PDA

View Full Version : आओ चलें संपूर्ण स्वाधीनता की ओर.....



ashokpaul
September 28th, 2011, 07:29 AM
आओ चलें संपूर्ण स्वाधीनता की ओर.....

क्रांतिकारियों को याद करने एवं संपूर्ण क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए

"आर्य युवा महासम्मेलन"

23 अक्तूबर, 2011

समय- प्रातः 10:00 बजे

स्थान: सी. आर. पोलिटेक्निक ग्राउंड, रोहतक

आयोजक: राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा

डॉ. वीरेंदर आर्यव्रत
(अध्यक्ष) (+919416437858)

आचार्य अश्विनी
(महासचिव) (+919812256496)

आर्य वीरेन्द्र (छारा)
(उपाध्यक्ष) (+919812279168)


राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा राष्ट्रभक्तों एवं स्वाधीनता बलिदानियों के उच्च विचारों को जन-जन में प्रसारित और प्रचारित करती है. युवाओं के बोद्धिक, शारीरिक एवं आत्मिक उन्नति हेतु सदैव तत्पर है क्योंकि सशक्त और दृढ युवा ही किसी भी ग्राम, समाज, और देश की रीढ़ होते हैं, पर दिग्भ्रमित युवा किसी भी सभ्यता-संस्कृति और समाज-राष्ट्र के लिए अभिशाप बन जाते हैं. स्वामी दयानंद, पंडित लेखराम, लालालाजपत राय, क्रांतिगुरु रामप्रसाद प्रसाद बिस्मिल, चन्द्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुभास चन्द्र बोस सरीखे स्वाधीनता बलिदानियों और देशभक्तों के सपनो को साकार करने के लिए अब हम युवाओं को हुनकर भरनी ही होगी. राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा उन युवाओं का आह्वान करती है जो अपनी मातृभूमि, पितृभूमि को संपूर्ण स्वाधीनता की और ले जाना चाहते हैं. आज भी अपने देश में भूख, गरीबी, जातिवाद, क्षेत्रवाद, सम्प्रदायवाद का बोलबाला है. आओ हम सब मिलकर राष्ट्र भक्तों एवं स्वाधीनता सेनानियों के विचारों से औत-प्रोत होकर संपूर्ण स्वाधीनता संग्राम का बिगुल बजाएं. इन्ही सभ्यता-संस्कृति और मातृभूमि के लिए बलिदान होने वाले वीरों की स्मृति में २३ अक्तूबर, २०११ को रोहतक में "आर्य युवा सम्मलेन" का आयोजन किया जा रहा है. आपके हृदय में सभ्यता-संस्कृति, समाज-राष्ट्र के प्रति संवेदना है, टीस है तो २३ अक्तूबर को रोहतक पहुंचे और संपूर्ण स्वाधीनता का बिगुल बजाएं.



संपूर्ण स्वाधीनता का बिगुल बजाने रोहतक पहुँचो!!!



२३ अक्तूबर को मैं रोहतक जा रहा हूँ, क्या आप भी?

२३ अक्तूबर को आप क्या कर रहे हैं? स्वाधीनता बलिदानियों की याद में रोहतक पहुँचो.

जय आर्य!!! जय आर्यावर्त्त!!!

ashokpaul
September 29th, 2011, 01:07 PM
http://aryayuvamahasammelan.bl​ogspot.com/ sampoorna swadhinta jai arya!!! jai aryavartta!!!