PDA

View Full Version : भारतीय रुपये का मानक क्या है?



rajpaldular
May 9th, 2014, 10:57 AM
भारत के डिग्रीधारियों से जब हमने भारतीय रुपये का विधिक प्रारूप माँगा कि हमारे भारतीय रुपये का मानक क्या है? और आई. ए. एस., पी. सी. एस. डी.एम्., डी. जी.पी. मुख्य मंत्री, प्रधान मंत्री, रष्ट्रपति, राज्यपाल, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया इन सभी से माँगा गया तो सबसे बड़ा आश्चर्य देखिये ....... इन्हें इनके रुपये का मानक क्या है । इसका स्टैंडर्ड क्या है इनको पता ही नहीं है ? तनिक सोचिये इस बात को तनिक समझने कि चेष्टा कीजिये अन्ततः इस रुपये का क्या आधार है? ये भारत में कैसे चल रहा है?


इसे भारत में कौन चला रहा है ?


अब ये बात दर्पण की तरह स्पष्ट हो गयी है कि इसका सञ्चालन ब्रिटेन कर रहा है । और ब्रिटेन वहाँ पार्लियामेंट में बैठकर आपके रुपये का डी-वैल्यूएशन करते -करते आज आपके रुपये का वैल्यू आधा मिलीग्राम सोना रह गया है। और इस प्रकार आज भी भारत को लूटा जा रहा है। बोलिये लूटा गया कि नहीं और ये नेता इसे महँगाई का नाम दे रहे हैं । और ये अक्ल की चीटिंग नेहरु और गांधी के समय की है। हमारी इस दासता का कारण ये rbi की करेंसी है । जब देश स्वतंत्र हो रहा था तब नेता जी सुभास चन्द्र बोस ने कहा था कि अंग्रेजों से समझौता मत करना किन्तु नेहरु और गांधी ने नहीं माना और समझौता कर लिया यदि rbi भारत का बैंक होता तो 1944 में नेता जी को नेशनल बैंक ऑफ़ आज़ाद हिन्द बैंक लिमिटेड का गठन करने कि क्या आवश्यकता थी और हमारे इस बैंक की एक रुपये का purchasing power 972 मिलीग्राम गोल्ड आज भी है।