PDA

View Full Version : first women-driven khap panchayat



ravinderjeet
July 13th, 2012, 07:40 PM
JIND: July 14 is set to become a milestone in Haryana's history, with Bibipur village hosting the first women-driven khap panchayat (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/khap-panchayat). And this could well be credited to Ritu Jaglan, who has been arming village women (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Women) with the knowledge to take on the khaps and fight against the patriarchal system.
In the panchayat, the women would seek support of the khap leaders to fight female foeticide and sex determination tests, says Ritu. But convincing rural women initially to shed their inhibitions to speak out was a tough job indeed.
The 25-year-old gritty girl formed a 'women battalion' and started giving training to them to denounce male dominance.
Ritu, a postgraduate in English from Kurukshetra University (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Kurukshetra-University) who is eloquent in the local dialect, made the womenfolk realize their place in the society and developed a rapport with them. "I told them that there's no reason why men should dominate social meetings. Women need to have a say as they are as important a part of the society as are men," she points out.
"Today, they know how to speak in the presence of elders without causing any affront to them. After training, the hesitation has melted away," says Ritu.
Attired in salwar kameez with a tucked ponytail (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Ponytail), spirited Ritu prepares for the crusade every day. She tells the womenfolk how they can make their daughters self-confident by providing them good education. "I argue with them that a daughter should get a rightful position and the bias must go away."
Ritu champions women's rights and her campaign has gained momentum. Her brother, Sunil Jaglan, 30, who is a sarpanch, has been egging her on in her fight to change the conventional mindset. "At home, we call her a 'vakil' due to her argumentative nature," says Sunil.
Ritu wants to become a teacher like her father Om Parkash Jaglan but says that fight against female foeticide is her first priority.
http://timesofindia.indiatimes.com/thumb/msid-14802728,width-300,resizemode-4/khap-jpg.jpg

deswaldeswal
July 13th, 2012, 10:45 PM
JIND: July 14 is set to become a milestone in Haryana's history, with Bibipur village hosting the first women-driven khap panchayat (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/khap-panchayat). And this could well be credited to Ritu Jaglan, who has been arming village women (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Women) with the knowledge to take on the khaps and fight against the patriarchal system.
In the panchayat, the women would seek support of the khap leaders to fight female foeticide and sex determination tests, says Ritu. But convincing rural women initially to shed their inhibitions to speak out was a tough job indeed.
The 25-year-old gritty girl formed a 'women battalion' and started giving training to them to denounce male dominance.
Ritu, a postgraduate in English from Kurukshetra University (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Kurukshetra-University) who is eloquent in the local dialect, made the womenfolk realize their place in the society and developed a rapport with them. "I told them that there's no reason why men should dominate social meetings. Women need to have a say as they are as important a part of the society as are men," she points out.
"Today, they know how to speak in the presence of elders without causing any affront to them. After training, the hesitation has melted away," says Ritu.
Attired in salwar kameez with a tucked ponytail (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Ponytail), spirited Ritu prepares for the crusade every day. She tells the womenfolk how they can make their daughters self-confident by providing them good education. "I argue with them that a daughter should get a rightful position and the bias must go away."
Ritu champions women's rights and her campaign has gained momentum. Her brother, Sunil Jaglan, 30, who is a sarpanch, has been egging her on in her fight to change the conventional mindset. "At home, we call her a 'vakil' due to her argumentative nature," says Sunil.
Ritu wants to become a teacher like her father Om Parkash Jaglan but says that fight against female foeticide is her first priority.
http://timesofindia.indiatimes.com/thumb/msid-14802728,width-300,resizemode-4/khap-jpg.jpg





Ravinder Bhai It is too early comments.

Fateh
July 14th, 2012, 07:30 AM
Ravinder Bhai It is too early comments.
Yes it is too early but certainly most required and welcome efforts, congratulations to Ritu and wish her all the best in her efforts

ravinderjeet
July 14th, 2012, 02:09 PM
किते ना किते तें ते शुरुवात होणी-ए स | किहे ने किम्मे आछा करण की कोशिश करी, ते उह का होंसला बधाणा चाहिए | हर आदमी जो आछा स , वो हर थां खड्या नि हो सकदा | हर छेत्र में समाज सुधारक होणे चाहियें | अर इन् पर्यासां में निरंतरता भी बणी रहणी चाहिए | म्हारे मांह तें ( आड़े जाटलैंड पे ) घन्खरे कागजी शेर सें | अड़े ते बड्डी-बड्डी लिख मारें सें , पर धरातल पे कितने-अक जा के ने काम करें सें | ज्यां तें , जा कोए किहे भी रूपमे , जितना भी हो सके, सामाजिक काम करण की कोशिश करे ,उह की होंसला अफजाई होणी चाहिए अर जो भाई -भाण उन् तें जुड़ के ने काम करणा चाहवें वे जुड़ सके सें | कोम्मेंट करण की बजाय काम करना घणा महत्व पूर्ण स |

