PDA

View Full Version : This is India my dear !!!!!!!!!



rajpaldular
May 3rd, 2012, 11:22 AM
यह पढ़ाया जा रहा है हमारे बच्चों को :---------

* जाटों ने, निर्धन हो अथवा धनी, जागीरदार हो अथवा किसान, हिन्दू हो अथवा मुसलमान, सबको लूटा.
(कक्षा 12 - आधुनिक भारत, पृष्ठ 18-19, विपिन चन्द्र)
* वैदिक काल में विशिष्ट अतिथियों के लिए गौमांस का परोसा जाना सम्मान सूचक माना जाता था.
(कक्षा 6-प्राचीन भारत, पृष्ठ 35, लेखिका-रोमिला थापर)

* महमूद गजनवी ने मूर्तियों को तोड़ा और इससे वह धार्मिक नेता बन गया.
(कक्षा 7-मध्यकालीन भारत, पृष्ठ 28)

* 1857 का स्वतंत्रता संग्राम एक सैनिक विद्रोह था.
(कक्षा 8-सामाजिक विज्ञान भाग-1, आधुनिक भारत, पृष्ठ 166, लेखक-अर्जुन देव, इन्दिरा अर्जुन देव)

* महावीर 12 वर्षों तक जहां-तहां भटकते रहे. 12 वर्ष की लम्बी यात्रा के दौरान उन्होंने एक बार भी अपने वस्त्र नहीं बदले. 42 वर्ष की आयु में उन्होंने वस्त्र का एकदम त्याग कर दिया.
(कक्षा 11, प्राचीन भारत, पृष्ठ 101, लेखक-रामशरण शर्मा)

* तीर्थंकर, जो अधिकतर मध्य गंगा के मैदान में उत्पन्न हुए और जिन्होंने बिहार में निर्वाण प्राप्त किया, की मिथक कथा जैन सम्प्रदाय की प्राचीनता सिद्ध करने के लिए गढ़ ली गई.
(कक्षा 11-प्राचीन भारत, पृष्ठ 101, लेखक-रामशरण शर्मा)

* रणजीत सिंह अपने सिंहासन से उतरकर मुसलमान फकीरों के पैरों की धूल अपनी लम्बी सफेद दाढ़ी से झाड़ता था.
(कक्षा 12 -पृष्ठ 20, विपिन चन्द्र)

* आर्य समाज ने हिन्दुओं, मुसलमानों, पारसियों, सिखों एवं ईसाइयों के बीच पनप रही राष्ट्रीय एकता को भंग करने का प्रयास किया.
(कक्षा 12-आधुनिक भारत, पृष्ठ 183, लेखक-विपिन चन्द्र)

* तिलक, अरविन्द घोष, विपिनचन्द्र पाल और लाला लाजपतराय जैसे नेता उग्रवादी तथा आतंकवादी थे.
(कक्षा 12-आधुनिक भारत-विपिन चन्द्र, पृष्ठ 208)

* 400 वर्ष ईसा पूर्व अयोध्या का कोई अस्तित्व नहीं था. महाभारत और रामायण कल्पित महाकाव्य हैं.
(कक्षा 11, पृष्ठ 107, मध्यकालीन इतिहास, आर.एस. शर्मा)

* वीर पृथ्वीराज चौहान मैदान छोड़कर भाग गया और गद्दार जयचन्द गौरी के विरुद्ध युद्धभूमि में लड़ते हुए मारा गया.
(कक्षा 11, मध्यकालीन भारत, प्रो. सतीश चन्द्र)

* औरंगजेब जीवित पीर थे.
(मध्यकालीन भारत, पृष्ठ 316, लेखक-प्रो. सतीश चन्द्र)

* राम और कृष्ण का कोई अस्तित्व ही नहीं था. वे केवल काल्पनिक कहानियां हैं.
(मध्यकालीन भारत, पृष्ठ 245, रोमिला थापर)

आज ये शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से मैकाले के सिद्धांत पर चल रही है, हमें हमारी संस्कृति से और दूर ले जा रही है. आप आज जो ये नस्ल, अंग्रेजो की दासता वाली मानसिकता, इनके उत्सवों को जोर-शोर से मनाने, पीढियां और अपनी संस्कृति का बिलकुल भी ध्यान ना रखने वाले ये जो लोग जो भी हैं, ये समझते हैं कि वो बहुत ही ज्ञानी, विद्वान और आधुनिक लोग हैं.


आज आप इन्हें इनके विचार और ब्रितानी स्टाईल पर प्रश्न चिन्ह लगायेंगे तो ये आग-बबूला हो उठेंगे और आप को अनपढ़ और गवार और Show-Off करने वाला भी कह सकते हैं.

