PDA

View Full Version : bishnoi up ke



JEETUTOMARJAT
September 5th, 2013, 06:09 PM
भाई जी जैसे की बिश्नोई जाटों से ही बने है लेकिन मैं सुना up के मुरादाबाद के बिश्नोई आज भी जाटों में शादी करते क्या यह सच बात है

ravinderjeet
September 5th, 2013, 06:32 PM
भाई जी जैसे की बिश्नोई जाटों से ही बने है लेकिन मैं सुना up के मुरादाबाद के बिश्नोई आज भी जाटों में शादी करते क्या यह सच बात है

बिश्नोई एक धार्मिक पंथ हे , ये कोई जाती नहीं हे । जब गुरु जम्भेश्वर ने ये पंथ चलाया तो जाट और राजपूत ही इसमें शामिल हुए थे । जेसा की सर्वविदित हे राजपूत भी जट्टों में से ही बने थे । सिख भी एक पंथ हे , पर शादी आपस में करते हैं मोने या जिनको आजकल हिन्दू जाट कहने लगे हैं । आजादी के आस्पास तक मुले जट्टों में शादियाँ हो जाती थी । आजकल कट्टरवाद थोड़ा बढ़ गया हे । पहले जाट चाहे वह हिन्दू हों, सिख हों, बिश्नोई हों, या मुस्लमान हों ,जाट धर्म को सब मानते थे । और आपस में रिश्ते भी करते थे ।त्यागी भी जट्टों में से ही बने हुए हैं ,पर ये अपने आप के भाम्ण बताने लग गए हैं आजकल ।