दूसरी बात , किहे भी सामाजिक काम में जट्टां ने हमेशा जनानियां की राय शुमार ली जावे स | यु समाज अर परिवार जनानी के कारण से , लुगाइयां ने लुगाई-ए सुथरी ढाल समझा सके स | ज्युकर ८०-९० % लुगाइयां पे लुगाइये अत्याचार करें सें | जा इह ढाल के आन्दोलन लुगाइयां की अगुआई में चलाये जावें ते वे घणे असरदार होवेंगे | कुछ तले लिखे होए कारण सें जिन्न के कारण घरां में रोंले होवें सें :-
सासू के बहु पे लावण आले आरोप :-
१) घणी तील णा ल्याई | ( के दूकान खोलनी स )
२) दूध चोर के पीवे स | ( छिक कें प्यावे गी ते क्यूँ चोरे गी )
३) छोरा कोणी जाम्म्या | ( आपणे छोरे पे क्यूँ नि लांदी इल्जाम )
४) म्हारी मान सुथरी ढाल कोणी करी | ( आपनी छोरी के सुस्राडीयाँ की करदी हाण ते लुक्दी हंडे )
५) मेरा छोरा भलो लिया | ( फेर के पड़ोसियां के ने भालोवेगी )
६) म्हारे तें आपणे पीहर ढोवे स | ( आगले के मांगते सें )
७) वारी सो के उट्ठे स | ( वारी ताहीं म्हणत भी ते करे स ,तन्ने ते भुडापे में किम्मे काम कोणी )
बहु के सासू पे लावण आले आरोप :
१) सासू ननद की दो-दो तील दी थी इन् ने चार-चार ठाई | ( फेर के होग्या ,आखिर में गाभा गलणा स ,चाहे किहे धोरे रहवे )
२) दूध में पाणी मिलावे स | ( शीत क्यूँ ना पी लेंदी ,उह में भी दूध आले-ए गुण सें )
३) जाप्पे में घी थोड़ा तोल्या | अर तीसरे दिन काम खातर ठा दी | ( थोड़ा-थोड़ा कर के-ए ते खाणा स ,आगे खींच के लिए )
४) भतेरा दे दिया मेरे बाबू ने ,इब्ब के म्हारी कड़ी तार के ल्याओगे | ( बियाह दिया वो-ए भतेरा स ,ना ते राँड़याँ की फौज में होन्दा )
५) जिठाणी दुराणी में फरक करे स | ( माड़े दिन की ते बात स , फेर तेरा-ए राज रहणा स )
६) मेरे पे सारे घर का गाभा धुवावे स | ( मेल मतना काढिये आपे बंद हो जा गा )


ये सारे रोंले जिन के कारण घर में पाटत होवे स ,सब लुगाइयां के करे होड़ होवें सें , इन् रोल्याँ का कोए मतलब कोणी , जा कोए इन् ने समझा सके ते वा कोए लुगाइयां का-ए आन्दोलन हो सके स | इह ढाल के आन्दोलन का जा साम्यवादी फेदा ठान लागे ते वे पुरे समाज में रोंले करवा सके सें | ज्युकर वा सांगवान अर वो सिवाच बदनाम करण लाग रे जाट समाज ने ,उन् पे कौए सुधार ते हो कोणी सकदा पर वे आग ला के ने आपणे हाथ जरूर सेंक ले गे | जा खाप पंचायत की निगरानी में कोए लुगाइयां का आनदोलन हो , समाज अर विचार सुधार का , ते उह का स्वागत होणा चाहिए |


विशेस :- ब्रेकेट में जो लिख राख्या स वो मजाक में स |

TILAK
July 14th, 2012, 04:43 PM
ब्रेकेट में जो लिख राख्या सै वा तो असली बात सै ravinder jeet singh जो कोई समझ लै तौ.

DrRajpalSingh
July 14th, 2012, 05:23 PM
ब्रेकेट में जो लिख राख्या सै वा तो असली बात सै ravinder jeet singh जो कोई समझ लै तौ.

Log kahate hain badalata hai zamana;
Lekin Jat virangnayon ne to zamane ko badal daala!!

Hamari hardik badhai aur saphalata ke liya shubkamanayan!!!

Ab Khaps ke alochak kya arop laga kar Jaton pe jhintakasi karenge; yeh delhna baki hai.

JSRana
July 14th, 2012, 05:58 PM
जींद में गरजी महिलाएं,भ्रूण हत्*या पर हो कत्ल का केस दर्ज,खापों का समर्थन




चंडीगढ़।हरियाणा के जिला जींद के गांव बीबीपुर में आज एक नया इतिहास रच दिया गया हैं। बेटियों को बचाने के लिए खापों की महापंचायत में महिलाओं ने आवाज उठाई और एक सुर में कन्या भ्रूण हत्*या के मामले में कत्ल का केस दर्ज करने का प्रस्*ताव पास कर दिया ।
महापंचायत में महिलाओं ने कहा कि जो भी कन्या भ्रूण हत्*या करेगा और करवाएगा उसके लिए पांच साल कैद की सजा नाकाफी है। इसके लिए कत्ल का केस दर्ज होना चाहिए।गर्भ में हत्*या अब मंजूर नहीं है।महापंचायत में बड़ी संख्*या में महिलाओं की भीड़ जुटी।
यही नहीं यहां एकत्रित हुई चालीस से ज्*यादा खापों ने प्रस्*ताव पास कर फैसला किया कि वो अब कन्या भ्रूण हत्*या के खिलाफ पूरे हरियाणा में काम करेगी। हरियाणा में लिंगानुपात की बहुत खराब स्थिति है लेकिन बीबीपुर की इस महापंचायत ने उम्*मीद जगाई है।
आज की इस मह्त्वपूर्ण महापंचायत में दहेज के खिलाफ अभियान छेडऩे कर प्रस्*ताव भी पास किया गया।

