PDA

View Full Version : Alarm Bells Toll - Improvements in Education Delivery system Please



DrRajpalSingh
June 24th, 2013, 07:53 PM
Our present education system needs immediate overhauling so that the graduates become more employable and contribute to the nation as strong human resource. "According to a report by Aspiring Minds, an employability solutions company, around 47 per cent graduates In India are unemployable for any job.
The report, which is claimed to be the first ever national audit of employability of 3-year Bachelor's degree graduates, drew inferences from data of over 60,000 graduates pan–India, based on Aspiring Minds Computer Adaptive Test (AMCAT).
"The alarming statistics of nearly half of the country's graduates not being employable in the knowledge economy needs great attention with interventions at both the school and higher education levels," Aspiring Minds co-founder and CTO Varun Aggarwal said."

For full details of the report, log in and see:http://www.rediff.com/getahead/slide-show/slide-show-1-career-47-per-cent-indian-grads-unemployable-for-any-job-report/20130624.htm

Comments and suggestions of the readers are welcome .

rajpaldular
July 9th, 2013, 09:55 AM
यह बड़ा सामान्य लगने वाला किन्तु बड़ा गंभीर विषय है, आज यह विषय कई बार छेड़ा जाता है किन्तु मात्र इसे निबंध समझ कर पुस्तकों अथवा अभ्यास पुस्तकों में कैद कर लिया जाता है, आज समय फिर से चाणक्य, गुरु वशिष्ठ और गुरु विश्वामित्र की मांग कर रहा है जो श्री राम और चन्द्रगुप्त जैसे राष्ट्रभक्त राजाओं को जन्म दे अखंड भारत का पतन रोक सकें।

किन्तु यक्ष प्रश्न यह है कि कहाँ हैं वो गुरु जो श्री राम और चाणक्य को तैयार कर देश का पतन रोक सकें?


कहाँ हैं हमारी वो मर्यादाएं और सभ्यताएँ?


क्या आधुनिकता उसे खा गयी अथवा मैकाले की शिक्षा पद्दति ने उसे निगल लिया?


लज्जा आती है आज के पब्लिक स्कूल के अध्यापकों को अध्यापक अथवा गुरु कहते हुए। सुप्रसिद्ध चाणक्य धारावाहिक में एक संवाद था -"जब राष्ट्र की बागडोर राजा नहीं संभाल पाता तो शिक्षक उसे संभालता है।"


यह विचारधारा जो लगभग ३००० वर्षों पूर्व चली थी आज मुल्लों और अंग्रेजों की गन्दी नीतियों तथा स्वाधीनता के नेहरु जैसे नीचों के चलते गर्त में मिल गयी और आज उसका सम्पूर्ण नाश करने में सहयोगी बिकाऊ मीडिया और बॉलीवुड है और विरोध करो तो हम जैसे लोग बंद दिमाग वाले और नालायक की संज्ञा पाते हैं ,वाह भाई वाह, जब युद्ध भूमि पर धर्मराज युधिष्ठिर गुरु द्रोणाचार्य से युद्ध की आज्ञा तथा आशीर्वाद लेने गए तो गुरु द्रोणाचार्य ने उन्हें बड़े महत्त्व की बात कही जो उनकी ओर इंगित थी उन्होंने कहा -"शिष्य जो गुरु अपनी विद्या का सौदा कर देता है वो आदरणीय नहीं होता अपितु अर्थ का दास होता है " आज ऐसे हजारों द्रोणाचार्य भारतीय सभ्यता के चीरहरण में चटखारों के साथ योगदान कर रहे हैं।


कैसी शर्मनाक स्थिति है?