also alarming that Dr Swamy is trying to incite Islamophobia using his freedom of expression to propagate hate through stereotyping," Mathai said.

Mathai also said that there are "Hindu terrorists" as well in jails who have equally perpetrated heinous acts.

"As a matter of fact, the Muslim community has as much stake as any in the progress, security and well being of India (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/India) as a nation. Dr Swamy's bizarre solution is converting Muslims into Hinduism, rather than allowing each individual to choose to live as he/she wishes as expressed in Article 25 of the constitution," he said.

raka
July 30th, 2011, 05:09 PM
राजपाल जी आपने जो इतने सारे नाम लिखे स इनमे 90 % नाम ब्राह्मण नाम हैं जो आपके हिन्दू धर्म के ठेकेदार भी कहलाते हैं और कुछ भाप्पो के नाम भी हैं | अब बाड़ ही खेत को खाएगी तो कोई के कर सके स | आपके इस विशेष वर्ग ( ब्राह्मण) की नीति आपके कभी समझ नहीं आएगी |

rajpaldular
July 30th, 2011, 05:15 PM
Rajpal ji, do you seriously believe that Subramaniam Swamy is also anti-Hindu, or the marriage of his daughter to a Muslim makes him anti-Hindu....please clarify???
If the information is true then you should not have projected him as the next Prime Minister of India in some other thread. I have noted that some more colleagues also recommended him name and showered praise on him.

VP Ji ! Mr. Subramaniam Swamy is not anti Hinduism but his daughter may be anti Hinduism as she married to a muslim person.

ravinderjeet
July 30th, 2011, 05:25 PM
राजपाल जी आपने जो इतने सारे नाम लिखे स इनमे 90 % नाम ब्राह्मण नाम हैं जो आपके हिन्दू धर्म के ठेकेदार भी कहलाते हैं और कुछ भाप्पो के नाम भी हैं | अब बाड़ ही खेत को खाएगी तो कोई के कर सके स | आपके इस विशेष वर्ग ( ब्राह्मण) की नीति आपके कभी समझ नहीं आएगी |

भामन बाड़ कोणी भाई ये तो राड (रोला ) सें | एक कहावत स आपने कानी | जित दो बखत के टूक मिल्ज्याँ ,भामन उह का , अर जित दो पिस्स्याँ का फेदा हो बानिया उह का | तो इनका कोए देश धरम कोणी होन्दा | मुसलमानां में भी देख ल्यो जितने भामनां तें मुसलमान बने सें वे सारे मस्जिदआँ के मुल्ला पावेंगे | अर व्यापार भी मुसलमाना का सारा बानियाँ के हाथ में स | चाहे पूरी तरह मुसलमान पाकिस्तान में देख ल्यो | अर जाट चाहे मुसलमान हो अर चाहे हिन्दू सीम के दोनु ओड़ ने बन्दुक ताने खड्या स | मन्ने कई बे पहलम भी लिख ली ,अक राज करें भामन बानिये ,लडें जाट्टां के छोरे | फौज में भी भामन/बाणिए/भाप्पे ये सारे अफसर तो भारती हो ज्यांगे पर सिपाही कदे कदाऊ कोए पावेगा | अर आजादी पाछे एक आध बार छोड़ के ने ,सारी हान तिनु फोजाँ में ये-ए जनरल बने सें | जाट्टां ने ते ब्रिगेडियर या मेजोर जनरल ताहि-ए निपटा दे सें |

raka
July 30th, 2011, 05:26 PM
VP Ji ! Mr. Subramaniam Swamy is not anti Hinduism but his daughter may be anti Hinduism as she married to a muslim person.
हिन्दुइज्म के खिलाफ नहीं हैं तो हक में भी नहीं हैं , होता तो अब तक "औनर किल्लिंग" हो लेती :)
जहा कट्टरवाद होता हैं वही होती हैं ये " औनर किल्लिंग" |

rajpaldular
July 30th, 2011, 05:36 PM
राजपाल जी आपने जो इतने सारे नाम लिखे स इनमे 90 % नाम ब्राह्मण नाम हैं जो आपके हिन्दू धर्म के ठेकेदार भी कहलाते हैं और कुछ भाप्पो के नाम भी हैं | अब बाड़ ही खेत को खाएगी तो कोई के कर सके स | आपके इस विशेष वर्ग ( ब्राह्मण) की नीति आपके कभी समझ नहीं आएगी |

राकेश सांगवान जी ! ९०% ब्राह्मण तो नहीं होंगे, हाँ ५०% से अधिक ही होंगे. मैं सब समझता हूँ कि ब्राह्मणों और राजपूतों ने जितना हिन्दू धर्म का सत्यानाश किया है उतना किसी और ने नहीं किया है. अन्यथा हिन्दू धर्म पूरे एशिया में फैला हुआ था, अब सिमटकर लगभग भारत में ही शेष है, अगले कुछ वर्षों में भारत में भी समाप्त हो जायेगा.

singhvp
July 30th, 2011, 06:30 PM
VP Ji ! Mr. Subramaniam Swamy is not anti Hinduism but his daughter may be anti Hinduism as she married to a muslim person.

