PDA

View Full Version : जेट एयरवेज के असली स्वामी कौन??????????



rajpaldular
October 26th, 2013, 02:57 PM
सोनिया गाँधी-दाऊद इब्राहीम -जेट एयरवेज के रिश्ते के बारे में जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें।


बहुत से लोग ये सोचते हैं कि जेट एयरवेज का स्वामी मालिक नरेश गोयल है परन्तु सत्य कुछ और ही है जिसे हमसे छुपाया जा रहा है। वर्ष 2001 से ही इस बात की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि जेट एयरवेज में दाऊद इब्राहिम और सोनिया गाँधी के पैसे लगे हुए हैं। जेट एयरवेज पर काले धन को सफ़ेद करने का भी संदेह है। ये मामला UPA की सरकार में दबाया गया।


किन्तु अब ये मामला फिर गरमा रहा है जबसे जेट एयरवेज और एतिहाद एयरवेज की डील होनी है। ये डील 2058 करोड़ की है। क्योंकि जो प्रश्न 2001 में उठा था वही प्रश्न अब फिर उठा है कि जेट एयरवेज के वास्तविक स्वामी कौन हैं?


ध्यान देने योग्य बात है कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ल पर आरोप लगा था कि 2004 में वो दाऊद इब्राहीम से मिला। किन्तु उस मामले को भी दबाया गया। जेट एयरवेज 1992 में बनी थी परन्तु तब से आजतक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नरेश गोयल के पास इतने रुपये कहाँ से आये? नरेश गोयल जर्मनी का नागरिक है। 1993 बम ब्लास्ट के पश्चात कांग्रेस के ही बड़े मंत्री ने दाऊद को देश के बाहर भगाया था।


तो पूरे घटनाक्रम पर दृष्टिपात करें -


> 1992 में नरेश गोयल जेट एयरवेज को भारत में लाता है किन्तु आरंभिक रकम $10,000,000 कहाँ से लाया? ये किसी को नहीं पता।


> 1993 में दाऊद भारत से फरार।


> 2001 में इस कंपनी में दाऊद के पैसे लगे होने की बात सामने आती है।


> 2004 में राजीव शुक्ला दाऊद से पाकिस्तान में मिलता है।


> 2013 में दुबई की एयरलाइन एतिहाद एयरवेज जेट एयरवेज के 24% शेयर्स खरीदेगी।


> किन्तु 2058 करोड़ की ये डील प्रश्नों के घेरे में आ गयी है। 2G घोटाले के सामने आने के पश्चात सरकार को 2G आवंटन रद्द करना पड़ा था जिसमे दुबई की कंपनी Etisalat को भारी हानि उठानी पड़ी। Etisalat नहीं बता पाया कि उसमें लगा धन कहाँ से आया? स्पष्ट सी बात है कि ये अंडरवर्ल्ड का काला पैसा है। बस इसी हानि की भरपाई करने के लिए कांग्रेस की सरकार Jet Airways और Etihaad Airways की डील कराने जा रही है जिसके तहत एतिहाद खरीदेगा जेट की 24% शेयर्स। अब देखना है कि आगे क्या होता है?


Support Subramanian Swamy Links - 1) About Jet Airways - http://bharatian.wordpress.com/2011/01/26/government-of-india-could-not-trace-the-owner-of-jet-airways/ 2) Rajiv-Dawood meeting - http://www.deccanchronicle.com/130604/news-current-affairs/article/did-rajeev-shukla-meet-dawood-ibrahim-when-he-was-pakistan 3) Jet-Etihad deal - http://www.hindustantimes.com/business-news/SectorsAviation/Govt-divided-over-Jet-Etihad-deal-cab-secy-calls-meet/Article1-1085543.aspx

rajpaldular
March 19th, 2014, 02:55 PM
सुब्रमण्यम स्वामी पुनः केस खोलने जा रहे हैं.

DrRajpalSingh
March 22nd, 2014, 09:53 PM
When will the cat be out of the bag !!!!!!!