घोर आश्चर्य है कि भारत में मैकाले अभी तक जीवित है !!!!!!!!

ravinderjeet
May 3rd, 2012, 01:29 PM
अरविन्द केजरीवाल और अन्ना का समर्थन करो | कल ये आन्दोलन चिंगारी और फिर अंगार बन सकता हे | बर्फ की जगह धीरे-धीरे बारूद ले लेगी |

raka
May 3rd, 2012, 02:24 PM
अरविन्द केजरीवाल और अन्ना का समर्थन करो | कल ये आन्दोलन चिंगारी और फिर अंगार बन सकता हे | बर्फ की जगह धीरे-धीरे बारूद ले लेगी |
यो बनिया तो जाट विरोधी स , हिसार लोकसभा चुनाव मे इसने कुलदीप बिशनोई की मदद करके जाटों के प्रति अपनी नियत दिखा दी थी ......
जैसे विपिन चन्द्र जाटों को लुटेरा मानता हैं , वैसे ही यो बनिया जाटों को लुटेरा मानता हैं , और कुलदीप बिशनोई इसने सबते ईमानदार लागे स .....

rakeshsehrawat
May 3rd, 2012, 02:48 PM
Only in india....Actors are playing cricket, Cricketers are playing politics, Politicians are watching porn and Porn stars are becoming actors ...... !!

Terrorists are given luxry of life and patriots are shown as terrorists in books.

To become rich leave every luxry of life and become a saint you will automatically become rich.


Solution : Fight election if you have will to change things

amankadian
May 3rd, 2012, 02:59 PM
Only in india....Actors are playing cricket, Cricketers are playing politics, Politicians are watching porn and Porn stars are becoming actors ...... !!

Terrorists are given luxry of life and patriots are shown as terrorists in books.

To become rich leave every luxry of life and become a saint you will automatically become rich.


Solution : Fight election if you have will to change things

you got few nude shots in every hollywood movie. porn star everywhere !

Sure
May 3rd, 2012, 03:16 PM
Aman, I hope we are discussing about India and not about Hollywood movies, Please do not change direction of thread. regards

VikrantChodhary
May 3rd, 2012, 03:24 PM
Solution : BE DETECTIVE

From Satellite mapping to powerful cameras to recording pens to your binoculars...........use scientific approach...........learn hacking (Ethical)

EXPOSE
UNMASK ALL EVIL FACES

amankadian
May 3rd, 2012, 03:46 PM
Aman, I hope we are discussing about India and not about Hollywood movies, Please do not change direction of thread. regards sorry sir.

I will take care of it next time.

ravinderjeet
May 3rd, 2012, 03:50 PM
यो बनिया तो जाट विरोधी स , हिसार लोकसभा चुनाव मे इसने कुलदीप बिशनोई की मदद करके जाटों के प्रति अपनी नियत दिखा दी थी ......
जैसे विपिन चन्द्र जाटों को लुटेरा मानता हैं , वैसे ही यो बनिया जाटों को लुटेरा मानता हैं , और कुलदीप बिशनोई इसने सबते ईमानदार लागे स .....

फेर भाई तू आन्दोलन कर ले ,हाम ते सब तें पहलम तेरा साथ दयांगे तन-मन धन तें ,बीचास कें देख लिए |

Sure
May 3rd, 2012, 03:50 PM
sorry sir.

I will take care of it next time.

Cmon, why sorry, just cheers.

Sure
May 3rd, 2012, 03:59 PM
यो बनिया तो जाट विरोधी स , हिसार लोकसभा चुनाव मे इसने कुलदीप बिशनोई की मदद करके जाटों के प्रति अपनी नियत दिखा दी थी ......
जैसे विपिन चन्द्र जाटों को लुटेरा मानता हैं , वैसे ही यो बनिया जाटों को लुटेरा मानता हैं , और कुलदीप बिशनोई इसने सबते ईमानदार लागे स .....

If we start doubting on everyone those who are agitating, then there is no one clean and if this is our perception, we may not get a good leader. Agar koi baniya hai toh eeska matlab ye nahi hai ki woh lootera hi hoga aur JAT sabhi Dani aur propkari hi honge, there are odds everywhere.

ravinderjeet
May 3rd, 2012, 04:04 PM
Only in india....Actors are playing cricket, Cricketers are playing politics, Politicians are watching porn and Porn stars are becoming actors ...... !!

Terrorists are given luxry of life and patriots are shown as terrorists in books.

To become rich leave every luxry of life and become a saint you will automatically become rich.


