PDA

View Full Version : Invitation to :- अखिल भारतीय जाट महिला महासम्मेलन . 30 June , Delhi



Samarkadian
June 26th, 2013, 06:16 PM
I got this e-mail and invitation to the event from Ch Ajay Singh, President All India Jat Mahasabha to share with you all.

--------------------

आदरणीय सजातीय बहिन,
हमें आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय जाट महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष
श्री अजय सिंह पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व पूर्व राजदूत के नेतृत्व में महासभा ने 30 जून 2013 दिन रविवार समय
10.30 बजे स्थान मावलंकार हाॅल, वी.पी. हाऊस, रफी मार्ग नई दिल्ली में द्वितीय “अखिल भारतीय जाट
महिला महासम्मेलन“ आयोजित करने का निर्णय लिया है सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा,
समाज में महिला की स्थिति व अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता अपने समाज के वरिष्ठ नेता डा0 बलराम जाखड़, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल करेंगे । सम्मेलन में श्रीमती कमला बेनीवाल राज्यपाल गुजरात, विशिष्ठ
अतिथि तथा श्रीमती सुमित्रा सिंह पूर्व स्पीकर राजस्थान, श्रीमती किरन चैधरी मंत्री हरियाणा सरकार और
उनकी पुत्री श्रीमती श्रुति चैधरी लोकसभा सदस्य भिवानी हरियाणा, श्रीमती चन्द्रावती पूर्व उप-राज्यपाल
पांडेचेरी, श्रीमती ज्योति मिर्धा लोकसभा सदस्य नागौर राजस्थान, प्रो0 अलका बलराम क्षत्रिय राज्यसभा
सदस्य गुजरात, श्रीमती माया सिंह राज्यसभा सदस्य मध्यप्रदेश, श्रीमती कुशल सिंह अध्यक्षा बाल संरक्षण
आयोग भारत सरकार, श्रीमती ममता शर्मा अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती विद्या बेनीवाल पूर्व
राज्यसभा सदस्य हरियाणा, श्रीमती सरोज मोर एम.एल.ए. नारनौंद हिसार, श्रीमती रीटा सिंह व श्रीमती मधु
वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति सम्भावित रहेगी ।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने कीमती समय में से समय निकालकर इस सम्मेलन का हिस्सा
बनकर समाज की प्रतिष्ठा बढ़ायेंगी साथ ही आप अपने साथ अन्य बहिनों को भी लेकर आयेंगी जैसी हमें
आशा है ।

धन्यवाद।

निवेदक
1) श्रीमती वर्षा राना,
प्रिंसीपल, सेन्ट सोफिया स्कूल, हिसार
2) श्रीमती (डा0) सुमित्रा देवी, एसोसिएट प्रोफेसर,
बी.पी.एस. महिला वि0वि0 खानपुर कलां,सोनीपत
3) श्रीमती निधी सिरोही,
प्रिंसिपल, कोठारी इन्टरनेशनल स्कूल, नोएडा
4) श्रीमती अन्जू राठी राना,
सचिव, परिवार परिचय, दिल्ली
5) श्रीमती रामेश्वरी, प्रोफेसर (सेवानिवृत), एम.डी.यू.,
रोहतक

उत्तरापेक्षी
लक्ष्मण सिंह चाहर मो0ः 9818183693
अमरपाल सिंह मो0ः 09416518563
धर्मवीर चैधरी मो0ः 9899888626

sanjeev_balyan
June 26th, 2013, 07:36 PM
समर, लगता है , केवल महिलाये ही आमत्रित की गयी है

I got this e-mail and invitation to the event from Ch Ajay Singh, President All India Jat Mahasabha to share with you all.

--------------------

आदरणीय सजातीय बहिन,
हमें आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय जाट महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष
श्री अजय सिंह पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व पूर्व राजदूत के नेतृत्व में महासभा ने 30 जून 2013 दिन रविवार समय
10.30 बजे स्थान मावलंकार हाॅल, वी.पी. हाऊस, रफी मार्ग नई दिल्ली में द्वितीय “अखिल भारतीय जाट
महिला महासम्मेलन“ आयोजित करने का निर्णय लिया है सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा,
समाज में महिला की स्थिति व अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता अपने समाज के वरिष्ठ नेता डा0 बलराम जाखड़, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल करेंगे । सम्मेलन में श्रीमती कमला बेनीवाल राज्यपाल गुजरात, विशिष्ठ
अतिथि तथा श्रीमती सुमित्रा सिंह पूर्व स्पीकर राजस्थान, श्रीमती किरन चैधरी मंत्री हरियाणा सरकार और
उनकी पुत्री श्रीमती श्रुति चैधरी लोकसभा सदस्य भिवानी हरियाणा, श्रीमती चन्द्रावती पूर्व उप-राज्यपाल
पांडेचेरी, श्रीमती ज्योति मिर्धा लोकसभा सदस्य नागौर राजस्थान, प्रो0 अलका बलराम क्षत्रिय राज्यसभा
सदस्य गुजरात, श्रीमती माया सिंह राज्यसभा सदस्य मध्यप्रदेश, श्रीमती कुशल सिंह अध्यक्षा बाल संरक्षण
आयोग भारत सरकार, श्रीमती ममता शर्मा अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती विद्या बेनीवाल पूर्व
राज्यसभा सदस्य हरियाणा, श्रीमती सरोज मोर एम.एल.ए. नारनौंद हिसार, श्रीमती रीटा सिंह व श्रीमती मधु
वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति सम्भावित रहेगी ।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने कीमती समय में से समय निकालकर इस सम्मेलन का हिस्सा
बनकर समाज की प्रतिष्ठा बढ़ायेंगी साथ ही आप अपने साथ अन्य बहिनों को भी लेकर आयेंगी जैसी हमें
आशा है ।

