PDA

View Full Version : आपकी आवाज, आपका घोषणापत्र !!!!!



rajpaldular
October 24th, 2013, 10:08 AM
नरेंद्र मोदी ने भाजपा पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए जनता से सलाह-मशविरा माँगा है।

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र की तैयारियों को लेकर मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "आपकी आवाज, आपका घोषणापत्र।।

मित्रों ! मेरी दृष्टि में बीजेपी का चुनावी घोषणा-पत्र कुछ इस प्रकार का होना चाहिए:-
(१) भारत की सभी सीमायें पूर्ण रूप से सील करेंगे, एक पक्षी भी भारत में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
(२) नेपाल सीमा भी पूर्ण रूप से सील एवं नेपाली नागरिकों को यदि भारत में नौकरी करनी है तो भारत सरकार से वीसा अथवा 'वर्क परमिट' लेना होगा।
(३) धारा ३७० दूर करके राज्यों में समानता बनायेंगे ताकि अखण्डता बरकरार रहे।
(४) समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल) मानव-सम्बन्ध की एकता स्थापित करेंगे।
(५) अल्पसंख्यकों से सम्बंधित सभी योजनाओं को बन्द कर देंगे, धर्म के आधार कोई भी योजना नहीं चलेगी। (जैसे हज सब्सिडी, १२वीं पास मुस्लिम लड़कियों को स्कूटी इत्यादि-इत्यादि)
(६) भारत धर्मनिरपेक्ष देश तो होगा पर हिंदुत्व सर्वोपरि होगा, हिंदुत्व से कोई समझौता नहीं ।
(७) आर्थिक असमानता दूर करके सब को रोजगार दिलाएंगे।
(८) विदेशों ('धूम्रलोचन पाकिस्तान', 'रक्त बीज बांग्लादेश', श्री लंका इत्यादि-इत्यादि ) में हिन्दुओं को समान अधिकार दिलवाएंगे।
(९) पडौसी देशों के साथ स्वाभिमान के साथ पेश आयेंगे।
(१०) विकलांगों, वृद्धों को समान रूप से पेंशन दिलाएंगे।
(११) गौ वध पर कठोर कानून
(१२) मूल- धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे।
(१३) प्राचीन तीर्थो का पुनरोद्धार करवाएंगे।

मित्रों ! आपके पास भी और कोई पॉइंट हो तो कृपया शेयर करें। धन्यवाद।

shekharjat
October 25th, 2013, 01:31 AM
नरेंद्र मोदी ने भाजपा पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए जनता से सलाह-मशविरा माँगा है।

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र की तैयारियों को लेकर मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "आपकी आवाज, आपका घोषणापत्र।।

मित्रों ! मेरी दृष्टि में बीजेपी का चुनावी घोषणा-पत्र कुछ इस प्रकार का होना चाहिए:-
(१) भारत की सभी सीमायें पूर्ण रूप से सील करेंगे, एक पक्षी भी भारत में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
(२) नेपाल सीमा भी पूर्ण रूप से सील एवं नेपाली नागरिकों को यदि भारत में नौकरी करनी है तो भारत सरकार से वीसा अथवा 'वर्क परमिट' लेना होगा।
(३) धारा ३७० दूर करके राज्यों में समानता बनायेंगे ताकि अखण्डता बरकरार रहे।
(४) समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल) मानव-सम्बन्ध की एकता स्थापित करेंगे।
(५) अल्पसंख्यकों से सम्बंधित सभी योजनाओं को बन्द कर देंगे, धर्म के आधार कोई भी योजना नहीं चलेगी। (जैसे हज सब्सिडी, १२वीं पास मुस्लिम लड़कियों को स्कूटी इत्यादि-इत्यादि)
(६) भारत धर्मनिरपेक्ष देश तो होगा पर हिंदुत्व सर्वोपरि होगा, हिंदुत्व से कोई समझौता नहीं ।
(७) आर्थिक असमानता दूर करके सब को रोजगार दिलाएंगे।
(८) विदेशों ('धूम्रलोचन पाकिस्तान', 'रक्त बीज बांग्लादेश', श्री लंका इत्यादि-इत्यादि ) में हिन्दुओं को समान अधिकार दिलवाएंगे।
(९) पडौसी देशों के साथ स्वाभिमान के साथ पेश आयेंगे।
(१०) विकलांगों, वृद्धों को समान रूप से पेंशन दिलाएंगे।
(११) गौ वध पर कठोर कानून
(१२) मूल- धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे।
(१३) प्राचीन तीर्थो का पुनरोद्धार करवाएंगे।

मित्रों ! आपके पास भी और कोई पॉइंट हो तो कृपया शेयर करें। धन्यवाद।

constitution ko letter and spirit mai laagu karenge........bass agar ye karr liya to bass sabb thk ho jayega

rajpaldular
October 29th, 2013, 04:02 PM
1) काले धनको राष्ट्रीय संपदा घोषित करो।


2) हवाला बंद करो ओर करने वाले को आजीवन कारावास का दण्ड।


3) रुपये की शॉर्ट सेलिंग बंद करो, करनेवाले को कठोर दण्ड।


4) वायदा कारोबार बंद करो।


5) गौ हत्या बंद करो।


6) गौ माँ को संरक्षण दो ओर उसकेगोबर से रसोई गैस ओर पेट्रोल को रीप्लेस करो, डीएपी, फासफेट, यूरिया पर प्रतिबंध लगा करदेशी खाद से खेती को बढ़ावा।


7) हाइड्रॉज़ॅन सेल की टेक्नीक पर आयेज रिसर्च करो।


8) गैटकरार रद्ध करो।


9) ईसाई मिशनरीज़ बंद करो।


10) विदेशी क़र्ज़ पूरा चुका दो।


11) सभी करख़त्म करदो।


12) सभी बड़े नोट बंद करो ओर केवल ट्रांजेक्शन पर टैक्स लगाओ।


13) सभी विदेशी न्यूज़ चैनल बंद करो।


14) पिक्चर ओर नाटक के लिए एक आचार संहिता बनाओ, ताकि ये भारतीय संस्कृति नष्ट ना कर सकें।


15) स्वदेशी रक्षा उपकरण बनाओ।


16) भारतीय शिक्षा पद्दति लागू करो, झूठा इतिहास पढ़ाना बंद करो।


17) धर्मतारण बंद करो, कठोर क़ानून बनाओ।


18) सभी गाँधी परिवार के नाम की योजनाएँ बंद करो।


19 ) राम मंदिर बनाओ।



सूची अभी अधूरी है।