Solution : Fight election if you have will to change things


ये आतंकवादी संगठन हवाला के धंधे को कंट्रोल करते हैं | भारतीय/ पाकिस्तानी नेताओं का सब काला पैसा इनके द्वरा विदेशों में स्थान्तरित किया जाता हे | अगर इनको फांसी दे दी तो वो फंदा इन् नेताओं के गले में भी पड़ सकता हे | इसीलिए ये इनके दामाद बन कर एश करते हैं और गरीब का बेटा इन् नेताओं को बचाने में मर जाता हे | और शहीद कहलाता हे | फिर ये नेता उसकी विधवा के नाम पर करोड़ों / अरबों रूपये की स्कीम चला कर खुद हड़प जाते हैं | विधवा सड़क पर तड़प कर मर जाती हे,एक नकली सोने का तमगा हाथ में थामे-थामे | उधाहरण :- मुंबई का कारगिल के शहीदों की विधवाओं के नाम पर आदर्श बिल्डिंग घोटाला , पुणे में रास्टर -पत्नि का शहीदों के लिए आराक्सित जमीन पर खुद के लिए आलिशान भवन का निर्माण , संसद पर आतंकवादी हमले में मारे गए जवानों की विधवाओं का दर-दर भटकना |आदि -आदि और................ अनंत |

raka
May 3rd, 2012, 05:27 PM
फेर भाई तू आन्दोलन कर ले ,हाम ते सब तें पहलम तेरा साथ दयांगे तन-मन धन तें ,बीचास कें देख लिए |
भाई जी क्यू मज़ाक करो सो ......

raka
May 3rd, 2012, 05:31 PM
If we start doubting on everyone those who are agitating, then there is no one clean and if this is our perception, we may not get a good leader. Agar koi baniya hai toh eeska matlab ye nahi hai ki woh lootera hi hoga aur JAT sabhi Dani aur propkari hi honge, there are odds everywhere.
मैंने सिर्फ इस बनिए के बारे मे कहा हैं न के सबके लिए , और यह शक नहीं हक़ीक़त हैं , आप शायद नहीं गए होंगे हिसार लोकसभा चुनाव मे पर मैंने तो खुद देखा हैं इस बनिए को कुलदीप की मदद करते ...... अगर आप लोग कुलदीप को ईमानदार साफ सुथरी छवि का मानते हैं तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हु .....

raka
May 3rd, 2012, 05:41 PM
वैसे मेरे ख्याल से राजपाल जी ने जो लिखा हैं उससे अन्ना टीम का कोई वास्ता नहीं हैं |
क्या अन्ना टीम अब तक लिखे इस झूठे इतिहास को पलटवा सकती हैं , जाटो के इतिहास को उचित सम्मान दिलवा सकती हैं ?
अन्ना टीम की लड़ाई सिर्फ पैसे के भ्रष्टाचार से हैं ना के इस गोलमोल झूठे इतिहास को ठीक करने को ले कर हैं |

SumitJattan
May 3rd, 2012, 07:36 PM
If we start doubting on everyone those who are agitating, then there is no one clean and if this is our perception, we may not get a good leader. Agar koi baniya hai toh eeska matlab ye nahi hai ki woh lootera hi hoga aur JAT sabhi Dani aur propkari hi honge, there are odds everywhere.

I 100% agree with you Surender ji these agitations should be above any caste creed and religion .... The leaders who worked for national causes were never known as caste or religion based leaders ... Mahatma Gandhi , Vinobha Bhave , Chander Shekhar , Bhagat Singh , Maulana Azad ... they all were above caste and religion and now days people use caste and religion just to cause divide and to weaken such agitations .

raka
May 3rd, 2012, 07:41 PM
I 100% agree with you Surender ji these agitations should be above any caste creed and religion .... The leaders who worked for national causes were never known as caste or religion based leaders ... Mahatma Gandhi , Vinobha Bhave , Chander Shekhar , Bhagat Singh , Maulana Azad ... they all were above caste and religion and now days people use caste and religion just to cause divide and to weaken such agitations .
ठीक बात जो जाति की बात करेगा वो कभी राष्ट्रिय स्तर का नेता नहीं बन सकता .......... चौधरी छोटुराम ने जाति की बात करी इसलिए खो गए .........

SumitJattan
May 3rd, 2012, 08:04 PM
ठीक बात जो जाति की बात करेगा वो कभी राष्ट्रिय स्तर का नेता नहीं बन सकता .......... चौधरी छोटुराम ने जाति की बात करी इसलिए खो गए .........

Raka ji agar koi neta Haryana ke dehat ki development ki baat karta hai to Jatton ka to apne aap hi bhala ho jaayega ..... Par agar koi Jatton ke naam pe dehat ki development ki baat karta hai to vo sirf Jaaton ke neta ke naam tak hi simit rahega aur example aap nein khud hi de diya ..... par vote politics sab chalta hai

raka
May 3rd, 2012, 11:04 PM
सुमित भाई एक बात माननी पड़ेगी , जब तक यो जातिवाद को मानने वाला नेता जिया तब तक पंजाब अटूट था , धर्म मजहब के नाम से कोई दंगा फसाद नहीं , फसाद था तो बस ''अरोरा खत्री बनाम जाट गखड़ ''........ इस महान जाट नेता के स्वर्ग सिधारने के बाद देश का बंटवारा हुआ पंजाब का बंटवारा हुआ और इस बँटवारे का कारण थे आपके ये जाति-पाति , धर्म-मजहब से ऊपर उठ कर देश हित की बात करने वाले गांधी , नेहरू, जिन्हा जैसे लोग ....
चौधरी छोटुराम दीनबंधु था सिर्फ एक जाट कौम का नेता नहीं था ,उस पर जाति का लेबल भी आपके इन गांधी, सच्चर जैसे नेताओ ने लगाया अगर नहीं लगाते तो पंजाब कैसे मिलता इनको ......

vicky84
May 4th, 2012, 07:26 AM
मैंने सिर्फ इस बनिए के बारे मे कहा हैं न के सबके लिए , और यह शक नहीं हक़ीक़त हैं , आप शायद नहीं गए होंगे हिसार लोकसभा चुनाव मे पर मैंने तो खुद देखा हैं इस बनिए को कुलदीप की मदद करते ...... अगर आप लोग कुलदीप को ईमानदार साफ सुथरी छवि का मानते हैं तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हु .....

Kuldeep Bishnoi to sidham sidh jaat ka sabtai bada dushman sai..iska babu tha pehlya arr ibb yu..Yo bhi apne babu aali follow karan lag raha hai..Keh tha ke main caste based reservation ke paksh mei nahi hoon. makka nahi sai to pehlya in yadav arr sc/st ki reservation hatwa..pacche kariye Jaat arakshan ka virodh..

vicky84
May 4th, 2012, 07:29 AM
Doosra main dushman Jaat Arakshan ka Baba Ramdev hai..Wo to apni rally mei bhi ye kehta hai ki " yahan hum koi arakshan maangne thodi na aaye hain". Uska kehne ka ishara sidhe taur par Jaat Arakshan ki aur hai.. Jaat ke dushman bhot sain is samaj mai..arr jataon ko ye samaghna bhot jaroori hai,,

vicky84
May 4th, 2012, 07:31 AM
अरविन्द केजरीवाल और अन्ना का समर्थन करो | कल ये आन्दोलन चिंगारी और फिर अंगार बन सकता हे | बर्फ की जगह धीरे-धीरे बारूद ले लेगी |
Kimme fayda koni..ye logg humare heet mei kabhi nahi bolenge..Ye to chahte hain ki jo rule inka hai,,,jab wo lagoo ho jaaye to inhe head banaya jaaye us agency ka..aur vasstav mei inke rules jamma fokke sain...

VirJ
May 4th, 2012, 08:29 AM
यह पढ़ाया जा रहा है हमारे बच्चों को :---------
घोर आश्चर्य है कि भारत में मैकाले अभी तक जीवित है !!!!!!!!

ये सारी बातें मन गडंथ लागे स भाई और हमारे देश की विडंबना ये हे के लोग बिना परमाण के कैसी भी बात हो विश्वास कर ले हे. जिदे तो आड़े कदे मूर्ति दूध पीन लाग जे हे हर कदे कछाधारी चोर रात ने लुगयियाँ ने ठा लेजे हे हर फेर गायब होजे हे

जिन किताबां में यो लिख रखा स उनका पर्कना भी चेप दे हार आड़े

dahiyavijay7
May 4th, 2012, 01:04 PM
If we start doubting on everyone those who are agitating, then there is no one clean and if this is our perception, we may not get a good leader. Agar koi baniya hai toh eeska matlab ye nahi hai ki woh lootera hi hoga aur JAT sabhi Dani aur propkari hi honge, there are odds everywhere.

It is correct that doubting other people in the name of caste and separating ourself from the issue just in the name of caste or religion is not a good idea. We may support the national cause initiated by anybody. However, still we may also safeguard our interest and if the leader who initiated the national cause go against our caste or culture, we may protest that particular step of the leader while still supporting the national cause.