PDA

View Full Version : नमस्कार!! मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ|



ayushkadyan
November 22nd, 2015, 12:57 PM
ओहो प्रभु बचाओ मुझे| कल सुबह ऑफिस जाने के लिए गाडी का एफएम ऑन किया ही था कि कानो में पड़ा “नमस्कार!! मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ|” मैं तो जैसे सीट से उछल ही पड़ा| पीछे मुड़कर बैक सीट पर देखा कही आवाज पीछे से तो नहीं आयी| आम आदमी है क्या पता आज मेरी ही गाडी में लिफ्ट ले ली हो| खैर जान में जान आई जब फिर से एफएम पर यही बजा| यह तो युगपुरुष जी का नया एड था| दिल्ली को साफ़ करने का|

आजकल पूरी दिल्ली को चमकाने की धुन शिद्दत से उनके सर पर सवार है| वैसे ही जैसे कभी जनलोकपाल बिल पास करने की थी| रातोंरात भ्रष्टाचार ख़त्म करने की थी| शीला दीक्षित को जेल भेजने की थी| एक आम आदमी बनने की थी|

लेकिन अबकी बार तो शायद उनका इरादा चमत्कार करने का है| बीजेपी वाली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर दिल्ली को साफ़ करने निकले है| लेकिन शर्त एक है| जहाँ भी सफाई होगी बस झाड़ू से ही होगी| क्योंकि इससे आम आदमी को काम मिलेगा| जेसीबी मशीन का इस्तेमाल तो कतई नहीं होना है| क्योंकि यह अम्बानी या अदानी की हो सकती है|

चारो तरफ सफाई का शोर है| सोचा था आज प्रगति मैदान जाकर ट्रेड फेयर ही देख आऊँ| पर पता चला आज तो कार फ्री डे घोषित किया हुआ है| मन ही मन बुदबुदाया कभी “आप फ्री डे” भी आएगा| मेट्रो में सवार हुआ तो वहाँ भी जहां-तहां क्लीन दिल्ली के विज्ञापनों की भरमार थी| यहाँ तो पहले ही काफी सफाई है| यहाँ क्या ज़रुरत थी टॉर्चर करने की|

पहले क्या कम एड छपवाए थे “आपने”| जैसे-जैसे डेंगू से लोगो के खून से प्लेटलेट्स कम हो रही थी उसी हिसाब से आपका विज्ञापन का बज़ट बढता जा रहा था|बस लोगो को यह बताने के लिए कि प्रधानमंत्री उनको काम नहीं करने दे रहे| दिल्ली पुलिस तो ऐसे मांग रहे थे कि जैसे दिल्ली पुलिस न हो बल्कि गोरखा बटालियन हो| कि मिलते ही कल चीन पर चढाई कर देंगे|

खैर रोजाना अपने गाडी के एंटीना को डिटर्जेंट से साफ़ करता हूँ| इस उम्मीद से कि कभी तो यह फ्री वाई-फाई के सिग्नल पकड़ेगा| पर वाह री किस्मत तू भी केजरीवाल के 70 चुनावी वायदों की लिस्ट की तरह दगा दे गयी|

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हो तो शेयर करे|

Samarkadian
November 22nd, 2015, 02:27 PM
हा हा हा !पन्द्रह लाख दिलवा दो तों फ्री का वाई फाई एक मेट्रो रूट पर मेरी और से !

amitbudhwar
November 22nd, 2015, 04:29 PM
**********

ayushkadyan
November 22nd, 2015, 06:47 PM
Modi to Kejriwal – Wi-Fi kab se chalu hoga?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Kejriwal – Bas ‘Acche din’ aate hi… http://s.w.org/images/core/emoji/72x72/1f61b.png http://s.w.org/images/core/emoji/72x72/1f600.png

ayushkadyan
November 28th, 2015, 08:16 AM
फिर से सफाई आयी है। गलत समझे दिल्ली की नहीं केजरीवाल जी की। सबको घूम-घूम कर सफाई दे रहे है। बहुत बड़ी साज़िश है जी। आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की। ईमानदारी तो हमारे डीएनए में है।

वो तो बस पटना तक लालू जी को मुबारकबाद देने गये थे। हमने तो बस हाथ मिलाने की सोची थी। लेकिन लालू जी तो पीके की तरह हमारी ईमानदारी का डाउनलोड लेने के फ़िराक में थे। वो तो भला हो हमारी ईमानदारी की इम्युनिटी का कि हमारा कुछ नहीं बिगड़ा। जब हाथ मिलाने से काम नहीं बना तो लालू जी ने खीचकर हमें गले से लगाने की कोशिश की। हमारा हाथ भी हवा में लहरा दिया।

लेकिन मैं बता रहा हूँ जी। ये सब बीजेपी के इशारे पर हुआ है जी। मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा। मैं बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबका भंडा फोड़ दूंगा। मेरे पास सबके डॉक्यूमेंट है। सबको एक-एक फोटोकॉपी मिल जायेगी। जरूरत पड़ी तो धरना देने से भी पीछे नहीं हटूंगा। हमारी ईमानदारी हमसे कोई नहीं छीन सकता।:stupid:

http://www.hindustantimes.com/india/lalu-pulled-and-hugged-me-kejriwal-defends-himself-after-uproar/story-HQJP2EaBSRNISKWqJdGCdK.html

भारत माता की जय।

ayushkadyan
November 28th, 2015, 01:38 PM
Aur le..17921Aur le...Le tu Delhi Poilce....:triumphant:

ayushkadyan
November 28th, 2015, 07:08 PM
खबर है कि दिल्ली में एक बम फूटने वाला है| घबराइए मत| यह जनलोकपाल का सुतली बम है| जो पिछले दो-तीन साल से लगातार फुस्स हो रहा है| पिछली बार जब फुस्स हुआ था तो युगपुरुष जी को शहीद कर गया था|

अबकी बार केजरीवाल जी ने इसे पास कराने कि ठानी है| तभी तो दिल्ली में होने वाले किसी भी भ्रष्टाचार में केंद्र सरकार के मंत्रियो को भी लपेटने का प्रावधान जोड़ दिया है| वो भी एलजी साहब से पूछे बिना| पहले ही ऐसा जुगाड़ कर दिया है कि बिल का फुस्स होना तय है|

वैसे भी जनवरी में दिल्ली में डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रेसलिंग होने वाली है| क्यों न लगे हाथ एक कुश्ती केजरी और एलजी साहब की भी करा दी जाये| रोज-रोज की चिकचिक से पीछा छूटे| वैसे आइडिया बुरा नहीं है|;)

rkumar
November 28th, 2015, 09:18 PM
I won't be surprised if Kejriwal and his government celebrates the Aurangzeb's birthday in red fort and his entire cabinet offers Namaz at Jama maszid.

RK^2

cooljat
November 28th, 2015, 09:48 PM
17922
लालू जी ज़ोर ज़बरदस्ती करते हैं। ..

vijay
December 4th, 2015, 10:33 PM
I discard AAP's policy of increasing MLA's salary to perform honestly for these 2 reasons.

First, Public figures are supposed to lead by example instead of leading by salary package. If Delhi Govt. is increasing MLA's salary to perform honest then should we assume that they are not honest. If they are not honest then how could we expect them to perform honestly after this salary increase ? I wonder if they don't become greedy. Providing more money and leisure results more towards corruption than honesty.

Second, common people are more vulnerable to corruption than high profile people due to circumstances. So, salary increase of common people would be more effective than of high profile people. We have seen countless scams around us. How many of them are done by common people as compared to high profile people ? Most of the scams were done by politicians, businessmen and high salaried employees. It simply proves that being rich and famous have nothing to do with honesty but certainly have a tendency to become greedy.

AAP is trying to think out of box instead of fixing their own fundamentals. This is time for AAP to find solutions for people's problems but they are just doing the opposite i.e. their every solution is breeding new problems.

News Makers ?

vijay
December 4th, 2015, 10:34 PM
Honesty or greed are the basic traits of any personality apart from few exceptions. If we try to generalize then approx 25 to 50 % of the honest people are vulnerable to change their path due to any given circumstances. Half of them becomes corrupt because they see people around them are doing it without any harm to their reputation. They declare themselves flexibles as they switch in between honest and corrupt nature from time to time. So, the statistics is 25% corrupt, 25% flexibles while rest 50% are honest. I suppose i am not exaggerating by assuming that 50% people are honest by nature.

Now, we assume that AAP formula could stop the 25% flexibles from being corrupt. But it won't decrease the corruption level because 25% corrupt people are still there and they are greedy and eager to share the stake of flexibles. Ultimately, we ended up from where we started.

vk23
December 5th, 2015, 07:41 AM
AAM aadmi party is a party with a difference. It has stand out clearly after winning last elections and defeating various right wing powers. There is a great representation of candidate from every religion which is clearly make it a secular party. Last Delhi budget clearly shows how effective is AAP. So much focus on health, education and welfare of people on contrary to parties like BJP who are just focusing on favoring businessmen. Wishing all the best to AAP and hope other secular parties must come forward to make an alliance to defeat divisive powers.

vijay
December 5th, 2015, 01:59 PM
One MLA/Minister going to jail per month surely a great representation of candidates from every crime. People remember the day when Kejriwal declared that he himself have checked the background of every candidate and they all are clean. This man lost all of his credibility as a person or a politician.

bipindahiya
December 5th, 2015, 05:56 PM
It's just politics nothing else, people expects a lot of things from them but they are also more or less same to else political parties.As far as candidates are concerned only winning factor was taken into consideration while giving tickets to the candidates. They consider Whosoever got ticket or are follower of this party are clean rest all are corrupt.

ayushkadyan
December 5th, 2015, 06:17 PM
लो जी एक और शिगूफा छोड़ दिया हमारे युगपुरुष जी ने| लगता है लोगो के अंकगणित ज्ञान की परीक्षा ली जाने वाली है| फरमान आया है कि 1 जनवरी से सम और विषम अंको वाली नंबर प्लेट की कार हफ्ते के अलग-अलग दिनों में दौड़ेगी दिल्ल्ली की सडको पर|

लगता है केजरी जी ने तुगलक को चुनौती देने कि ठान ली है| भला कौन समझाए इनको कि खुदा ना खास्ता अगर किसी को कोई इमेरजेंसी हो तो क्या वो पहले कैलकुलेटर निकालकार नंबर प्लेट और हफ्ते का हिसाब लगाएगा|
माना कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत है| जिसकी वज़ह से लोगो का दिमाग पहले से ही जाम है| अब रोज़ घर से निकलने से पहले और माथापच्ची करनी पड़ेगी|

हालत यह हो गयी है कि वैवाहिक विज्ञापन देने वाली साइटे भी सुझाव दी रही है कि अगर आपकी गाडी का नम्बर सम है तो आपका आइडियल मैच विषम नम्बर की गाडी वाला पार्टनर होगा|

वाह रे केजरी तेरी लीला अपरम्पार|अब फिर से दिल्ली पुलिस से दो-दो हाथ करना कि वो चलती गाडी के नम्बर का टोटल करने में घोटाला कर रही है|
काश तुमने भारतीय राजस्व विभाग की नौकरी छोड़ने के बाद किसी कॉमन सेन्स कॉलेज में दाखिला लिया होता तो आज दिल्ली वालो के ये दिन ना देखने पड़ते|

ayushkadyan
December 6th, 2015, 12:29 PM
युगपुरुष जी के तर्कों को चुनौती नहीं दी जा सकती है। अगर वो सोचते है कि विधायको की तनख्वाह बढ़ाने से वो भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे तो ऐसा मान लेने में ही भलाई है। तनख्वाह बढ़ने के बाद कम से कम वो जो भी करेंगे बड़ा करेंगे। कम से कम किसी रिक्शा या ऑटो घोटाले में तो नहीं पकडे जायँगे।:stupid:

vijay
December 6th, 2015, 01:54 PM
युगमुरूष के तर्क हमेशा सकरात्मक सोच के साथ ही देखे जाने चाहियें ! इस कदम से भ्रष्टाचार भले कम हो ना हो लेकिन आप लोगों के तो फ़ायदे है !

विधायकों के वेतन के साथ साथ कार लोन में जो अभूतपूर्व इजाफ़ा किया है उससे भी उन्होने एक तीर से दो शिकार मारने की कोशिश की है ! कार लोन 4 लाख से बढाकर 12 लाख कर दिया है ताकि विधायक महंगी गाङियां तो ले सके लेकिन सम ओर विषम नम्बर वाली योजना लाकर उनकी मटरगश्ती पर भी रोक लगाने का इंतजाम कर दिया ! आप के विधायकों ने भी तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर अपना तरीका निकाल लिया है ! अब दो विधायक आपस में सलाह करके अपनी नई गाङियों के सम ओर विषम नम्बर लगावायेंगे ओर बिना किसी कानून का उलंघन किये आप लोगों की सेवा करेंगे ! रोजाना साथ सफ़र करेंगे तो आप लोगों का आपस में भाई चारा ओर प्रेम भी बना रहेगा ! मेरी बात का गलत अर्थ मत निकाल लिजियेगा क्योंकि भाई चारा वाले प्रेम और चारा प्रेम में बहुत अंतर है !

अगर कार को कभी यातायात पुलिस ने रोक लिया तो भी कार के अन्दर बैठे दो विधायक एक से भले दो वाली कहावत को चरितार्थ करेंगे ! इससे आप और आम दोनो प्रकार की जनता को संगठन मे शक्ति का प्रत्यक्ष उदाहरण देख्नने को मिलेगा !

