Results 1 to 15 of 15

Thread: कुआँरापन वापस पाने की चाहत

  1. #1

    कुआँरापन वापस पाने की चाहत

    महिलाओं के कुआंरेपन को लेकर समाज में कई प्रकार की धारणाएँ रही हैं.
    चूँकि इसका सीधा संबंध शादी और यौन संबंधों से जुड़ा है इसलिए इस पर खुलकर चर्चा बहुत कम होती है.

    चिकित्सा विज्ञान की बदौलत अब सर्जरी के ज़रिए औरतों के लिए कुआँरापन वापस पाना मुमकिन हो गया है. इस सर्जरी को हायम्नोप्लास्टी कहते हैं.

    पिछले कुछ समय से गुजरात में हायम्नोप्लास्टी की तरफ महिलाओं का रुझान बढ़ा है. देशी और विदेशी दोनों जगह की महिलाएँ गुजरात में कार्यरत कॉस्मेटिक सर्जनों से इस बारे में पूछताछ कर रही हैं.

    अब तक आठ से ज़्यादा ऐसे ऑपरेशन तो अहमदाबाद के कॉस्मेटिक सर्जनों ने किए है.

    ऐसे ही एक सर्जन डॉक्टर बीजल पारिख का कहना है कि हर हफ्ते उनसे इंटरनेट पर औसतन 10 औरतें हेमनोप्लास्टी के बारे में जानकारी ले रही हैं और जल्द अहमदाबाद में आकर यह सर्जरी करवाने की बात कहती हैं.

    इनमें से 30 प्रतिशत भारतीय औरतें हैं और बाकी विदेशी खासतौर पर ब्रिटेन, अमरीका और यूरोप की निवासी हैं.

    ऐसा क्यों?

    ये महिलाएं ऐसा क्यों करवाना चाहती हैं इसके कारण भिन्न हैं.

    डॉ पारिख कहते हैं, "कुछ समय पहले मैंने एक 41 वर्षीय यूरोपीय महिला की हायम्नोप्लास्टी की थी. ये महिला अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर दोबारा अपने पति को अपना कुआँरापन भेंट के रूप में देना चाहती थीं. उसका इरादा बहुत रोमांटिक था."

    दूसरी तरफ़ भारतीय समाज में रूढ़िवादी ख़यालों के चलते जिस तरह की धारणाएं हैं और जिस तरह का महत्व लड़की के शारीरिक कुआंरेपन को दिया जाता है, इसके लिए कई लड़कियाँ ये सर्जरी करवा रही हैं.

    डॉ हेमंत सरवैया बताते हैं, "मेरी दो मरीज़ तो कालगर्ल थीं जो शादी करके एक नया जीवन शुरू करना चाहती थीं. पर जब उन्हें यह पता चला कि जिस घर में उनकी सगाई हुई है वहाँ लड़की का कुआंरी होना ज़रूरी है और शादी के बाद उसके कुआंरेपन के सबूत माँगे जाते हैं तो उनको चिंता हुई और वो मेरे पाए आए."

    डॉ सरवैया ने अब तक ऐसे छह ऑपरेशन किए हैं और उनकी सभी मरीज़ 20-25 वर्ष की आयु की रही हैं.

    यह पूछे जाने पर कि आख़िर इस सर्जरी के लिए बाकी जगह के मुकाबले गुजरात को ही लोग क्यों चुन रहे हैं, डॉ पारिख बोले ‘गुजरात में आज पाँच सितारा अस्पताल उपलब्ध है जहाँ पर यह सर्जरी मात्र 20 हज़ार रुपए से लेकर 25 हज़ार रुपए में हो जाता है. अगर यही सर्जरी अमरीका या फिर यूरोप में करवाई जाए तो इसकी क़ीमत दस गुना होती है."

    बढ़ता चलन

    हायम्नोप्लास्टी बढ़ते प्रचलन के कई समाजिक पहलू हैं. डॉ पारिख मानते हैं कि आज के दौर में कुआंरेपन को इतना महत्व नहीं देना चाहिए.

    उनका कहना है, "यह तो एक कॉस्मेटिक सर्जरी है जो हम मरीज़ की संतुष्टि के लिए कर रहे हैं."