http://www.bhaskar.com/article/c-3-738780-3524456.html?C3-HAR=

ravinderjeet
July 14th, 2012, 06:19 PM
ऊँ ते जट्टां में दहेज़ का कोए प्रचलन नी स, पर पढ़े लिखे जाट जरूर बावले होरे सें , अर दहेज़ के तान्ने भी लुगाई-ए मार्या करें |

JSRana
July 14th, 2012, 07:12 PM
सही कही भाई जी कुछ दिखावे ने मार लिए और कुछ लालच ने | पर एक चीज देखी कि लालच आले का कद्दे भी ना भरता चाहे सारी दुनिया का धन मिल जाओ | नयी पीढ़ी ईस लालच ने आछे आछे अंगरेजी नाम दे क प्रगति की सीढ़ी
बतावें सें |

ravinderjeet
July 14th, 2012, 07:20 PM
आपणे हाथ कमाइए ,
आपणे हाथ मिटे खाज ,
किहे का पाट्टया कोणी भरे,
कितना-ए ले लियो दाज |

rekhasmriti
July 14th, 2012, 10:11 PM
Wov!

This news has to shared all over------

Congrats to Ritu ---for showing such courage n not just thinking rather implementing views in action

so may people ( like me) decide to quit instead of fighting-putting views across the old system
but she has shown the courage---n guess better utilization of education for benefit of society

Hats Off!!!!! yar .

rekhasmriti
July 14th, 2012, 10:14 PM
sir g - i hope u do not mean all nayee pidhi



सही कही भाई जी कुछ दिखावे ने मार लिए और कुछ लालच ने | पर एक चीज देखी कि लालच आले का कद्दे भी ना भरता चाहे सारी दुनिया का धन मिल जाओ | नयी पीढ़ी ईस लालच ने आछे आछे अंगरेजी नाम दे क प्रगति की सीढ़ी
बतावें सें |

rekhasmriti
July 14th, 2012, 10:15 PM
sir g---

" अर दहेज़ के तान्ने भी लुगाई-ए मार्या करें"

its not always !!!!!!!!!!!! i believe


ऊँ ते जट्टां में दहेज़ का कोए प्रचलन नी स, पर पढ़े लिखे जाट जरूर बावले होरे सें , अर दहेज़ के तान्ने भी लुगाई-ए मार्या करें |

DrRajpalSingh
July 14th, 2012, 10:26 PM
Mahila khap pachayat ke faslon ki shubh shuruaat hai lekin aage samsayan anek hain;

Agaz achha hai to anant bhi achha hoga, Hum sabki yahi kamana hai.

ygulia
July 15th, 2012, 12:17 AM
It is a good beginning and we hope that things will start rolling in terms of good support of people who really want to jump in for such a nice cause initiated by Ritu.
We must congratulate Ritu for this campaign.

sunillore
July 15th, 2012, 02:35 PM
It is a good beginning and we hope that things will start rolling in terms of good support of people who really want to jump in for such a nice cause initiated by Ritu.
We must congratulate Ritu for this campaign.

Yes,
Congratulate Ritu!
Also thanks Ravinder Bhai to share this good information!!

ravinderjeet
July 15th, 2012, 05:47 PM
http://a4.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash3/539604_10151048665654432_1546778668_n.jpg

rekhasmriti
July 15th, 2012, 08:27 PM
now this is what i would call Equality


http://a4.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash3/539604_10151048665654432_1546778668_n.jpg

rameshlakra
July 15th, 2012, 10:09 PM
JAT needs to allow GIRLS / WOMEN for more assertiveness. No society in the world has progressed with repressive outlook towards women. Women need to have more say in the house as well as in the society. And, this i must say is a welcome sign. With more respect and power to women, the female foeticide will automatically stop. WE ALL EDUCATED AND PROGRESSIVE PEOPLE SUPPORT THIS ACTION AND WANT MORE SUCH PARTICIPATION FROM WOMEN.