अभी तो युगपुरूष की दिव्य दृष्टि के बारे में ना जाने ओर कितने ओर सकारत्मक पहलू देखे जाने बाकी है उनकी महिमा अपरमपार है ! किसी ने सही कहा है कि युगपुरूष की महिमा का बखान करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है !

ayushkadyan
December 8th, 2015, 05:01 PM
17967

Yeh ho raha hai aajkal Delhi mein.. Sab aap logo ka kamaal hai..

ayushkadyan
December 8th, 2015, 05:38 PM
दिल्ली भर के लुक्खे एडी उठाये बाट जोह रहे है कि कब से नयी नम्बर प्लेट वाला फार्मूला लागू होता है| इस बहाने किसी से लिफ्ट मिल जाये तो क्या बुराई है| अगर वो दिल्ली वाली लड़की हो तो क्या कहने| अब तो लिफ्ट मांगने का बहाना भी है| देखो आज मेरी गाडी का नंबर नहीं था|

डेट पर जाना है? लेकिन इम्प्रेसन मारने के लिए गाडी नहीं है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं क्योंकि भई मेरी गाडी का नंबर नहीं था आज| लेकिन ध्यान रखना कि वो सन्डे न हो|

अब तो शादी कभी भूलकर रविवार को नहीं करनी अगर फालतू के मेहमानों से बचना है| मंडे टू सैटरडे तो आधे गेस्ट तो इवन/ओड के चक्कर में ही फसें रह जायेंगे|

और तो और अब तो ऑफिस बंक करने का या लेट जाने का बहाना भी बैठे बिठाये मिलने वाला है|

प्रभु युगपुरुष को सलामत रखना| ऐसा खुदा का नेक बंदा कहाँ मिलता है जो सबकी सोचता है|:stupid:

rekhasmriti
December 9th, 2015, 12:05 AM
Iss discussion mei Opposition bhi chahiya.....

where are AAP supporters

vijay
December 9th, 2015, 09:22 PM
Iss discussion mei Opposition bhi chahiya.....

where are AAP supporters

They are waiting for a free Wi Fi signal to log in and post.

ayushkadyan
December 9th, 2015, 10:13 PM
They are waiting for a free Wi Fi signal to log in and post.
फ्री की आदत बुरी बीमारी| अगर गलती से भी फ्री वाई-फाई चालू हो गया तो शामत आने वाली है| आप सपोर्टर संभाले नहीं संभलेंगे केजरी की महिमा का बखान करने में|
वैसे सुना है कि शुरू के आधे घंटे ही फ्री होगा| फिर चार्जेबल होगा| राहत है कि ज्यादा नहीं झेलना पड़ेगा|

amitbudhwar
December 10th, 2015, 02:47 PM
It could be Free-Wifi without internet :applause:

vijay
December 16th, 2015, 02:56 PM
सावधान ! प्रलय होने वाली है !

भगवान शिव का तीसरा नेत्र खुलने जैसे हालात पैदा हो गये हैं क्योंकि युगपुरूष का पारा चढा हुआ है लहू उबाल खा रहा है भुजायें फ़ङक रही हैं ! ओर उनकी जबान की आग के अंगारों से जितना धुआं निकल रहा है वो तो वायुमंडल की ओजोन परत को भी भेद सकता है ! प्रदूषण नियंत्रण गया सस्ता तेल लेने जब अपनी साख ही दांव पर है !

सी बी आई की ये मजाल कि युगपुरूष के साम्राज्य में उनके ही लाडले अफ़सर के दफ़्तर की तलाशी ले ली गई ! ये तो सीधा सीधा युगपुरूष की सत्ता को चुनौती है ! युगपुरूष ओर उनके किसी भी प्रिय जन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना तो सूरज को दीपक दिखाने के समान अपराध है क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का जन्म सिद्ध अधिकार तो सिर्फ़ उनके पास ही है भला कोई ओर भ्रष्टाचार के बारे में बात कर के उनकी शान में गुस्ताखी कैसे कर सकता है ?

युगपुरूष का कहना है कि राजेन्द्र के दफ़्तर पर पङा छापा सीधा सीधा युगपुरूष के दफ़्तर पर छापा है ! राजेन्द्र के घर पर पङा छापा युगपुरूष के घर पर छापा है ! लेकिन राजेन्द्र के घर पर जो पैसे बरामद हुये है वो शायद विपक्षी दलों के होंगें ? युगपुरूष के विस्वस्त सुत्रों की रिपोर्ट के अनुसार छापे से एक दिन पहले अरूण जेतली को हाथ मे एक बैग लेकर सदिग्ध अवस्था में राजेन्द्र के घर ओर दफ़्तर के आस पास घूमते हुये कुछ आप लोगों ने देखा था !

युगपुरूष के एक सिपहसालर की माने तो राहुल गांधी ओर नरेन्द्र मोदी के बीच नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कोई ’डील’ हो गई है ओर इसिलिये राहुल ने युगपुरूष की अलोचना करने की गुस्ताखी कर डाली ! लालू ने जबरदस्ती करके पहले ही युगपुरूष की इज्जत को दागदार करने की कोशिश की थी !

लगता है सारी कायनात ही युगपुरूष के खिलाफ़ साजिश करने में लगी हुई है लेकिन हमारे युगपुरूष कुछ ओर ही मिट्टी से बने हुये हैं जो किसी भी कीमत पर हार नहीं मानेंगें !

cooljat
December 16th, 2015, 03:13 PM
.

जैसी चीखे केजरी ने मारी है,
मुझे नहीं लगता, सीबीआई ने सिर्फ रेड मारी है l


:D

amitbudhwar
December 16th, 2015, 03:52 PM
Kezri, Kezri, Kezriwal :D ...

This video from NDTV is a good humor:

http://www.ndtv.com/video/player/news/gustakhi-maaf-when-yogendra-pleaded-before-khap/359503

BJP's attack on Kezri's credibility is definitely a win. Its a simple raid to expose Kezri. Kezri, Kezri, Kezriwal. Ha ha ha!

rskankara
December 16th, 2015, 09:17 PM
सही में लगता है कि अब सीबीआई बिल्कुल आजाद है और सरकार के अधीन नहीं है |एक अफसर ने दूसरे अफसर के बारे में एक शिकायत की, और इसे बड़ी ही संजीदगी से लिया और निपटारा कर डाला... अत: सीबीआई की जितनी तारीफ़ की जाय उतनी ही कम है, शायद अब से हर एक शिकायत को इतनी ही गंभीरता से लेंगे...., यूपी में तो बहुत सारे भ्रष्ट है..., अब कोई भी अफसर ...या आम आदमी यदि सीबीआई को शिकायत भेजेगा तो वह बिना देरी किए इसी तत्परता से काम करेगी और रेड मारेगी.... लगता है अब अच्छे दिन आने वाले है......

rskankara
December 17th, 2015, 07:49 AM
केजरी का प्रमुख सचिव 1989 बैच का आईएएस है, उसके यहाँ से छापे में सीबीआई ने बड़ी मात्रा मे मिली संपत्ति का ब्योरा प्रकार है...
a) 2.4 लाख नक़दी
b) ~ 3 लाख की विदेशी मुद्रा (~चार हजार यूरो के बराबर)
c) 24 लाख का बेंक बेलेंस
d) 3 अचल संपत्तियाँ, जिनका विवरण नहीं बताया ( 50 गज की भी हो सकता है या 50 हजार, 1 माले या 14 माले, सब इमेजिनेशन है )
e) 14 मदिरा की शीशियाँ ( पता नहीं देशी या विदेशी, 75 ml या 750 ml या बाल्टी वाले बोतलें)-- यहाँ नई जानकारी यह है कि दिल्ली में नियम के अनुसार 9 बोतलों से ज्यादा शराब रखना जुर्म है, इसलिए दिल्ली पुलिस के इसका भी एक केस दर्ज कर लिया है)....

........

यदि सदस्यों को और अधिक जानकारी पता हो तो कृपया यहाँ समाहित करे..... क्या यहाँ आय से अधिक संपत्ति का मामला है??

amitbudhwar
December 17th, 2015, 01:03 PM
केजरी का प्रमुख सचिव 1989 बैच का आईएएस है, उसके यहाँ से छापे में सीबीआई ने बड़ी मात्रा मे मिली संपत्ति का ब्योरा प्रकार है...
a) 2.4 लाख नक़दी
b) ~ 3 लाख की विदेशी मुद्रा (~चार हजार यूरो के बराबर)
c) 24 लाख का बेंक बेलेंस
d) 3 अचल संपत्तियाँ, जिनका विवरण नहीं बताया ( 50 गज की भी हो सकता है या 50 हजार, 1 माले या 14 माले, सब इमेजिनेशन है )
e) 14 मदिरा की शीशियाँ ( पता नहीं देशी या विदेशी, 75 ml या 750 ml या बाल्टी वाले बोतलें)-- यहाँ नई जानकारी यह है कि दिल्ली में नियम के अनुसार 9 बोतलों से ज्यादा शराब रखना जुर्म है, इसलिए दिल्ली पुलिस के इसका भी एक केस दर्ज कर लिया है)....

........

यदि सदस्यों को और अधिक जानकारी पता हो तो कृपया यहाँ समाहित करे..... क्या यहाँ आय से अधिक संपत्ति का मामला है??
This property is like peanut these days. In raids even a peon sometimes has more than this. Forget about IAS officers.

amitbudhwar
December 17th, 2015, 01:04 PM
**********

ayushkadyan
December 17th, 2015, 01:41 PM
.

जैसी चीखे केजरी ने मारी है,
मुझे नहीं लगता, सीबीआई ने सिर्फ रेड मारी है l


:D
गंदी बात। ऐसा नहीं बोलते।;) हा हा

ayushkadyan
December 17th, 2015, 03:16 PM
जिस तरह से केजरी साब बिलबिलाये घूम रहे है, इससे तो यही पता चलता है कि चोट बड़ी गहरी है।
ठीक है सीबीआई का छापा पड़ गया। लेकिन पीएम के लिए ऐसे लफ़्ज़ों का इस्तेमाल करना कहाँ की समझदारी है। आखिर केजरी ने सुबूत दे ही दिया कि वो राजनीति में कितना बड़ा अनाड़ी है।
राजनीति में मतभेद चलते रहते है। अगर वह सच में ईमानदार है जैसा कि वह दावा करता है तो उसे अपने वायदो पर ध्यान देना चाहिए। रोज़-रोज नया बखेड़ा करके दिल्ली की जनता को गुमराह करना बंद करे।

rakeshsehrawat
December 17th, 2015, 05:27 PM
जितनी सम्पती पाई है इसतै फालतू तो भाडा लाग गया होगा सी बी आई का

cooljat
December 18th, 2015, 07:52 AM
उधर अरविन्द केजरीवाल हर दूसरे दिन मोदी से नाराज हो जाते हैं और इधर दिल्लीवाले सोच में पड़े हैं कि उन्होनें मुख्यमंत्री चुना है या मोदी की लुगाई! :livid::stupid::topsy_turvy:

amitbudhwar
December 18th, 2015, 02:24 PM
**********

SandeepSirohi
December 18th, 2015, 03:42 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/300x259/cartoon/cartoon_20151217114940.jpg

ayushkadyan
December 20th, 2015, 12:25 AM
18045

..........................................

ayushkadyan
December 26th, 2015, 11:36 PM
लो जी जिसका डर था आखिर वही हो गया। खबर है कि ऑटो घोटाला हो गया दिल्ली में। अब समझ में आया क्यों केजरी साब अपने विधायको की तनख्वाह बढ़ाने के लिए उतावले थे। एक विधायक तो रोना रो रहे है कि उनके बच्चों का नाम स्कूल से कट गया। क्योंकि इतनी कम सैलरी में वो फीस नहीं भर सकते।

नाक कट गयी कसम से। एक तो सम-विषम का जिन्न 1 जनवरी से बाहर निकलने वाला है वही दूसरी तरफ 10 हज़ार ऑटो के परमिट देने में बड़ा गड़बड़झाला हो गया।
अब क्या मुँह दिखाएंगे हमारे स्वयंभू ईमानदार जी। कही का नहीं छोड़ा उन्हें उनके गोपाल जी ने।

युगपुरुष जी ने जितनी तत्परता डीडीसीए घोटाले की जाँच कमेटी बनाने में लगाई उसका जवाब नहीं। वही ऑटो घोटाले को लेकर अभी तक कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। सिवाय एक-दो अफ़सरो को नापने के।

दूसरी तरफ दिल्ली वालो की जान और आफत में डालने वाले है। अब फिर से हत्यारी ब्लू लाइन बसें दिल्ली की सड़को पर उतरने वाली है। जिसे शीला दीक्षित और कोर्ट ने बड़ी जद्दोजहद के बाद दिल्ली से बाहर किया था।

ऐसा बदला तो एकता कपूर के सीरियल नागिन में भी नहीं लिया होगा जैसा हमारे युगपुरुष जी ने इंतेजाम कर रखा है।
अब बख्श भी दो दिल्ली की जनता को प्रभु। ऐसी भी क्या गलती हो गयी हमसे।

ayushkadyan
January 1st, 2016, 11:56 AM
आज दिल्ली में 60% लोगो की छुटी है और जिन्हें ऑफिस जाना है उनमे से भी 50% लोगो का हैंगओवर अभी तक उतरा ही नही है और जो बचे-कुचे लोग जो सडको पर है उनमे से भी 4-6 हज़ार लोगो का चालान कट चुका है।

और अपने युगपुरुष जी ने योजना के सफल होने की घोषणा कर, अपनी पीठ भी थपथपा ली है...!!

ayushkadyan
January 1st, 2016, 11:58 AM
पाउडर खा कर बनाई हुई बॉडी

जमीन बेचकर आया हुआ पैसा और

फ्री के लालच में दिया हुआ वोट कभी फलता नही है...!!

अब दिल्ली को ही देख लो...

vijay
January 1st, 2016, 04:13 PM
अब अगर मोदी जी हमारे युगपुरूष जी हर काम में रोङा अटकायेंगे तो बेचारे कैसे काम करेंगे !

सिसोदिया साहब की माने तो मोदी ने युगफुरूष की सम-विसम योजना को नेस्तनाबूत करने के लिये अपने तमाम विदेशी दौरे छोङकर दिल्ली में डेरा डाल रखा है ओर साम, दाम, दण्ड, भेद का इस्तेमाल कर के दौ सौ अफ़सरों को हङताल के लिये उकसा दिया! अब बेचारे युगपुरूष का इसमें क्या कुसूर, वह तो निर्दोष है जी ! मोदी को ओर कोई काम धाम तो है नहीं इसिलिये य़ुगपूरूष जैसे महान व्यक्ति के जनहित के कार्यों में बाधा डालने का बीङा उठा रखा है !

