Page 36 of 36 FirstFirst ... 26 32 33 34 35 36
Results 701 to 718 of 718

Thread: Gazals "The Finest Ever"

  1. #701

  2. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    kamnanadar (March 7th, 2012)

  3. #702
    Quote Originally Posted by prahladdevenda View Post
    शायर-ए-फितरत हूँ मैं जब जिक्र फ़रमाता हूँ मैं,
    रूह बन कर जर्रे जर्रे में समाँ जाता हूँ मैं.

    आ! के तुझ बिन ए दोस्त घबराता हूँ मैं,
    जैसे हर शै में किसी शै की कमी पाता हूँ मैं.

    जिस कदर अफसाना-ए-हस्ती को दोहराता हूँ मैं,
    और भी बेगाना-ए-हस्ती हुआ जाता हूँ मैं.

    जब मकां-ओ-लामकां सब से गुजर जाता हूँ मैं,
    अल्लाह अल्लाह तुझ को खुद अपनी जगह पाता हूँ मैं.

    हाय री मजबूरियाँ तर्क-ए-मुहब्बत के लिये,
    मुझको समझाते हैं वो और उनको समझाता हूँ मैं.

    मेरी हिम्मत देखना और मेरी तबियत देखना,
    जो सुलझ जाती है गुत्थी फिर से उलझाता हूँ मैं.

    हुस्न को क्या दुश्मनी है इश्क को क्या बैर है,
    अपने ही कदमों की खुद ही ठोकरें खाता हूँ मैं.

    वाह रे शौक़-ए-शहादत, कुंचा-ए-कातिल की तरफ,
    गुनगुनाता रक्स करता झूमता जाता हूँ मैं.

    एक ही दिल है और तूफ़ान-ए-हवादिस है 'जिगर',
    एक शीशा है के हर पत्थर से टकराता हूँ मैं...


    Jigar Muradabadi

    (It's my most desired Gazal, I find everything in it.)
    इसमें कुछ भूल गए हो जनाब प्रह्लाद:-
    पहला -
    "आ! के तुझ बिन इस तरह, ए दोस्त घबराता हूँ मैं
    जैसे हर शै में किसी शै की कमी पाता हूँ मैं"

    तेरी महफिल तेरे जलवे, फिर तक़ाज़ा क्या जरूर
    ले उठा जाता हूँ जालिम, ले चला जाता हूँ मैं

    वाकई शानदार ! Its wonderful. Thanx.

  4. #703
    I JUST LOVE THIS GAZAL " Raakh Ke Dhair Me Sholon Ko "

    http://youtu.be/MgXhqQ1QCpk

  5. The Following User Says Thank You to rajkharb For This Useful Post:

    kamnanadar (March 7th, 2012)

  6. #704

  7. The Following User Says Thank You to rajkharb For This Useful Post:

    kamnanadar (March 7th, 2012)

  8. #705
    desh me nikla hoga chand,kal chohdvin ki raat thi and many more by great late jagjeet singh ji ,,,,,,,,,,,,,,,,
    चालना राही का, चाहे फेर क्यूं ना हो । बैठना भाइयाँ का, चाहे बैर क्यूं ना हो ।।




  9. #706
    Saaya tak uska nazar nahin aaya,,,
    Kabar khudwakar be-khabar nahin aaya,,,
    Mujhe sula kar hua wo ruksat kahin,,,
    Qatil mera wapas ghar nahin aaya,,,
    Maut naseeb hui mujhe saugat ki trah,,,
    Jab tak jeeya gam-e-safar nahin aaya,,,
    Shohrat mili use mere jaane ke baad,,,
    Mujhse milne mari mayyat par nahin aaya,,,
    Be-sabra nigah takta raha magar,,,
    Shamma bujh gai wo shayar nahin aaya,,,
    Last edited by kamnanadar; February 24th, 2012 at 01:43 PM.

  10. The Following 2 Users Say Thank You to kamnanadar For This Useful Post:

    ravinderjeet (February 24th, 2012), vijaykajla1 (February 24th, 2012)

  11. #707
    Benaam sa ye dard thehar kyon nahin jaata,,,
    Jo beet gaya hai vo gujar kyon nahin jaata,,,
    Sab kuch to hai kya dhoondhti rahti hain nigahain,,,
    Kya baat hai main waqt pe ghar kyon nahin jaata,,,
    Wo ek hi chehra to nahin saare jahan main,,,
    Jo door hai wo dil se utar kyon nahin jaata,,,
    Main apni hi uljhi hui rahon ka tamasha,,,
    Jate hain jidhar sab main udar kyon nahin jaata,,,
    Wo naam jo na jane kab se na chehra na badan hai,,,
    Wo khwab agar hai to bikhar kyon nahin jaata,,,



  12. The Following 2 Users Say Thank You to kamnanadar For This Useful Post:

    ravinderjeet (March 1st, 2012), vijaykajla1 (February 29th, 2012)

  13. #708
    Jabse kareeb ho ke chale jindgi se ham,,,
    Khud apne aaine ko lage ajnabi se ham,,,
    Vo kon hai jo paas bhi hai or door bhi,,,
    Har lamha mangte hain kisi ko kisi se ham,,,
    Ehsaas ye bhi kam nahin jeene ke waste,,,
    Har dard jee rahe hain tumhari khushi se ham,,,
    Kuch door chalke raste sab ek se lage,,,
    Milne gaye kisi se mil aaye kisi se ham,,,
    Kis mod par halat ne pahuncha diya hamain
    Naraz hain gamon se to khush hain khushi se ham,,,





