PDA

View Full Version : How to write in hindi?



VirJ
March 9th, 2013, 12:29 PM
Can someone please advise the best way to write in hindi on Ipad and PC. Earlier I used to use that Google translition webpage but looks like that isnt availabe anymore.

I saw a few more option but they are so time consuming.

Thanks

SandeepSirohi
March 9th, 2013, 12:43 PM
पी सी के लिए तो सबसे आसान तरीका गूगल इनपुट टूल है | इक बार इंस्टाल ओर आसानी से किसी भी प्रोग्राम में हिंदी या कई ओर भाषा में लिखा जा सकता है |
http://www.google.co.in/inputtools/windows/

कई ओर तरीके यहाँ विकी में भी है पर मुझे ये टूल सबसे आसान लगा | ipad का तो पता नहीं पर andriod पर भी काम करता है |

VirJ
March 9th, 2013, 01:02 PM
Thanks I downloaded this but now how do i use this?

dndeswal
March 9th, 2013, 01:11 PM
सबसे आसान है BarahaPad - जो कि मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर ऑफलाइन रह कर भी काम कर सकते हैं। मैं अपनी सारी पोस्ट इसी के माध्यम से लिखता हूं। इस वेबसाइट से डाउनलोड करें -

http://www.baraha.com/

यह धागा भी पढ़ें -

Tips for use of Hindi on your computer (http://www.jatland.com/forums/showthread.php?13233-Tips-for-use-of-Hindi-on-your-computer)

.

SandeepSirohi
March 9th, 2013, 01:21 PM
देशवाल सर ये गूगल इनपुट टूल भी ऑफ लाइन ही काम करता है | ओर किसी भी प्रोग्राम में जैसे notepad, word, browser , chat anywhere.
विपिन भाई अगर विंडो ७ है तो नीचे टास्क बार में या डेस्कटॉप पर इक लैंग्वेज बार आ गया होगा वहा से हिंदी सेलेक्ट कर लो तो हिंदी टाइपिंग स्टार्ट हो जायेगी |

rskankara
March 9th, 2013, 06:30 PM
भाई, जैसे कि उपर बताया गया है आजकल बहुत सारे टूल्स है हिन्दीमें लिखने की लिए...वैसे माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने के लिए "माइक्रोसॉफ़्ट का इंडिक लैड्ग्वेज टूल" भी एक आसान तरीका है| यह बेब और डेस्कटॉप दोनों वर्जन में उपलब्ध है, माइक्रोसॉफ़्ट के किसी भी प्रोग्राम में हिन्दी में किख सकते हो| इसके इसताल करने के बाद विंडो में नीचे लैंग्वेज बार आता है वहा से हिंदी सेलेक्ट कर लो तो हिंदी टाइपिंग (रोमन कीबोर्ड) स्टार्ट हो जायेगी |
यह फ्री है और इसे आप
http://www.bhashaindia.com/ilit/

से डाउनलोड कर सकते हो, यहा
http://www.bhashaindia.com/ilit/GettingStarted.aspx?languageName=Tamil&redir=true&postInstall=false#WindowsXP

इंस्टाल करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है...

VirJ
March 10th, 2013, 07:30 AM
धन्यवाद गूगल टूल काम कर रहा हे पर इसको सीधे वेबसाइट पे नहीं लिख सकते.

SandeepSirohi
March 11th, 2013, 01:22 PM
पता नहीं आपके साथ ऐसा क्यों है | में तो सभी जगह लिख सकता हू | ओर यही बात गूगल टूल की मुझे सबसे अच्छी लगती है :applause:

dndeswal
March 11th, 2013, 02:12 PM
धन्यवाद गूगल टूल काम कर रहा हे पर इसको सीधे वेबसाइट पे नहीं लिख सकते.

अच्छा यही है कि पहले टाइप किए हुए text को हाइलाइट करके कापी करें और MS Word आदि में पेस्ट करके save कर लें। उसके बाद वहां से कापी करके वेबसाइट पर पेस्ट करके पोस्ट कर सकते हैं ।

.

VirJ
March 11th, 2013, 02:50 PM
पता नहीं भाई जाटलैंड पर लिखते टाइम गूगल टूलबार दिखाई नहीं देता पर नोटपैड और वर्ड में दीखता हे. शयद कोइसी सेटिंग का फरक हो

sivach
March 11th, 2013, 10:12 PM
कुछ application / program open करने पर language setting अपने आप default पर चली जाती है इसीलिए जब भी नयी application / program ओपन करे तो टास्क बार में language चेक कर ले और जिस भाषा में लिखना है वो select कर ले


पता नहीं भाई जाटलैंड पर लिखते टाइम गूगल टूलबार दिखाई नहीं देता पर नोटपैड और वर्ड में दीखता हे. शयद कोइसी सेटिंग का फरक हो

Arvindc
March 12th, 2013, 09:39 PM
Jatland Wiki Page "How to Write in Hindi" has been updated.

The Wiki page has some more information.

rahulchauhan
May 16th, 2013, 04:11 PM
For Typing the text in Hindi on iPad or iPhone you can use following:

Quillpad Touch Hindi
Hindi for iPhone

For Desktops:

Lipikaar
Baraha

Browser Based:

Google Input Tools
Quillpad

lrburdak
April 2nd, 2015, 08:46 AM
Jatland Wiki Page "How to Write in Hindi" has been updated.

The Wiki page has some more information.


Thanks Arvindji for updating on Jatland Wiki. It is working fine.