PDA

View Full Version : Chaudhary Kumbha Ram Arya = We Respectfully Remember him.



DrRajpalSingh
May 8th, 2012, 04:32 PM
10 May (http://www.jatland.com/home/10_May) is the Birthday of Chaudhary Kumbha Ram Arya (http://www.jatland.com/home/Kumbha_Ram_Arya), who was at the same time a revolutionary freedom fighter, crusader against social disparities, hard core sympathizer of the farming community, staunch Arya samajist and well wisher of all.

For further details, log on www.jatland.com Wiki page: Chaudhary Kumbha Ram Arya (http://www.jatland.com/home/Kumbha_Ram_Arya)

We respectfully remember him on his birthday.

ravinderjeet
May 8th, 2012, 04:36 PM
उन् जेसे और हजारों जाट पैदा हों तभी उनकी याद बरकरार रहेगी |

rajpaldular
May 8th, 2012, 04:40 PM
स्वर्गीय चौधरी कुम्भाराम आर्य के जमाई [दामाद] श्री हरफूल सिंह आर्य हमारी कॉलेज (शारदा सदन कॉलेज, मुकुंदगढ़, झुंझुनू, राजस्थान) में आर्ट्स फेक्टर के प्रोफ़ेसर थे. ये सन १९८२ के लगभग की बात है. अभी मुझे ज्ञात नहीं है कि श्री हरफूल सिंह आर्य कहाँ पर निवास करते हैं?

Fateh
May 8th, 2012, 05:32 PM
I was lucky to meet, interact, hear his views and do some work, a great person, regards

DrRajpalSingh
May 9th, 2012, 10:08 AM
उन् जेसे और हजारों जाट पैदा हों तभी उनकी याद बरकरार रहेगी |

Friend,

You are right that great men like him are born to salvage the position of the common people after long intervals of time. Arya Sahib was born as an ordinary person, worked as extraordinary crusader against bondage/shackles of every kind and earned permanent name in the history of the peasant movement of the country before he left for the heavenly abode.

We this day reverently salute his indomitable courage of conviction and love for equality and liberty!

anilsangwan
May 9th, 2012, 11:37 AM
महान आत्मा को शत शत नमन....!!!

DrRajpalSingh
May 9th, 2012, 07:06 PM
I was lucky to meet, interact, hear his views and do some work, a great person, regards


Really it was great to meet and interact with such great personalities who always inspired us to imbibe true values of life, I was also fortunate to see him in person and found him a simple and fascinating great person.

vijaykajla1
August 6th, 2012, 12:04 AM
जब कुंभाराम को भुगतना पड़ा ‘आर्य’ शब्द का खमियाजा

1952 के पहले चुनाव से पूर्व टिकटों का वितरण चल रहा था। तत्कालीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद केन्द्र में पार्टी के चुनाव प्रभारी थे, लेकिन चरित्र हनन करने वाली जमात तो हर काल व समय में रही है। ऐसे ही ईर्ष्यालु लोगों ने मौलाना आजाद को एक शिकायत भेजी कि ‘चौधरी कुंभाराम आर्य ‘‘आर्य समाजी’’ हैं और इन्होंने एक मुस्लिम लड़की को जबर्दस्ती पत्नी बनाकर अपने घर में रख छोड़ा है।’

उस लड़की के हाथ पर ‘नूरी’ नाम गुदा हुआ है, जो कोई भी व्यक्ति देख सकता है। आजाद वैसे राष्ट्रीय विचारों के व्यक्ति थे, लेकिन चौधरी के आगे ‘आर्य’ शब्द ने उन्हें तनिक भ्रम जाल में डाल दिया। चौधरी कुंभाराम आर्य स्मृति ग्रंथ में लिखा है कि ‘पहले औरतों में अमिट स्याही से हाथ पर अपना नाम गुदवाने (खिणाने) का रिवाज था। चौधरी साहब की धर्मपत्नी भूरी देवी ने भी अपने हाथ पर अपना नाम ‘भूरी’ गोदवाया (खिणाया) जो ‘भ नूरी’ हो गया।

कहते हैं कि इसकी जांच भी हुई, लेकिन जांच में तथ्य गलत पाया गया। मौलाना आजाद को इस पर बड़ा खेद भी हुआ। ऐसे फैसलों की हंसी उड़ाते हुए चौधरी साहब ने तब कहा था-‘भूरी देवी को बरामद कर ले जाने से जहां मैं पत्नीविहीन हो जाता वहां बच्चे भी बिना मां के हो जाते और रोटियों के लाले पड़ जाते’। इस घटना का विस्तृत उल्लेख इस स्मृति ग्रंथ में है।

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-off-the-record-i-have-had-to-suffer-netaji-aryan-word-kmiyaja-3615257.html?HF-37=

anilrana
August 6th, 2012, 12:56 AM
जब कुंभाराम को भुगतना पड़ा ‘आर्य’ शब्द का खमियाजा

1952 के पहले चुनाव से पूर्व टिकटों का वितरण चल रहा था। तत्कालीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद केन्द्र में पार्टी के चुनाव प्रभारी थे, लेकिन चरित्र हनन करने वाली जमात तो हर काल व समय में रही है। ऐसे ही ईर्ष्यालु लोगों ने मौलाना आजाद को एक शिकायत भेजी कि ‘चौधरी कुंभाराम आर्य ‘‘आर्य समाजी’’ हैं और इन्होंने एक मुस्लिम लड़की को जबर्दस्ती पत्नी बनाकर अपने घर में रख छोड़ा है।’

उस लड़की के हाथ पर ‘नूरी’ नाम गुदा हुआ है, जो कोई भी व्यक्ति देख सकता है। आजाद वैसे राष्ट्रीय विचारों के व्यक्ति थे, लेकिन चौधरी के आगे ‘आर्य’ शब्द ने उन्हें तनिक भ्रम जाल में डाल दिया। चौधरी कुंभाराम आर्य स्मृति ग्रंथ में लिखा है कि ‘पहले औरतों में अमिट स्याही से हाथ पर अपना नाम गुदवाने (खिणाने) का रिवाज था। चौधरी साहब की धर्मपत्नी भूरी देवी ने भी अपने हाथ पर अपना नाम ‘भूरी’ गोदवाया (खिणाया) जो ‘भ नूरी’ हो गया।

कहते हैं कि इसकी जांच भी हुई, लेकिन जांच में तथ्य गलत पाया गया। मौलाना आजाद को इस पर बड़ा खेद भी हुआ। ऐसे फैसलों की हंसी उड़ाते हुए चौधरी साहब ने तब कहा था-‘भूरी देवी को बरामद कर ले जाने से जहां मैं पत्नीविहीन हो जाता वहां बच्चे भी बिना मां के हो जाते और रोटियों के लाले पड़ जाते’। इस घटना का विस्तृत उल्लेख इस स्मृति ग्रंथ में है।

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-off-the-record-i-have-had-to-suffer-netaji-aryan-word-kmiyaja-3615257.html?HF-37=

Thanks Vijay for posting here otherwise I would have missed this post.

rekhasmriti
August 6th, 2012, 04:15 AM
Such an honor !


I was lucky to meet, interact, hear his views and do some work, a great person, regards