Rajpal ji, neither Subramaniam Swami nor his daughter are anti-Hinduism. Both are nice persons. I was simply pointing out your contradiction. Suhashini Haider is a good journalist and so far nothing of the sort has come to light whereby she could be branded as anti-Hindu. Even Mr. Salman Haidar is not a fanatic Muslim. He is married to a Hindu lady and he is a very liberal and cosmopolitan type of person.

kapdal
July 30th, 2011, 11:13 PM
Rajpal ji, do you seriously believe that Subramaniam Swamy is also anti-Hindu, or the marriage of his daughter to a Muslim makes him anti-Hindu....please clarify???
If the information is true then you should not have projected him as the next Prime Minister of India in some other thread. I have noted that some more colleagues also recommended him name and showered praise on him.

Sir, what kind of stuff you take seriously!!! :)

This is SPAM. You are giving it undeserved respect by questioning it. You can only do 2 things to SPAM- either "like" it and clap if you like what it says (even if it is false, irrational and grossly exaggerated) OR ignore it.

I hope no one comes to JL for seeking knowledge, especially impressionable young minds. It is good for humour though.

rajpaldular
August 1st, 2011, 11:22 AM
kapdal (http://www.jatland.com/forums/member.php?6356-kapdal) This message is hidden because kapdal is on your ignore list (http://www.jatland.com/forums/profile.php?do=ignorelist).
View Post (http://www.jatland.com/forums/showthread.php?32150-Why-the-indian-media-are-anti-hinduism&p=273853#post273853)

Remove user from ignore list (http://www.jatland.com/forums/profile.php?userlist=ignore&do=removelist&u=6356)

This Guy is my in ignore list.

rajpaldular
August 2nd, 2011, 04:20 PM
- राजीव शुक्ला जो बी.सी.सी.आई. का उपाध्यक्ष भी है और कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर विराजमान है.
इनका भी एक हिंदी चैनल है "न्यूज़ २४".

singhvp
August 2nd, 2011, 06:35 PM
- राजीव शुक्ला जो बी.सी.सी.आई. का उपाध्यक्ष भी है और कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर विराजमान है.
इनका भी एक हिंदी चैनल है "न्यूज़ २४".

Rajpal ji, I think all the Indian media houses should be banned and their work may be outsourced to the Australian Rupert Murdoch. What do you think?????

rajpaldular
August 2nd, 2011, 06:55 PM
Rajpal ji, I think all the Indian media houses should be banned and their work may be outsourced to the Australian Rupert Murdoch. What do you think?????

वी. पी. जी. ! सब चैनेल्स पर तो प्रतिबन्ध नहीं लगाना चाहिए, जो हिदुओं के विरुद्ध विष वमन करते हैं, उन पर तो अवश्य प्रतिबन्ध लगाना चाहिए. आज सुबह ही मैं न्यूज़ चैनेल्स देख रहा था, स्टार न्यूज़, एन.डी.टी.वी. आदि बहुत सारे चैनेल्स पर शाम को इफ्तार का समय (रोजे खोलने का समय) विभिन्न नगरों में , क्लिप चल रही थी.
ये क्या है? वी. पी. जी. आप ही बताएं.

rinkusheoran
August 10th, 2011, 07:23 AM
Rajpal ji , we have one more thing of our from which we can decide who is right or wrong. Baki tv mein switch off button bhi hota if you dont like there views

dahiyavijay7
August 10th, 2011, 09:44 AM
Rajpal ji, neither Subramaniam Swami nor his daughter are anti-Hinduism. Both are nice persons. I was simply pointing out your contradiction. Suhashini Haider is a good journalist and so far nothing of the sort has come to light whereby she could be branded as anti-Hindu. Even Mr. Salman Haidar is not a fanatic Muslim. He is married to a Hindu lady and he is a very liberal and cosmopolitan type of person. Sir, Liberal and cosmopolitan type of people are more dangerous as in the name of liberalism they do not stick to any stand and are often opportunist.