PDA

View Full Version : इसरो के मैप पर बनेगा बड़ौत का मास्टर प्लान



Ankitmaan
July 31st, 2012, 06:25 PM
बड़ौत में प्रस्तावित मास्टर प्लान इसरो की मैपिंग पर बनेगा। इसके लिए इसरो ने बकायदा सेटेलाइट के जरिए बड़ौत का चित्र खींचकर मैप तैयार किया है। इसका सिर्फ परीक्षण होना बाकी है, जिसके बाद मास्टर प्लान को हरी झंडी मिलने के प्रबल आसार हैं।
बड़ौत में मास्टर प्लान लागू करने का प्रस्ताव है। बागपत विकास प्राधिकरण बोर्ड की दूसरी बैठक में यह प्रस्ताव पास कर इसका खाका तैयार करने की जिम्मेदारी इसरो की सेक्टर बी जानकीपुर लखनऊ शाखा को दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बड़ौत में प्रस्तावित मास्टर प्लान लागू करने के लिए मानचित्र तैयार करने के एवज में इसरो प्राधिकरण से छह लाख 72 हजार रुपये लेगा, जिसमें विकास प्राधिकरण ने तीन लाख 36 हजार रुपये का भुगतान इसरो को कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सुदूर संवेदन केंद्र से सेटेलाइट अंतरिक्ष प्राद्यौगिकी के माध्यम से अति सूक्ष्मदर्शी आंकड़ों का उपयोग कर रीमोटसेंसिंग से भौगोलिक मानचित्रीकरण किया गया है। इसरो ने सेटेलाइट से बड़ौत का चित्र खींचकर मास्टर प्लान के लिए नक्शा तैयार किया है। इसकी सीडी जल्द ही प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद उक्त सीडी को परीक्षण के लिए सह: नियोजक नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। परीक्षण के बाद ही इसरो के मानचित्र पर बड़ौत में मास्टर प्लान को मंजूरी मिलेगी। प्राधिकरण के मुताबिक प्रस्तावित मास्टर प्लान दस साल यानी 2021 तक के लिए लागू होगा। जानकारों का कहना है कि मास्टर प्लान लागू होने से बड़ौत नगर खूबसूरत बन सकेगा। मास्टर प्लान में सीवर लाइन, औद्योगिक इकाइयां, स्कूल, पार्क, सड़क, कालोनियां निर्धारित तरीके से विकसित होगी।
मास्टर प्लान के लिए इसरो से मैप तैयार हो गया है। अब सीडी को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रभुनाथ, एसडीएम/सचिव विकास प्राधिकरण, बागपत