PDA

View Full Version : तेजा दशमी २३ सितंबर २०१५



vijaypooniya
September 23rd, 2015, 10:17 AM
सभी जाट भाईयों को तेजा दशमी की हार्दीक शुभकामनाए

lrburdak
September 23rd, 2015, 12:34 PM
आज तेजा दसमी है और हमें तेजाजी के बलिदान की याद दिलाती है। तेजाजी मुख्यत: राजस्थान के थे लेकिन उतने ही उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और कुछ हद तक पंजाब के भी लोक-नायक हैं। अवश्य ही इन प्रदेशों की जनभाषाओं के लोक साहित्य में उनके आख्यान की अभिव्यक्ति के अनेक रूप भी मौजूद हैं। राजस्थानी का ‘तेजा’ लोक-गीत तो इनमें शामिल है ही। वे इन प्रदेशों के सभी समुदायों के आराध्य हैं। लोग तेजाजी के मन्दिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और दूसरी मन्नतों के साथ-साथ सर्प-दंश से होने वाली मृत्यु के प्रति अभय भी प्राप्त करते हैं। स्वयं तेजाजी की मृत्यु, जैसा कि उनके आख्यान से विदित होता है, सर्प-दंश से ही हुई थी। बचनबद्धता का पालन करने के लिए तेजाजी ने स्वयं को एक सर्प के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया था। वे युद्ध भूमि से आए थे और उनके शरीर का कोई भी हिस्सा हथियार की मार से अक्षत् नहीं था। घावों से भरे शरीर पर अपना दंश रखने को सर्प को ठौर नजर नहीं आई, तो उसने काटने से इन्कार कर दिया। वचन-भंग होता देख घायल तेजाजी ने अपना मुँह खोल कर जीभ सर्प के सामने फैला दी थी और सर्प ने उसी पर अपना दंश रख कर उनके प्राण हर लिए थे।

तेजाजी जैसे महापुरुषों की आज नितांत आवश्यकता है। हिन्दी में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें -

http://www.jatland.com/home/Lok_Devata_Tejaji

For content in English you can read -

http://www.jatland.com/home/Tejaji

DrRajpalSingh
September 23rd, 2015, 08:31 PM
सभी जाट भाईयों को तेजा दशमी की हार्दीक शुभकामनाए

We bow our head in reverance before the great hero on this occasion .

It is good to remember great persons of the community on such occasions and you deserve thanks for reminding us.

DrRajpalSingh
September 23rd, 2015, 08:38 PM
आज तेजा दसमी है और हमें तेजाजी के बलिदान की याद दिलाती है। तेजाजी मुख्यत: राजस्थान के थे लेकिन उतने ही उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और कुछ हद तक पंजाब के भी लोक-नायक हैं। अवश्य ही इन प्रदेशों की जनभाषाओं के लोक साहित्य में उनके आख्यान की अभिव्यक्ति के अनेक रूप भी मौजूद हैं। राजस्थानी का ‘तेजा’ लोक-गीत तो इनमें शामिल है ही। वे इन प्रदेशों के सभी समुदायों के आराध्य हैं। लोग तेजाजी के मन्दिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और दूसरी मन्नतों के साथ-साथ सर्प-दंश से होने वाली मृत्यु के प्रति अभय भी प्राप्त करते हैं। स्वयं तेजाजी की मृत्यु, जैसा कि उनके आख्यान से विदित होता है, सर्प-दंश से ही हुई थी। बचनबद्धता का पालन करने के लिए तेजाजी ने स्वयं को एक सर्प के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया था। वे युद्ध भूमि से आए थे और उनके शरीर का कोई भी हिस्सा हथियार की मार से अक्षत् नहीं था। घावों से भरे शरीर पर अपना दंश रखने को सर्प को ठौर नजर नहीं आई, तो उसने काटने से इन्कार कर दिया। वचन-भंग होता देख घायल तेजाजी ने अपना मुँह खोल कर जीभ सर्प के सामने फैला दी थी और सर्प ने उसी पर अपना दंश रख कर उनके प्राण हर लिए थे।

तेजाजी जैसे महापुरुषों की आज नितांत आवश्यकता है। हिन्दी में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें -

http://www.jatland.com/home/Lok_Devata_Tejaji

For content in English you can read -

http://www.jatland.com/home/Tejaji

Glow of the Great men like Veer Tejaji gives birth to many a myth and this snake bite narrative seems to be one such myth.

Leaving aside the myth does not diminish the glorious acts of this Jat, who is Hero of the folklore in vast areas of the country. You deserve gratitude of the community for presenting his life and work on wiki pages of the site.

lrburdak
September 23rd, 2015, 10:31 PM
The myth indicates war between two republics. He had war with Meena tribe for the protection of cows of Gujars. Tejaji being Kshatriya was requested by the Gujari to protect her cows. If you go through the entire story it tells much about the society at that time. Tejaji lived from 1074- 1103 and interestingly we do not find mention of Rajputs in Rajasthan?

agodara
September 24th, 2015, 12:22 AM
So burdak ji
here are some questions arises in my mind if Tejaji was main diety of jats than why dashmi is celeblated in memory of ramdev ji
in almost of all of all marwad does celebratrate some other diety then tejaja as he said marward will forget him
kindly shed some more lights?

lrburdak
October 6th, 2015, 10:15 PM
Ramdeo Ji had his own importance but he can not replace the deeds of Tejaji. Ramdeoji came about 4 centuries later. Ramdeoji was born in Tanwar Kshatriya family and Tejaji in Dholya Jat Kshatriya family. Accordingly people worship them. But deities have no caste barriers. All people worship them.