Rajkamal
July 16th, 2012, 10:52 AM
JIND: July 14 is set to become a milestone in Haryana's history, with Bibipur village hosting the first women-driven khap panchayat (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/khap-panchayat). And this could well be credited to Ritu Jaglan, who has been arming village women (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Women) with the knowledge to take on the khaps and fight against the patriarchal system.
In the panchayat, the women would seek support of the khap leaders to fight female foeticide and sex determination tests, says Ritu. But convincing rural women initially to shed their inhibitions to speak out was a tough job indeed.
The 25-year-old gritty girl formed a 'women battalion' and started giving training to them to denounce male dominance.
Ritu, a postgraduate in English from Kurukshetra University (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Kurukshetra-University) who is eloquent in the local dialect, made the womenfolk realize their place in the society and developed a rapport with them. "I told them that there's no reason why men should dominate social meetings. Women need to have a say as they are as important a part of the society as are men," she points out.
"Today, they know how to speak in the presence of elders without causing any affront to them. After training, the hesitation has melted away," says Ritu.
Attired in salwar kameez with a tucked ponytail (http://timesofindia.indiatimes.com/topic/Ponytail), spirited Ritu prepares for the crusade every day. She tells the womenfolk how they can make their daughters self-confident by providing them good education. "I argue with them that a daughter should get a rightful position and the bias must go away."
Ritu champions women's rights and her campaign has gained momentum. Her brother, Sunil Jaglan, 30, who is a sarpanch, has been egging her on in her fight to change the conventional mindset. "At home, we call her a 'vakil' due to her argumentative nature," says Sunil.
Ritu wants to become a teacher like her father Om Parkash Jaglan but says that fight against female foeticide is her first priority.
http://timesofindia.indiatimes.com/thumb/msid-14802728,width-300,resizemode-4/khap-jpg.jpg






Mera gaon BIBIPUR...........

phoolkumar
July 16th, 2012, 02:02 PM
धारा 302 किसके खिलाफ?

अपराधी कौन?

बधाई शब्द: कोई गैर सरकारी संगठन और सरकारी तौर पर खुली हुई सामाजिक संस्थाएं जो काम पैसे, बिजनेस और रूतबे के लिए करती हैं वो खापों ने एक झटके में कर दिया| क्या कोई टी वी शो या प्रोग्राम वाला सामाजिक हित पे इतनी बड़ा जन-समर्थन जोड़ सन्देश दे सकता है?....शायद ही कोई...और कोई करेगा भी तो पहले पैसे मांगेगा...और यहाँ देखो हर कोई सिर्फ एक बुलावे मात्र पे दौड़ा चला आया....वाह री हिंदुस्तान की खापो और महिलाओं!.....एक साथ आई तो धमाल मचा दिया, दुनिया के हर कोने में चर्चा है आपके इस कदम की| बीबीपुर कन्या-भ्रूण ह्त्या सर्व-खाप महापंचायत की इस अद्भुत एवं अविस्मर्णीय पहल और सफल आयोजन पर आप सबको बधाई!........ये गैर सरकारी संगठन और सामाजिक ट्रस्ट वाले तो भोचक्के रह गए होंगे....कि जिन मुद्दों को वो जिंदगी का ध्येय बना के चलते हैं....रोजगार के नाम पे समाज के ठेकेदार बनते हैं, बड़ी-बड़ी ग्रांट ढकारते हैं जब उन्हीं पे हरियाणवी ग्रामीण आँचल की खापें और महिलायें मिलके मैदान में उतरें तो सब धरे के धरे रह जाएँ और रह गए होंगे...इसे कहते हैं सौ सुनार की एक लुहार की| वाकई में खापों और ग्रामीण महिलाओं ने ऐसा सामाजिक सुधार का मील पत्थर रख छोड़ा है कि जिस पर हमारी बेटियाँ ही नहीं पूरा देश युग-युगांतर तक गर्व करता रहेगा|

लेकिन:

पंचायत कुछ सवाल अधूरे छोड़ गई या छूट गए, जैसे कि:
यह मांग तो कर दी कि कन्या भ्रूण हत्या में सलिंप्त को ३०२ के तहत फांसी दी जाए| यहाँ मेरे मन में प्रश्न कोंधा कि दोषी कौन होगा? क्या वो माँ जो सामाजिक और पारिवारिक दबाव बना के या डरा-धमका के भ्रूण परिक्षण के लिए मजबूर की जाती है और फिर लड़की का भ्रूण हो तो उस माँ को उसे गिराने के लिए तोड़ा जाता है? इस पुरुष-प्रधान समाज में एक औरत ऐसा अपनी मर्जी से करती हो शायद ही कहीं ऐसा सुना हो| फिर भी १ से ५ या १०% ऐसी औरतें हों भी तो भी ९०% से ज्यादा मामलों में तो पुरुष या परिवार का दबाव ही ऐसा काम करने को औरत को मजबूर करता है|

यहाँ गौर करने की बात यह भी है की भ्रूण हत्या भी २ प्रकार की है एक शादी के बाद की और दूसरी जो बिन ब्याही प्यार में धोखा खा या लड़कों के धोखापनी मिजाज के चलते या फिर हो सकता है अपनी सहमती वश जैसे कि लिव-इन-रिलेसन के चलते ही, पर माँ बनने के कगार पर पहुँच जाती है और उनके पास सामाजिक मर्यादा के हवाले से भ्रूण को गिराने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं बचता| खैर हम जो इस महापंचायत में अधूरा छूटा उसी पर चर्चा करते चलते हैं|

अगर महापंचायत में भ्रूण-हत्या का दोषी कैसे निर्धारित हो और कौन हो उसको भी खोल के रखा जाता तो महापंचायत और सार्थक साबित होती| क्योंकि सिर्फ ये कह देने से की अपराधी को ३०२ के तहत दर्ज किया जाए, इससे तो सबसे बड़ा चाबुक पहले से ही प्रताड़ित भ्रूण गिराने को मजबूर की जाने वाली औरतों पर ही पड़ता दीखता है| इस फैसले में कुछ ऐसा भी जोड़ा जाता तो ज्यादा अच्छा होता:

चूंकि हमारा समाज आज के दिन पुरुष-प्रधान समाज है और इसमें औरत पुरुष की मर्जी के बिना कुछ नहीं करती (कम से कम कन्या-भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध तो वो पुरुष की मर्जी के बिना करती होगी, इसमें मुझे संदेह है), इसलिए पुरुष को यानी उस भ्रूण के पिता को सबसे पहले अपराधी माना जायेगा और उस पर धारा ३०२ लगवाई जाए|
जो डॉक्टर भ्रूण-हत्या में सलिंप्त पाया जायेगा और क्योंकि वो डॉक्टर यह अपराध इतना पढ़ा-लिखा और विदूषक के ओहदे पर हो के करता है तो दूसरा दोषी वो डॉक्टर होगा और उसको भी 302 के तहत धरा जायेगा| डॉक्टर यहाँ बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं क्योंकि आखिर हर कन्या-भ्रूण हत्या का मामला निकलता तो उनके हस्पतालों की नालियों से ही है और अगर वो ही समाज को असभ्यता का इतना घिनोना चेहरा पेश करेंगे तो फिर सभ्यता रह कहाँ जाती है|

इसलिए डॉक्टर सिर्फ कन्या के ही हत्यारे नहीं बल्कि समाज की सभ्यता की रक्षा करने में समर्थ होते हुए भी इसको अंजाम देते हैं इसलिए हत्यारे के साथ-साथ वो मानव सभ्यता के कातिल भी ठहराए जाएँ| यहाँ यह ध्यान रखना भी जरूरी होगा की सिर्फ ऐसी हत्या करने वाले डॉक्टर को इसका दोषी ठहराया जाए ना कि पूरी डॉक्टर-जमात को| और इस दर्द को खापें अच्छे से समझती होंगी क्योंकि उनके साथ अक्सर होता है, ख़बरें हो या टी वी वाले कहीं भी एक सामाजिक अपराध हुआ नहीं कि एक रेट-रटाये तोते की तरह बिना कोई छान-बीन किये बस खापों के मथ्थे मढ़ते आये हैं| उम्मीद है कि यह ऐतिहासिक महापंचायत मीडिया वालों को भी इस दर्द की समझ छोड़ेगी|
कन्या-भ्रूण हत्या करवाने वाले परिवार को भी दोषी माना जाए और उनको 302 की जगह कोई और छोटी सजा का प्रावधान रखवाया जाए|
लड़की की माँ को क्या सजा हो?: जब तक हमारा समाज पुरुष-प्रधान रहेगा, लड़की की माँ को सजा निर्धारण एक जटिल मसला रहेगा फिर भी अगर भ्रूण लड़की की माँ की स्वेच्छा से गिरवाया गया है तो उसको भी 302 के तहत बुक किया जाए| लेकिन अगर सबकुछ उसको मजबूर करके किया गया हो तो उसको सजा नहीं बल्कि किसी जागरूकता केंद्र या सरकारी संस्था से जोड़ा जाए और अपना मनोबल और आत्म-सम्मान खो चुकी उस औरत के मानसिक पुनर्वास को सुनिश्चित किया जाए| उसको बताया जाए कि वो घरवालों के ऐसे दबाव के खिलाफ कब, कैसे और कहाँ पर शिकायत कर सहायता मांगी जा सकती है| और इसके बाद भी अगर वो दूसरी बार ऐसा अपराध करे तो फिर उसको सबसे पहला अभियुक्त बनाया जाए, उसके पति से भी पहला|

अब आते हैं महापंचायत के दूसरे फैसले पर जिसमें कहा गया कि खापें अपने स्तर पर अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में इस अपराध से अपने-अपने स्तर पर निबटेंगी| कन्या भ्रूण हत्या के मसले पर ऐसा निर्णय समझ से बाहर लगा| माना कि खापों का प्रभाव क्षेत्र बहुत बड़ा है, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और इन राज्यों से लगते पड़ोसी राज्यों के सीमांती जिलों तक इनका फैलाव है इसलिए थोड़े-बहुत सामाजिक मूल्य भिन्न मिलना लाजमी है पर कन्या-भ्रूण हत्या जैसे मसले पर तो सभी क्षेत्रों की एक ही राय होने में क्या हर्ज है| इससे बल्कि हमारी एकता और भाई-चारे को ही बल मिलता| हो सकता है और जैसा की पढने को भी मिला कि एक और महापंचायत बुलाई जा रही है इस मुद्दे पे तो उसमें इसपे कोई निर्णय हो पर इस मुद्दे पर इस पूरे क्षेत्र के लिए एक ही सहमती का विधान बने तो और भी अच्छा होगा|

सही कदम: खाप पंचायते, खापों के चौधरी और तपा चौधरी ही आयोजित कर सकेंगे| यह निर्णय बहुत जरूरी था| इससे मीडिया और समाज में इन किवदंतियों पर विराम लगेगा जिनके तहत हर चौराहे पर मन-घडन्त चार लोग इकठ्ठे हुए और खाप-तपा का हवाला दे कर किसी भी उद-जुलूल मुद्दे पे चौधरी बन फैलसा थोंप देते हैं| उदाहरण के तौर ऑनर किल्लिंग के मामले, जिनमें खापों को बेवजह घसीटा जाता रहा है| ऐसी कुकरमुत्ता पंचायतें दूसरों को उनकी जमीन-जायदाद से बेदखल करवाने हेतु और उन पर अपना कब्ज़ा जमाने वाली गिद्दों की दृष्टी वाले भाई-चारे के लोग ही करते हैं और बहाना हो जाता सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का और फिर फांस पड़ती है खापों के मथ्थे| उम्मीद है कि यह कदम खापों की सही छवि को प्रस्तुत करने का दूसरा ताजा बड़ा कदम होगा|

Source: http://www.nidanaheights.com/choupalhn-mudde.html

DrRajpalSingh
July 16th, 2012, 04:49 PM
धारा 302 किसके खिलाफ?

अपराधी कौन?

बधाई शब्द: कोई गैर सरकारी संगठन और सरकारी तौर पर खुली हुई सामाजिक संस्थाएं जो काम पैसे, बिजनेस और रूतबे के लिए करती हैं वो खापों ने एक झटके में कर दिया| क्या कोई टी वी शो या प्रोग्राम वाला सामाजिक हित पे इतनी बड़ा जन-समर्थन जोड़ सन्देश दे सकता है?....शायद ही कोई...और कोई करेगा भी तो पहले पैसे मांगेगा...और यहाँ देखो हर कोई सिर्फ एक बुलावे मात्र पे दौड़ा चला आया....वाह री हिंदुस्तान की खापो और महिलाओं!.....एक साथ आई तो धमाल मचा दिया, दुनिया के हर कोने में चर्चा है आपके इस कदम की| बीबीपुर कन्या-भ्रूण ह्त्या सर्व-खाप महापंचायत की इस अद्भुत एवं अविस्मर्णीय पहल और सफल आयोजन पर आप सबको बधाई!........ये गैर सरकारी संगठन और सामाजिक ट्रस्ट वाले तो भोचक्के रह गए होंगे....कि जिन मुद्दों को वो जिंदगी का ध्येय बना के चलते हैं....रोजगार के नाम पे समाज के ठेकेदार बनते हैं, बड़ी-बड़ी ग्रांट ढकारते हैं जब उन्हीं पे हरियाणवी ग्रामीण आँचल की खापें और महिलायें मिलके मैदान में उतरें तो सब धरे के धरे रह जाएँ और रह गए होंगे...इसे कहते हैं सौ सुनार की एक लुहार की| वाकई में खापों और ग्रामीण महिलाओं ने ऐसा सामाजिक सुधार का मील पत्थर रख छोड़ा है कि जिस पर हमारी बेटियाँ ही नहीं पूरा देश युग-युगांतर तक गर्व करता रहेगा|

लेकिन:

पंचायत कुछ सवाल अधूरे छोड़ गई या छूट गए, जैसे कि:
यह मांग तो कर दी कि कन्या भ्रूण हत्या में सलिंप्त को ३०२ के तहत फांसी दी जाए| यहाँ मेरे मन में प्रश्न कोंधा कि दोषी कौन होगा? क्या वो माँ जो सामाजिक और पारिवारिक दबाव बना के या डरा-धमका के भ्रूण परिक्षण के लिए मजबूर की जाती है और फिर लड़की का भ्रूण हो तो उस माँ को उसे गिराने के लिए तोड़ा जाता है? इस पुरुष-प्रधान समाज में एक औरत ऐसा अपनी मर्जी से करती हो शायद ही कहीं ऐसा सुना हो| फिर भी १ से ५ या १०% ऐसी औरतें हों भी तो भी ९०% से ज्यादा मामलों में तो पुरुष या परिवार का दबाव ही ऐसा काम करने को औरत को मजबूर करता है|
यहाँ गौर करने की बात यह भी है की भ्रूण हत्या भी २ प्रकार की है एक शादी के बाद की और दूसरी जो बिन ब्याही प्यार में धोखा खा या लड़कों के धोखापनी मिजाज के चलते या फिर हो सकता है अपनी सहमती वश जैसे कि लिव-इन-रिलेसन के चलते ही, पर माँ बनने के कगार पर पहुँच जाती है और उनके पास सामाजिक मर्यादा के हवाले से भ्रूण को गिराने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं बचता| खैर हम जो इस महापंचायत में अधूरा छूटा उसी पर चर्चा करते चलते हैं|
अगर महापंचायत में भ्रूण-हत्या का दोषी कैसे निर्धारित हो और कौन हो उसको भी खोल के रखा जाता तो महापंचायत और सार्थक साबित होती| क्योंकि सिर्फ ये कह देने से की अपराधी को ३०२ के तहत दर्ज किया जाए, इससे तो सबसे बड़ा चाबुक पहले से ही प्रताड़ित भ्रूण गिराने को मजबूर की जाने वाली औरतों पर ही पड़ता दीखता है| इस फैसले में कुछ ऐसा भी जोड़ा जाता तो ज्यादा अच्छा होता:

चूंकि हमारा समाज आज के दिन पुरुष-प्रधान समाज है और इसमें औरत पुरुष की मर्जी के बिना कुछ नहीं करती (कम से कम कन्या-भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध तो वो पुरुष की मर्जी के बिना करती होगी, इसमें मुझे संदेह है), इसलिए पुरुष को यानी उस भ्रूण के पिता को सबसे पहले अपराधी माना जायेगा और उस पर धारा ३०२ लगवाई जाए|
जो डॉक्टर भ्रूण-हत्या में सलिंप्त पाया जायेगा और क्योंकि वो डॉक्टर यह अपराध इतना पढ़ा-लिखा और विदूषक के ओहदे पर हो के करता है तो दूसरा दोषी वो डॉक्टर होगा और उसको भी 302 के तहत धरा जायेगा| डॉक्टर यहाँ बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं क्योंकि आखिर हर कन्या-भ्रूण हत्या का मामला निकलता तो उनके हस्पतालों की नालियों से ही है और अगर वो ही समाज को असभ्यता का इतना घिनोना चेहरा पेश करेंगे तो फिर सभ्यता रह कहाँ जाती है|
इसलिए डॉक्टर सिर्फ कन्या के ही हत्यारे नहीं बल्कि समाज की सभ्यता की रक्षा करने में समर्थ होते हुए भी इसको अंजाम देते हैं इसलिए हत्यारे के साथ-साथ वो मानव सभ्यता के कातिल भी ठहराए जाएँ| यहाँ यह ध्यान रखना भी जरूरी होगा की सिर्फ ऐसी हत्या करने वाले डॉक्टर को इसका दोषी ठहराया जाए ना कि पूरी डॉक्टर-जमात को| और इस दर्द को खापें अच्छे से समझती होंगी क्योंकि उनके साथ अक्सर होता है, ख़बरें हो या टी वी वाले कहीं भी एक सामाजिक अपराध हुआ नहीं कि एक रेट-रटाये तोते की तरह बिना कोई छान-बीन किये बस खापों के मथ्थे मढ़ते आये हैं| उम्मीद है कि यह ऐतिहासिक महापंचायत मीडिया वालों को भी इस दर्द की समझ छोड़ेगी|
कन्या-भ्रूण हत्या करवाने वाले परिवार को भी दोषी माना जाए और उनको 302 की जगह कोई और छोटी सजा का प्रावधान रखवाया जाए|
लड़की की माँ को क्या सजा हो?: जब तक हमारा समाज पुरुष-प्रधान रहेगा, लड़की की माँ को सजा निर्धारण एक जटिल मसला रहेगा फिर भी अगर भ्रूण लड़की की माँ की स्वेच्छा से गिरवाया गया है तो उसको भी 302 के तहत बुक किया जाए| लेकिन अगर सबकुछ उसको मजबूर करके किया गया हो तो उसको सजा नहीं बल्कि किसी जागरूकता केंद्र या सरकारी संस्था से जोड़ा जाए और अपना मनोबल और आत्म-सम्मान खो चुकी उस औरत के मानसिक पुनर्वास को सुनिश्चित किया जाए| उसको बताया जाए कि वो घरवालों के ऐसे दबाव के खिलाफ कब, कैसे और कहाँ पर शिकायत कर सहायता मांगी जा सकती है| और इसके बाद भी अगर वो दूसरी बार ऐसा अपराध करे तो फिर उसको सबसे पहला अभियुक्त बनाया जाए, उसके पति से भी पहला|

अब आते हैं महापंचायत के दूसरे फैसले पर जिसमें कहा गया कि खापें अपने स्तर पर अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में इस अपराध से अपने-अपने स्तर पर निबटेंगी| कन्या भ्रूण हत्या के मसले पर ऐसा निर्णय समझ से बाहर लगा| माना कि खापों का प्रभाव क्षेत्र बहुत बड़ा है, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और इन राज्यों से लगते पड़ोसी राज्यों के सीमांती जिलों तक इनका फैलाव है इसलिए थोड़े-बहुत सामाजिक मूल्य भिन्न मिलना लाजमी है पर कन्या-भ्रूण हत्या जैसे मसले पर तो सभी क्षेत्रों की एक ही राय होने में क्या हर्ज है| इससे बल्कि हमारी एकता और भाई-चारे को ही बल मिलता| हो सकता है और जैसा की पढने को भी मिला कि एक और महापंचायत बुलाई जा रही है इस मुद्दे पे तो उसमें इसपे कोई निर्णय हो पर इस मुद्दे पर इस पूरे क्षेत्र के लिए एक ही सहमती का विधान बने तो और भी अच्छा होगा|