  14. The Following User Says Thank You to kamnanadar For This Useful Post:

    ravinderjeet (March 4th, 2012)

  15. #709
    Waqt ne tanha kar daala to gam na kar,,,
    Khud ko dost bana le khud se baatain kar,,,
    Dhoka or fareb chalan hai duniyan ka,,,
    Choti choti baat pe aankhain nam na kar,,,
    Ye din bhi ek roj gujar hi jayenge,,,
    Umeedon ko or badha de kam na kar,,,
    Log jo tujh par hanste hain to hansne de,,,
    Khush hone de unki khushiyan kam na kar,,,


    BY MItali Singh


  16. The Following 3 Users Say Thank You to kamnanadar For This Useful Post:

    ravinderjeet (March 19th, 2012), reenu (March 19th, 2012), vijay (March 19th, 2012)

  17. #710
    Jindgi tujhko jiya hai koi afsos nahin,,,
    Zahar khud maine piya hai koi afsos nahin,,,
    Main mujrim ko bhi mujrim na kaha duniyan main,,,
    Bas yahi jurm kiya hai koi afsos nahin,,,
    Meri kismat main jo likhe the unhin kanton se,,,
    Dil ke zakhmon ko siyaa hai koi afsos nahin,,,
    Ab tere sang ke sheeshon ki ho barish saaki,,,
    Ab kafan odh liya hai koi afsos nahin...

    Chitra


  18. The Following 3 Users Say Thank You to kamnanadar For This Useful Post:

    JSRana (March 21st, 2012), ravinderjeet (March 20th, 2012), reenu (March 20th, 2012)

  19. #711

  20. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    satyenderdeswal (December 3rd, 2012)

  21. #712
    दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
    मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है


    अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम
    हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है


    बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
    किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है


    ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
    फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है


    ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा
    है
    हर गाम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है



    आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को
    आकाश की चादर है धरती का बिछौना है


  22. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  23. #713
    जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलौना है
    दो आँखों में एक से हँसना एक से रोना है


    जो जी चाहे वो मिल जाये कब ऐसा होता है
    हर जीवन जीवन जीने का समझौता है
    अब तक जो होता आया है वो ही होना है



    रात अँधेरी भोर सुहानी यही ज़माना है
    हर चादर में दुख का ताना सुख का बाना है
    आती साँस को पाना जाती साँस को खोना है







  24. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  25. #714
    ये दिल कुटिया है संतों की यहाँ राजा भिकारी क्या
    वो हर दीदार में ज़रदार है गोटा किनारी क्या


    ये काटे से नहीं कटते ये बांटे से नहीं बंटते
    नदी के पानियों के सामने आरी कटारी क्या


    उसी के चलने-फिरने, हंसने-रोने की हैं तस्वीरें
    घटा क्या, चाँद क्या, संगीत क्या, बाद-ए-बहारी क्या


    किसी घर के किसी बुझते हुए चूल्हे में ढूँढ उसको
    जो चोटी और दाढ़ी में रहे वो दीनदारी क्या


    हमारा मीर जी से मुत्तफ़िक़ होना है नामुमकिन
    उठाना है जो पत्थर इश्क़ का तो हल्का-भारी क्या


  26. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  27. #715
    हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
    मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा

    किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से
    हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा

    एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
    मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा

    मुद्दतें बीत गईं ख़्वाब सुहाना देखे
    जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा

    आईना देखके निकला था मैं घर से बाहर
    आज तक हाथ में महफ़ूज़ है पत्थर मेरा


  28. The Following 2 Users Say Thank You to htomar For This Useful Post:

    kamnanadar (December 8th, 2013), SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  29. #716
    वक़्त बंजारा-सिफ़त लम्हा ब लम्हा अपना
    किस को मालूम यहाँ कौन है कितना अपना.**

    जो भी चाहे वो बना ले उसे अपने जैसा
    किसी आईने का होता नहीं चेहरा अपना.

    ख़ुद से मिलने का चलन आम नहीं है वरना
    अपने अंदर ही छुपा होता है रस्ता अपना.

    यूँ भी होता है वो ख़ूबी जो है हम से मंसूब
    उस के होने में नहीं होता इरादा अपना.

    ख़त के आख़िर में सभी यूँ ही रक़म करते हैं
    उस ने रसमन ही लिखा होगा तुम्हारा अपना.


  30. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  31. #717
    तन्हा तन्हा हम रो लेंगे महफ़िल महफ़िल गायेंगे
    जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनायेंगे


    तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं
    देर न करना घर जाने में वरना घर खो जायेंगे



    बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
    चार किताबें पढ़ कर वो भी हम जैसे हो जायेंगे


    किन राहों से दूर है मंज़िल कौन सा रस्ता आसाँ है
    हम जब थक कर रुक जायेंगे औरों को समझायेंगे


  32. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

  33. #718
    तेरा हिज्र मेरा नसीब है तेरा ग़म ही मेरी हयात है
    मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों तू कहीं भी हो मेरे साथ है

    मेरे वास्ते तेरे नाम पर कोई हर्फ़ आये नहीं नहीं
    मुझे ख़ौफ़-ए-दुनिया नहीं मगर मेरे रू-ब-रू तेरी ज़ात है


    तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ
    मेरी महजबीं यही कम है क्या तेरी हसरतों का तो साथ है



    तेरा इश्क़ मुझ पे है मेहरबाँ मेरे दिल को हासिल है दो जहाँ
    मेरी जान-ए-जाँ इसी बात पर मेरी जान जाये तो बात है


  34. The Following User Says Thank You to htomar For This Useful Post:

    SandeepSirohi (February 12th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •