PDA

View Full Version : नेहरु-गाँधी खानदान जन्मजात किसान !!!!!!



rajpaldular
August 28th, 2013, 10:19 AM
नेहरु-गाँधी खानदान जन्मजात किसान रहा है !!
दस जनपथ के फ़ार्म हाउस पर यह सारा परिवार मिलकर देश की 'खोदी' खोदने में सिद्धहस्त है।


इस परिवार के सबसे बड़े किसान जवाहरलाल थे, जो बहुत ही परिश्रमी किसान थे, वो इलाहाबाद में नहर किनारे खेती किया करते थे, यही कारण था कि उनके नाम के साथ 'नेहरु' लगता है।


फिर किसान की बेटी आई, इंदिरा .....


इंदिरा की परम्परा को आगे बढाते हुए राजीव ने बोफोर्स की दलाली की फसल स्विस बैंक खाते में जमा की।


फिर आई सोनिया जी और राहुल बाबा की माता-पुत्र की जोड़ी।


ये तो इतने परिश्रमी और त्यागशील किसान हैं कि बस पूछो मत।।


चित्र देखें राहुल बाबा तो घोषित किसान हैं, जो दलित व निर्धन के घर होटल का खाना ले जाकर खाते हैं और खिलाते हैं।


अब इसी खेतिहर परम्परा को खानदान के दामाद श्री राबर्ट वाड्रा जी विस्तार रूप दे रहे हैं।


जमाई जी वाड्रा जी ने गुड़गांव व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आधुनिक खेती करने के लिए भूमि ली है, ये वहीं पर हाई-ब्रीड फसल पैदा किया करेंगे। वैसे भी वाड्रा जी अकेले नहीं हैं पत्नी रुपी महिला किसान 'बियंका' भी कंधे से कन्धा मिलाकर उनका साथ दे रही है।


इसी पसीना बहाऊ प्रतिभा को सर्टिफाइड करते हुए हरियाणा के कांग्रेसी मुख्यमंत्री जी से मैडम सोनिया जी ने दामाद जी को 'स्माल फारमर' का प्रमाण पत्र भी दिलवा दिया है।


देखें लिंक-
http://www.thehindu.com/opinion/interview/robert-vadra-is-a-small-farmer/article5061941.ece