युगपुरूष चैनलों में सबसे ज्यादा चर्चित रहने के लिये बङी तत्परता से किसी अफ़सर को सस्पैण्ड करते हैं लेकिन वो कमबख्त अफ़सर अगले ही दिन काम पर वापिस आकर युगपरूष की महानता पर कलंक लगा देते हैं ! अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिये किसी को सस्पैण्ड करने का कर्तव्य तो युगपुरूष का बनता ही है वरना न्यूज कैसे बनेगी ? युगपुरूष जिसको मर्जी सस्पैण्ड कर सकते हैं चाहे वह किसी भी पद पर हो ! दिल्ली की जनता ने चाहे युगपुरूष को दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने के लिये चुना हो लेकिन युगपुरूष जैसा महान व्यक्तित्व सिर्फ़ दिल्ली के छॊटे मोटे कार्यों में कैसे बंध कर रह सकता है ! उनकी दिव्य दृष्टि का लाभ तो समस्त भारत को मिलना चाहिये ! किसी दिन युगपुरूष के सब्र का बाँध टूट गया तो वह गवर्नर, प्रधानमंत्री ओर राष्ट्रपति को भी सस्पैण्ड करने की हिम्मत रखते हैं

युगपुरूष तो जनता के लिये एक मिसाल है ओर जनता को उनकी जीवनी से कुछ सीख्नना चाहिये ! उनकी हिम्मत देखकर मुझमें भी कई बार जोश आ जाता है कि क्यों न ओबामा ओर बगदादी दोनों को सस्पैण्ड कर डालूं ! सीरियाई राष्ट्रपति बशर ओर व्लादिमिर पुतिन पर जांच आयोग बैठा दूं ओर जांच की निष्पक्षता का हवाला देकर उनसे इस्तीफ़ा मांग लूं !

आप लोग कहते है कि युगपुरूष ने भ्रष्टाचार को करने के लिये अवतार लिया है ! अवतार से याद आया कि पुराने समय में दिल्ली पर एक महान सम्राट ने शासन किया था जो जनहित के लिये किये गये अपने केजरीवाली फ़ैसलों के कारण बहुत लोकप्रिय था ! कहते हैं कि उसके कुछ ज्यादा ही अच्छे कामों के कारण जलने वाले लोग उसे रोज गाली भरे पत्र लिखा करते थे ! मंगोलो के आक्रमण से बचने ओर दुष्ट जनता को सबक सिखाने के लिये सम्राट ने नायाब तरीका खोज निकाला ओर अपनी राजधानी 1500 सौ किलोमीटर दूर ले गया ! कितना समझदार ओर दयालू सम्राट था बिल्कुल अपने युगपुरूष की तरह ! नहीं ... नहीं .... नहीं ... मै ये बिल्कुल नही कह रहा कि हमारे युगपुरूष मोदी के आक्रमण से बचने ओर दुष्ट अफ़सरों को सबक सिखाने के लिये दिल्ली को अण्डमान द्वीप ले जाने वाले हैं !

कहावत है कि इतिहास अपने आप को दोहराता है ! लेकिन मुझे तो पाखण्डी हिन्दूओं की इस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है कि पुनर्जन्म जैसी भी कोई घटना ( या दुर्घटना ) में कोई सच्चाई होती है ! लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अगर आप लोग कहते है कि युगपुरूष अवतार हैं तो लाख टके का सवाल ये है कि किसके अवतार ?

किसी दिन आप को इस सवाल का जवाब भी मिल जायेगा लेकिन अवतार वाली बात से एक चीज तो बिल्कुल तय है कि ठाकुर ( दिल्लीवासी ) तो गयो !

ayushkadyan
January 1st, 2016, 10:52 PM
जैसा गजब का शमां आज दिल्ली की सड़को पर सुबह से बना वैसा तो रात को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नहीं बनता।

लोग एक से बढ़कर एक बहाने बनाते नज़र आये। कुछ तो दिल्ली मे दोबारा न घुसने की कसम खाकर निकले। किसी को इवन नंबर की गाडी से मैय्यत मे जाना था। किसी को एम्स में खून डोनेट करने जाना था। कोई रिश्ते का शगुन देने निकला था। भला कहा याद रहता की आज तो ओड वालो का दिन था।

बेचारी दिल्ली पुलिस ऐसे धर्मसंकट में फसी कि आधे से ज्यादा लोगो के चालान काटने के बजाय ओड-इवन फॉर्मूले के पैम्फलेट बाँटती नज़र आई। दिमाग की ऐसी दही हुई कि पहली बार दिल्ली पुलिस के जवानों को पढ़ाई की अहमियत समझ आई। बहानो की ऐसी फ़ेहरिस्त बनी कि अब उनकी सफ़ाई युगपुरुष जी ही देंगे।

सीएनजी स्टीकरो की खूब मारा-मारी रही। नाना पाटेकर खूब याद आये कि एक छोटी सी चीज़ क्या नहीं कर सकती। एक स्टीकर आपकी गाड़ी को ओड-इवन से बचा सकता है।

मुझे तो उस दिन का इंतजार है जब दिल्ली की सड़को पर मर्सीडीज़, ऑडी, जैगुआर और बीएमडब्लू जैसी गाड़ियां सीएनजी का स्टीकर लगाकर घूमेंगी। क्या पता एक-आध हमर या रोल्स रॉयस भी सीएनजी स्टीकर वाली दिख जाएँ। सबसे ज्यादा मजा तो लैम्बोर्गिनी और लिमोजिन गाड़ियो का सीएनजी वर्ज़न देखने में आएगा।

एंड क्रेडिट गोज़ टू आर वन एंड ऑनली युगपुरुष जी। हू कैन मेक एनीथिंग पॉसिबल।

चलो आओ सब मिलकर गायें।

होनी को अनहोनी करदे। अनहोनी को होनी। एक जगह जब जमा हो केजरी एंड कंपनी।:victorious:

amitbudhwar
January 2nd, 2016, 12:46 PM
**********

amitbudhwar
January 4th, 2016, 12:37 PM
**********

dahiyavijay7
January 5th, 2016, 07:34 AM
Right said

dahiyavijay7
January 5th, 2016, 07:37 AM
In this country only middle class face the music

vijay
February 4th, 2016, 01:30 PM
01/02/2015

To

The Hon’ble Chief Minister of Delhi

3rd Level, Delhi Secretariat

I.P. Estate, New Delhi – 110002

Dear Mr. Kejriwal

I’m a businessman from Visakhapatnam. My city will host the International Fleet Review this weekend. Such events are held to show our capability & build “bridges of friendship” with other nations. The event will be attended by delegates from around 60 countries. Chances are that you might get an invite, too! This thought alarms me, which is the main reason I write to you today.

Sir, we know that the President of France (François Hollande) was India’s guest of honour in the Republic Day this year. I avoid the “Bahut Krantikari!” mainstream media at all costs. So, this Sunday, while scouring the internet for news, I came across an article saying that you met Mr. Hollande at the Rashtrapati Bhavan, in the presence of the Hon’ble President of India, wearing sandals! It broke my heart to see you like this. I’m deeply aggrieved. It’s sad that the Delhi Government does not even provide proper footwear to its employees whereas even micro scale industries (such as mine), with their lifetime budgets far lesser than Delhi Government’s daily budget, provide boots to their labourers free of cost!

Therefore, as a responsible citizen (& prudent businessman), I took it upon myself to rise to the occasion & help you. I initially had plans to contribute some money from my own pocket. However, since I’m against donations to any political party, I decided against it & followed your footsteps instead. I took to the streets to gather money to fund a pair of footwear for you. Due to time constraints, I could only go to every flat in my own & 2 adjacent buildings.

Sir, like you, I’m a Mechanical Engineer too, albeit not from an IIT or other similar reputed institution. Like you, I’m a Marwari (baniya) too. But unlike you, I lack the raw charisma of the common man from the streets. So, despite earnest efforts, I could only gather Rs. 364/- (Three Hundred & Sixty-four Only) for you. Though such a modest amount is not enough for a Chief Minister, I believe any amount is good enough for the someone who claims that he has no shoes despite having a monthly salary of “only” Rs. 2,10,000/-. [refer P.S.]

Sir, I know that this is a very small amount, but it is the result of the effort of an entire Sunday afternoon of hard work. I had initiated the collection with an initial contribution of Rs. 49/- (as a tribute to the number of days in your First Term). Also, I paid the DD commission to the bank to avoid affecting the collections. I humbly request your good self to kindly accept this small contribution & use it to buy a nice pair of black formal shoes. Should you need any more money, kindly write back & I will go around the block (& the entire city if need be) asking for more.

Sir, certain protocols have dictated our democratic set up & international relations since time immemorial. Though you (a self proclaimed proud anarchist) might have no regard for them, it is strongly recommended that you maintain dignity with foreign delegates. Like Hon’ble President (Pranab Da), you too, were representing the country that day at the Rashtrapati Bhavan, not staging a dharna at an Aam Aadmi Party rally at Ramlila Maidan or Jantar Mantar. You’re a grown man. Please act according to the situation & dress for the occasion.

Before I conclude, I feel obligated to remind you that some Presidents (such as Sri KR Narayanan) had mandated dress codes for their guests. If you do not mend your ways, the Rashtrapati Bhavan might revert to invitations such as this one to all of us:


18216



I hope you will honour my humble request. Live Long & Prosper!

Warm Regards

Yours Truly

Sumit Agrawal

Visakhapatnam

P.S. After the recent self awarded 400% hike in your salary, you now draw Rs. 2.1 Lakh from the taxpayer’s exchequer every month – the highest in any state of the country, much higher than even the Hon’ble Prime Minister of India (Sri Narendra Modi), whom you seem to hate with so much passion. While I understand your concern about a hypothetical situation for him when he encounters the President of the USA (Mr. Barak Obama) [“Kal ko Modi Obama se miley toh kya bolenege?”], one can only imagine how embarrassed you will be if the matter comes up during a Centre-State dialogue.

Encl.: DD # 596203 for Rs. 364/- drawn on State Bank of India payable at Delhi.

18217

amitbudhwar
February 4th, 2016, 02:24 PM
**********

amitbudhwar
February 15th, 2016, 12:37 PM
**********

ayushkadyan
April 9th, 2016, 10:37 PM
लो जी आज फिर जूता उछल गया। मुआ जूता न हुआ कोई सौतन हो गयी। अपने केजरी जी का पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं। सुना है फिर से ऑड-इवन आने वाला है दिल्ली में।
सीएनजी स्टिकरो की कालाबाज़ारी चालू हो गयी लगती है। अबकी बार तो स्टिकरो का ही स्टिंग हो गया। बाज़ार में रेट हज़ार रुपए निकला है। सही जुगाड़ है भईया।
जूता उछालने वाले का कहना है कि घोर भ्रष्टाचार है ऑड-इवन में। वैसे कौन सी नयी बात कह दी भाई साहब ने।
क्या हिंदुस्तान में कोई स्कीम बिना गड़बड़झाले के चली है आजतक।
दिल्ली की हवा में कार्बन कम हो या ना हो। लेकिन कुछ लोगो की जेब में नोटो की ऑक्सीजन ज़रूर बढ़ने वाली है।
केजरी जी क्या आप सुन रहे है।

ayushkadyan
April 10th, 2016, 09:10 AM
कल जैसे ही केजरी जी घर पहुंचे,

भाभी जी ने पूछ ही लिया- "जूता भी क्या खाने की चीज़ है"
😁😁😁😝😛😛👞👟🏃

rakeshsehrawat
April 11th, 2016, 07:50 AM
मेरा मत भिन्न है देश मे दो ही हैं जो फिलहाल देश मे कुछ कर रहे हैं बाकी या तो कर चुके या करेंगे एक बाबा रामदेव और दूसरा केजरीवाल अच्छाई या बुराई निकालना अापके अपने विवेक पर निर्भर करता है

amitbudhwar
April 11th, 2016, 08:38 AM
मेरा मत भिन्न है देश मे दो ही हैं जो फिलहाल देश मे कुछ कर रहे हैं बाकी या तो कर चुके या करेंगे एक बाबा रामदेव और दूसरा केजरीवाल अच्छाई या बुराई निकालना अापके अपने विवेक पर निर्भर करता है
http://www.hindustantimes.com/india/maha-govt-allots-over-600-acres-of-land-for-baba-ramdev-s-patanjali/story-MDaQ0KAQIZ6v5LYjjBaFLJ.html

Maha govt allots over 600 acres of land for Baba Ramdev’s Patanjali
The Maharashtra state government has allotted more than 600 acres of land to the Patanajli Yogpeeth, run by yoga guru Baba Ramdev, for setting up an orange processing plant and units for its ayurvedic products.
Union transport minister and MP from Nagpur, Nitin Gadkari, guardian minister for Nagpur district Chandrasekhar Bawankule and Balkrishna of Pantanjali Yogpeeth signed an MoU with the state government on Friday which handed over 200 acres in Katol, Nagpur district, for the processing plant and 450 acres in the Special Economic Zone (SEZ) in the MIHAN region for its ayurvedic products.

AbhikRana
April 12th, 2016, 10:14 PM
It seems Kejriwal is in the habit of jumping the gun and eating his words.

In haste to please the Muslim voters and eagerness to further indulge in Muslim appeasement, Mr. Kejriwal went ahead before any investigation could be done and gave the murdered NIA officer Tanzil Ahmed the status of a martyr. He also as per the Delhi Govt. policy on cash rewards for martyrs announced a cash award of Rs. One Crore to his family.

It has now been established by the UP Police today that Mr. Ahmed was killed by his distant relatives and other acquaintances. Though his having died is unfortunate, it is now established that he was not a martyr.

Now can somebody ask Mr. Kejriwal will he now take back the Rs. One crore announced for the family of Mr. Ahmed since now it has been established he was not a martyr who died while performing his duty?????

WHY do such politicians jump the gun at the expense of taxpayers' money????? As it is, the family of Mr. Ahmed would be suitably taken care of financially as he was a govt. servant.

Mr. Kejriwal and his people are Aam Admi's. They draw a package of Rs. 2.38 per month which is much above the average salaries of the ACTUAL AAM ADMI's in Delhi.

It seems greed for some has no boundaries!!!!!! No limit is too much!!

rakeshsehrawat
April 13th, 2016, 04:47 PM
भाई राजनिति नाम ही मौके को भुनाने का है कहया ए तो था देके थोडी आया है देण की टाळ मार देगा
तू तन्खा नै रोवै राजनेता तो इतना माल गटक लेवैं हैं कि पूरै देश की जनता का पेट भर जा अर डकार भी ना मारैं
लाग्या रहन दे किसे गरीब का भला हो ज्यागा तेरे के पां पै पां धरै सै बिचारा

amitbudhwar
April 13th, 2016, 05:12 PM
भाई राजनिति नाम ही मौके को भुनाने का है कहया ए तो था देके थोडी आया है देण की टाळ मार देगा
तू तन्खा नै रोवै राजनेता तो इतना माल गटक लेवैं हैं कि पूरै देश की जनता का पेट भर जा अर डकार भी ना मारैं
लाग्या रहन दे किसे गरीब का भला हो ज्यागा तेरे के पां पै पां धरै सै बिचारा
Ye lo kar lo baat, so called honest, nationalist bjp ke mla's ke allowances, 2 lakh appx per month hai bhaisahab :

http://www.tribuneindia.com/news/haryana/assembly-nod-to-salary-hike-for-mlas/215986.html

http://images.tribuneindia.com/cms/gall_content/2016/3/2016_3$largeimg31_Thursday_2016_231243832.jpg

Pradeep Sharma
Tribune News Service
Chandigarh, March 31
Salaries and allowances of the Haryana legislators are set for s massive increase from April 1 with the Vidhan Sabha today unanimously passing a resolution, clearing decks for a Bill in this regard in the next session.In the absence of Congress MLAs, the INLD, BSP and Independents batted for the “unprecedented” and “tax-free” increase in salaries, allowance and other fringe benefits, prompting Chief Minister Manohar Lal Khattar to have at dig at legislators saying, “Today, everyone is beaming with joy, there is clapping and unprecedented unity is seen (on the issue).”Three days ago, a House committee was formed under the chairmanship of BJP chief whip Gian Chand Gupta (Panchkula MLA) to study the salary structure of other states and recommend increase in salaries and allowances.On the concluding day of the of the Budget Session today, lone BSP MLA Tek Chand Sharma moved a resolution, saying salary and allowances of the MLAs should be increased in view of the “price rise”.

And AAP govt MLA allowances are about the same :
http://indianexpress.com/article/cities/delhi/delhi-assembly-passes-bill-to-effect-400-hike-in-mla-salary/

As per provisions of the Bill, Delhi MLAs will get a basic salary of Rs 50,000, constituency allowance of Rs 50,000, conveyance allowance of Rs 30,000, communication allowance of up to Rs 10,000 and secretarial allowance of Rs 70,000. - See more at: http://indianexpress.com/article/cities/delhi/delhi-assembly-passes-bill-to-effect-400-hike-in-mla-salary/#sthash.K1VhbRTX.dpuf


Lekin bechare Kezri ka dush-prachar jabardast ho raha hai....lol

amitbudhwar
April 13th, 2016, 05:33 PM
भाई राजनिति नाम ही मौके को भुनाने का है कहया ए तो था देके थोडी आया है देण की टाळ मार देगा
तू तन्खा नै रोवै राजनेता तो इतना माल गटक लेवैं हैं कि पूरै देश की जनता का पेट भर जा अर डकार भी ना मारैं
लाग्या रहन दे किसे गरीब का भला हो ज्यागा तेरे के पां पै पां धरै सै बिचारा

Kezri ne to pehle bhi 1 crore ka compensation diya tha ek Hindu police officer ke ghar waalo ko:



Arvind Kejriwal announces Rs. 1-crore compensation for family of cop killed on duty
http://www.ndtv.com/delhi-news/arvind-kejriwal-announces-rs-1-crore-compensation-for-family-of-cop-killed-on-duty-546217

Wahi baat hai, Kezri ki jagah BJP govt NIA officer ko compensation deti to wo Nationalist govt hoti but kya karein..bechara kezri, idhar bhi khayi aur udhar bhi khayi, ...

Aakhir kaar, nationalism ke certificates to chaddi sarkaar hi chhapti hi.

rakeshsehrawat
April 13th, 2016, 05:58 PM
गरीब की बहू सबकी भाभी
भाई इसने नये नये कान पडवाए हैं सहज सहज सीख जागा और भाई क्योंकि यो जाटां कै एरिया का है तो या कहावत जाट जितना कटेगा उतना बढेगा पौनी एक इसपै भी लागू होवै है दिल्ली मै जितनी इसकी बुराई करी उतना यू मजबूत होया अर इब नम्बर पंजाब का है

बाकी मोदी के जहाज के खर्चे मै घने एम एल ए की तनखा का जुगाड हो जागा मोदी जी जहाज हम खुद विदेश तैं खरीदैं हैं तो दो चार वे बचा रहे होंगे
वो लोग जी पी एस सिस्टम बनाने वाले हैं तो रास्ता भी ढूंढ लेंगे आप देश का infrastructure मजबूत करो बिजनस उनको आता है वो आपको गुरूगर्ाम मे भी ढूंड लेंगे

AbhikRana
April 13th, 2016, 11:48 PM
It seems one of my friends here does not know the meaning of martyr or martyrdom.

A martyr is a person who makes the supreme sacrifice (of his life) in the line of duty generally while being on active duty.

Though it is unfortunate that Mr. Ahmed (who was on deputation from BSF to NIA) was murdered and also unfortunately even his gravely injured wife has expired after battling for the past few days. May God give strength to their families to bear the loss. However, it has been established by the UP police that Mr. Ahmed was targeted and murdered on account of personal enmity by someone from his family and acquaintances.

The cash reward policy of any government is only for martyrs. And whether my friend here would like it or not, it has been officially established that Mr. Ahmed is not a martyr. Mr. Kejriwal jumped the gun in announcing the reward of Rs. one crore without even waiting for the initial investigation reports. Who cares in the first place?? After all, it is the tax payers' money which is being frittered for petty political gains!!

Now, if my friend would still like to argue for the sake of argument, he is welcome to do so!

rakeshsehrawat
April 15th, 2016, 12:37 PM
it is as much your govt. as it is mine, just like the previous one. It is an elected govt. which has come to power with an overwhelming mandate from the electorate.

There are many people (including me and you) who are not happy with a quite a few things about this govt.

भाई केजरीवाल ने कौनसी दाणा की सरकार मोल ली है लोगा ने वोट दिया और बढिया ढाला सबकी कैंच काढ कै बना है जो एक आध दूसरा बना है वो भी बस धक्का ए लाग रहया है
किसे कै ध्यान हो थाना गांव खरखौदा की दो छोरी मर्दानी एवार्ड लेवे थी

खैर भाई तू किमे अब्बल टैक्स भरै है जिसने केजरीवाल खावै है मोदी ने तो विदेशी पिज्जे खुवावैं हैं वो नही इस देश की हवा भी बरतता

SUKHDEEPTI
April 15th, 2016, 02:52 PM
Few days back there was a huge loss in haryana around 30-32 crores of ruppes due to Reservation Agitation. Now Haryana CM Mr. Khattar is planning to change the name of Gurgaon means another loss of around 5000 crores of rupees (hidden cost of name change of Gurgaon)? Thanks Mr. Khattar & Mr.Saini, we are moving fast towards VINASH/VIKAS of Haryana? Please do not make any unfruitful change in Haryana for God sake.

ayushkadyan
April 23rd, 2016, 11:50 AM
आग लग गयी दिल्ली में। लंका वाली नहीं बल्कि कूड़े वाली। बेचारे शूकरो का आशियाना उजड़ गया। ठीकरा फिर बीजेपी वाली एमसीडी पर फूटा है। भला ऐसा हो सकता है कि दिल्ली में एक पत्ता भी हिले और उसके पीछे कोई साज़िश ना हो। केजरी जी ने फिर से इसे साज़िश बता दिया है बीजेपी की।
शूकरो के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि ऑड-इवन के। बेचारे शूकर इस आस में थे कि युगपुरुष जी अबकी बार उनके समर्थन में धरना देंगे।
कहना है कि आग लगाकर ऑड-इवन को बेअसर किया जा रहा है। अजीब तर्क है। अरे भाई पहले ही कई पर्यावरणविद कह चुके है कि अप्रैल में ऑड-इवन का कोई तुक नहीं।
लेकिन इन्हें कौन समझाए। भई आजकल सारी मीडिया कवरेज़ तो आईपीएल को मिल रही है। ऐसे में हमारे केजरी जी का टीवी से गायब होने का ख़तरा था। तो फिर धांय से ऑड-इवन लॉन्च कर दिया गया।
थोड़ी राहत बस ट्रैफिक कम होने की है। अप्रैल में भी दिल्ली का पारा चालीस से ऊपर है। चिलचिलाती गर्मी में लोगो के दिमाग में आग लगी हुई है। किसी के सीने में आग है। लेकिन ये कूड़े की आग़ का रोना रो रहे है। ऐसी गर्मी में आग नहीं लगेगी तो क्या ओले पड़ेंगे।

शेर आया है:
ट्रैफिक है बहुत अब ऑड-इवन चलना चाहिए
प्रदूषण कम हो या न हो पर चालान कटना चाहिए
"आप" की टीआरपी हो रही कम अब मीडिया कवरेज मिलनी चाहिए
तेरे दिल मे ना लगे तो डंपिंग ग्राउंड में ही सही लेकिन आग लगनी ज़रूर चाहिए।

जय ऑड-इवन की।

vijay
May 6th, 2016, 12:17 PM
बेचारी दिल्ली की जनता ! उन्होने ये सोचकर युगपुरूष को वोट दिये थे कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा ! बेचारे अपना माथा पीट रहे होंगे कि किस मनहूस घङी में वो फ़ैसला ले लिया !

वाई फ़ाई तो हवा हवाई हुआ, सी सी टी वी कैमरों की कीमत सुनकर कलमाङी जैसे भी मुस्कुरा रहे होंगे ! शीला दीक्षित के खिलाफ़ चार सौ पन्नों वाली फ़ाईल सर्दीयों में आप लोगों के हाथ तापने के लिये वीर गति को प्राप्त हुई ! लालू को गले लगाकर भ्रष्टाचार को भी नेस्तनाबूत कर डाला ! मुख्यमंत्री, मंत्रीयों ओर विधायकों की सैलरी बढते ही लोकपाल बिल शरमाकर खुद ही न जाने कौन से बिल में छुप गया है ! दिल्ली देश का ऎसा पहला ओर एकमात्र राज्य बन गया है जहाँ का सारा काम काज आजकल सिर्फ़ ट्वीटर पर हो रहा है ! लोगों की सुरक्षा का ठेका युगपुरूष कैसे ले सकते है जब तक उन्हे पुलिस या सेना का कमाण्डर नहीं बनाया जाता ! बिजली, पानी, परिवहन जैसे टुच्चे मुद्दों पर बात करना युगपुरूष की शान में गुस्ताखी जैसा है ! दिल्ली की जनता को इतना सब देने के बाद भी कोमल ह्र्दयी युगपुरूष ने अपनी प्रिय जनता के लिये सोचना बंद नहीं किया ! रोज नये नये चमत्कारी क्रिया कलापों से उनका भला करते रह्ते हैं ! सम विषम फ़ार्मूला लागू करके दिल्ली वासियों को चैन की सांस लेने का अचूक तरीका इजाद किया है ! लगता है कि अब दिल्ली की जनता के सारे कष्ट खत्म हो गये है ओर केजरी-राज्य की तुलना राम राज्य से की जाने लगी है !

किसी कब्र में पङा मुहम्मद तुगलक ठहाके लगा रहा होगा कि इतनी सदियों के बाद ही सही लेकिन चलो कोई तो मेरी टक्कर का आया !

ayushkadyan
May 6th, 2016, 03:39 PM
ज़रा नज़ारा तो देखो। सारे के सारे आप के प्रवक्ता कॉपीराईट कालिया आशुतोष, राघव चड्डा, दिलीप पांडे आजकल दिल्ली यूनिवर्सिटी की ख़ाक छान रहे है। इन्हें बस मोदी की डिग्री देखनी है। डिग्री न हुई मानो करवाचौथ का चाँद हो गया। कि देखे बिना खाना नहीं खाया जायेगा। दिल्ली वाले 'आपसे' चुनावी वायदों का हिसाब न मांग ले कही। तभी तो कभी
ऑड-इवन कभी दिल्ली पुलिस और अब प्रधानमंत्री की डिग्री का शिगूफा छोड़ दिया। क्या पांच साल ऐसे ही काटने है या कुछ काम भी करना है।

मीडिया में रहने की ऐसी तड़प तो राखी सावंत को भी नहीं होगी जैसी इन आपियो में है। जैसे ही युगपुरुष टीवी से गायब होते है तभी जूता उछालकर, ऑड-इवन चलाकर धमाकेदार वापसी करते है। लगता है अगर एक-आध महीने टीवी से दूर कर दिए तो केजरी जी बैटमैन बनकर वापसी करेंगे। वैसे गर्मी के मौसम में बैट्स उड़ते भी कुछ ज्यादा ही है।

amitbudhwar
May 6th, 2016, 05:27 PM
I like Kezri, giving headache to BJP every now and then. LOL. Sab mile hue hain hai Ji. Hahahaha.

ayushkadyan
May 6th, 2016, 07:34 PM
I like Kezri, giving headache to BJP every now and then. LOL. Sab mile hue hain hai Ji. Hahahaha.
मुल्ला की दौड़ मस्ज़िद तक और तुम्हारी बीजेपी तक।

rskankara
May 6th, 2016, 08:00 PM
I enquired one

of my non hindi friend, who is staying in Delhi quite some time i. e. 10 yrs or so. He was never APP supporter, but he says Kejari is doing good job..... and people are happy.....

vijay
May 6th, 2016, 08:27 PM
I enquired one

of my non hindi friend, who is staying in Delhi quite some time i. e. 10 yrs or so. He was never APP supporter, but he says Kejari is doing good job..... and people are happy.....

Kankara Ji, i assume that your friend is very popular person because that's why PEOPLE are telling him that they are happy. :)

Jokes apart, i would like to know about the good job done by Kejriwal. I expect your friend is reasonable enough to tell you on what criterion he is rating his tenure as a good job.

rskankara
May 6th, 2016, 08:59 PM
Vijay bhai... you are free to interpret things in your way... but it is not necessary that all wolfs think same way....

vijay
May 6th, 2016, 10:00 PM
Kankara Ji, I do agree that we have a natural tendency of interpreting things in our way ... more or less. We may not appreciate the good thing of the people we don't admire while praise the average work done by our favorite person. But, then good work is always good whether we appreciate or not and that doesn't need any certificate or approval.

Delhi CM is always in the NEWS because of his more than needed attention seeking aspirations. That's why most of the people rate him in that way. We always see him like a complaining cry baby role model who keep blaming others for each and everything. People know him as U Turn Specialist.

When i asked you the question, It was my honest attempt to know what he is doing at ground level for people of Delhi. I thought maybe your friend could tell us something which we don't know about him. But, you beautifully ducked the question, leaving Kejariwal's image intact. :)

rskankara
May 7th, 2016, 05:52 AM
Vijay bhai... Good is good in isolation. But meaning of good depends upon when one is going to compare good with very good or average...As far as Delhi CM is concern, we may have our own individual reservations on his style of working, way of talking, handling the things, loose talks, but one thing is visible that there is lot of water in his glass and being appreciated by people.. Anyway I agree with you in totality that my friend is very popular among us in reality ...

amitbudhwar
May 7th, 2016, 10:15 AM
'DU ने PM को नहीं, किसी दूसरे नरेन्द्र मोदी को दी है डिग्री', आप ने किया दावा
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने नरेन्द्र मोदी की दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री को फर्जी बताते हुए नया दावा किया है। पार्टी लीडर आशुतोष ने शुक्रवार को कहा- "1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने नहीं बल्कि नरेन्द्र महावीर मोदी ने डिग्री सर्टिफिकेट लिया था। हमने जो नए डॉक्युमेंट्स हासिल किए हैं, उनसे यह साबित होता है।"
http://www.bhaskar.com/news-ht/NAT-NAN-aap-said-modi-not-narendra-mahavir-passed-out-from-du-in-1978-5317718-PHO.html

rohittewatia
May 7th, 2016, 02:06 PM
Anyone who takes a local Train (Not Metro) from Fbd to Delhi, would know the sanitation facilities in the National capital Delhi. Behind every bush is a maharathi sitting & the reason is no proper public toilets. If the present Delhi govt. can honestly clean Delhi & provide accessible sanitation to Delhi slums & poverty ridden people, then there would be no real need to spend money on any advertisements & members of the party would not need to lock horns with other people. With what we have seen so far, a real development is out of question. Mere rhetorics & taking cheap potshots cannot be called as Development.

vijay
May 7th, 2016, 02:56 PM
Vijay bhai... Good is good in isolation. But meaning of good depends upon when one is going to compare good with very good or average...As far as Delhi CM is concern, we may have our own individual reservations on his style of working, way of talking, handling the things, loose talks, but one thing is visible that there is lot of water in his glass and being appreciated by people.. Anyway I agree with you in totality that my friend is very popular among us in reality ...

Kankara Ji, i honestly want to know what he is doing with the water in his glass. We can post and re post thousands of diplomatic sentences in favor and against him but that doesn't make any difference. So, please enlighten us the good job ( good, average or bad ) done by him which is appreciated by the people of Delhi. Its my honest question not just a counter question to discard your thoughts.

He and his whole govt. seems busy in searching some old degree in Delhi University. Is that such an emergency that whole govt is obsessed with such stupid irrelevant issues. Do you really think that Delhi people elected him for such cheap stunts. This is not the first incident we encountered. He is doing such things since we know him as a politician.

rskankara
May 7th, 2016, 05:00 PM
Vijay bhai, there is no point in beating the same drum again and again ...we like or not, he is experimenting the things...it needs courage and convection to do experiment in govt... I don't watch him and other politicians so closely... but just I googled ...surely his critics will rubbish it, but nicely listed......https://www.quora.com/How-would-you-rate-the-first-year-of-Arvind-Kejriwals-government

vijay
May 7th, 2016, 08:50 PM
Vijay bhai, there is no point in beating the same drum again and again ...we like or not, he is experimenting the things...it needs courage and convection to do experiment in govt... I don't watch him and other politicians so closely... but just I googled ...surely his critics will rubbish it, but nicely listed......https://www.quora.com/How-would-you-rate-the-first-year-of-Arvind-Kejriwals-government



I do agree with you, on no point beating the same drum again and again, especially when you like to provide the articles written by Tarek Goradia to substantiate or rate Kejariwal's Good Jobs.

I hope you know who is Tarek Goradia ? If not then read this for a courage :

http://discuss.aamaadmiparty.org/user/Tarak+Goradia

https://www.change.org/p/the-cheif-minister-stop-the-legislative-impeachment-proceedings-against-upa-lokayukta-subash-adi/c/349883494


No more drum beats !

amitbudhwar
May 8th, 2016, 07:26 AM
here you go:

AAP government's 1-year report card: Arvind Kejriwal gets a thumbs up


If polls were to be held today, Arvind Kejriwal will be the popular choice for the chief minister post.
A majority of Delhi thinks that corruption has reduced under the AAP government.

rest can be read here...

http://indiatoday.intoday.in/story/delhi-government-1-year-report-card-thumbs-up-to-aap/1/594823.html

amitbudhwar
May 8th, 2016, 07:30 AM
and more on AAP's innovations :

What New Delhi’s free clinics can teach America about fixing its broken health care system

https://www.washingtonpost.com/news/innovations/wp/2016/03/11/what-new-delhis-free-clinics-can-teach-america-about-fixing-its-broken-health-care-system/

rskankara
May 9th, 2016, 04:36 AM
यह तीन महीने पुराना इंडिया टूडे और जी.एफ.के का सर्वे है, जो वास्तविकता के आस पास प्रतीत होता है और दावे-कुचले लोगों की प्रतिक्रया को दर्शाता है...पर अगर मुझे यह पसंद नहीं तो मैं यह कह सकता है कि यहाँ तो किसी को पैसे खिलाये गए थे, इसे छापने वाला तो कट्टर आपी है, अथवा यह पेड़-न्यूज है, बगेराह, बगेराह........

ayushkadyan
May 9th, 2016, 12:10 PM
केजरी एंड पार्टी की नीयत से ज्यादा व्यवहारिकता पर सवाल है। ऑड-इवन, मोहल्ला क्लीनिक अच्छी पहल हो सकती है पर क्या ये समस्याओ का स्थायी समाधान है? हालात राजधानी के ऐसे है कि मौहल्ला क्लीनिको में भी डॉक्टरों का टोटा है। मौहल्ला क्लीनिक सस्ता जुगाड़ है स्वास्थ्य सेवाएं देने का। लेकिन मरीज़ो को भर्ती करने की बात आती है तो इनका कोई तुक ही नहीं बनता।

दिल्ली की जनता को चाहिए अस्पतालों में बेड न कि मौहल्ला क्लीनिक की मुफ़्त की कंसल्टेशन। लोगो की दिक्कत तो जस की तस है। महंगे इलाज का खर्च तो आज भी उनकी पहुँच से बाहर है। अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बिस्तर नहीं है।
क्या केजरीवाल जी बताएँगे कि दिल्ली की जनता को फ्री की सलाह देने के अलावा कोई और काम किया है उन्होने?
क्या कोई एम्स जैसा अस्पताल बनाने की कोई पहल हुई है? क्या गरीबो को इलाज के लिये कोई सब्सिडी देने की पहल हुई है?
क्या अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की कोई पहल हुई है?
अस्पतालों में वेटिंग पीरियड कम करने की कोई पहल हुई है। गरीब बीमारी से दम तोड़ देता है लेकिन उसका एम्स में नंबर नहीं आता।
केजरी जी लोगो को इलाज चाहिए आपके मौहल्ला क्लीनिको की सलाह नहीं।

vijay
May 9th, 2016, 08:41 PM
(पार्टीं मीटिंग ... प्रारम्भ )

-बधाई हो जी ... डिग्री मिल गई !
-कैसी बधाई .. हम तो ये चाहते थे कि डिग्री ना मिले ओर हम खबरों में रहने के लिये मसाला बनाते रहें ! बने बनाये मुद्दे का सत्यानाश कर दिया !
-तो अब हम क्या करेंगे ?
-वही जो हमेशा करते आये है .. अब फ़िर से कोई नई तरकीब निकालनी होगी जनता तो उल्लू बनाने की !
-तो क्या हम लोग डिग्री के बारे में शोर मचाना बंद कर दे अब ?
-तुम लोग अच्छी तरह से डिग्री की जांच करो ओर दिग्गी अंकल की तरह कोई नया पैंतरा निकालो !
-मरवाओगे क्या ? दिग्गू तो सठिया गया है जो उसे तेरह ओर तीस में फ़र्क करना नहीं आता !
-तो कोई ओर नई बात ढूंढ्कर लाओ !
-क्या उत्तर पुस्तिकाऒ में हेर फ़ेर का आरोप लगाना शुरू करें ?
-आरोप तो ठीक लगता है लेकिन इस मामले तो ओर घसीटा तो जनता हमें घसीटने लग जायेगी !
-लेकिन तुम ही तो मामले की तह तक जाना चाह्ते थे !
-तुम्हे कब अक्ल आयेगी ? हमारा काम सिर्फ़ आरोप लगाना है मामले की तह तक जाना नहीं !
-हाँ, वो तो जेतली वाले केस के बाद समझ आ गया था !
-वो तो लगाना पङा था मजबूरी में ! लेकिन मोदी पर आरोप लगाने से ज्यादा फ़ूटेज मिलती है !
-एक आइडिया है, क्यों न मोदी का बर्थ सर्टिफ़िकेट माँग ले ! वो तो अब मिलना मुश्किल है !
-जनता इतनी भी बेवकूफ़ नहीं है जितना हम समझते है !
-तो अब क्या करें ?
-तुम सारे के सारे निकम्मे हो, सारा उलटा दिमाग मुझे ही लगाना पङता है ! कभी दिमाग भी लगा लिया करो !
-दिमाग तो योगेन्द्र यादव ने लगाया था, हमें क्या मरना है दिमाग लगाकर लगाकर !
-शट अप ! जाओ ओर बयान दो कि सोनिया को गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं है मोदी में !
-लेकिन पत्रकार पूछ्ते हैं कि शीला दीक्षित कौन सी जेल में बंद है ।
-इन पत्रकारों की तो ..... ओर ये विपक्ष के सारे मुख्यंमंत्री भी निकम्मे है उनके हिस्से के आरोप भी मुझे ही लगाने पङते हैं !
-वो शायद कुछ काम भी करते होंगे !
-क्या मतलब है तुम्हारा ? क्या मै कुछ काम नहीं करता ?
-नही ... मेरा मतलब ... मैं .... वो ...... बस ....
-खामोश ! अभी जाओ ओर मुझे कुछ नया पैंतरा सोचने दो ! तब तक ट्वीटर पर कुछ ना कुछ लिखते रहो !

( मीटिंग अस्थायी रूप से स्थगित ... अगले आरोप का इंतजार )

akshaymalik84
May 12th, 2016, 04:48 PM
Is this true? if yes why not BJP making a big fuss about it.

एक आरटीआई के जवाब में iit खड़कपुर ने बताया है कि केजरीवाल का आईआईटी खड़गपुर में दाखिला ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर नहीं बल्की कारपोरेट गार्जियन कोटे से हुआ है । जिंदल ग्रुप ने iit खड़कपुर में कई ब्लॉक्स बनवाए हैं और काफी पैसे दान दिए हैं जिसके बदले में जिंदल ग्रुप अपने दो कैंडिडेट को iit खड़कपुर में नॉमिनेट करता है जिंदल ग्रुप की सहायक कंपनी इंडांस स्प्रिंग्स लिमिटेड के कोटे से केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया अगर केजरीवाल सच है तो अपनी ऑल इंडिया रैंकिंग देश के सामने दिखा कर इस खबर को झूठ बात साबित करें

amitbudhwar
May 12th, 2016, 05:42 PM
Chaddi sena people keep writing such crap. So much dodgy stuff around. Kezri got into IRS as well. Chaddi people won't like that either. They will say, Kezri with the help of Congress got into IRS.

vijay
May 12th, 2016, 06:11 PM
Is this true? if yes why not BJP making a big fuss about it.

एक आरटीआई के जवाब में iit खड़कपुर ने बताया है कि केजरीवाल का आईआईटी खड़गपुर में दाखिला ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर नहीं बल्की कारपोरेट गार्जियन कोटे से हुआ है । जिंदल ग्रुप ने iit खड़कपुर में कई ब्लॉक्स बनवाए हैं और काफी पैसे दान दिए हैं जिसके बदले में जिंदल ग्रुप अपने दो कैंडिडेट को iit खड़कपुर में नॉमिनेट करता है जिंदल ग्रुप की सहायक कंपनी इंडांस स्प्रिंग्स लिमिटेड के कोटे से केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया अगर केजरीवाल सच है तो अपनी ऑल इंडिया रैंकिंग देश के सामने दिखा कर इस खबर को झूठ बात साबित करें


This is everywhere on Social Media and No denial from Kejriwal and his party .. so far. It is surprising that people who held two three press meetings per day to ask about PM's degree don't have anything to say.


I don't think BJP need to make a fuss about it as people are smart enough to differentiate between genuine facts and foul mouthed accusations. Moreover, It maybe the new strategy as barking back towards the dogs doesn't make any sense. :)

ayushkadyan
May 22nd, 2016, 11:14 AM
गर्मी में पारा क्या चढ़ा दिल्ली में बिजली कटनी चालू। लेकिन अपने केजरी जी कुछ अलग ही बोल रहे है। डंडा चढ़ाने, देने की बात कर रहे है बिजली कंपनियों में। ऐसी छिछोरी और सड़कछाप बात वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़ुबान से। छी, घिन आ गयी। क्या ये आम आदमी की भाषा है।

डंडा न हुआ मानो हैरी पॉटर की छड़ी हो गयी कि घुमाते ही जादू हो जायेगा।

माना कि आपके अंदर एक आम आदमी छटपटाता रहता है। लेकिन ये डंडे वाली भाषा क्यूँ? झुग्गी झोपड़ियो वाले कुछ टपोरियो की तालियाँ बजवाने के लिए इस हद तक गिरी हुई छिछोरपंती। अपने पद की गरिमा का तो ख्याल किया होता।

ऊपर से तुर्रा ये कि खुद को गाँव वाला बताते है। कहते है कि मेरी तो जुबान ख़राब है आप के तो करम ख़राब है।
बताओ कोई क्या करें इसका। न उल्टा पड़े न सीधा।
http://m.aajtak.in/video.jsp?id=870140

vijay
May 22nd, 2016, 07:01 PM
हो सकता है कि डिग्री युद्ध में चारों खाने चित्त हो जाने से उनका दिमागी संतुलन गङबङा गया होगा ! एक कहावत है कि कुम्हार का जब कुम्हारी पर जोर नहीं चलता तो तो गधे को पीटता है ! अब किसी को तो युगपुरूष का कोप भोजन बनना ही पडेगा ना !

कुछ भी हो लेकिन डिग्री युद्ध का अंत बङा ही मजेदार था ! कहाँ तो युगपुरूष और उनकी सेना दिन में दो बार बयान जारी करके मरने मारने को उतारू थी ! जैसे ही युगपुरूष के एडमीशन की खबर का गोला छूटा, युगपुरूष अपनी सेना समेत मैदान छोङ कर ऐसे भागे जैसे बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालक चालान काटने वाले को देखकर किसी पतली गली में गायब हो जाते हैं !

vijay
May 24th, 2016, 04:11 PM
डिग्री युद्ध में मात खाने का गुस्सा बिजली कर्मियों पर उतारने के बावजूद युगपुरूष का पारा नहीं उतरा तो सलाह्कारों ने उन्हे गोवा सैर की सलाह दे डाली ! गोवा में चुनावी सरगर्मियों को मद्देनजर रखते हुए युगपुरूष को भी लगा कि अब गोवा की जनता की भलाई करने का समय आ गया है ! सो दिल्ली की जनता का चुकाया टैक्स खर्च करके गोवा पहुँच गये !

इतिहासकारों की नजर में युगपुरूष की गोवा यात्रा की कुछ मह्त्वपूर्ण राजनैतिक, सामाजिक ओर पारिवारिक घटनायें निम्नलिखित है :

गोवा की जमीन पर पैर रखते ही युगपुरूष की परखी नजरों ने गोवा को नशे, अय्याशी ओर जुऎ का अड्डा घोषित कर डाला ओर प्रण किया कि वो अपनी शक्तिशाली आरोप सेना के साथ गोवा पर हमला करके सब बुराइयों को धूल चटा देंगे ओर दिल्ली की तरह आरोप राज्य की स्थापना करेंगे !

रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर रक्षा मंत्रालय संभालने की जगह गोवा में ज्यादा दखल देते हैं जोकि सरासर गलत है क्योकि ऎसे कार्यों पर तो सिर्फ़ युगपुरूष का ही अधिकार है ! युगपुरूष दिल्ली की जनता की भलाई के लिये बिहार में लालू को इमानदारी का प्रमाण पत्र देने जा सकते हैं ! युगपुरूष पंजाब जाकर वहाँ के किसानों को दिल्ली के मेहनतकश किसानों की गाथा सुना सकते हैं ! युगपुरुष किसी कुशल ग्रहिणी की तरह प्रधानंमंत्री के कपडें, यात्रायें, आय, डिग्री के बारे में बिना कुछ सोचे समझे लाँछन लगा सकते है ! यहाँ तक कि युगपुरूष की सब्जी में अगर नमक ज्यादा पङ गया तो इसमे भी प्रधानमंत्री की कोई नई चाल नजर आ सकती है ! लेकिन एक रक्षांमंत्री युगपुरुष की इजाजत के बिना अपने घर आने का घोर पाप कभी नहीं करना चाहिये !

युगपुरूष ने फ़िर से अपनी सदियों पुरानी प्रतिज्ञा दोहराई कि वो भ्रष्टाचार ओर गलत काम के लिये अपने सुपुत्र को कभी नहीं बख्शेंगे ओर इसके लिये उन्ही चाहे अपने कितने ही मंत्रियों, विधायकों ओर लालू जैसे लोगॊं को इमानदारी के प्रमाण पत्र जारी करने पङें !

युगपुरूष ने लगे हाथों दिल्ली की जनता को भी स्वार्थी घोषित करते हुए कहा कि कोई भी उन्हे ( युगपुरूष को ) दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहता था ! लेकिन दिल्ली वालों ने सिर्फ़ अपने ओर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की खातिर ही उन्हे चुना है !

आखिर में जब युगपुरूष का गुस्सा थोङा शांत हुआ तो उन्होने मंच से ही भाजपा और कांग्रेस को विधिवत पति-पत्नी घोषित कर वैवाहिक प्रमाण पत्र जारी किया ! हालांकि युगपुरूष ने इस विवाह में दहेज ( कुछ गुप्त फ़ाईलें ) लेने देने का आरोप भी लगाया !

amitbudhwar
May 26th, 2016, 04:43 PM
'Rs. 1,000 Crore Spent On Modi Government's 2-Year Ads': Arvind Kejriwal




http://www.ndtv.com/india-news/rs-1000-crore-spent-on-modi-governments-2-year-ads-arvind-kejriwal-1411583?pfrom=home-lateststories

AbhikRana
May 27th, 2016, 12:20 AM
It seems Mr. Kejriwal in his lust for power has forgotten the actual meaning of the word 'Shahid' (Martyr).

We all know how he has in the past accorded the honour of martyrdom on an IB officer who was killed by his relatives owing to some family disputes. Mr. Kejriwal lost no time and announced a payment of Rs. 1 crore to the family of the deceased officer even without waiting for the police report to ascertain the reason behind the killing. Mr. Kejriwal was blissfully silent even after coming to know that the officer concerned was killed because of personal enmity and was not killed in the line of duty.

Similarly and more recently, Mr. Kejriwal announced a payment of Rs. 1 crore and a govt. job to the family of an NDMC legal counsel who was killed allegedly for refusing to take bribe from the mastermind to get his work done. Even in the instant case, Mr. Kejriwal was quick enough to announce the cash award and a govt. job.

The only thing common between both the above incidents is that both the victims were from a particular community. Both were govt. servants whose families in any case would have got govt. aid and allowances as per the established govt. policy.

Though the deaths of these two officers is unfortunate, the secondary question that arises for consideration is: why do these so-called secular parties see the pain and loss of the members of one particular community and not of others? Are others not the citizens of this country? Are there lives any less important for the nation or the society?

Coming to the primary question, who is a 'Shahid' (martyr)? Mr. Kejriwal and others like him in their eagerness to appease a particular community are hell bent on blurring the sacred line that demarcates the truly noble act of giving up one's life without a second thought in the line of duty on a daily basis when faced with extreme threat to his very life and the instance when rarest of all the consequences of one's action in doing one's duty can be the threat to his life.

If the above two officers (with due respect to them) were martyrs, what are the soldiers who give up their lives for their nation on a daily basis without a crease on their forehead, without a second thought about their parents, wives, sisters, children back home????? In that case, they would be super-martyrs. Unfortunately that is not the case. Why did Mr. Kejriwal not announce a cash award of Rs. 1 crore for the family of Lance Naik Hanumanthappa who died after valiantly fighting all odds first under the snow debris and later on for his life? Or for that matter countless others from BSF, CRPF, etc. besides the Army!!!!!

For all the supporters of such politicians, I can only have pity and nothing else.

vijay
June 15th, 2016, 12:00 PM
संदर्भ :
युगपुरूष आजकल फ़िर गुस्से में है ! एक साथ अगर इक्कीस सिपहासालार ( विधायक ) वीर गति को प्राप्त हो जायें तो किसी भी सेनापति का कलेजा भर आता है फ़िर युगपुरूष जैसे भावुक महामानव के दर्द का प्याला तो छलकना ही था ! जाने या अनजाने मे की गई युगपुरूष की हर गलती के लिये प्रधानमंत्री मोदी का ही हाथ होता है ! यहाँ तक कि युगपुरूष के सदियों पुरानी न ठीक होने वाली खांसी भी प्रधानमंत्री की ही कोई गहरी साजिश है !


मुकदमा नम्बर एक हजार आठ
आरोप लगाओ पार्टी बनाम राष्ट्रपति, प्रधानंमंत्री, संविधान निर्माता, चुनाव आयोग ओर अन्य !

अब राष्ट्रपति ने संविधान पढकर अगर युगपुरूष की आरोप लगाओ सेना के इक्कीस सिपहासालरों की बलि मांग ली है ! इस अभूतपूर्व कृत्रिम नरसंहार पर गहन वैचारिक मंथन करने के बाद न्यायप्रिय विक्रमादित्य युगपुरूष ने इसके कारणों को जनता के हित में सार्वजनिक किया है :

पहला कारण :
प्रधानमंत्री मोदी ने दशको पहले ही भीमराव अम्बेडकर के साथ मिलीभगत करके संविधान में कोई ऎसा कानून लिखवा दिया था ताकि करीब सत्तर साल बाद इस कानून का फ़ायदा उठाकर युगपुरूष को जनता की भलाई करने से रोका जा सके ! इसीलिये प्रधानमंत्री ओर संविधान बनाने वाले हर शख्श इस साजिश में शामिल है ! युगपुरूष का ये आरोप ब्रम्हास्त्र है ओर मोदी इस आरोप से किसी भी परिस्थिति में बच नहीं सकते ! यानि अगर संविधान बनाने के वक्त मोदी पैदा हो गये थे तो ठीक वरना ये उनके पिछले जन्म की करतूत है!

दूसरा कारण :
राष्ट्रपति या तो मोदी से मिले हुए हैं या फ़िर राष्ट्रपति को कानून पढना नहीं आता या फ़िर राष्ट्रपति भी भ्रष्ट हैं ! अब इन आरोपों में कौनसा आरोप जनता को ठीक लगता है इसका फ़ैसला युगपुरूष ने अपनी प्यारी जनता पर छोङ दिया है ! लेकिन एक बात तो तय है कि सर्वोच्च न्यायालय के बाद अब राष्ट्रपति के फ़ैसले भी युगपुरूष के खिलाफ़ साजिश का हिस्सा बनते जा रहे हैं ओर ये आप लोगों के लिये बहुत घातक सिद्ध हो सकता है !

तीसरा कारण :
राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के साथ विचार विमर्श करके ही इस करतूत को अंजाम दिया है ! इसीलिये चुनाव आयोग भी प्रधानमंत्री ओर राष्ट्रपति की तरह भ्रष्ट है !

इन सब बातो को मद्देनजर रखते हुए विक्रमादित्य युगपुरूष इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि प्रधानंमंत्री, राष्ट्रपति, संविधान निर्माता ओर चुनाव आयोग - ये सभी भ्रष्ट लोग/संस्था मिलकर युगपुरूष के खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं !

लेकिन युगपुरूष हमेशा की तरह अभूतपूर्व ढीठता ओर बेशर्मी से ( जनता की आखिरी सांस तक ) इसका मुकबला करेंगे !

amitbudhwar
June 15th, 2016, 03:49 PM
Great initiatives by Kezri:

Delhi CM's urban leadership fellows programme launchedAn opportunity for young leaders to work with the Delhi government and learn about governance
- See more at:

http://www.governancenow.com/news/regular-story/delhi-cms-urban-leadership-fellows-programme-launched#sthash.SPTClZRv.dpuf

maddhan1979
June 16th, 2016, 05:05 AM
Time for "AAP" to go achieve next level.

vijay
June 16th, 2016, 09:54 AM
Time for "AAP" to go achieve next level.

They have already reached at the bottom most level.

AbhikRana
June 20th, 2016, 12:38 PM
After taking up the cause of Muslims, Keju bhaiya is now taking up the cause of the Sikhs. Divisive politics at its best. He is doing exactly what his patrons, the Congress party did and is still doing.

Recently, he was seen on the television shouting at the Electricity dept. officials for electricity cuts during the month of Ramzan. And only today, his party is demanding reply from the BJP govt. as to why no substantial progress has been made in the 84 sikh riots investigations.

This Aam Admi with a salary of Rs. 2.5 Lacs/month (funded by the actual aam admi on the street) does not talk of Indians first. He talks of Muslims, Sikhs, SC, ST, etc. He is following the same sick minded policy of his fellow politicians from the other self-proclaimed secular parties. May God save our country from such politicians and give some wisdom to the voters who in the first place elect such self proclaimed secularists!

Jo khud apne dharm ka nahi hua, woh dusron ke dharm ke liye kya karega? Bas raayta hee felaiyega!

amitbudhwar
June 20th, 2016, 03:59 PM
'Rajan Gone', Arvind Kejriwal Next: Subramanian Swamy Warns At BJP MP's Protest

http://www.ndtv.com/delhi-news/subramanian-swamy-joins-bjp-mp-in-strike-outside-arvind-kejriwals-home-1421071?pfrom=home-lateststories

Kezri is next assignment for Swamy. But I think Kezri is a tough nut to crack for BJP. Do or Die for Kezri in Punjab Elections.

deependra
June 20th, 2016, 04:17 PM
May God save our country from such politicians and give some wisdom to the voters who in the first place elect such self proclaimed secularists!

Jo khud apne dharm ka nahi hua, woh dusron ke dharm ke liye kya karega? Bas raayta hee felaiyega!
I don't see that happening soon...looks like people who voted for him are still supporting him. no matter to what level he has stooped to get votes/appease the people. These folks were never nationalist...remember how Prashant Bhushan had supported Kashmiri separatists.

amitbudhwar
June 21st, 2016, 04:41 PM
Kezri must step up and expose BJP in whatever limited resources he has. BJP is behaving like dictator govt and appointing people who are sycophants. CAG has stopped making any noise despite corruption going on behind the scenes. Corruption has not dropped at all. Big businesses are favoured by this BJP. Other independent institutions are slowly losing their autonomy which is a disgrace for the country. What a time we are going through. Govt is busy is diverting attention from real issues country is facing. Mainstream media is already working behind the scenes for image makeover of Modi and his govt. Farmers are committing suicides and this govt is outsourcing farming. Importing pulses from other countries rather than fixing its own hoarding and other goons. What a shame!

ayushkadyan
June 22nd, 2016, 01:05 AM
युगपुरुष जी यूपी में भाषण देने गए, उनके ऊपर बिजली का एक तार गिर गया।
जोर से चिल्लाए "मोदी ने मुझे मरवा डाला" और वो तड़प तड़प कर मरने ही वाले थे कि
अखिलेश भैया बोले...
"
अबे, ये यूपी है, यहाँ बिजली नही आती है...
ज्यादा नौटंकी मत कर...😂😂😂

amitbudhwar
July 5th, 2016, 01:52 PM
Good Job Kezri, go, go go...make life difficult for Sanghis, Chadi walas and dictator Modi govt,,,



'Mann Ki Baat' Gets Competition - From Arvind Kejriwal, Also On Sundays

http://www.ndtv.com/delhi-news/mann-ki-baat-arvind-kejriwal-style-launches-next-sunday-1428069?pfrom=home-lateststories

maddhan1979
July 6th, 2016, 09:10 PM
Is there a need for self evaluation for AAM aadmi party needs a need of restructuring?