    डॉक्टर सरवैया भी कहते हैं कि जहाँ एक तरफ समाज में फ्री सेक्स और शादी के बगैर एक साथ रहने का चलन देखने में आ रहा है, ऐसे में शादी के वक़्त कुआंरेपन पर ज़ोर देना एक पाखंड है.

    उनका मानना है लोग अब एक परिवर्तन के दौर से गुज़र रहे है और आज से दस साल बाद कोई लड़का अगर यह कहेगा कि उसका विवाह एक कुआंरी से हुआ है तो लोग शायद उस पर हंसेंगे.

    जाने माने समाजशास्त्री गौरंग जानी का कहना है कि रूढ़िवादी परंपराओं के जीवित रहने में अक्सर मेडिकल व्यवसायों को दिलचस्पी रही है चाहे वो भ्रूण हत्या की बात हो या कुआंरेपन की.

    गुजरात में हेमनोप्लास्टी के बढ़ते प्रचलन के लिए वे तेज़ी से होते शहरीकरण, मध्यवर्ग की दिखावा करने की सोच, औरतों में सेक्स के बारे में आज़ाद ख़यालों का होना और पैसे की उपलब्धता को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
    _(~)_

  2. #2

    uff...........

    well its jus another picture of hypocratic men f our society...........they r hapy to loose their virginity even at 15 or 16......(thts jus a boy)........bt whn the same boy turns 25 he expects wt....................uff..........

    nywys........lets see where r we up to........nd i think women shal nt b blamed abt this at all....
    Rozz Suraj Ki Tarah Ugg Kar Doobna Nai Chaahtaa..!!
    JAI KILKII TAULL!!!!!!!!

  3. #3

    Wink

    Quote Originally Posted by ratheetheraist
    well its jus another picture of hypocratic men f our society...........they r hapy to loose their virginity even at 15 or 16......(thts jus a boy)........bt whn the same boy turns 25 he expects wt....................uff..........

    nywys........lets see where r we up to........nd i think women shal nt b blamed abt this at all....
    well said raathi,,, agree wid u
    I dont have personality,i am mere statistics.I used to be "downtoearth". Now this is my present name. Do i possess a name, a face ,an individuality ?:rolleyes:


  4. #4
    Thhodde se din mei koe golli kaadhh deingge arr ye saari luggai khann laag jyanggi........Kuchh na bhai ye ien luggaiya nei bhallo rhe sein.......Raksha kariye bhagwaan...ye kadde ki BHENTT tyar karr rhe sein. Kheenche jao meter nei bhai....Ramme rukhhala sei!....Lugai pressan karwa kei aaweinggi arr jei koe bujhjhega akk kit gai thi tei jabbab mille ga.....KAWARRI HO KEI AAI SUUN....wa re bhai Parekhh sahab!
    "LIFE TEACHES EVERY ONE IN A NATURAL WAY.NO ONE CAN ESCAPE THIS REALITY"

  5. #5
    Quote Originally Posted by devdahiya
    mille ga.....KAWARRI HO KEI AAI SUUN....wa re bhai Parekhh sahab!
    Theek kaho ho Dev ji ...pher te galiyan ke kunyan pe beauty parlour ki dhala khul jyange ye te ...

    Well said rathee double standards are there in our society ....

  6. #6
    Quote Originally Posted by devdahiya
    Ramme rukhhala sei!....Lugai pressan karwa kei aaweinggi arr jei koe bujhjhega akk kit gai thi tei jabbab mille ga.....KAWARRI HO KEI AAI SUUN....wa re bhai Parekhh sahab!
    Sahi kaho ho Dev sir.
    Lage hai kuchh saal baad kunwariyan ki badh aa jyagi:D
    Medical science kahan ja rahi hai. Pato hi na hai.
    जाट महान
    ----------
    बेगानों में वफ़ा की तलाश ना कर ‘साहिल’,
    तेरे तो अपने भी अक्सर बेवफा निकलते हैं l

  7. #7
    Quote Originally Posted by ratheetheraist
    well its jus another picture of hypocratic men f our society...........they r hapy to loose their virginity even at 15 or 16......(thts jus a boy)........bt whn the same boy turns 25 he expects wt....................uff..........

    nywys........lets see where r we up to........nd i think women shal nt b blamed abt this at all....
    it sure is ugly!!... n yeah... we men r responsible too!!.. but it don think its correct to say that "women shal nt b blamed abt this at all..."!!
    vo kaha.. kare na.. taali ik haath te konya baaja karti ..!!
    don't argue with an idiot... people watching may not be able to tell the difference

  8. #8
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Quote Originally Posted by anujkumar
    महिलाओं के कुआंरेपन को लेकर समाज में कई प्रकार की धारणाएँ रही हैं.
    चूँकि इसका सीधा संबंध शादी और यौन संबंधों से जुड़ा है इसलिए इस पर खुलकर चर्चा बहुत कम होती है.

