PDA

View Full Version : Ideal/Practical/Real :: Which one is better?



Samarkadian
October 5th, 2011, 01:21 PM
1.Be Practical.

2.Stay Real.

3. Be Ideal.




गाहे बगाहे उपरोक्त तीनो वाक्य हमारे ऊपर कहीं न कहीं ( पारिवार, मित्रगण, व्यासायिक ,सामाजिक ) से फेंके जाते रहे हैं ! अजब बात है कि अगर हम एक हैं तो हमसे एक दम उलट होने को कहा जाता है ! गजब विरोधाभाष ! सामान्यतः हम इनमे से एक ही हो पाते हैं ! मानव स्वाभाव एक मजेदार विषय है !

अब यह कैसे पता लगे कि उपरोक्त तीनो में से कौनसा बेहतर है ?

आप क्या होने और करने का निर्णय लेंगे और क्यों ?

Arvindc
October 5th, 2011, 01:23 PM
Stay Real, in context of "मानव स्वाभाव"

upendersingh
October 5th, 2011, 01:28 PM
तीनो नी हो सकते के, समर?:o

vicky84
October 5th, 2011, 01:31 PM
1.Be Practical.

2.Stay Real.

3. Be Ideal.




गाहे बगाहे उपरोक्त तीनो वाक्य हमारे ऊपर कहीं न कहीं ( पारिवार, मित्रगण, व्यासायिक ,सामाजिक ) से फेंके जाते रहे हैं ! अजब बात है कि अगर हम एक हैं तो हमसे एक दम उलट होने को कहा जाता है ! गजब विरोधाभाष ! सामान्यतः हम इनमे से एक ही हो पाते हैं ! मानव स्वाभाव एक मजेदार विषय है !

अब यह कैसे पता लगे कि उपरोक्त तीनो में से कौनसा बेहतर है ?

आप क्या होने और करने का निर्णय लेंगे और क्यों ?

Different words different meanings, used in different context. You can be all of thee.There is nothing. If you have all of three, you are not contradicting anything. I could not understand what do you mean by which one is better?

Samarkadian
October 5th, 2011, 01:50 PM
Different words different meanings, used in different context. You can be all of thee.There is nothing. If you have all of three, you are not contradicting anything. I could not understand what do you mean by which one is better?

किसी भी परिस्थिति में उपरोक्त तीनो में से कौनसा मानसिक रुख बेहतर है और क्यों ?

ravinderjeet
October 5th, 2011, 01:52 PM
[QUOTE=Samarkadian;280266]1.Be Practical.

2.Stay Real.

3. Be Ideal.


जट्टू में इन् ने के कह्या करें ?

deependra
October 5th, 2011, 08:13 PM
Nothing can be better than being idealistic but you should be ready to accept the challenges which life and society throw on you. People may think that you are a big fool and crazy but the person following principles will get the ultimate satisfaction. Being practical means that you are ready to adjust your principles as per the situation. I couldn't get the meaning of being real.

thukrela
October 5th, 2011, 10:19 PM
उपयुत स्तिथि मे किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैऔर किया जाता है

vicky84
October 6th, 2011, 09:56 AM
किसी भी परिस्थिति में उपरोक्त तीनो में से कौनसा मानसिक रुख बेहतर है और क्यों ?

You can be an ideal person for others by being a practical and realistic in your approach!

Prikshit
October 6th, 2011, 11:17 AM
Being Ideal is behave Rational
Being Practical to adjust in any situation
Being real is True self without pretension

Samarkadian
October 7th, 2011, 05:24 PM
Being Ideal is behave Rational
Being Practical to adjust in any situation
Being real is True self without pretension

Prikshit,

Behaving rational, in my opinion, coudn't be ideal. Idealism itself is in peripheries of irrationality sometimes. Ideal behaviour could be behaving in way which meets all public morality plus own morality.

cooljat
October 7th, 2011, 06:06 PM
.

Above all,

सहज रहो !

That's most important as if you're able to remain unshakable in crunch situations you can apply your mind more effectively and use any of above as par condition.


Cheers
Jit

spdeshwal
October 7th, 2011, 06:46 PM
परिस्तिथिवश आचरण बदलना व्यावहारिक/ practical जरुर होगा परन्तु आदर्श/Ideal होगा जरुरी नहीं !
हर परिस्तिथि में आदर्श आचरण व्यावहारिक होगा या वास्तविक/real होगा जरुरी नहीं!
वास्तविक आचरण आदर्श न भी हो,
वास्तविक आचरण व्यावहारिक न भी हो,
अपितु सहज व् चिरस्थाई अवश्य होगा ! अत: फलदायक भी होगा!


खुश रहो!

akshaymalik84
October 10th, 2011, 11:54 AM
1.Be Practical.

2.Stay Real.

3. Be Ideal.




गाहे बगाहे उपरोक्त तीनो वाक्य हमारे ऊपर कहीं न कहीं ( पारिवार, मित्रगण, व्यासायिक ,सामाजिक ) से फेंके जाते रहे हैं ! अजब बात है कि अगर हम एक हैं तो हमसे एक दम उलट होने को कहा जाता है ! गजब विरोधाभाष ! सामान्यतः हम इनमे से एक ही हो पाते हैं ! मानव स्वाभाव एक मजेदार विषय है !

अब यह कैसे पता लगे कि उपरोक्त तीनो में से कौनसा बेहतर है ?

आप क्या होने और करने का निर्णय लेंगे और क्यों ?

मेरे ख्याल से मानव के जीवन में अलग अलग मुकाम या अवस्था में उपरोक्त ३ में से २ वाक्य या विशेसन - वास्तविक और व्यावहारिक. आदर्श होना खुद पे निर्भर नहीं करता! आप ये नहीं कह सकते की में आदर्श हूँ! हाँ कोई व्यक्ति अगर आपके विचारो से या जीवन क तौर तरीको से सहमत है और उनका अनुगमन करता है तो आप उस व्यक्ति के लिए एक आदर्श है!

इंसान की वास्तविकता या तो उसके बचपन में झलकती है या फिर उसके बहुत ही घने मित्रो या संबधियो को! जैसे जैसे इंसान की उम्र बढती है जिम्मेदारिया बढती है इंसान व्यवाहरिक होता जाता है और परिस्तिथि के हिसाब से समझोते करता है!

अब तीनो में से कौनसा बेहतर है - इसका कोई मापदंड नहीं है. किसी भी परिस्तिथि में कोई भी बेहतेर हो सकता है.
अगर देखा जाये तो ये तीनो जीवन रेखा के अलग अलग पड़ाव पर महसूस होते है ....जैसे बचपन में वास्तविक होना , जवानी में व्यवाहरिक होना और अंतिम कुछ वर्षो में किसी के लिए आदर्श होना. लेकिन विचित्र बात ये है की आप इन तीनो में भिन्नता कैसे करते हो.

मै वास्तविकता और व्यवाहरिता से होता हुआ किसी के लिए आदर्श बनना चाहूँगा क्यूंकि दूसरो को अपने विचारो का अनुगमन करते देखने का संतोष अलग ही है! शायद ये आदर्श परिस्तिथियों में ही संभव हो!

Prikshit
October 10th, 2011, 11:59 AM
Samar :You are right from your point of view,but I think the way I mentioned.

May be we percieve it differently.