AAM aadmi party is not a regular legacy political party, so there must be lot of scope for self evaluation as it is not following a policy of appeasement

ayushkadyan
September 17th, 2016, 07:04 PM
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में बहुत कुछ हुआ है "आप" के साथ| सिद्धू साब गुलाटी मारते हुए आप की पहुँच से बाहर हो चुके है| न खुदा मिला न विसाले सनम| ऐसा ही कुछ हाल हमारे युगपुरुष और सिद्धू का हुआ|
इसी बीच आप के एक मंत्री साब राशन कार्ड के बहाने काण्ड करते धरे गए| सुना है केजरी जी ने सीडी देने से पहले बीस दिन तक खूब रिवाइंड-फॉरवर्ड करके तसल्ली की| फिर आनन फानन में अपनी चिरपरिचित ईमानदारी का सबूत देते हुए मंत्री साब को बाहर का रास्ता दिखाया| अच्छा है|

इसी बीच युगपुरुष जी अपनी रहस्यमयी ख़ासी का इलाज कराने डॉक्टरों के पास पहुँच गए| लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जीभ पर ही कैंची चला दी| जी हाँ सही सुना आपने, जीभ पर| तर्क दिया कि केजरी जी की जीभ ही खांसी की असली वजह है| ज्यादा लम्बी हो गयी थी| यही असली जड़ थी उस बारामासी खांसी की|
असल परिणाम अभी आने बाकी है कि जीभ कटने से खांसी को फायदा होता है या दिल्ली की आम जनता को| जो हर रोज़ केजरी जी के मुख से मोदी-मोदी सुनते हुए पक चुकी है|
खबर ये भी है कि केजरी जी पंजाब में डेरा डालने वाले है| अब वही ताजपोशी होगी| यहाँ दिल्ली में वैसे भी शिशोदिया है ही सँभालने के लिए| अब चिकनगुनिया और डेंगू को कौन संभालेगा ये देखना है| एलजी साहब या फिर मोदी..केजरी जी ने तो साफ़ हाथ खड़े कर दिए है| कि कोर्ट ने उनकी हैसियत एक पेन खरीदने की भी नहीं छोड़ी| ये बात और है कि केजरी एंड पार्टी सरकारी खर्च पर एक करोड़ के समोसे डकार चुके है पिछले एक साल में| लेकिन इमानदारी से|:stupid:

vijay
September 18th, 2016, 10:18 AM
हैरानी वाली बात यह है कि डाक्टरों को युगपुरूष की लम्बी जीभ के बारे अब पता चला है जबकि सारा भूमण्डल पिछले कुछ वर्षों से युगपुरूष की आग उगलने वाली लपलपाती ड्रेगन रुपी जीभ से आतंकित होकर त्राहि त्राहि पुकार रहा है ! चिंता की बात ये है कि उनकी जीभ संक्रामक है ओर अब तक ज्यादातर आम आदमियों को भी ये रोग लग चुका है ! इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सही कहते हैं कि चिगनगुनिया या डेंगू कोई जानलेवा बीमारी नहीं है !

इस बीच सुना है कि शपथ ग्रहण समारोह में मेट्रो से आने वाले कुछ आम आदमी दिल्ली वासियों का भला करने के लिये चार चार लाख रुपये की प्रथम श्रेणी की टिकट लेकर कुछ दिन की विदेश यात्रा पर गये हुये हैं ! जबकि दिल्ली के एक आम मंत्री महोदय को शिकायत है कि इतनी भयंकर महामारियों को देखते हुए उप राज्यपाल साहब ने एक दिन की छुट्टी लेने की हिम्मत कैसे की ?

धन्य है दिल्लीवासी जो इन लपलपाती जीभ वाले समाचारभक्षी मानवों के भयंकर जीभाचार को झेल रहे हैं !

ayushkadyan
October 8th, 2016, 09:41 AM
वीडियो आया है मार्केट में| गलत मत समझिये अबकी बार किसी आप के विधायक का कांड नहीं हुआ है| वो जो हमारे केजरी जी है ना| अरे वही जिनकी पिछले महीने डॉक्टरो ने जीभ काट दी थी खांसी का इलाज करते हुए| एक नए वीडियो के साथ देश की जनता से मुखातिब हुए है| एआईबी रोस्ट वाले तन्मय भट्ट को टक्कर देने के लिए एक वीडियो जारी किया है| फिर मोदी मोदी करते हुए नज़र आ रहे है|
वीडियो देखे बिना इन्हें किसी चीज़ पे यकीन नहीं आता| पहले अपनी विधायको की करतूतों पर नहीं आता था अब आर्मी और मोदी को भी लपेटे में ले लिया है|अब बोल रहे है कि आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो दिखाओ| तभी युगपुरुष जी सच्चाई दुनिया के सामने लायेंगे| ये कैसी ईमानदारी है भाई जो बस वीडियो देखकर ही बाहर निकलती है|

इनकी सच्चाई और इमानदारी का तो पाकिस्तान भी कायल हो गया है| पकिस्तानइयो ने बोल दिया है है कि हम केजरी के साथ है| अगर हिन्दुस्तान ने इस आदमी को यकीन दिला दिया तो पाकिस्तान भी मान लेगा कि स्ट्राइक हुई है|
इंडियन आर्मी को सलाह है कि अगली सर्जिकल स्ट्राइक में केजरी को सबूत के तौर पर मौका इ वारदात पर ही छोड़कर आया जाये| हिन्दुस्तान को तो इस ईमानदारी की बीमारी से छुटकारा मिलेगा ही, हमें पूरा यकीन है कि पकिस्तान आर्मी केजरी से मिलने के बाद कभी एटम बम की बात नहीं करेगी|:stupid:

ayushkadyan
April 27th, 2017, 08:01 AM
कहते है जब मुसीबत आती है तो चारो तरफ से आती है| "आप" के ग्रह-नक्षत्र कुछ ठीक नहीं चल रहे| अभी पंजाब और गोवा की हार के जख्म सूखे भी न थे कि एमसीडी के इलेक्शन भी घाव दे गए| ऊपर से जेठमलानी साहब का बिल भी चुकता करना है| जो गाहे-बगाहे उन्हें ज़लील करते रहते है मीडिया में| लोगो को सोलह हजार वाली खाने की थाली भी हज़म नहीं हो रही| बेचारे केजरी जी कर तो क्या करे| अब बस ईवीएम का रोना ही रोया जा सकता है| कोई है जो मरहम दे सकता है उन्हें नहीं तो युगपुरुष जी का धरना अवतार कभी भी अवतरित हो सकता है|

amitbudhwar
May 21st, 2017, 06:35 PM
aaye din kezri ke upar vaar ho rahe hain. kya hoga bechare ka. Kapil aur Vishwas to bilkul picche lag gaye hain. Kezri to gaya lagta hai. BJP ki jaade aur majboot ho gayi. hehehe..

amitbudhwar
May 21st, 2017, 06:37 PM
Modi ka ab koi alternate nahi raha. Kapil Mishra ko bhi picche laga diya Kezri ke. bechara kya karega Kezri. Jaan bache, lakho paaye. hehe.

neel6318
May 21st, 2017, 08:38 PM
ओहो प्रभु बचाओ मुझे| कल सुबह ऑफिस जाने के लिए गाडी का एफएम ऑन किया ही था कि कानो में पड़ा “नमस्कार!! मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ|” मैं तो जैसे सीट से उछल ही पड़ा| पीछे मुड़कर बैक सीट पर देखा कही आवाज पीछे से तो नहीं आयी| आम आदमी है क्या पता आज मेरी ही गाडी में लिफ्ट ले ली हो| खैर जान में जान आई जब फिर से एफएम पर यही बजा| यह तो युगपुरुष जी का नया एड था| दिल्ली को साफ़ करने का|

आजकल पूरी दिल्ली को चमकाने की धुन शिद्दत से उनके सर पर सवार है| वैसे ही जैसे कभी जनलोकपाल बिल पास करने की थी| रातोंरात भ्रष्टाचार ख़त्म करने की थी| शीला दीक्षित को जेल भेजने की थी| एक आम आदमी बनने की थी|

लेकिन अबकी बार तो शायद उनका इरादा चमत्कार करने का है| बीजेपी वाली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर दिल्ली को साफ़ करने निकले है| लेकिन शर्त एक है| जहाँ भी सफाई होगी बस झाड़ू से ही होगी| क्योंकि इससे आम आदमी को काम मिलेगा| जेसीबी मशीन का इस्तेमाल तो कतई नहीं होना है| क्योंकि यह अम्बानी या अदानी की हो सकती है|

चारो तरफ सफाई का शोर है| सोचा था आज प्रगति मैदान जाकर ट्रेड फेयर ही देख आऊँ| पर पता चला आज तो कार फ्री डे घोषित किया हुआ है| मन ही मन बुदबुदाया कभी “आप फ्री डे” भी आएगा| मेट्रो में सवार हुआ तो वहाँ भी जहां-तहां क्लीन दिल्ली के विज्ञापनों की भरमार थी| यहाँ तो पहले ही काफी सफाई है| यहाँ क्या ज़रुरत थी टॉर्चर करने की|

पहले क्या कम एड छपवाए थे “आपने”| जैसे-जैसे डेंगू से लोगो के खून से प्लेटलेट्स कम हो रही थी उसी हिसाब से आपका विज्ञापन का बज़ट बढता जा रहा था|बस लोगो को यह बताने के लिए कि प्रधानमंत्री उनको काम नहीं करने दे रहे| दिल्ली पुलिस तो ऐसे मांग रहे थे कि जैसे दिल्ली पुलिस न हो बल्कि गोरखा बटालियन हो| कि मिलते ही कल चीन पर चढाई कर देंगे|

खैर रोजाना अपने गाडी के एंटीना को डिटर्जेंट से साफ़ करता हूँ| इस उम्मीद से कि कभी तो यह फ्री वाई-फाई के सिग्नल पकड़ेगा| पर वाह री किस्मत तू भी केजरीवाल के 70 चुनावी वायदों की लिस्ट की तरह दगा दे गयी|

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हो तो शेयर करे|

Ji haan hua bilkul kuchh aap jaisa hi hai, antar sirf insaan aur soch ka hai aur thora sa personal bhi hai

josh mein sacchi baat hai hum kai baar kuchh jyada hi bol aur suna jaate hain, lekin aapki pakad kitni hai baat uspar bhi nirbhar karti hai.....antenna ka sahara le le ke to dil bahal jaata hai.....kabhi kuchh kaam karke dekho tab pata chalta hai ki tumhare pair ka maap kitna hai aur pahne hue joote ka kitna......rahi baat logon ki to jhund mein to baeil hi daute nazar aate hain.....insaanon ki bheed thori alag hoti hai

ab personal baat ye hai ki.....maine bhi ek din Mr. Kejriwal ki tarah jimma uthaya tha Education ko leke.....2006 se shuruwat aur 2017 mein unt hui chuppi ke saath sar jhukaye ye maan ki saamne wale mein dum hai. main to yun hi uchhal rahi thi bandarwale ki dugdugi pe.....kamai bandar wale ne ki aur tamasha maine dikhaya. ye maine personal baat ka vivran nahin diya lekin sthithi kuchh Mr. Kejriwal wali hi hai.

Galti common hai......main ek aam aadmi hoke authoritative baat kar rahi thi aur Mr. Kejriwal authoritative hoke aam aadmi ki baat kare rahe the.....i feel this is sufficient to understand. clarity na ho to kripya bolna, koi bhi


regards,
neelam

ayushkadyan
June 10th, 2017, 02:17 PM
Ji haan hua bilkul kuchh aap jaisa hi hai, antar sirf insaan aur soch ka hai aur thora sa personal bhi hai

josh mein sacchi baat hai hum kai baar kuchh jyada hi bol aur suna jaate hain, lekin aapki pakad kitni hai baat uspar bhi nirbhar karti hai.....antenna ka sahara le le ke to dil bahal jaata hai.....kabhi kuchh kaam karke dekho tab pata chalta hai ki tumhare pair ka maap kitna hai aur pahne hue joote ka kitna......rahi baat logon ki to jhund mein to baeil hi daute nazar aate hain.....insaanon ki bheed thori alag hoti hai

ab personal baat ye hai ki.....maine bhi ek din Mr. Kejriwal ki tarah jimma uthaya tha Education ko leke.....2006 se shuruwat aur 2017 mein unt hui chuppi ke saath sar jhukaye ye maan ki saamne wale mein dum hai. main to yun hi uchhal rahi thi bandarwale ki dugdugi pe.....kamai bandar wale ne ki aur tamasha maine dikhaya. ye maine personal baat ka vivran nahin diya lekin sthithi kuchh Mr. Kejriwal wali hi hai.

Galti common hai......main ek aam aadmi hoke authoritative baat kar rahi thi aur Mr. Kejriwal authoritative hoke aam aadmi ki baat kare rahe the.....i feel this is sufficient to understand. clarity na ho to kripya bolna, koi bhi


regards,
neelam
This post is a serious puzzle.

ayushkadyan
August 20th, 2017, 02:53 AM
दिल्ली नगर निगम चुनाव में चारो खाने क्या चित्त हुए अपने केजरी तो जाने कहाँ खो गए| कभी दिल्ली में एक बिल्ली के मरने पर भी मोदी को जिम्मेदार ठहराने वाले आज कही गुम है| उधर अपने बिहारी सुशासन बाबू भी ईमानदारी की कलाबाज़ी खाते हुए फिर से बीजेपी की गोद में जा बैठे है| एक केजरी जी है जो जेठमलानी साहब की फीस का इंतजाम करने में आधे हुये जा रहे है| भगवान् ऐसे दिन किसी को ना दिखाए|

neel6318
September 12th, 2017, 10:32 PM
This post is a serious puzzle.