    चिकित्सा विज्ञान की बदौलत अब सर्जरी के ज़रिए औरतों के लिए कुआँरापन वापस पाना मुमकिन हो गया है. इस सर्जरी को हायम्नोप्लास्टी कहते हैं.

    पिछले कुछ समय से गुजरात में हायम्नोप्लास्टी की तरफ महिलाओं का रुझान बढ़ा है. देशी और विदेशी दोनों जगह की महिलाएँ गुजरात में कार्यरत कॉस्मेटिक सर्जनों से इस बारे में पूछताछ कर रही हैं.

    अब तक आठ से ज़्यादा ऐसे ऑपरेशन तो अहमदाबाद के कॉस्मेटिक सर्जनों ने किए है.

    ऐसे ही एक सर्जन डॉक्टर बीजल पारिख का कहना है कि हर हफ्ते उनसे इंटरनेट पर औसतन 10 औरतें हेमनोप्लास्टी के बारे में जानकारी ले रही हैं और जल्द अहमदाबाद में आकर यह सर्जरी करवाने की बात कहती हैं.

    इनमें से 30 प्रतिशत भारतीय औरतें हैं और बाकी विदेशी खासतौर पर ब्रिटेन, अमरीका और यूरोप की निवासी हैं.

    ऐसा क्यों?

    ये महिलाएं ऐसा क्यों करवाना चाहती हैं इसके कारण भिन्न हैं.

    डॉ पारिख कहते हैं, "कुछ समय पहले मैंने एक 41 वर्षीय यूरोपीय महिला की हायम्नोप्लास्टी की थी. ये महिला अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर दोबारा अपने पति को अपना कुआँरापन भेंट के रूप में देना चाहती थीं. उसका इरादा बहुत रोमांटिक था."

    दूसरी तरफ़ भारतीय समाज में रूढ़िवादी ख़यालों के चलते जिस तरह की धारणाएं हैं और जिस तरह का महत्व लड़की के शारीरिक कुआंरेपन को दिया जाता है, इसके लिए कई लड़कियाँ ये सर्जरी करवा रही हैं.

    डॉ हेमंत सरवैया बताते हैं, "मेरी दो मरीज़ तो कालगर्ल थीं जो शादी करके एक नया जीवन शुरू करना चाहती थीं. पर जब उन्हें यह पता चला कि जिस घर में उनकी सगाई हुई है वहाँ लड़की का कुआंरी होना ज़रूरी है और शादी के बाद उसके कुआंरेपन के सबूत माँगे जाते हैं तो उनको चिंता हुई और वो मेरे पाए आए."

    डॉ सरवैया ने अब तक ऐसे छह ऑपरेशन किए हैं और उनकी सभी मरीज़ 20-25 वर्ष की आयु की रही हैं.

    यह पूछे जाने पर कि आख़िर इस सर्जरी के लिए बाकी जगह के मुकाबले गुजरात को ही लोग क्यों चुन रहे हैं, डॉ पारिख बोले ‘गुजरात में आज पाँच सितारा अस्पताल उपलब्ध है जहाँ पर यह सर्जरी मात्र 20 हज़ार रुपए से लेकर 25 हज़ार रुपए में हो जाता है. अगर यही सर्जरी अमरीका या फिर यूरोप में करवाई जाए तो इसकी क़ीमत दस गुना होती है."

    बढ़ता चलन

    हायम्नोप्लास्टी बढ़ते प्रचलन के कई समाजिक पहलू हैं. डॉ पारिख मानते हैं कि आज के दौर में कुआंरेपन को इतना महत्व नहीं देना चाहिए.

    उनका कहना है, "यह तो एक कॉस्मेटिक सर्जरी है जो हम मरीज़ की संतुष्टि के लिए कर रहे हैं."

    डॉक्टर सरवैया भी कहते हैं कि जहाँ एक तरफ समाज में फ्री सेक्स और शादी के बगैर एक साथ रहने का चलन देखने में आ रहा है, ऐसे में शादी के वक़्त कुआंरेपन पर ज़ोर देना एक पाखंड है.