सही कदम: खाप पंचायते, खापों के चौधरी और तपा चौधरी ही आयोजित कर सकेंगे| यह निर्णय बहुत जरूरी था| इससे मीडिया और समाज में इन किवदंतियों पर विराम लगेगा जिनके तहत हर चौराहे पर मन-घडन्त चार लोग इकठ्ठे हुए और खाप-तपा का हवाला दे कर किसी भी उद-जुलूल मुद्दे पे चौधरी बन फैलसा थोंप देते हैं| उदाहरण के तौर ऑनर किल्लिंग के मामले, जिनमें खापों को बेवजह घसीटा जाता रहा है| ऐसी कुकरमुत्ता पंचायतें दूसरों को उनकी जमीन-जायदाद से बेदखल करवाने हेतु और उन पर अपना कब्ज़ा जमाने वाली गिद्दों की दृष्टी वाले भाई-चारे के लोग ही करते हैं और बहाना हो जाता सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का और फिर फांस पड़ती है खापों के मथ्थे| उम्मीद है कि यह कदम खापों की सही छवि को प्रस्तुत करने का दूसरा ताजा बड़ा कदम होगा|

Source: http://www.nidanaheights.com/choupalhn-mudde.html

Excellent Post!

A good beginning has been made which deserves due recognition by all. The details could be worked out in times to come!

It is hoped that he initiative taken by the Khap Panchayats at Bibipur [[Jind]] will go a long way to eradicate the heinous crime being committed in the form of killing unborn girls.

Thanks

ravinderjeet
July 17th, 2012, 07:32 PM
http://a1.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/251799_4313416077348_1510383345_n.jpg

ravinderjeet
July 17th, 2012, 07:37 PM
http://a1.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/376464_4304629377686_74201860_n.jpg

ravinderjeet
July 17th, 2012, 07:38 PM
http://a1.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-snc7/295364_4304554095804_84129300_n.jpg

DrRajpalSingh
July 17th, 2012, 09:52 PM
http://a1.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-ash4/376464_4304629377686_74201860_n.jpg

Full of pathos!

Under the pressure of new consumerism culture both boys and girls are facing acute difficulties; there seems to be no specific gender bias.

DrRajpalSingh
July 17th, 2012, 09:56 PM
http://a1.sphotos.ak.fbcdn.net/hphotos-ak-snc7/295364_4304554095804_84129300_n.jpg


Realistic piece of writing.

Acute shortage of jobs or gainful employment is really becoming unbearable for the youth of the nation!

Good presentation for which you deserve kudos!

ravinderjeet
July 18th, 2012, 10:31 AM
Realistic piece of writing.

Acute shortage of jobs or gainful employment is really becoming unbearable for the youth of the nation!

Good presentation for which you deserve kudos!


डा. राजपाल जी ,धन्यवाद ते डा. रणबीर सिंह दहिया जी का कहो जो इन्नी बढ़िया रचना करी स |

ravinderjeet
July 18th, 2012, 10:32 AM
galti tein mistek hogi ,dubaaraa chhap gi thi |

yogeshdahiya007
July 18th, 2012, 12:30 PM
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ खड़ी पंचायत को एक करोड़
Updated on: Sun, 15 Jul 2012 09:12 PM (IST)

चंडीगढ़ [जागरण ब्यूरो]। कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध सामाजिक बदलाव की आवाज उठाने के लिए हरियाणा के जींद जिला स्थित बीबीपुर खाप पंचायत की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सराहना की है। उन्होंने पंचायत को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।शनिवार को हुई सर्व खाप महापंचायत में बीबीपुर की महिलाओं और खाप पंचायत ने कन्या भ्रूण हत्या की बुराई को दृढ़तापूर्वक खत्म करने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि गांव बीबीपुर और खाप पंचायत द्वारा उठाए गए कदम न केवल हरियाणा में बल्कि देश भर में नए सामाजिक बदलाव का सूत्रपात करेंगे। अधिक से अधिक गांवों और खाप पंचायतों को कन्या भ्रूण हत्या की निंदा करने के लिए आगे आना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव और खाप पंचायत ने समस्त देश को दिखलाया है कि सामाजिक संस्थाएं मानवता की भलाई के लिए किस तरह अपना योगदान कर सकती हैं। असंतुलित लिंगानुपात एक बड़ी सामाजिक समस्या है और इस पर वचनबद्घता और इच्छा शक्ति के साथ अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है।

Fateh
July 23rd, 2012, 06:40 AM
डा. राजपाल जी ,धन्यवाद ते डा. रणबीर सिंह दहिया जी का कहो जो इन्नी बढ़िया रचना करी स |

Thanks to Dr Ranvir as well as to you also for sharing with us

DrRajpalSingh
July 23rd, 2012, 08:55 AM
डा. राजपाल जी ,धन्यवाद ते डा. रणबीर सिंह दहिया जी का कहो जो इन्नी बढ़िया रचना करी स |

Dr. Dahiya, Shri Ravinder jeet Singh and all other JatLanders, who liked the post deserve gratefulness and thanks for their contribution!