अमरीका जल्द ही एक साल में दस लाख भारतीयों को वीजा जारी करने की तैयारी कर रहा है। अमरीका के कार्यकारी महावाणिज्य दूत एवं जन मामलों के अधिकारी फ्रेडेरिक जे. कपलान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में बताया कि चेन्नई स्थित वाणिज्य दूतावास कार्यालय को प्रतिदिन वीजा के 1400 आवदेन मिल रहे है।

उन्होंने बताया कि मुम्बई और कोलकाता स्थित वाणिज्य दूतावास कार्यालयों के साथ ही नई दिल्ली स्थित दूतावास से प्रति वर्ष सात लाख 60 हजार भारतीयों को वीजा जारी किए जा रहे हैं।

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20 से 25 प्रतिशत वीजा देने तैयारी है। शीघ्र ही दस लाख भारतीयों को वीजा जारी किया जाएगा। इस साल के अंत तक हैदराबाद में भी वाणिज्य दूतावास शुरू किया जाएगा।