    उनका मानना है लोग अब एक परिवर्तन के दौर से गुज़र रहे है और आज से दस साल बाद कोई लड़का अगर यह कहेगा कि उसका विवाह एक कुआंरी से हुआ है तो लोग शायद उस पर हंसेंगे.

    जाने माने समाजशास्त्री गौरंग जानी का कहना है कि रूढ़िवादी परंपराओं के जीवित रहने में अक्सर मेडिकल व्यवसायों को दिलचस्पी रही है चाहे वो भ्रूण हत्या की बात हो या कुआंरेपन की.

    गुजरात में हेमनोप्लास्टी के बढ़ते प्रचलन के लिए वे तेज़ी से होते शहरीकरण, मध्यवर्ग की दिखावा करने की सोच, औरतों में सेक्स के बारे में आज़ाद ख़यालों का होना और पैसे की उपलब्धता को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
    Finally every man's ......Indian man's dream of marrying a virgin will come true

  9. #9
    Is there something similar for man too?... I know its crazy question... but is question valid?:-)))))...

    anyway, its good news for some people... where are feminists?... talk here...

    -vinod
    It may be that universal history is the history of the different intonations given to a handful of metaphors. -J L Borges

  10. #10
    Quote Originally Posted by vinodks
    Is there something similar for man too?... I know its crazy question... but is question valid?:-)))))...

    anyway, its good news for some people... where are feminists?... talk here...

    -vinod


    Haan sei na aadammiyan tahin bhi........JELLI...ekke bhot sei...ha...ha..ha.Arr bhai Binnode tnne yu feminists tein nyuta na diya appni khoppddi ki suppari de di sei...ha...ha..ha. Sabh Paakhkhandd sein bhai. Server tei gaya samjho. Shhhh.....Shhhhh!
    "LIFE TEACHES EVERY ONE IN A NATURAL WAY.NO ONE CAN ESCAPE THIS REALITY"

  11. #11
    Quote Originally Posted by vinodks
    Is there something similar for man too?... I know its crazy question... but is question valid?:-)))))...

    anyway, its good news for some people... where are feminists?... talk here...

    -vinod
    hahaha
    Well. i have heard of something called penile fatteing, try searching on google.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  12. #12
    Quote Originally Posted by sansanwalamit
    Finally every man's ......Indian man's dream of marrying a virgin will come true
    hahahahaha

    bhai, sach kaha, it seems to be a dream only
    have u seen that galz now a days are morpe despo?
    there is a bf for every gal (90%) and still guys like me are searchin for a GF

    KOI HAIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  13. #13
    I was wondering why nobody wants it banned?

    Government, social reformers

    samaz ke thekethdars..

    people handling culture, NGO's

    not even "religion" guys!

    and Jatland member did not think along those lines..There are "social" downside for sure!

    Sometime back a chinese man put a metrimonial add in the newspaper asking for a virgin bride.. He was arrested.
    _(~)_

  14. #14
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Quote Originally Posted by anujkumar
    I was wondering why nobody wants it banned?

    Government, social reformers

    samaz ke thekethdars..

    people handling culture, NGO's

    not even "religion" guys!

    and Jatland member did not think along those lines..There are "social" downside for sure!

    Sometime back a chinese man put a metrimonial add in the newspaper asking for a virgin bride.. He was arrested.
    I dont see why this should be banned, I dont see anything wrong with body enhancement. Virginity revival or retraction (whatever the procedure is called) is simply a body enhancement procedure. The only downside I can see when such enhancements are forced upon someone, or are done involunatrily.
    This will certainly help the situation of girls in India, where virginity is considered such a big virtue. In India all girls are expected to be virgins before marriage, finally these expectations can be met
    Now girls will have same kind of freedom that guys have been enjoying forever. And this will also help those women keep their virginity intact who loose their virginity (break their hymen) before any sexual activity.

  15. #15
    Bhai, in my view, 'Physical Virginity' is not as important. Jo hai so hai, or sabko pataa hai. What is more important is 'Dimag or Atmaa Ki Virginity'. Ye intact honee chahiye... aadmi ho ya aurat.
    JAT BALWAN, JAI BHAGWAN

    (Ein Volk - Ein Reich - Ein Fuhrer)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •