PDA

View Full Version : फेसबुक की पिच पर भ्रष्टाचार बोल्ड !!!!!!!!



Dagar25
June 25th, 2012, 10:42 AM
Dear Members,

See how social networking portal is used for a good cause.,,,,,,,,,,,,,

मुजफ्फरनगर। फेसबुक अब एक-दूसरे से जुड़े रहने का माध्यम ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के सफाए का भी बड़ा कारक बन गया है। फेसबुक पर मुजफ्फरनगर डीएम द्वारा शुरू किए गए एकाउंट पर शिकायत करने की व्यवस्था ने एक माह में कई बड़ों मामलों का न केवल पर्दाफाश कर दिया, बल्कि भ्रष्टाचार के कारकों को बेनकाब कर दिया।अब तक जिले में भ्रष्टाचार पर चोट करने में सबसे बडे़ कारक के रूप में जनसूचना के अधिकार (आरटीआइ) को ही माना जाता था, पर डीएम सुरेंद्र सिंह के फेसबुक एकांउट ने उसे भी पछाड़ दिया है। फेसबुक के जरिए लोग डीएम को भ्रष्टाचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं और डेढ़ माह में डीएम ने इसके जरिए कई बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया है।डेढ़ माह में तीन सौ शिकायतेंडेढ़ माह में फेसबुक आइडी पर 300 से भी ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 100 से ज्यादा का त्वरित निस्तारण हुआ है। इनमें से 50 भ्रष्टाचार से संबंधित हैं।ये बड़े मामले खुले-समाज कल्याण विभाग में 85 लाख के गबन का खुलासा डीएम के फेसबुक एकाउंट के जरिए ही हुआ। फेसबुक पर इस संबंध में डीएम को जानकारी दी गई। जांच में पता चला कि प्रधान लिपिक अनिल वर्मा ने छात्रवृत्ति के बचे पैसे में से 85 लाख रुपये निकाल लिए। वर्मा को निलंबित कर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।- 15 मई को भी बड़ा खुलासा हुआ। फेसबुक पर आई जानकारी के बाद डीएम ने स्वयं महावीर चौक पर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक बलबीर सिंह के निजी प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। वहां उन्हें समानांतर बीएसए कार्यालय चलता मिला था और विभाग की 344 फाइलें जब्त की गई थीं। बलबीर पर मुकदमा होने के साथ-साथ बीएसए दिनेश कुमार का भी निलंबन हुआ था।फेसबुक बन गया वरदान : डीएमडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि फेसबुक पर बना उनका एकाउंट भ्रष्टाचार व समस्याओं के निस्तारण को वरदान बन गया है। एक दर्जन से ज्यादा बड़े भ्रष्टाचार के मामले का इसके जरिये पर्दाफाश किया गया है। इसके जरिये लोगों की पेयजल, बिजली व अन्य जनसमस्याओं का भी निस्तारण हो रहा है। फेसबुक पर वह स्वयं ऑन लाइन रहते हैं।ऐसे करें सर्चडीएम सुरेंद्र सिंह ने आठ मई को अपना फेसबुक एकाउंट लांच किया था। डीएम को सर्च करने के लिए फेसबुक लॉग इन कर सर्च आप्शन में नीचे दिए गए विकल्प टाइप कर खोजें और अपनी समस्याओं से डीएम को रूबरू कराएं..डीएमएमजेडएन2012 एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम।

Souce:- http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9403559.html

amankadian
June 25th, 2012, 10:46 AM
Dear Members,

See how social networking portal is used for a good cause.,,,,,,,,,,,,,

मुजफ्फरनगर। फेसबुक अब एक-दूसरे से जुड़े रहने का माध्यम ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के सफाए का भी बड़ा कारक बन गया है। फेसबुक पर मुजफ्फरनगर डीएम द्वारा शुरू किए गए एकाउंट पर शिकायत करने की व्यवस्था ने एक माह में कई बड़ों मामलों का न केवल पर्दाफाश कर दिया, बल्कि भ्रष्टाचार के कारकों को बेनकाब कर दिया।अब तक जिले में भ्रष्टाचार पर चोट करने में सबसे बडे़ कारक के रूप में जनसूचना के अधिकार (आरटीआइ) को ही माना जाता था, पर डीएम सुरेंद्र सिंह के फेसबुक एकांउट ने उसे भी पछाड़ दिया है। फेसबुक के जरिए लोग डीएम को भ्रष्टाचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं और डेढ़ माह में डीएम ने इसके जरिए कई बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया है।डेढ़ माह में तीन सौ शिकायतेंडेढ़ माह में फेसबुक आइडी पर 300 से भी ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 100 से ज्यादा का त्वरित निस्तारण हुआ है। इनमें से 50 भ्रष्टाचार से संबंधित हैं।ये बड़े मामले खुले-समाज कल्याण विभाग में 85 लाख के गबन का खुलासा डीएम के फेसबुक एकाउंट के जरिए ही हुआ। फेसबुक पर इस संबंध में डीएम को जानकारी दी गई। जांच में पता चला कि प्रधान लिपिक अनिल वर्मा ने छात्रवृत्ति के बचे पैसे में से 85 लाख रुपये निकाल लिए। वर्मा को निलंबित कर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।- 15 मई को भी बड़ा खुलासा हुआ। फेसबुक पर आई जानकारी के बाद डीएम ने स्वयं महावीर चौक पर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक बलबीर सिंह के निजी प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। वहां उन्हें समानांतर बीएसए कार्यालय चलता मिला था और विभाग की 344 फाइलें जब्त की गई थीं। बलबीर पर मुकदमा होने के साथ-साथ बीएसए दिनेश कुमार का भी निलंबन हुआ था।फेसबुक बन गया वरदान : डीएमडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि फेसबुक पर बना उनका एकाउंट भ्रष्टाचार व समस्याओं के निस्तारण को वरदान बन गया है। एक दर्जन से ज्यादा बड़े भ्रष्टाचार के मामले का इसके जरिये पर्दाफाश किया गया है। इसके जरिये लोगों की पेयजल, बिजली व अन्य जनसमस्याओं का भी निस्तारण हो रहा है। फेसबुक पर वह स्वयं ऑन लाइन रहते हैं।ऐसे करें सर्चडीएम सुरेंद्र सिंह ने आठ मई को अपना फेसबुक एकाउंट लांच किया था। डीएम को सर्च करने के लिए फेसबुक लॉग इन कर सर्च आप्शन में नीचे दिए गए विकल्प टाइप कर खोजें और अपनी समस्याओं से डीएम को रूबरू कराएं..डीएमएमजेडएन2012 एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम।

Souce:- http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_9403559.html



Facebook is not just a social networking . its a world biggest Social media. Its really good to see that.