धन्यवाद।

निवेदक
1) श्रीमती वर्षा राना,
प्रिंसीपल, सेन्ट सोफिया स्कूल, हिसार
2) श्रीमती (डा0) सुमित्रा देवी, एसोसिएट प्रोफेसर,
बी.पी.एस. महिला वि0वि0 खानपुर कलां,सोनीपत
3) श्रीमती निधी सिरोही,
प्रिंसिपल, कोठारी इन्टरनेशनल स्कूल, नोएडा
4) श्रीमती अन्जू राठी राना,
सचिव, परिवार परिचय, दिल्ली
5) श्रीमती रामेश्वरी, प्रोफेसर (सेवानिवृत), एम.डी.यू.,
रोहतक

उत्तरापेक्षी
लक्ष्मण सिंह चाहर मो0ः 9818183693
अमरपाल सिंह मो0ः 09416518563
धर्मवीर चैधरी मो0ः 9899888626

narenderkharb
June 26th, 2013, 08:31 PM
I got this e-mail and invitation to the event from Ch Ajay Singh, President All India Jat Mahasabha to share with you all.

--------------------

आदरणीय सजातीय बहिन,
हमें आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय जाट महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष
श्री अजय सिंह पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व पूर्व राजदूत के नेतृत्व में महासभा ने 30 जून 2013 दिन रविवार समय
10.30 बजे स्थान मावलंकार हाॅल, वी.पी. हाऊस, रफी मार्ग नई दिल्ली में द्वितीय “अखिल भारतीय जाट
महिला महासम्मेलन“ आयोजित करने का निर्णय लिया है सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा,
समाज में महिला की स्थिति व अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता अपने समाज के वरिष्ठ नेता डा0 बलराम जाखड़, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल करेंगे । सम्मेलन में श्रीमती कमला बेनीवाल राज्यपाल गुजरात, विशिष्ठ
अतिथि तथा श्रीमती सुमित्रा सिंह पूर्व स्पीकर राजस्थान, श्रीमती किरन चैधरी मंत्री हरियाणा सरकार और
उनकी पुत्री श्रीमती श्रुति चैधरी लोकसभा सदस्य भिवानी हरियाणा, श्रीमती चन्द्रावती पूर्व उप-राज्यपाल
पांडेचेरी, श्रीमती ज्योति मिर्धा लोकसभा सदस्य नागौर राजस्थान, प्रो0 अलका बलराम क्षत्रिय राज्यसभा
सदस्य गुजरात, श्रीमती माया सिंह राज्यसभा सदस्य मध्यप्रदेश, श्रीमती कुशल सिंह अध्यक्षा बाल संरक्षण
आयोग भारत सरकार, श्रीमती ममता शर्मा अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती विद्या बेनीवाल पूर्व
राज्यसभा सदस्य हरियाणा, श्रीमती सरोज मोर एम.एल.ए. नारनौंद हिसार, श्रीमती रीटा सिंह व श्रीमती मधु
वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति सम्भावित रहेगी ।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने कीमती समय में से समय निकालकर इस सम्मेलन का हिस्सा
बनकर समाज की प्रतिष्ठा बढ़ायेंगी साथ ही आप अपने साथ अन्य बहिनों को भी लेकर आयेंगी जैसी हमें
आशा है ।

धन्यवाद।

निवेदक
1) श्रीमती वर्षा राना,
प्रिंसीपल, सेन्ट सोफिया स्कूल, हिसार
2) श्रीमती (डा0) सुमित्रा देवी, एसोसिएट प्रोफेसर,
बी.पी.एस. महिला वि0वि0 खानपुर कलां,सोनीपत
3) श्रीमती निधी सिरोही,
प्रिंसिपल, कोठारी इन्टरनेशनल स्कूल, नोएडा
4) श्रीमती अन्जू राठी राना,
सचिव, परिवार परिचय, दिल्ली
5) श्रीमती रामेश्वरी, प्रोफेसर (सेवानिवृत), एम.डी.यू.,
रोहतक

उत्तरापेक्षी
लक्ष्मण सिंह चाहर मो0ः 9818183693
अमरपाल सिंह मो0ः 09416518563
धर्मवीर चैधरी मो0ः 9899888626


Battle of Wits...Anyway the show must go on.

krishdel
June 29th, 2013, 01:43 PM
Shruti Chaudhary is not JAT and She is now a Bengali. For political benefit she is doing all this, better she should contest from West Bengal and not from Haryana. Better some other Jat Lady may get the benefit.

ravinderjeet
June 29th, 2013, 03:16 PM
महिला समझ के ते नहीं भेज दिया तेरे धोरे ?