Is it? :topsy_turvy:

Anyways, I am big fan of the Thread Title :victorious: . Ye daur tab shuru hua tha jab mere bhi sar se paani ja chuka tha aur BJP ne asimit zor lagaya tha Kiran Bedi ji ko seat dene mein. But I truely believe in "Truth will never die". I was the happiest one when Arvind ji gave a come-back in politics, chahe kaali ink hi kyun na lagwani pade fir munh par. Chalta hai ji! Media hai aur opposition hai! Hum mein to dum hi nahi! :nonchalance:

ayushkadyan
October 15th, 2017, 04:06 PM
अभी पूरी दिल्ली में हो हल्ला मचा था| वजह कुछ अलग थी| अबकी बार ना तो किसी की चोटी कटी और ना ही कोई मंकीमैन आया था| वो तो अपने केजरी जी की नीली वैगन आर को किसी की नज़र लग गयी| कोई लेकर रफूचक्कर हो गया| ये वही कार थी जिससे उतरते ही युगपुरुष जी धरना अवतार लिया करते थे| बस फिर क्या था अपने केजरी जी तो भनभना गए| एक लम्बा चौड़ा खत लिख दिया एलजी साहब को| फिर वही पुराना रोना दिल्ली की बिगडती कानून व्यवस्था का| फिर वही टीस दिल्ली पुलिस के पास ना होने की|
वो तो शुक्र है कि कार बरामद हो गयी| शायद चोर को कार के धरना चरित्र का अंदाजा जल्द हो गया| कार को आजकल सडको पर घूमते आवारा सांडो की तरह लावारिस हालत में पाया गया| शांति !!

neel6318
October 17th, 2017, 08:15 PM
lagta hai aap big fan hain Kejri Ji ke.......saari khabar rakhte hain by news or views .... :triumphant:......aur fir halla to hona bhi chahiye.....dharna ji to sirf ek hi hain na.......:victorious:;)

ayushkadyan
December 29th, 2017, 10:00 AM
ओहो जी स्यापा पै गया दिल्ली में फिर से। पता नही जी क्या दिक्कत है बीजेपी वालो को। जब देखो ये लोग बेचारे केजरी जी के साथ मज़ाक करते रहते है। क्रिसमस के दिन मोदी जी ने मजेंटा लाइन वाली मेट्रो दिल्ली वालों को दे दी। यहाँ तक तो सब ठीक था। लेकिन अपने केजरी जी को तो न्योता ही नही मिला मजेंटा लाइन पर चढ़ने का। भला ये भी कोई बात हुई। अब केजरी जी भन्नाये घूम रहे है। कह रहे है हमारे पैसे वापस दो जो मेट्रो में लगे है।

इनकी ऐसी हरकतें देख कर गांव में उन शादियों की याद आ जाती है। जिसके घेर में बारात टिकती है। और जो खाट और हुक्का बारातियों को देने के बदले सपरिवार प्रीति भोज का निमंत्रण लेना अपना हक समझते है।
कुछ ऐसा ही हाल अपने केजरी जी का है। खूब रोना मचाया हुुुआ है।

एक पोस्टर तो ऐसा छपवाया हैं कि जनता अपना माथा पकड ले। कह रहे है कि अगर आप गुस्साा है कि दिल्ली के सीएम को मेंंट्रो के उद्घाटन में न बुलाने से तो 'आप' को चंदा दीजिए। ये कौन सा लॉजिक है भाई। क्या दिल्ली वाले इतने बड़े "c" है। 19954

neel6318
December 29th, 2017, 04:59 PM
....क्या दिल्ली वाले इतने बड़े "c" है। 19954

not only for Ayush, for all Jatlanders here,

Teaching ABC as new......
Lets start with letter given by Master Kadyan........

C for CAR ....C for CAT....C for CATARACT.....C for CATALYST......C for CHROMOSOME......C for Computing.....C for Calculater.......baaki sab apne aap sikha denge. Hope so, if unlike Ayush in chosing words to curse/crib

Note: Moderators, please do not allow unprofessional police authorities here, who are free to use selected words like Ayush did.

ayushkadyan
December 29th, 2017, 06:11 PM
Raise your bar to understand the sarcasm. If can't, read Chutkula thread. "C" are new dumb-ass. This is how new generation communicate in public. Nothing offensive, Nothing Derogatory. Peace!!

neel6318
December 30th, 2017, 08:45 PM
Raise your bar to understand the sarcasm. If can't, read Chutkula thread. "C" are new dumb-ass. This is how new generation communicate in public. Nothing offensive, Nothing Derogatory. Peace!!

Yes! I know young boy. Even girls speak it with confidence with team friends, be a girl or boy. Only the trainer in the room need to show all decency ignoring his sarcasm for group. Funny enough! I do understand such meanings now, with the help of some smart people like you younger to me who made me keep mum while shredding their annoyance.

Thankyou to those fellow colleagues who raised my level without carrying an attitude like you. :singing: I cannot bark in same tone or terminology. This is better to define my level. Do not get offended anywhere in my comments.

ayushkadyan
January 4th, 2018, 06:19 AM
बेच दिया जी। बस यही बचा था बेचने के लिये। ईमान तो कब का बेच चुके। अब टिकट बिक रहे है जी। नही टाईगर ज़िंदा है के नही। राज्यसभा के बिक रहे है। ऐरे गैरो की हैसियत नही है खरीदने की। दिल्ली के एक समाजसेवी को मिला है जिम्मा देश की सेवा करने का। वो भी सौ करोड़ रुपये की ईमानदारी की गारंटी के बदले। गारंटर है हमारे स्वयम्भू ईमानदार केजरी जी।
उधर सुकुमार अविश्वास जी तिलमिलाए हुए हैै। शहीदों की चिताओ पर मेंले लगने की बात कर रहे है। होता है। कविताओं की सीढी से राज्यसभा की देहरी लांघी न जा सकी।

ayushkadyan
May 9th, 2019, 06:34 AM
भला ऐसा हो सकता है क्या कि दिल्ली में चुनाव हो और केजरी जी को थप्पड़ ना पड़े? मुहूर्त हो चुका है जी। चुनाव का तो पता नहीं लेकिन थप्पड़ों में केजरी जी ने एक तरफ़ा बढ़त बनायी हुई है| ये शगुन के थप्पड़ है। जब जब पड़े है केजरी जी चुनाव जीते है। ठीक वैसे ही जैसे शाहरुख़ खान का यश चोपड़ा और करन जौहर की मूवीज़ में दौड़ना। तभी पिक्चर हिट होती है।
ख़ैर सुनकर दुख हुआ। सुरक्षा में चूक तो हुई है केजरी जी की। लेकिन ज़िम्मेदार कौन। मारने वाला भी एक आपिया ही था। इसमें मोदी को घसीटने का तो कोई तुक है नहीं। पर आदतन मजबूर है मोदी को कोसने में। राजनीति में आरोप ना हो, जनता की हमदर्दी ना हो ऐसा होना मुश्किल हैं।
अब दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जानते केजरी जी भी है कि संवैधानिक रूप से यह सम्भव नहीं है। लेकिन जनता कही पिछले चुनावों में किए वायदों का हिसाब ना माँग ले, इसलिए नया झुनझुना लेकर आए है। यही क़िस्मत में है दिल्ली की जनता के। कभी लोकपाल पर, कभी पूर्ण राज्य पर, कभी भ्रष्टाचार पर और कभी दिल्ली पुलिस पर वायदे होंगे, नयी माँगे होगी। ये इलेक्शन जाएगा। फिर नए वायदों की फ़ेहरिस्त तैयार होगी।

जनता लोकतंत्र का घुँघरू है। तवायफ़नुमा पार्टियाँ आएँगी जाएँगी। जनता घुँघरू की तरह बजती रहेगी। कभी इसकी चौखट पर. कभी उसकी। लेकिन उसका मुस्तकबिल स्याह ही रहेगा। आख़िर घुँघरू को पैरों तले ही रौंदा जाना है।

घनघोर उर्दू के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।

karan
May 9th, 2019, 07:32 PM
Ayush,
Have you ever wondered why so many MNC come and leave so quickly in this "Sewer" nation. I will narrate an instance, when Lalu Yadav was railway minister, this Austrian company came to meet him with proposal to modernize all Indian Railway stations in this country with modern facilities (Toilets, bathrooms, Showers, Rest Area, Restaurant) they were going to leverage the model of BOT (Build Operate and Transfer). As the Executive VP of that company with his Indian Liaison Officer and Indian Company Partner went to see him, this is what happened as recalled by the Liaison Officer.
Business Entourage: Mr. Minister we are here to make proposal to modernize Indian Railway station, Railway Scheduling, Maintenance, Repair and Cleanliness of your Trains, that will provide excellent experience to Indian Railway travelers (long distance and daily commuter)
Lalu Yadav had his Servant sitting in room with Paan Peekdan while he was chewing on fine Bihari Paan.
Lalu Yadav listened to them for 45 sec and abruptly cut them off and said, "Pheley 120 Cr rupiah mez pe rakho, phir baat karenge, nahi to wapas chale jao".
Needless to say, the business delegation left the meeting in such disgust and word spread around in EU that none of the Germans, Swiss, Austrian and French railway companies ever came back. Believe me Europeans (Germans, French, Swiss and Austrians) are master of public transportation (railways). It is an experience to behold when you travel through Euro Rails.

बेच दिया जी। बस यही बचा था बेचने के लिये। ईमान तो कब का बेच चुके। अब टिकट बिक रहे है जी। नही टाईगर ज़िंदा है के नही। राज्यसभा के बिक रहे है। ऐरे गैरो की हैसियत नही है खरीदने की। दिल्ली के एक समाजसेवी को मिला है जिम्मा देश की सेवा करने का। वो भी सौ करोड़ रुपये की ईमानदारी की गारंटी के बदले। गारंटर है हमारे स्वयम्भू ईमानदार केजरी जी।
उधर सुकुमार अविश्वास जी तिलमिलाए हुए हैै। शहीदों की चिताओ पर मेंले लगने की बात कर रहे है। होता है। कविताओं की सीढी से राज्यसभा की देहरी लांघी न जा सकी।

amitbudhwar
May 11th, 2019, 04:28 AM
Atleast this guy did some good work on ground on school education, healthcare. What about BJP and Congress? We don't have similar criticism for BJP or Congress? I am not saying Kezri is Raja Harish Chandra, he is also part of dirty politics. But at the end of the day, debate must not be hijacked on fake nationalism, fake hindutava etc. Debate should be on real world problems. I would say Kezri is much much better than current BJP led govt.

ayushkadyan
May 12th, 2019, 06:56 PM
Ayush,
Have you ever wondered why so many MNC come and leave so quickly in this "Sewer" nation. I will narrate an instance, when Lalu Yadav was railway minister, this Austrian company came to meet him with proposal to modernize all Indian Railway stations in this country with modern facilities (Toilets, bathrooms, Showers, Rest Area, Restaurant) they were going to leverage the model of BOT (Build Operate and Transfer). As the Executive VP of that company with his Indian Liaison Officer and Indian Company Partner went to see him, this is what happened as recalled by the Liaison Officer.
Business Entourage: Mr. Minister we are here to make proposal to modernize Indian Railway station, Railway Scheduling, Maintenance, Repair and Cleanliness of your Trains, that will provide excellent experience to Indian Railway travelers (long distance and daily commuter)
Lalu Yadav had his Servant sitting in room with Paan Peekdan while he was chewing on fine Bihari Paan.
Lalu Yadav listened to them for 45 sec and abruptly cut them off and said, "Pheley 120 Cr rupiah mez pe rakho, phir baat karenge, nahi to wapas chale jao".
Needless to say, the business delegation left the meeting in such disgust and word spread around in EU that none of the Germans, Swiss, Austrian and French railway companies ever came back. Believe me Europeans (Germans, French, Swiss and Austrians) are master of public transportation (railways). It is an experience to behold when you travel through Euro Rails.
Exactly, and the Irony is, same Lalu Yadav was invited by IIMs to give lecture on how he transformed Indian Railway and made it profitable.
He didn't stop here. He formed a Banerjee Committee just to prove that Godhra Incident (which later triggered the Gujrat riot) was just an accident. As a railway minister, he was hell-bent on proving that the railway coach caught the fire from a gas cylinder blasted inside the coach. However, it was quite evident that the train was stopped in a Muslim dominated area in Godhra and set on fire by Muslim mob which claimed around 60-70 Hindu pilgrims lives who were returning from Ayodhya after attending a religious ceremony at the disputed Ram Mandir site.
Finally, Lalu is behind the bars. A rare sight in Indian Judicial System to see a convict at his final destination.

cooljat
May 15th, 2019, 08:49 PM
FYI - https://m.hindustantimes.com/analysis/15-years-after-the-godhra-we-still-don-t-know-who-lit-the-fire/story-vkeZowN2nhvVkAJPZAPntN.html


Exactly, and the Irony is, same Lalu Yadav was invited by IIMs to give lecture on how he transformed Indian Railway and made it profitable.
He didn't stop here. He formed a Banerjee Committee just to prove that Godhra Incident (which later triggered the Gujrat riot) was just an accident. As a railway minister, he was hell-bent on proving that the railway coach caught the fire from a gas cylinder blasted inside the coach. However, it was quite evident that the train was stopped in a Muslim dominated area in Godhra and set on fire by Muslim mob which claimed around 60-70 Hindu pilgrims lives who were returning from Ayodhya after attending a religious ceremony at the disputed Ram Mandir site.
Finally, Lalu is behind the bars. A rare sight in Indian Judicial System to see a convict at his final destination.

rekhasmriti
May 19th, 2019, 07:49 PM
I happen to talk to Delhi Voters .....they all are condemning AAP however would vote for AAP due to reduces rates of electricity and water......